हर किसी के पास अलग-अलग मुख्य गुण (Core strength) होते हैं, चाहे यह मूल्य, विलक्षणताएँ, स्वभाव, विशेषता, दृष्टिकोण, विश्वास या संसाधन ही क्यों न हों । मुख्य गुणों(Core strength) में से कुछ सामूहिक कार्य, शारीरिक व्यायाम क्षमता, संगीत प्रतिभा, विनम्रता, रचनात्मकता, जिज्ञासा, साहस, दया, हास्य और भी कई अन्य हो सकते हैं।
आइए हम स्वयं के गुणों का तीन रूपों में पता लगाएँ जैसे “मैं हूँ”, “मेरे पास है”, “मैं कर सकता हूँ” उदाहरण के लिए मैं ईमानदार हूँ , मैं अच्छा खाना बनाता हूँ, मेरे दो घनिष्ठ दोस्त हैं जिनके साथ मैं सब कुछ साझा करता हूँ, मैं अपनी भावनाएँ और संवेदनाएँ स्पष्ट रूप से व्यक्त कर सकता हूँ। अब आपकी बारी है, अपने मुख्य गुण को साझा करने की।
1. मैं हूँ .................................
2. मेरे पास है ................................
3. मैं कर सकता हूँ .................................
मैं एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरा एक घनिष्ट दोस्त है, जिसके साथ में सब कुछ साझा करता हूँ।
मैं बच्चों को खेल- खेल में पढ़ाता हूँ।
I am teacher. I have maney student. I can play football
Deleteमै एक शिक्षक हूं मेरे विद्यालय में अलग अलग प्रतिभा क्षमता वाले छात्र है मैं उन्हें बिना किसी भेदभाव के पढ़ाता हूं
Deleteमैं एक शिक्षक हुं, मेरे विद्यालय में प्रतिभावान छात्र है, मैं बच्चों को अपने बच्चों की तरह समझता हूं।
DeleteI am a teacher. I have many students. I can teach them using different methods of teaching.
ReplyDeleteमैं दयालु हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास बहुत सी किताबें हैं।
मैं भी अच्छी किताबें लिख सकता हूँ
I am honest. I have maney book. I can read book.
Deleteमै एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास विविध योग्यता एवं स्वभाव वाले बच्चे है।
मै उन बच्चों की गुणों को पहचान कर उनके स्वभाव को जानकर उनकी योग्यता अनुसार शिक्षण कार्य कर सकता हूं
I am teacher. I have maney book. I can do work.
Deleteमैं भावनात्मक व्यक्ति हूँ
ReplyDeleteमेरे पास सच्चा हृदय है
मैं जरूरतमंद की मदद कर सकता हूँ
I am honest teacher. I have maney student. I can help children.
DeleteIam a teacher. I love to all student like own. A teacher who not loves the another he cannot believe in God. So we should love to another.
Deleteमैं एक शिक्षक हूँ.
ReplyDeleteमेरे पास अलग अलग तरह के विद्यार्थी हैं
मैं बिना भेदभाव के सभी को पढ़ाता हूँ.
* मैं एक शिक्षक हूँ .
ReplyDelete* मेरे साथ पूरा विभाग ,बच्चे और अभिभावक हैं जो परस्पर सहयोगात्मक रिस्ते से जुड़ा हुआ है .
* मैं परस्पर आपसी सहयोग से कहीं भी कोई कार्य कर सकता हूँ .
मैं एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास बच्चे ,विद्यालय, अभिभावक तथा शिक्षक है।
मैं बच्चों के सकारात्मक और नकारात्मक गुणों को पहचान कर शिक्षण कार्य कर सकता हूं।
मैं एक शिक्षक हूँ.
ReplyDeleteमेरे पास अलग अलग तरह के विद्यार्थी हैं
मैं बिना भेदभाव के सभी को पढ़ाता हूँ
I am a teacher
ReplyDeleteI like reading stories, and telling them to my students.
i have few friends
I am a teacher. I have a lot of story books.. I can teach students in english & hindi.
ReplyDeleteI am a teacherin M.S.Railway,Chas-3. I believe in Cooperative learning.I want always to give opportunity to all.
ReplyDeleteat 05:50
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं।
मेरे पास बच्चे ,विद्यालय, अभिभावक तथा शिक्षक है।
मैं बच्चों के सकारात्मक और नकारात्मक गुणों को पहचान कर शिक्षण कार्य कर सकता हूं।
Everybody wants that people around him/her should know good things about him/her so that a positive image can be formed.
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूं। मेरे पास विभिन्न गुणों से भरे हुए बच्चे हैं। उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित पोषण देना, मेरा अनवरत प्रयास है।
ReplyDeleteI am a teacher. I have many hardworking and lovely students,I can share my thoughts to others
ReplyDeleteहम सभी शिक्षक हैं।हमारे पास विभिन्न गुणों से परिपूर्ण बच्चे हैं।उन सभी को सही पोषण की जानकारी देना हमारा सौभाग्यहै।
ReplyDeleteI am a teacher.I have a cool,calm and intelligent mind.I can teach mys tudents in different methods.
ReplyDeleteमै एक शिक्षक के साथ साथ अभिभावक भी हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास छात्र,अभिभावक बा शिक्षक है।
मैं बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए , हमेशा प्रेरित कर सकता हूं।
मैं एक शिक्षक हूं। मेरे पास एक कुशल दिमाग है। मैं बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर सकता हूं।
ReplyDeleteI am apunctual teacher.l cook food berry well.l can play ,sing ,and dance with my students as a child.
ReplyDeleteMain apne students k sth friendly behave krta hoon. .r students ko hr chiz se kch sikhane ki koshish krta hoon.
ReplyDeleteMai teacher hun. Mere pas vidyalay,teachers,bachhe tatha avivawak hai.Mai sangit aur khel ke madhyam se bachho ko sikha sakta hun .
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हुॅ।मैं दूसरों की भलाई करने में विश्वास करता हूँ ।मैं त्याग करने के लिए हमेशा तैयार रहता हूँ ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं मैं दूसरों के सुख दुख में सहयोग करने में हमेशा तत्पर रहता हूं मैं कर्म में विश्वास अत्यधिक रखता हूं
ReplyDeleteI am a teacher.
ReplyDeleteI have lovely students, caring family and few friends.
I can teach students very well.
I am a teacher.i have different type of student.i can teach and handle every student very well
ReplyDeleteमैं एक अच्छा दोस्त हूं |हमेशा दोस्तों से बाते करता हूं उनका हाल -चाल की जानकारी लेता रहता हूं |मुझे बच्चों के साथ अच्छा शिक्षण गतिविधि करते रहना पसंद है |
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ, में सदैव बच्चों को अच्छी सीख देने का प्रयास करता हूँ ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास बच्चे है।
मैं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकता हूँ।
Main ek imandar shikshak hoon
ReplyDeleteMere pass Shiksha badhane ki ki kshamta hai hi
Main bacchon ko co6 action ka ka karya kar sakta hun
मै एक शिक्षक हू।मेरे पास विभिन्न प्रकार के विद्यार्थी है। मै उनकी योग्यता को पहचान कर उनके अनुरूप शिक्षण कार्य करता हू ताकि सभी छात्रो का समग्र विकास हो सके।
ReplyDeleteI am a teacher. I have many hardworking honest and intelligent students. I like teaching ,reading and singing. I can teach students with activity .
ReplyDelete* मैं एक शिक्षक हूँ।
ReplyDelete* मेरे पास वैसे मानवीय, समाजिक, प्रोग्रेसिव, संवेदनशील गुण है
* जिससे मैं अपने विद्यालयीय समाजिक परिवेश, अपने शिक्षार्थियों में उत्कृष्ट वांछित गुणों को भर सकता हूँ।
Mai ek sikshak hu
ReplyDeleteMere pas students hai
Mai Unhe swastha rehne aur ache siksha dilane ki kosis kr skta hu..
मैं एक शिक्षक हूं। मेरे वर्ग में विभिन्न अधिगम स्तर के विद्यार्थी हैं। में उनके अधिगम स्तर के अनुसार शिक्षण कार्य करता हूं, ताकि सभी छात्रों का समग्र विकास हो।
ReplyDeleteअपना मूल्यांकन स्वयं करना दुविधाजनक है। फिर भी, मैं भी एक शिक्षक हूँ। मेरे साथ मेरा विद्यालय, विद्यालय के बच्चे, उनके माता पिता, अविभावक हैं। दूसरों की शरीरिक एवं आर्थिक मदद कर मुझे खुशी मिलती है।विद्यालय के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में समर्थ हूँ
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमैं हूँ एक प्राथमिक शिक्षक,
ReplyDeleteमेरे पास हैं विद्यालय के ढ़ेरों बच्चे,
मैं पढाई में उनकी समझ विकसित कर सकता हूँ I
Main ek shikshak hoon.Main achchi baaton ko sikhne -shikane mein ruchi leta hoon.Mujhe cricket khelna aur geet gana bahut pasand hai.
ReplyDeleteI am a teacher. I love my students and teaches him honestly.
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं ।
ReplyDeleteमेरे पास वर्षों का अनुभव है ।
मैं बच्चों को कक्षा में सीखने -सीखाने के अलावा उनके शारीरिक, मानसिक विकास में मददगार बन सकता हूं ।
I am Teacher
ReplyDeleteI have only mundari language student
I can teach them in there language
I am a teacher.I have many hard-working honest and intelligent student. Ilike teaching, reading and singing. I can teach students with activity.
ReplyDeleteमैं एक कर्तव्यिनिष्ठ शिक्षिका हूँ। मेरे पास विघालय में कई अच्छे बच्चे हैं जो देश का उज्जवल भविष्य हैं। मैं विद्यालय के बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकतीं हूँ।
ReplyDeleteI am a teacher. I love my profession .
ReplyDeleteI have got a beautiful family which supports me and am really Frank with them.
I love to interact with students and find ways to make study easier for them.
मैं धैर्यवान व्यक्ति हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास विद्यालय में बहुत सारे छात्र हैं, जिनके साथ दोस्ताना लगाव है।
छात्रों के अंदर छुपी कौशल को मैं पहचान सकता हूँ, और उन्हें प्रोत्साहित कर सकता हूँ।
मै एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हू मै बच्चो को खेल खेल मै पढाता हू
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूँ। मेरे पास वर्षों से पढ़ाने की अनुभव है। मैं इसको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकती हूं बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान सकता हूं उसे मैं एक संस्कारी विचार वाले छात्र बना सकता हूं
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमैं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हूं।
मैं अपना हर एक काम को अच्छी तरह करने में समर्थ हूं। मैं विद्यालय कक्षा में बच्चों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल खेल के माध्यम में उन्हें रुचिकर विषय पाठ करिने में समर्थ हूं।।
मै एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास मेरा विद्यालय है, बच्चे है, और उनके माता पिता और अभिभावक गण है।
मै बच्चों को नवीन तरीकों से शिक्षण कार्य कर सकता हूं और उनको गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने में सक्षम हुं।
मै एक शिक्षक हूँ। मै ईमानदारी से कार्य करना चाहता हूँ। छात्रों से मेरा व्यवहार मित्रवत है।
ReplyDeleteI am a teacher . I teach the students with new innovative and graceful ideas.
ReplyDeleteI have the ability to motivate and encourage the students to find a sucessful way to become a good citizen.
I am an urdu assistant teacher. I have knowledge and skills to teach. I can try to teach my students with hard Labour as they deserve
ReplyDeleteI am a teacher. I have many hard-working honest and intelligent student. I like teaching, reading and singing. I can teach students with activity.
ReplyDeleteमै एक शिक्षा हूं ।
ReplyDeleteमेरा एक घनिष्ट दोस्त है, जिसके साथ में सब कुछ साझा करता हूँ।
मैं बच्चों को खेल- खेल में पढ़ाता हूँ।
मैं एक शिक्षक हूं ।
ReplyDeleteमेरे पास वर्षों का अनुभव है ।
मैं बच्चों को कक्षा में सीखने -सीखाने के अलावा उनके शारीरिक, मानसिक विकास में मददगार बन सकता हूं।Motiur Rahman, ups Chandra para
मै एक शिक्षक हूँ और बच्चों का दोस्त भी हूँ। मेरे पास अनुभव और ईमानदारी हैं। मै गतिविधि और खेल-खेल के माध्यम से शिक्षण कार्य करके बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकता हूँ।
ReplyDeleteI am teacher.
ReplyDeleteमैं ईमानदार और मेहनती हूँ,मेरे पास काम करने की शक्ति है,मैं मेहनत कर सकता हूँ l
ReplyDeleteMai ek honest ar mansik roop se majboot teacher hun.
ReplyDeleteMere paas suport krne wale friend ar family hai.
Mai bachho ko motivate kr sakti hun
मै एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास विविध योग्यता एवं स्वभाव वाले बच्चे है।
मै उन बच्चों के गुणों को पहचान कर एवं उनके स्वभाव को जानकर उनकी योग्यता अनुसार शिक्षण कार्य कर सकता हूँ।
मैं सरकारी सेवक हूं मेरे पास कुछ शिक्षक अभिभावक और वैसे लोग भी शामिल हैं जो विभिन्न निकायों में कार्यरत हैं खेल खेल के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की और प्रयासरत हूं साथ ही पोषाहार में उचित भोजन मिल सके की कोशिश करता हूं
ReplyDeleteI am a teacher.I have a friend to share my feelings. I can create good environment for my students to learn
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं। मेरे पास क्षमता, प्रतिभा है। मैं स्वस्थ हूं
ReplyDelete। मैं बच्चों को अच्छी तरह शिक्षा प्रदान करता हूं।
i am a teacher. i teach the students with new innovative and graceful ideas. i can teach them in there language.i love my students and they also love me.
ReplyDeletei am a teacher . i teach the students with new innovative and graceful ideas. i can teach them in there language. i love my students and they also love me.
ReplyDeleteI am a teacher. I have many hardworking and lovely students,I can share my thoughts to others.
ReplyDeleteI am a teacher .
ReplyDeleteI have many lovely hard-working students .
I can teach them in their language .
I am a teacher.I have many hard-working honest and intelligent student. I like teaching, reading . I teach students with happiness and peacefulness
ReplyDeleteOctober 2020 at 21:17
ReplyDeleteमैं सरकारी सेवक हूं मेरे पास कुछ शिक्षक अभिभावक और वैसे लोग भी शामिल हैं जो विभिन्न निकायों में कार्यरत हैं खेल खेल के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास की और प्रयासरत हूं साथ ही पोषाहार में उचित भोजन मिल सके की कोशिश करता हूं
मैं किसान हूँ|मेरे पास खेत है|मैं खेती कर सकता हूँ|
ReplyDeleteमै एक शिक्षक हूँ और बच्चों का दोस्त भी हूँ। मेरे पास अनुभव और ईमानदारी हैं। इसके अलावे मेरे पास विदयालय के बच्चे, अभिभावक, एवं उसके माता पिता हैं।मै गतिविधि और खेल-खेल के माध्यम से शिक्षण कार्य करके बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकता हूँ।
ReplyDeleteराम चन्द्र मिश्र
ReplyDeleteमैं मेहनती हूँ। मैं परीक्षा पास कर सकता हूँ । मेरे पास बहुत सारे बच्चे हैं। मैं उन्हें पढा सकता हूँ। तथा उनका सर्वांगीण विकास कर सकता हूँ।
मै एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास विविध योग्यता एवं स्वभाव वाले बच्चे है।
मै उन बच्चों की गुणों को पहचान कर उनके स्वभाव को जानकर उनकी योग्यता अनुसार शिक्षण कार्य कर सकता हूं
मैं एक शिक्षक हूं। मुझे बच्चों को शिक्षा प्रद जानकारी देना अच्छा लगता है। मुझे बच्चों का मनोव्याव्हार समझना आता है। मैं बच्चों को उनके रूचि के अनुसार अध्यापन कार्य कर सकता हूं।
ReplyDeleteI am a teacher i have many students.i teach them with different ways
ReplyDeleteI am a teacher.I always try to know about students mental status.Then I teach them in all parts of life like studying books, writing behaviour and co curricular activities.
ReplyDeleteमैं एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास मेहनत करने का जज्बा है।
मैं अपने सकारात्मक एवं रचनात्मक कौशल से अपने विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में कामयाब रहूँगा।
मैं भारत का नागरिक हूँ ।
ReplyDeleteमेरे पास नागरिकता का प्रमाण है।
मैं भारत देश में रह सकता हूँ ।
I am teacher. I have different types of book . I can teach.
Deleteशिक्षक हूँ।
ReplyDeleteविधालय छात्र और अभिभावकों का साथ।
मैं सभी छात्रों को अलग अलग गति विधियों के द्वारा पढ़ा और सीखा सकता हूं।
I am a teacher.I have different type of students.I can teach very well with different activities.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ
ReplyDeleteमेरे पास बहुत सारे अलग अलग प्रकार के छात्र हैं
मैं उनके बीच घुल मिल कर उनके बीच जा कर उन्हें पढ़ाई करने की प्रेरणा देता हूँ
मैं एक शिक्षक हूँ
ReplyDeleteमेरे पास बहुत सारे अलग अलग प्रकार के छात्र हैं
मैं उनके बीच घुल मिल कर उनके बीच जा कर उन्हें पढ़ाई करने की प्रेरणा देता हूँ
मैं एक शिक्षक हूँ
ReplyDeleteमेरे पास बहुत सारे अलग अलग प्रकार के छात्र हैं
मैं उनके बीच घुल मिल कर उनके बीच जा कर उन्हें पढ़ाई करने की प्रेरणा देता हूँ
Iam teacher of jharkhand. I have many lovely and obedient pupil. I teach them with different process.
ReplyDeleteIam teacher of jharkhand. I have many lovely and obedient pupil. I teach them with different process.
ReplyDeleteMain ek shikshika hun. mere pass anek pratibha wale bacche Hain. main unhen hamesha acchi Sikh Dene ka prayas karti hun. Taki unka sarvangin vikas ho sake. main inke ujjwal bhavishya ki kamna karti hun.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमेरा नाम सकलदेव मंडल है. मैं एक शिक्षक हूं. मेरे पास अपने बच्चों को देने के लिए काफी उत्सुकता सजगता और हौसला है साथ ही बच्चे भी मेरे पास ऐसे हैं कि बहुत कुछ हासिल करने के लिए तैयार है और तत्पर रहता भी है. मैं उनके साथ तादात्म्य में स्थापित कर लेता हूं और उन्हें प्रेरणा देता रहता हूं.
ReplyDeleteमैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका हुं।
ReplyDeleteमेरे पास अनमोल ज्ञान एवं वचन हैं जो नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में सक्षम है।
मैं अपने ज्ञान को वितरित कर सकती हुं ,जो बच्चो को एक संस्कारी वं जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करेगा और देश निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।
सुलोचना मराण्डी सहायक शिक्षिका
बालक मध्य विद्यालय बरहरवा
साहेबगंज
Mai ek shikchhak hoo aur apne karya ke prati imandar rahne kaa prayas karta hoo.mere pass bahut saare chhatra hai aur mai khana v bana sakta hoo.mai chhatro ko vibhinn tariko se padhane ke saath saath bijli kaa v kaam kar leta hoo.
ReplyDeleteI am a teacher and astudent also.I have friends and students.They are key role model in my life.I wish a good life for them .They are my real treasure.Divya Sinha Dhanbad Jharkhand
ReplyDeleteThis is agood time for learning.I am an Indian
ReplyDeleteI have very old cultural heritage and history.I believe in God and his power of wisdom
DivyaSinha
I am laborious and disciplined. I have patience. I can achieve"The ultimate truth "
ReplyDeleteI am a woman.I always think about the rape culture in our society.Why it happens?This is a big slap onour peaceful society.Society must change this condition of the murder and torture against women.Divya Sinha
ReplyDeleteमैं एक ईमानदार शिक्षक हूं.
ReplyDeleteमेरे पास मेरा विद्यालय और उसमें पढ़ने वाले विभिन्न प्रकार के बच्चेहैं।
मैं बच्चों के व्यवहार को समझते हुए उनके जरूरत के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकता हूं
मैं एक शिक्षिका हूं । मेरी एक घनिष्ट दोस्त है, उससे मैं अपना सब कुछ साझा करती हूं। मैं बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाती भी हूं।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ। मेरे पास विद्यार्थियों का विश्वास है। मैं उनके अधिगम के लिए कठिन परिश्रम कर सकता हूँ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूं मेरे पास बच्चों को समझने की क्षमता है मैं बच्चों के अनुसार डाल सकती हूं उनके अनुसार कार्य कर सकती हूं अपने जीवन में आए अच्छे-अच्छे क्षणों को बच्चों के बीच साझा करती हूं|
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूँ मेरे पास अलग अलग तरह तरह के छात्र है मै छात्रों को खेल खेल में पढाती हूँ
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ।मेरे पास विभिन्न अधिगमस्तर के बच्चे हैं।सभी बच्चों को पढ़ाने के साथ स्वास्थ्य के प्रति भी सजग करता हूँ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ.
ReplyDeleteमेरे पास अलग अलग तरह के विद्यार्थी हैं
मैं बिना भेदभाव के सभी को पढ़ाता हूँ.
सभी बच्चों को सच्ची घटनाओं से युक्त कहानी सुनाकर, उनमें सीखने की उत्सुकता उत्पन्न कर मूल पाठ पर लाने का प्रयास करता हूं,ताकि उनके अधिगम स्तर निर्विघ्न संपन्न हो सकें।
ReplyDeleteI am a hardworking teacher.
ReplyDeleteI have kids, teachers and parents.
I can lay the foundation for the future of children.
मै एक शिक्षक हूँ।।मेरे पास विद्यालय है,बच्चेंं हैं और उनके माता-पिता हैं।मैं बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से पढ़ा सकता हूँ।
ReplyDeleteI am teacher. I can teach students in different methods. I am honest in my job.
ReplyDelete-by Hemant Kumar Bauri
I am a teacher in Jharkhand.
ReplyDeleteI have a very rewarding job of teaching young and enthusiastic students.
I support and encourage my students to improve and do better.
मैं एक शिक्षक और एक गृहणी हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास मेरा परिवार और मेरे स्कूल्ज के बच्चे और अन्य शिक्षक हैं, जो मेरी ताक़त हैं।
मैं शिक्षण और परिवार दोनो में अच्छा सामंजस्य रखते हुए अपनी सारी जिम्मेदारियां निभा सकती हूँ।
मैं ईमानदार,कर्तव्यनिष्ट हूँ।मेरे पास बच्चो को देने के लिए ज्ञान और समय है।मेरे बच्चो के साथ मित्रवत व्यवहार करने के साथ उनकी समस्यांए हल कर सकता हूँ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूं। बच्चों के साथ मिलकर काम करती हूं। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करती हूं।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ। मेरे पास छात्र और छात्राओं को देने के लिए जो ज्ञान है, हर संभव कोशिश करता हूँ की जितना भी सरल से सरल तरीका हो उनको सिखाऊं।मैं अपने विद्यालय में छात्रों के साथ घुल मिल कर उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर सकता हूँ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं। मेरे पास जो भी ज्ञान है मैं उन्हें छात्र- छात्रों को देने का पूरा प्रयास करता हूं। साथ ही मैं अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए किताबें पढ़ता हूं। मैं कंप्यूटर की भी जानकारी रखता हूं एवं समय मिलने पर ग्राफिक डिजाइन का भी कार्य करता हूं।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ। मेरे पास विविध योग्यता एवम् स्वभाव वाले बच्चे हैं। मैं उन बच्चों के गुणों को पहचान कर उनके स्वभाव को जानकर उनकी योग्यता अनुसार पठन पाठन कर सकता हूँ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ। मेरे पास विविध योग्यता एवम् स्वभाव वाले बच्चे हैं। मैं उन बच्चों के गुणों को पहचान कर उनके स्वभाव को जानकर उनकी योग्यता अनुसार पठन पाठन कर सकता हूँ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ । मुझे इस बात का गर्व है कि मैं समाज के निर्माण का पुनित कार्य कर रहा हू ।
ReplyDeleteI am a teacher and a kind hearted person.
ReplyDeleteI have many students under me. I can provide good education to my students.
I am a genuine person.I have the ability to tackle difficult situations.I can make my students understand topics thoroughly.
ReplyDeleteI am a teacher.I have many students. I do really put more efforts and hard work for them.
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूं।
ReplyDeleteमेरी एक घनिष्ट दोस्त है, जिसके साथ में सब कुछ साझा करती हूँ।
मैं बच्चों को खेल- खेल में पढ़ाती हुं।
मैं एक संवेदनशील शिक्षक हूँ ।
ReplyDeleteमेरे पास बहुत सारी किताबें हैं ।
मै परस्पर आपसी सहयोग से कोई भी कठिन कार्य आसानी से कर सकता हूँ ।
मै एक संवेदनशील व्यक्तित्व हूं।
ReplyDeleteमेरे पास एक बेहद जिम्मेवारी का पद है।
मै निरंतर अपने कौशल में सुधार लाकर बच्चो के जीवन में सकारात्मकता ला सकती हूं।
I am a teacher. I have many students. I can make understand every topic to my students very easily and clearly
ReplyDeleteमैं एक निष्ठावान शिक्षक हूं
ReplyDeleteमेरे पास साहित्यिक पुस्तकों का संग्रह है। उन पुस्तकों को का अध्ययन कर मैं शिक्षण को रोचक बनाने की कोशिश करता हूं।
मैं परिश्रमी,धर्यवान,एवं संवेदनशील शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास अनेकों मेहनती विद्यार्थियों का समूह है।
मैं उनको सीखने में अच्छी सहायता कर सकता हूं।
मै एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूं।मेरे पास मेरे अभिभावक एवं कुछ मित्र हैं,जिन्हें मै बहुत प्यार करता हूं। मै अपनी सारी संवेदनाएं एवं भावनाएं इनसे सांझा करता हूं।मेरे पास छात्र और छात्राओं को देने के लिए जो ज्ञान है, हर संभव कोशिश करता हूँ की सरल से सरल तरीका से उनको सिखाऊं।
ReplyDeleteI am a friendly teacher
ReplyDeleteI have many sweet, smart and healthy students
I can teach children a lot of fun and important studies.
धन्यवाद एवं निष्ठावान शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास मेहनती विद्यार्थियों का समूह में विद्यालय में है। मैं उनके खेल खेल में शिक्षा तथा मनोरंजक ढंग से पढ़ाने का प्रयास करता हूं।
मैं साहसी हूंँ।कठिन परिस्थितियों में साहस का सहारा लेता हूंँ।मैं बच्चों के बीच साहसिक कहानियों के द्वारा उनके इस भावना को जागृत कर सकता हूंँ।
ReplyDeleteRAKESH RANJAN, MODEL SCHOOL, SHIKARIPARA
ReplyDeleteI am a teacher. I am always trying to make a better learning environment in the school in viewing with the needs and ability of the students. I always try solve the problems of the student in time and getting their feedback also.
मैं एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हूंl मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि अल्लाह ने मुझे प्राथमिक शिक्षा के आधार को मजबूत बनाने के लिए चुना हैl मुझे खुशी होती है कि मैं समाज के द्वारा दी गई जवाबदेही को बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहा हूंl एक शिक्षक के पद पर मेरे द्वारा कार्य करना मेरे लिए सिर्फ एक सरकारी सेवा नहीं है बल्कि ईश्वर ने मुझे इस लायक बनाया है कि मैं अंतर्मन से एक शिक्षक के रूप में ही इस धरती पर हूं पढ़ना मेरे लिए सबसे आनंददायक कार्य होता है और पढ़ाना सबसे आनंददायक क्षणl
ReplyDeleteएक शिक्षक के रूप में मेरा प्रयास होता है कि मैं अपने विद्यार्थियों कॉन्फिडेंस पैदा कर सकूं ताकि वे किसी भी विषय वस्तु पर मजबूती के साथ अपने पक्ष को रख सकें उनमें कमजोरी का नामोनिशान ना हो और भी बेहतर तरीके से उस कार्य को पूरा कर सकेंl मतलब शिक्षार्थियों में भरपूर एतमाद हो मेरा हमेशा यह प्रयास होता हैl शिक्षक के रूप में मेरा दूसरा प्रयास होता है कि मैं अपने विद्यार्थियों में क्रिएटिव सोच को पैदा कर सकूं ताकि वे समग्र विकास को प्राप्त कर सकें उनमें किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ लेने की अद्भुत विलक्षण क्षमता पैदा हो जाएगा ताकि वह हर समस्या का समाधान बने न कि एक बेरोजगार के रूप में खुद ही समस्या बन कर रह जाएंl इसलिए मेरा छात्रों के क्रिएटिव सोच को मजबूत बनाना दूसरी प्राथमिकता होती है जिसे मैं पूरा करने का हर संभव प्रयास करता हूंl
एक शिक्षक के रूप में मेरा अंतिम प्रयास होता है कि मैं अपने विद्यार्थियों को चरित्र से मजबूत बनाऊं ताकि कोई भी उन्हें देखकर यह महसूस कर सकें कि यह चरित्र का मजबूत व्यक्ति हैl
मैं शिक्षक के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन करने का प्रयास कर रहा हूं मैं नहीं मानता कि मैं किसी के लिए आदर्श बन जाऊं बल्कि मेरा प्रयास है कि मैं एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान दे सकूं
I am a emotional person. I have the honesty and I can make positive changes in my students behavior.
ReplyDeleteIan teacher. I have many students. I can teach them using different methods of teaching
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं।
ReplyDeleteमेरे पास ज्ञान है।
मै इसे विद्यार्थीयौं कौ साझा करता हूँ।
I am a teacher.I have many good and intelligent students .I can teach them in different methods.
ReplyDelete1. मैं एक शिक्षक हूं।
ReplyDelete2. मेरे पास विद्यार्थियों का एक समूह है।
3. मैं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायता कर सकता हूं।
मैं एक शिक्षक हुं
ReplyDeleteमेरे पास ईमानदारी है
मैं विधायार्थीयों को ईमानदारी पूर्वक से उच्च शिक्षा का मार्गदर्शन कर सकता हुं ।
मै एक शिक्षक हूं। मेरे पास बहुत सारे छात्र है । कठिन परि़सथिति मे भी पढ़ा सकता हंु।
ReplyDeleteमैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूं ।मेरेपास जो पढ़ाने की कला अथवा गुण है मैं बहुत ही ईमानदारी पूर्वक बच्चों के बीच रोजाना बांटता। हूं इस प्रकार से मैं अपने विद्यालय का नाम राज्य के अच्छे स्कूलों में ला सकता हूं।
ReplyDeleteI am a Teacher l am honest l am Teaching honestly
ReplyDeleteमैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूँ। मैं लोगों और अपने क्षात्रों के के प्रति एक सकारात्मक सोच के साथ व्यवहार करता हूँ। तथा सभी बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत हूं।
ReplyDeleteमै एक शिक्षक हू।मेरे पास विभिन्न प्रकार के विद्यार्थी है। मै उनकी योग्यता को पहचान कर उनसे मित्रवत रूप से नियमित शिक्षण कार्य करता हू ताकि सभी छात्रो का समग्र विकास हो सके।
ReplyDeleteShikshakon ka prayas ho ki sabhi bachchon ko unki apani pratibha ko pradarshit karne ka awasar mile taki kisi me hin bhavana na hone paye tatha ek saman shiksha mile .
ReplyDeleteMain ek shikshak hoon.mere paas daya aur prem ki bhavna hai,aur main apne students ko isi bhawna ke sath siksha pradaan karta hoon.
ReplyDeleteमैं एक संवेदनशील व्यक्तित्व हूं।
ReplyDeleteमेरे पास एक बेहद जिम्मेदारी का पद है।
मैं निरंतर अपने कौशल में सुधार लाकर अपने बच्चों के जीवन में सकारात्मकता ला सकती हूं।
I am a teacher.
ReplyDeleteI am very honest in my profession.
I can read books.
मैं एक शिक्षक हूं। मैं बहुत संवेदनशील हूं। मैं बच्चों के
ReplyDeleteअधिगम स्तर की पहचान कर उन्हें सीखाने का प्रयास करता हूं।
मैं शिक्षक हुं मैं संवेदनशील रहता हुं मैं अधिगम पहचान कर सिखाने का प्रयास कर सकता हुं ।
ReplyDeleteI am a teacher.I have a harmonium.I can sing.
ReplyDeleteI'm a simple,humble and honest teacher.Always Ithink about my students progress.
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरा एक घनिष्ट दोस्त है, जिसके साथ मैं प्रतिदिन ब्यायाम करता हूँ।
मैं बच्चों को पूरी निष्ठा से पढ़ाता हूँ।
I am a teacher.
ReplyDeleteI have many students.
I can teach very well with different methods of teaching and through activities also.
मैं एक शिक्षिका हूं। मैं दूसरों की हमेशा मदद करती हूं। और मैं हमेशा दूसरों की सहयोग प्रदान कर सकती हूं।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ.
ReplyDeleteमेरे पास अलग अलग तरह के विद्यार्थी हैं
मैं बिना भेदभाव के सभी को पढ़ाता हूँ.
मैं सनिता पाड़ेया सहायक शिक्षिका मध्य विद्यालय बड़ी बाजार चाईबासा की एक कर्त्तव्यनिष्ट शिक्षिका हूं।
ReplyDeleteमेरे पास सकारात्मक सोच है,नयी चीज़ों को सीखने की ललक है, अपने आप को किसी भी परिस्थिति में समायोजित करने की शक्ति है।
मैं यथाशक्ति बच्चों को एवं सभी उम्र के लोगों को उचित ज्ञान और सही मार्गदर्शन दे सकती हूं।
मैं एक कर्तब्यनिष्ठ शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास विभिन्न अधिगम स्तर के विद्यार्थी है।
मैं सभी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देने का प्रयास करता हूँ।
PREMJIT SINGH,P.S. PUTKARSAI KUMARDUNGI WEST SINGHBHUM
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ।मैं जरूरतमंद की मदद कर सकता हूँ।मेरे पास विभिन्न गुणों से परिपूर्ण बच्चें हैं।मैं उन बच्चों की गुणों को पहचान कर उनके स्वभाव को जानकर शिक्षण कार्य कर सकता हूँ।अपने शिक्षण कार्य में अभिभावकों और परिवेश का भी पूर्ण सहयोग लेता हूँ।
मैं एक शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास विविध अधिगम स्तर के छात्र-छात्राएँ हैं।
मैं छात्र-छात्राओं के अधिगम स्तर के अनुसार उनके सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षण कर सकता हूँ।
मैं एक शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास बहुत विद्यार्थी हैं।
मैं बच्चों को आनंदपूर्वक पढ़ा सकता हूँ ।
मैं एक शिक्षिका हूँ । मेरे पास है - मेरा विद्यालय, विद्यालय के बच्चे ,और उनके माता पिता और अभिभावक गण ।
ReplyDeleteमैं बच्चों के सकारात्मक और नकारात्मक गुणों को पहचान कर
बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित कर सकती हूं।
मै एक शिक्षका हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास सकारात्मक सोच है।
मै बच्चौ की कुछ भावनाओं को समझ सकती हूँ।
मैं एक राष्ट्रवादी शिक्षक हूं। मेरे पास राष्ट्रीय चिंतन है। मैं बच्चौं को राष्ट्रवादी नागरिक बना सकता हूं।
ReplyDeleteमैं कर्तव्यनिष्ठ हूं। मैं अच्छा लिखता हूं। मेरा परिवार मेरा ताकत है, जो मेरे पास है।
ReplyDeleteआत्मविश्वास और आत्मबल यह दो शक्तियां हैं जो किसी को भी किसी भी क्षेत्र में सफलता दिला सकती है। असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है। इसलिए बच्चों में आप पर विश्वास आत्मबल और इच्छाशक्ति का निर्माण करना चाहिए। उन्हें किसी भी क्षेत्र में हारना मानकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूं। मैं हूं ,मिलनसार मेरे पास अनगिनत बच्चे हैं ।मुझ में हिम्मत और ताकत है और सब की समस्याओं का समाधान करने की क्षमता। मुझ में धैर्य है ।मैं सभी के सवालों को सुन सकती हूं और यथासंभव उसका समाधान कर सकती हूं परिवार का प्यार और बच्चों का हंसता चेहरा मेरी ताकत और मेरी पहचान है।
ReplyDeleteमैं एक चिंतनशील व्यक्ति हूं। सामाजिक घटनाओं के प्रति मैं गहरी भावनाएं रखती हूं। मेरे पास लगन है,कुछ नया सीखते रहने या सिखाने की। मुझे आलेख व कविताएं लिखना बेहद पसंद है इसलिए एकांत समय में कुछ न कुछ लिखती रहती हूं। इसके अलावे गीत-संगीत,विशिष्ट भोजन बनाना,खेल प्रदर्शन देखना,अध्यात्म व छोटी-छोटी पुस्तकें पढ़ने में भी मैं गहरी रुचि रखती हूं। ये चीजें मुझे मानसिक संतुष्टि देती हैं।
ReplyDeleteMain emandar are samaynisth hoon.mere paas dridh iksha sakti hai.mere pass ek accha pariwar aur respected naukri hai.main bacchon ke adhigam ke liye ek anand dayi aur nirvik maholl bana sakti hoon.
ReplyDeleteमै एक शिक्षका हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास ज्ञान है।
मै बच्चों को शिक्षा का दान दे सकती हूँ।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास करता है, शारीरिक मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हमें प्रतिदिन शारीरिक गतिविधियां करने की आवश्यकता है जैसे खेल कूद ब्यायाम एवं योगाभ्यास l फुटबॉल, बैडमिंटन हॉकी, किकेट, जंपिंग, रस्सीकूद आदि खेल के साथ पेशियों को मजबूत करने हेतु योगाभ्यास प्रतिदिन के दिनचर्या में शामिल करना चाहिए साथ ही स्वस्थ एवं पुष्टिकर भोजन भी खाना चाहिए, विद्यालय में बच्चों को भी प्रतिदिन खेल और योगा अभ्यास कराना चाहिए जिससे वे फिट रह सकें l
ReplyDeleteMai ek sikshika hu.
ReplyDeleteMai sabhi baccho ko Saman sikshka Pradan krti hu.
1.Mae anushasanpriye hun.
ReplyDelete2.Mere paas daya hae.
3.Mae sikha sakta hun.
मैं एक शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास अलग अलग तरह के विद्यार्थी हैं।
मैं बच्चों को आनंदपूर्वक पढ़ा सकता हूँ।
I am honest,hardworking,confident.
ReplyDeleteI have determination.
I can multitask
and handle pressure well
मैं एक शिक्षिका हूं। मेरे पास बहुत तरह के विद्यार्थि है। मैं उसके गुणों और दोषों को समझ सकती हुं। उनके अनुसार उन्हें पढ़ने में मदद करती हुं।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षक हूँ । मेरे पास कई सकारात्मक सोच वाले मित्र हैं । मैं छात्रों के हित के लिए कुछ भी कर सकता हूँ ।
ReplyDeleteI am a teacher.
ReplyDeleteI sing songs and behave politely with children.
I can teach by play method.
1. मैं एक गणित शिक्षक हूं।
ReplyDelete2. मेरे पास मेरी मां है जो मेरा ख्याल रखती है।
3. मैं शिक्षण अच्छे ढंग से कर सकता हूं।
मैं एक दिव्यांग शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेर पास पढ़ाने की क्षमता है।
मैं बच्चो को अच्छी तरह से पढा सकता हूँ।
मैं एक दिव्यांग शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेर पास पढ़ाने की क्षमता है।
मैं बच्चो को अच्छी तरह से पढा सकता हूँ।
मैं एक दिव्यांग शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेर पास पढ़ाने की क्षमता है।
मैं बच्चो को अच्छी तरह से पढा सकता हूँ।
मैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास विभिन्न अधिगम स्तर के विद्यार्थी है।
मैं सभी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देने का प्रयास करता हूँ।
मैं एक पारा शिक्षक हूँ ।मेरे पास विभिन्न अधिगम स्तर वाले बच्चे हैं ।मैं उन सभी बच्चों को बिना भेदभाव किए समान नजरों से मन लगाकर पढाता हूँ ।बच्चे भी बिना झिझक के नहीं समझ आने पर अपनी बातों को रखते हैं ।मैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करता हूँ ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ।
ReplyDeleteमैं एक शिक्षिका हूँ। मेरे पास विभिन्न योग्यता वाले बच्चे हैं। मैं उनकी योग्यता समझ सकती हूँ। उनकी योग्यता के अनुसार पढ़ा सकती हूँ।
ReplyDeleteI am a teacher.
ReplyDeleteI have many intellegent and honest student.
I can sing a song.
मैं एक शिक्षिक हूं। मेरे पास बहुत तरह के विद्यार्थि है। मैं एक चिंतनशील व्यक्ति हूं। सामाजिक घटनाओं के प्रति मैं गहरी भावनाएं रखती हूं। मेरे पास लगन है,कुछ नया सीखते रहने या सिखाने की। गीत-संगीत,खेल प्रदर्शन देखना, अध्यात्म, कलाकृति, वैज्ञानिक खोज आदि चीजें मुझे मानसिक संतुष्टि देती हैं। मैं सभी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देने का प्रयास करता हूँ। मेरे पास सकारात्मक सोच है,नयी चीज़ों को सीखने की ललक है, अपने आप को किसी भी परिस्थिति में समायोजित करने की शक्ति है।
ReplyDeleteI am a teacher.
ReplyDeleteI have many intellegent and honest student.
I can sing a song.
मैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास विभिन्न अधिगम स्तर के विद्यार्थी है।
मैं सभी को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा देने का प्रयास करती हूँ ।
मैं एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक हूँ।
ReplyDeleteमेरे पास सकारात्मक सोच है,नयी चीज़ों को सीखने की ललक है, अपने आप को किसी भी परिस्थिति में समायोजित करने की शक्ति है।
मैं यथाशक्ति बच्चों को एवं सभी उम्र के लोगों को उचित ज्ञान और सही मार्गदर्शन दे सकता हूं। मैं शिक्षक के रूप में अपना कर्तव्य निर्वहन करने का प्रयास कर रहा हूं मैं नहीं मानता कि मैं किसी के लिए आदर्श बन जाऊं बल्कि मेरा प्रयास है कि मैं एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना छोटा सा योगदान दे सकूं ।
मैं एक शिक्षक हूं। मेरे पास विभिन्न प्रकार के विद्यार्थी हैं। मैं सकारात्मक और नकारात्मक गुणों को पहचान कर शिक्षण कार्य कार्य कर सकता हूं।।
ReplyDeleteमै एक शिक्षिका हूँ
ReplyDeleteमेरे पास अलग अलग तरह के छात्र हैं
मै बिना भेदभाव के सभी काे पढाती हूँ
Mai ek imandar shikshika hun.mere school me alag alag tarah ke bachche hai.unke sath maiek dost ke tarah vaywahar karti hun.our bina bhed bhaw ke unhe parhati hun.
ReplyDelete