Saturday, 24 October 2020

Module 6 : Activity 4: The Memory Lane

 Please write and draw your childhood experiences of the rainy season.

Instructions: This activity is for sharing your childhood memories/joy of the rainy season.

You can write your experience based on suggested points as given below; Kind of sounds you remember – the sound of rain, rain falling on the roof, wind, thundering,  of birds, of waterfalls, etc. 

Kind of smell of the rainy season that you remember- of vegetation, of wet soil, dampness, of special food during the season, etc. Clothing at that time. Food during the rainy season, songs of the season. Festivals and crops that you remember? Any disease that people thought could affect them during the period? Problems or difficulties faced due to heavy rains. Anything else you like to share?

Take a moment to reflect and share your understanding in the comment box.


508 comments:

  1. When i was child. I like rainy season most because crop fields and grounds looks green and clear sky looks beautiful and feel fresh. The special scent of soil .i love the most.

    ReplyDelete
  2. In rainy season I was always interested in to play football with my friends

    ReplyDelete
  3. Rainy season for me means happiness for all living things.I also use to play football during this season and it was a next level feeling for me which I can't explain .

    ReplyDelete
  4. In childhood my favourite season is rainy season.

    ReplyDelete
  5. My childhood memory of rainy season reminds me about the paper boats and puddles.

    ReplyDelete
  6. In rainy season I like to get wet. Ilike to ply with mud and water.

    ReplyDelete
  7. बचपन की यादों/बरसात के मौसम के आनंद को साझा कर रहे है।मेरा अनुभव है कि लिख बारिश के दिनों छत पर गिरती बारिश, हवा, गरजती, पक्षियों की, झरने की आवाज, आदि।बरसात के मौसम की गंध, जिसे आप याद करते हैं जैसे वनस्पति, गीली मिट्टी, नमी, मौसम के दौरान विशेष प्रकार का खाना आदि।उस समय कपड़ेबरसात के मौसम में भोजन, मौसम के गानेत्योहारों और फसलों जिसे आप याद करते हैं? हमारे विचार से इस अवधि में हमें कोई भी बीमारी हो सकती है?भारी बारिश के कारण समस्याओं या कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    ReplyDelete
  8. My childhood memory of rainy season reminds me about the paper boat and the beautiful scene of the rainfall.

    ReplyDelete
  9. My childhood Memory of rainy season reminds me about the paper boat and smell of the rainy season food during the rainy season song of the season.

    ReplyDelete
  10. Ict means information and communication technology and help in our day to day life which make our life easy

    ReplyDelete
  11. मेरे लिए बरसात का मौसम सभी जीवित चीजों के लिए खुशी का अर्थ है। मैं इस सीज़न के दौरान फुटबॉल खेलने के लिए भी उपयोग करता हूं और यह मेरे लिए अगले स्तर की भावना थी जो मैं समझा नहीं सकता।

    ReplyDelete
  12. Main Bachpan Mein Barish ke Dinon Mein kagaj ki Nav Banakar Pani Mein tairata tha

    ReplyDelete
  13. In Childhood it rembers play boat and eat pakora. and different types of rainy songs.

    ReplyDelete
  14. When I was a child,I used to dance in the rain. My family would scold me and beat me. But I never listened to them. It was a joy beyond description. We would often make paper boats and put them on flowing rain water.

    ReplyDelete
  15. When I was child ,I liked to go through paddy fields having snacks in my gamchha in the afternoon

    ReplyDelete
  16. वो कागज की कश्ती, बारिश में भींगना,बड़ो की डांट, सर्दी जुकाम हो जाना,फिर भी मस्ती करना। इंद्रधनुष का आनन्द।

    ReplyDelete

  17. बचपन की यादों/बरसात के मौसम के आनंद को साझा कर रहे है।मेरा अनुभव है कि लिख बारिश के दिनों छत पर गिरती बारिश, हवा, गरजती, पक्षियों की, झरने की आवाज, आदि।बरसात के मौसम की गंध, जिसे आप याद करते हैं जैसे वनस्पति, गीली मिट्टी, नमी, मौसम के दौरान विशेष प्रकार का खाना आदि।उस समय कपड़ेबरसात के मौसम में भोजन, मौसम के गानेत्योहारों और फसलों जिसे आप याद करते हैं? हमारे विचार से इस अवधि में हमें कोई भी बीमारी हो सकती है?भारी बारिश के कारण समस्याओं या कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    ReplyDelete
  18. When I used to shower myself in the rain, I used it a lot.

    ReplyDelete
  19. For me rainy season was the best weather and remained so still.

    ReplyDelete
  20. बचपन में मेरा घर मिट्टी का था जब बारिश होती थी तो मेरा घर में पानी टपकने लगता था हम लोग कोई कोई बर्तन लेकर के टपकते हुए पानी को जमा कर लेते थे ताकि पानी पूरा घर में ना फैले जब बहुत अधिक देर तक बारिश होती थी तो कमरे में पानी भरना स्वभाविक था और मीटिंग है घर होने के कारण पूरा कमरा मिट्टी में हो जाता था बारिश छूटने पर यह बाहर आते तो मौसम बहुत सुहावना होता था ठंडी ठंडी हवाएं चलती थी बारिश के कारण पेड़ पौधे हरे भरे खेत मैदान सभी हरे भरे हो जाते थे बच्चे गलियों में कागज के नाव चलाते थे सभी किसान फावड़े लेकर अपने खेत की ओर रवाना हो जाते थे

    ReplyDelete
  21. Rainy seasons is the great gift of the God. I always like walking in the rain. Breath in the chily fresh air and to feel myself relax. It is one of my favourite season.

    ReplyDelete
  22. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न साइज के कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था. नाव को तेजी से भागते हुए देखने के लिए उसे नाले में तेज गति से बहते पानी में डालने में भी हमें कोई गुरेज नहीं होता था. फिर उस नाव के साथ-साथ घर से कितनी दूर चलते जाते, अक्सर इसका होश भी नहीं होता और न ही रहती यह फ़िक्र कि घर लौटने पर मां कितना बिगड़ेगी…. अनायास ही गुनगुना उठता हूँ, ‘बचपन के दिन भी क्या दिन थे … … …’



    आकाश में बिजली चमकी और गड़गड़ाहट हुई तो वर्तमान में लौट आया. यहाँ तो कोई भी बच्चा बारिश का आनंद लेते नहीं दिख रहा है, न कोई कागज़ के नाव को बहते पानी में तैराते हुए. क्या आजकल बच्चे बारिश का आनंद नहीं लेना चाहते या हम इस या उस आशंका से उन्हें इस अपूर्व अनुभव से वंचित कर रहे हैं या आधुनिक दिखने-दिखाने के चक्कर में बच्चों से उनका बचपन छीन रहे हैं.

    ReplyDelete
  23. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न साइज के कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था. नाव को तेजी से भागते हुए देखने के लिए उसे नाले में तेज गति से बहते पानी में डालने में भी हमें कोई गुरेज नहीं होता था. फिर उस नाव के साथ-साथ घर से कितनी दूर चलते जाते, अक्सर इसका होश भी नहीं होता और न ही रहती यह फ़िक्र कि घर लौटने पर मां कितना बिगड़ेगी…. अनायास ही गुनगुना उठता हूँ, ‘बचपन के दिन भी क्या दिन थे … … …’



    आकाश में बिजली चमकी और गड़गड़ाहट हुई तो वर्तमान में लौट आया. यहाँ तो कोई भी बच्चा बारिश का आनंद लेते नहीं दिख रहा है, न कोई कागज़ के नाव को बहते पानी में तैराते हुए. क्या आजकल बच्चे बारिश का आनंद नहीं लेना चाहते या हम इस या उस आशंका से उन्हें इस अपूर्व अनुभव से वंचित कर रहे हैं या आधुनिक दिखने-दिखाने के चक्कर में बच्चों से उनका बचपन छीन रहे हैं.

    ReplyDelete
  24. When I was a child, I used to enjoy a lot in the rain taking bath and playing football

    ReplyDelete
  25. बचपन में बारिश हो और हम जैसे बच्चे घर में बैठे रहें, नामुमकिन था. किसी न किसी बहाने बाहर जाना था, बारिश की ठंडी फुहारों का आनन्द लेते हुए न जाने क्या-क्या करना था. हां, पहले से बना कर रक्खे विभिन्न साइज के कागज़ के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छप-छपाक करना सभी बच्चों का पसंदीदा शगल था
    बचपन की यादों/बरसात के मौसम के आनंद को साझा कर रहे है।मेरा अनुभव है कि लिख बारिश के दिनों छत पर गिरती बारिश, हवा, गरजती, पक्षियों की, झरने की आवाज, आदि।

    ReplyDelete
  26. बारिश के दिनों का अपने बचपन के यादों को साझा कर रहा हूं। बारिश के मौसम में पानी का बरसना, खपरैल घर से पानी का टपकना, मेंढ़कों का टरटराना, मिट्टी की खुशबू, जगह-जगह गड्ढे में पानी का जमना, वारिश के समय गरम-गरम पकौड़े खाना इत्यादि। अनुभव करने पर लगता है कि बचपना में लौट आया हू।

    ReplyDelete
  27. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  28. बचपन में जब बारिश होती थीं तो मैं गलियों में दौड़ने लगता था , क्योंकि पानी की आवाज पैरों से आती थी मजा लगता था। कागज की नाव बनाकर बहाता था तथा पानी में भीगने में मज़ा आता था।

    ReplyDelete
  29. As a child, rainy days meant for me playing with my little brother on the terrace,and enjoying raindrops. After the rain was over, we used to wait eagerly for the rainbow to appear, if the God of Nature was pleased on us.We also used to make paper boats to float them on water.

    ReplyDelete

  30. बारिश के दिनों का अपने बचपन के यादों को साझा कर रहा हूं। बारिश के मौसम में पानी का बरसना, खपरैल घर से पानी का टपकना, मेंढ़कों का टरटराना, मिट्टी की खुशबू, जगह-जगह गड्ढे में पानी का जमना, वारिश के समय गरम-गरम पकौड़े खाना इत्यादि। अनुभव करने पर लगता है कि बचपना में लौट आया हू।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बारिश के मौसम में पानी का बरसना, खपरैल घर से पानी का टपकना, मेंढ़कों का टरटराना, मिट्टी की खुशबू, जगह-जगह गड्ढे में पानी का जमना, वारिश के समय गरम-गरम पकौड़े खाना इत्यादि। अनुभव करने पर लगता है कि बचपना में लौट आया हू

      Delete
  31. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  32. I remember that when rainy season I'm very happy and excited. When rain is running I'm going out to my house and play with rainy water. I'm very scared when cloud thundering.
    I remember when frogs TUR-TUR singing I also sing TUR-TUR with frogs. Birds are singing, peacock dance in rain, ducks are swimming in the rain water, It's looking I also dance with them. I'm excited remember that. Thank you.

    ReplyDelete
  33. Rain was a matter of joy in childhood.
    I would play in the water flowing in the road, make my paper boat sail.

    ReplyDelete
  34. Rainy Season, or the wet season, is one among the four seasons when the region’s average rainfall is achieved. It is generally caused due to changes in the flow of winds and other geological factors. Generally, the rainy season brings much-needed relief from the extreme heat of the preceding summer season, replenishing the rivers and lakes. Plants that were previously wilted spring to life in the rainy season.Animals are also active during the rainy season. This is the season where farmers look forward to, as rain becomes the saving grace for their crops. However, the season also has the potential to bring about large scale destruction if preventive measures are not taken. Floods, hurricanes, storms and other water-related natural calamities usually occur during the rainy season.

    ReplyDelete
  35. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  36. बचपन की यादें जब बरसात के मौसम होता था। मैं बर्षा का आनंद लेने के लिए घर से बाहर निकल जाता था और पिता हाथ में छड़ी लेकर डराया करते थे -पानी में मत भिगो तबीयत खराब हो जाएगा। डर से घबराकर घर लौट जाता था, फिर मौका मिला और घर से निकला तथा बरसात के पानी में खेलना शुरू।
    बरसात का बड़ा ही सुहाना लगता था। वो मेंढ़क की टर टर, वारिस के छम छम, झींगुर के झांय झांय साथ ही बिजली चमकना, बादल की गड़गड़ाहट डर से घबराकर दुबक जाना।
    किसानों का तेज बरसात में भी हलबैल के साथ खेत जाना, पानी में भिगते हुए।
    कुंआ ,तालाब, नदी, नाले भर जाता था। हमारे माँ पिता हमें कुँआ, तालाब, नदी- नाला के नजदीक जाने से रोका करते थे। खपरैल छत से पानी टपक के शरीर पर पड़ते ही बदन सिहर जाता था। जो गांवों में गरीब लोग होते थे उन्हें बरसात में रात काटना फूंस के घरों में बहुत ही मुश्किल होता था।
    घर से बाहर रहे और वर्षा होने लगे तो दोड़ कर पेड़ों के नीचे या फिर किसी के घर में चले जाते थे।
    मुझे याद है बचपन में जब बारिश के तेज धार में फसल बह जाते थे किसान निसहाय अवस्था में ईश्वर को कोसते थे। अचानक हल्ला होने लगता था किसी का घर पानी के साथ बहकर चला गया, किसी का जानवर तो किसी का फसल बह गया। लोग इन्द्र देवता के अन्याय चुपचाप सहन करते थे।
    बचपन की यादें ताज़ा होते ही कुछ मन को विचलित करता है तो कुछ मन को गुदगुदी करता है।

    ReplyDelete
  37. In our childhood we enjoyed in playing in rain

    ReplyDelete
  38. बचपन में बरसात के दिनों का एक अलग ही आनन्द था । जब बारिश होती थी तब हम पानी में भीगने बाहर निकल जाते थे । बड़ा मजा आता था । छोटे छोटे कागज के नाव बनाकर उसे घर के बाहर बहते पानी में तैराने का एक अलग ही मजा था । घर के डाँट की परवाह नहीं थी । दोस्तों के साथ मिलकर बारिश में बॉल खेलने और खेलते-खेलते गिरने-उठने का जो आनंद उस समय आता था वह अदभुत था । घर में बने भूँजें ,जो चना बादाम मूढ़ी आदि मिले हुए होते थे उसे मिल बाँटकर खाने में बड़ा ही आनन्द आता था ।

    प्रशान्त कुमार दत्त
    शिक्षक, रा0म0वि0 गढ़गाँव, ईटकी, राँची, झारखण्ड

    ReplyDelete
  39. When I was a child, I used to enjoy a lot in the rain taking bath and playing football

    ReplyDelete
  40. बचपन की यादों/बरसात के मौसम के आनंद को साझा कर रहे है।मेरा अनुभव है कि लिख बारिश के दिनों छत पर गिरती बारिश, हवा, गरजती, पक्षियों की, झरने की आवाज, आदि।बरसात के मौसम की गंध, जिसे आप याद करते हैं जैसे वनस्पति, गीली मिट्टी, नमी, मौसम के दौरान विशेष प्रकार का खाना आदि।उस समय कपड़ेबरसात के मौसम में भोजन, मौसम के गानेत्योहारों और फसलों जिसे आप याद करते हैं? हमारे विचार से इस अवधि में हमें कोई भी बीमारी हो सकती है?भारी बारिश के कारण समस्याओं या कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    ReplyDelete
  41. बचपन की यादें जब बरसात के मौसम होता था। मैं बर्षा का आनंद लेने के लिए घर से बाहर निकल जाता था और पिता हाथ में छड़ी लेकर डराया करते थे -पानी में मत भिगो तबीयत खराब हो जाएगा। डर से घबराकर घर लौट जाता था, फिर मौका मिला और घर से निकला तथा बरसात के पानी में खेलना शुरू।
    बरसात का बड़ा ही सुहाना लगता था। वो मेंढ़क की टर टर, वारिस के छम छम, झींगुर के झांय झांय साथ ही बिजली चमकना, बादल की गड़गड़ाहट डर से घबराकर दुबक जाना।
    किसानों का तेज बरसात में भी हलबैल के साथ खेत जाना, पानी में भिगते हुए।
    कुंआ ,तालाब, नदी, नाले भर जाता था। हमारे माँ पिता हमें कुँआ, तालाब, नदी- नाला के नजदीक जाने से रोका करते थे। खपरैल छत से पानी टपक के शरीर पर पड़ते ही बदन सिहर जाता था। जो गांवों में गरीब लोग होते थे उन्हें बरसात में रात काटना फूंस के घरों में बहुत ही मुश्किल होता था।
    घर से बाहर रहे और वर्षा होने लगे तो दोड़ कर पेड़ों के नीचे या फिर किसी के घर में चले जाते थे।
    मुझे याद है बचपन में जब बारिश के तेज धार में फसल बह जाते थे किसान निसहाय अवस्था में ईश्वर को कोसते थे। अचानक हल्ला होने लगता था किसी का घर पानी के साथ बहकर चला गया, किसी का जानवर तो किसी का फसल बह गया। लोग इन्द्र देवता के अन्याय चुपचाप सहन करते थे।
    बचपन की यादें ताज़ा होते ही कुछ मन को विचलित करता है तो कुछ मन को गुदगुदी करता है।

    ReplyDelete
  42. बचपन के समय को याद करने पर गांव घर के सारे दोस्तों सहेलियों की पुरानी यादाश्त आ रही तो उस समय की बचपना में खेल प्रिय होते थे।मुख्य रूप से मिट्टी बालु का घर बनाना दुकानदारी करना आदि।
    वैसे ही एक खास समय बरसात के वक्त का ऐसे में छोटे-छोटे गढ्ढों नालियों आदि में कागज का नाव बनाकर तैरना छपाक खेल खेलना किचड़ उछालना गिली मिट्टी से मूर्ति बनान, हाथी, सिंह सियार गाय बैल आदि बनाना आज के वर्तमान समय में यह एक कहानी बन गया जो ये खुशी देखने नहीं मिलती आज पुनः वह समय याद आकर खुशी हो रही है।

    ReplyDelete
  43. During childhood whenever it rained I used to make paper boat and put it on the water and enjoy seeing it float.If I was outside I tried to find a shelter to avoid getting wet.If at home I would sing with louder as no one could hear my song in the neighborhood it was an opportunity for reviving my tone.

    ReplyDelete
  44. मेरे लिए बरसात का मौसम सभी जीवित चीजों के लिए खुशी का अर्थ है। मैं इस सीज़न के दौरान फुटबॉल खेलने के लिए भी उपयोग करता हूं और यह मेरे लिए अगले स्तर की भावना थी जो मैं समझा नहीं सकता।

    ReplyDelete
  45. Rainy days meant for me having lots of fun with my little brother. We used to play with paper boats by making them float in water.

    ReplyDelete
  46. बारिश के दिनों में मुझे अपनी बचपन के दिनों की याद आती है। बारिश में भीगते हुए छुट्टी के बाद घर लौटना और घर पर मां पिताजी से डांट सुनना, खपरैल घर से गिर रहे पानी में उछल कूद कर नहाना और साथ में गीत गाना, मेढ़कों का टर्टराना और गड्ढे के पानी में नाव तैराना और मां बहनों द्वारा गाए गए कजरी गीत रिमझिम बरसे रे बदरिया सुनने की याद आती है और अधिक बारिश के बाद बाढ़ की विभीषिका को झेलना याद आती है।

    ReplyDelete
  47. बारिश के दिनों की अनुभव एवं यादें काफी हद तक आनंददायक के साथ साथ कष्टदायक भी होता है।जब घर के आगंन तक सड़क पर घुटनों तक पानी जमा हो आपको अपने को विद्यालय के लिए जूता पहनाकर बस तक छोड़ने होता ऐसी स्थिति में अपने आप को कितना मन ही मन मे क्या क्या विचार उभरने लगते हैं। बारिश की पानी से थोड़ी सी कष्टदायक के साथ फायदे ज्यादातर देखने को मिलता है।

    ReplyDelete
  48. टिपटिपवा से अपने घर को बचाना और बाहर निकल भीगतें हुए खूब खेलना

    ReplyDelete
  49. बचपन मे जैसे ही बारिश शुरू होती थी,मैं दौड़कर बाहर अपने दोस्तों के साथ बाहर भाग जाता था।हमलोग बारिश में भीग कर फुटबॉल खेलना पसंद करते थे।

    ReplyDelete
  50. बारिश के दिनों में बिजली की गड़गड़ाहट ओलावृष्टि होना और पिघल कर पानी बन जाना अजीब चारों ओर बर्फी बर्फी नजर आता है पर पिघल कर पानी के रूप में बदल जाना एक अजीब है

    ReplyDelete
  51. When I was a child I enjoyed the rainy season due to the rain,paper boats and due drops

    ReplyDelete
    Replies
    1. जब मैं वर्ग 7 में पढ़ता था, उन दिनों हमारे मकान का छत खपरैल हुआ करता था, जब भी तेज बारिश होती थी तो बारिश की आवाज ऐसा महसूस कराता था कि मेरे खपरैल छत पर मानो अनगिनत पत्थर गिर रहे हैं, बारिश और तेज हवाओं से मेरे घर का सामान इधर-उधर बिखर जाता था। एक दिन तो हद ही हो गई, तेज बारिश के कारण मेरे घर के अंदर बहुत सारा पानी छत से गिरने लगा जिससे हम लोग भी गए। छत मरम्मत करने के दौरान मैं काफी भीग गया था और मुझे काफी तेज बुखार एवं खासी हो गया था

      Delete
  52. बचपन की यादें- बरसात के मौसम के आनंद को साझा करें मेरा अनुभव है कि बारिश के दिनों पर छत पर गिरते बारिश हवा, गलती चमकती बादल, पक्षियों की आवाज आदि। बरसात के मौसम की गंध से आप कॉल कर सकते हैं। जेसीबी वनस्पति, गीली मिट्टी, नमी, मौसम के दौरान विशेष प्रकार का खाना यादी। उस समय कपड़े बरसात के मौसम में भोजन मौसम के गाने और फसलों जिसे आप याद करते हैं हमारे विचार से इस अवधि में मैं कोई भी बीमारी हो सकती है और भारी बारिश के कारण समस्याओं का कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसका मुख्य कारण है बरसात में ना बनाकर बहाना या भीगना भीगना।

    ReplyDelete
  53. बचपन में बरसात के दिनों का अलग ही आनन्द था.बरसात के समय में हम वर्षा का आनंद लेने घर से बाहर निकलते और भीगनें का आनंद लेते माता पिता के मना करने पर भी छुप के दोस्तों संग पानी में खेलने निकल जाते. माता पिता कुआँ तालाब के नजदीक रोका करते. खपरैल छत से वर्षा की बूदें टपक कर शरीर पर पडते ही बदन सिहर जाता था. वर्षा के रूकते ही घर से बाहर निकलकर पानी के बहाव को रोकने प्रयास करते थे. उ म वि बाराडीह नावाची बोकारो

    ReplyDelete
  54. बरसात के मौसम में जब बारिश होती थी तब का अनुभव बहुत मजेदार एवं आनंददाई थे। बचपन में बारिश के दौरान मैं और मेरे भैया मछली पकड़ने के लिए निकल पड़ते थे ।उस समय बारिश में भीगना बारिश का शब्द सुनना बिजली की गड़गड़ाहट से भयभीत होना परंतु बिना डरे ज जोडिया या खेत की ओर निकलने में बहुत आनंद आते थे।

    ReplyDelete
  55. in my childhood i love rainy season.I played with water drops.it was memorable

    ReplyDelete
  56. In rainy season I was always interested in to play football with my friends

    ReplyDelete
  57. बरसात के मौसम में पानी का बरसना बड़ा ही आनंददायी लगता था।बचपन में मैं बारिस भींगना अच्छा लगता था।कागज का नाव बनाकर बहते हुए पानी के ऊपर छोड़ना अच्छा लगता था। बरसात में रास्ता कीचड़युक्त हों जाता था।चलने पर में फिसल जाया करता था।हर ओर पानी हीं पानी हर भरा खेत।धरती माता जैसे हरी चादर ओढ़ी हुई हो। बड़ा हीं मनोरम दृश्य होता है।

    ReplyDelete

  58. बचपन में मेरा घर मिट्टी का था जब बारिश होती थी तो मेरा घर में पानी टपकने लगता था हम लोग कोई कोई बर्तन लेकर के टपकते हुए पानी को जमा कर लेते थे ताकि पानी पूरा घर में ना फैले जब बहुत अधिक देर तक बारिश होती थी तो कमरे में पानी भरना स्वभाविक था और मीटिंग है घर होने के कारण पूरा कमरा मिट्टी में हो जाता था बारिश छूटने पर यह बाहर आते तो मौसम बहुत सुहावना होता था ठंडी ठंडी हवाएं चलती थी बारिश के कारण पेड़ पौधे हरे भरे खेत मैदान सभी हरे भरे हो जाते थे बच्चे गलियों में कागज के नाव चलाते थे सभी किसान फावड़े लेकर अपने खेत की ओर रवाना हो जाते थे

    ReplyDelete
  59. I passed my entire childhood in my native village.It is surrounded by hill and hillocks.Farmers waited eagerly for heavy downpours.I used to wait for rain with my friends.The moment we saw dark clouds in the sky we all gathered in our varanda.When clouds rumbled in the sky we clapped with joy.We use to make paper boats to float them in water which went downwards out to the village.The pit-pat sound produced by the falling rainwater from our houses and from nearby trees was musical.The silence prevailed there was mystical.Whenever it rains it drags me back to my chilhood.I wish if my childhood came back to me again.

    ReplyDelete
  60. Rainy season and childhood memories .the mind is thrilled as soon as I remember. Drop of rain when on roof Falls at home by tiptiping as it someone made a musician raga. sound of water falls, Birds tweet cloud thundering and shine bright like a very big light, rustle of the wind keep the music dissolving in life the sound of a strong book hearing all this never panic hide inbed never pick out of Windows get out water in a pot. I'm still thrilled to remember that.
    Thank you.

    ReplyDelete
  61. I'm my childhood rainy season is filled with joy and entertainment.

    ReplyDelete
  62. ओ बारिश का मौसम और बारिश का पानी! जैसे पानी आया मैं छाता लेकर घर से बाहर निकल आता बुंदों की टपटपाहट का आनन्द लेने के लिये।

    ReplyDelete
  63. In my childhood we run for enjoying the raindrops falling in our face it feels really great. Also we make paper boats to sail on the water.

    ReplyDelete
  64. Rainy season reminds me of playing in the rain ,jumping in puddles and splashing water,and making paper boats and putting them in flowing rain water,which gave me immense pleasure.

    ReplyDelete
  65. I love rainy season because the fragnsnce of soil attracts me. Farmers are very happy in this season. Children try to float their hand made paper boat in the water.

    ReplyDelete
  66. I like rainy season. Farmers are very happy in this season. Children float their hand made paper boat into the water and also play with muddy soil.

    ReplyDelete
  67. बरसात के दिनों का मौसम बड़ा ही खुशनुमा होता है। बचपन के दिनों में जब वर्षा होती थी तो मैं घर के आंगन में में जाकर वर्षा की बूंदों का आनंद लेती थी। मेरा घर मिट्टी का बना होता था जिसका छत खपरैल होता था। वर्षा के समय छत से पानी टपकता तो मैं वर्षा जल को एकत्र करने के लिए बाल्टी रख देती थी। वर्षा की बूंदों की आवाज बढ़ा ही मनोरम लगती थी। इस मौसम में भूने मकई और भुने चने खाने का आनंद लेते। कभी-कभी वर्षा के समय बर्फ की वर्षा भी होती इसका भी आनंद हम लेते। बारिश के कारण हमें समस्याओं का भी सामना करना पड़ता। गलियों की मिट्टी गीली हो जाती थी। हम लोगों को चलने फिरने में बड़ा कठिनाई होता। घर से बाहर निकल कर बहते वर्षा जल को मिट्टी से रोकने का प्रयास करती। बरसात के मौसम में चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुंजरडीह बोकारो।

    ReplyDelete
  68. We always enjoy the rainy day . The sound of Barish is Amazing. I loved to watch the Rainbow after Barish.

    ReplyDelete
  69. I like the rainy day very much. In the childhood I was playing in the field during rainy day and enjoying the football match with my friends.
    I liked the scenes of rainy season very much. Always I wants to stand on the window and watch the scenes of rainy day outside. The green and fresh plants looks very beautiful. Rainy season is the best entertaining season with hot tea and pakora while listening romantic songs.

    ReplyDelete
  70. बरसात का मौसम बड़ा सुहाना होता है बरसात के वक्त बचपन मैं बर्षा की बूंदों का आनंद लेने घर से बाहर निकल आया करती थी इस मौसम में भूने मकई और चने के सुगंध मुझे बड़ा अच्छा लगता। बर्षा जल को बाल्टी में जमा करती थी।इस मौसम में चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है।

    ReplyDelete
  71. बचपन के दिनों के अनुभव को साझा कर रहा हूं। जब बारिश होती थी तो हम जैसे बच्चे किसी न किसी बहाने बाहर जाकर बारिश की ठंडी फुहारों का आनंद लेते थे जैसे रंग बिरंगे कागज के नाव को बारिश के बहते पानी में चलाना और पानी में छपक -छपक करना बहुत ही पसंद था। बारिश के मौसम में पानी का बरसना खपरैल घर से पानी टपकना जगह-जगह गड्ढे में पानी जमना बारिश के समय गरम-गरम भुंजा खाना अच्छा लगता था।

    ReplyDelete
  72. Barish hote the to main bachpan ke samay galiyon mein do the kyunki Pani ki awaaz se karne mein Anand aati thi aur kagaj se Kar baithe the

    ReplyDelete
  73. वो कागज की कश्ती, बारिश में भींगना,बड़ो की डांट, सर्दी जुकाम हो जाना,फिर भी मस्ती करना। इंद्रधनुष का आनन्द।

    Reply

    ReplyDelete
  74. वो कागज की कश्ती, बारिश में भींगना,बड़ो की डांट, सर्दी जुकाम हो जाना,फिर भी मस्ती करना। इंद्रधनुष का आनन्द।
    Sharda Kumari U H S Gunjàrdih

    ReplyDelete
  75. Rainy day is pleasant but sometimes
    it is irritating also

    ReplyDelete
  76. Rainy season is a beautiful season. We can see rainbow in this season. The sound of rain is like music.

    ReplyDelete
  77. Rainy season is very pleasant season and child do entertainment in rainy days

    ReplyDelete
  78. I just love rainy season since my childhood when rain was falling down I played with it's drops. I used to listening songs. I also remember my grandmother's special recipe of dried cauliflower and besan balls. I love the special smell of wet soil.

    ReplyDelete
  79. Rainy season for me means happiness for all living things.I also use to play football during this season and it was a next level feeling for me which I can't explain .

    ReplyDelete
  80. In my childhood i used to play with my friends in rain. We love that.After that i ate besan balls of my mother's hand. that sound of water drops on my roof was like a beautiful song and the smell of wet mud was awesome.
    Suchita kachachap P S Rangritand top1

    ReplyDelete
  81. I just love rainy season when I was a child I used to play in rain to getting wet I love the special smell of wet soil I also remember the special recipe of my grandmother's dry cauliflower and besan balls

    ReplyDelete
  82. baarish ka anubhav prakriti se jodta hai aur charo taraf hariyali dekh kar lagta hai jaise prakriti ka punarjanm hua ho.

    ReplyDelete
  83. While teaching our childhood memories play an awesome role. It helps us recall the smell of earth as even Ruskin bond also liked. It's a lovely feel. The first drop of rain on the face it all helps in making a text realistic 🙂

    ReplyDelete
  84. Rainy season reminds me of my childhood days, playing in the rain,jumping in puddles to splash water, making paper boats and putting them in flowing rain water.All these gave me immense pleasure

    ReplyDelete
  85. jb mai chhoti thi barish me bht bhigti thi bhigi mitti ki sondhi si khushbu mujhe bht psnd thi meri dadi ma ke hathon bnayi sukhi fulgobhi ki sabzi r besan ke ball ki sabzi v yad ati h jo wo barish ke mausam me bnati thi barish ka mausam prakriti me nayi jaan fuk deta h hr trf hariyali hi hariyali hoti h khet khalihan bag bagiche sb bht sundar dikhte h bht bar badh v aa jati jisse bht barbadi hoti h

    ReplyDelete
  86. Raindrop contains sound which attracted and artist . Artist hear it and imagine . His His imagin imagination create and attractive heart through clubbing fingers he he crea Ted very interesting teaching learning method.

    ReplyDelete
  87. Barish ke dino me bhaiya ke sath nadi(river)par kar ke school jana aor school se aate smay nadi me dubki lagane ka anubhav aaj bhi sukhad lgta hai.

    ReplyDelete
  88. बारिश के उदहारण द्वारा

    ReplyDelete
  89. Children enjoyed very much in rainy season.

    ReplyDelete
  90. Rainy season means pit patering sound of rain drops falling from roof.Every where greenery.

    ReplyDelete
  91. Barish ke dino me bhaiya ke sath nadi(river)par kar ke school jana aor school se aate smay nadi me dubki lagane ka anubhav aaj bhi sukhad lgta hai.

    ReplyDelete
  92. In rainy season I was always interested in to play football with my friends

    ReplyDelete
  93. Rainy season is the best of the seasons. I always remember my school days when we used to go to the school sometimes with wet clothes intentionally with the sole purpose of enjoying the season.

    ReplyDelete
  94. in the rainy season,my childhood of rainy season,when I was a child,I used to dance,play with water,we would make paper boat's and put them on foawing rain water etc,

    ReplyDelete
  95. in the rainy season,my childhood of rainy season,when I was a child,I used to dance,play with water,we would make paper boat's and put them on foawing rain water etc,

    ReplyDelete
  96. In the rainy season,my childhood of rainy season,when I was a child,I used to play,dance with water,we would make paper boat's and put them on flowing water etc,

    ReplyDelete
  97. In the rainy season,my childhood of Raining season,when I was child I used to play,dance with water,catch fishes with my younger brother by the net,after the rain was over,we used to Wait eagerly for the rainbow to appear etc,

    ReplyDelete
  98. बचपन के उस पल को भुलने से भी भुलाया नहीं जा सकता हैं, जब मैं बरसात के मौसम में भीगने के लिए घर पर तरह -तरह के बहाने बनाते थे! ताकि घर से बाहर जाकर कागज के नाव को बहाना! साथ ही पानी के बड़े -बड़े बूँदे गिरने से जो फुहारे बनते थे उसे देखना था!

    ReplyDelete
  99. We used to make small boat by papers and put it in drain

    ReplyDelete
  100. My unforgettable memories of my childhood in rainy season is really amazing..I used to catch the droplets
    of rain in my mouth by looking upward,floating boats wherever Isaw running water.Beautiful experience of my childhood. 🌸🌸🌸🌸

    ReplyDelete
  101. In rainy season I like to get wet. I like most to play with mud and water.

    ReplyDelete
  102. मैं गांव देहात के हूं हमारे इलाके में बरसात के मौसम में बारिश के पानी मे बच्चों को भिगते हुए देखता हूं.बच्चे पानी में खेलना काफी पसंद करते हैं.बच्चे बारिश के उस गिले मिट्टी से तरह-तरह के खिलौने बनाते हैं और उस गिले जमीन पर पक्षी, पेड़, पत्ते आदि का चित्र बनाते हैं.बच्चे छोटे छोटे बर्तन,बोतल में पानी इकट्ठा करते हुए माप तौल करते हैं इस तरह बच्चों को बारिश के पानी में खेलते हुए अनेक गतिविधि करते हैं.हमारे विद्यालय में बच्चों को बरसात के मौसम में बच्चों के द्वारा इस प्रकार के जो खेल खेलते हैं इस पर बातचीत करना एक अच्छा लगता है.

    ReplyDelete
  103. I was always keen to wear raincoat and run in the rain so i was not getting wet as weel as enjoying too

    ReplyDelete
  104. Baris mai bhigna khelna naw bana kar pani mai chalana ye sari chijo ko karte huye baccho ko dekhte hi apne bachpan ki yad taja ho jati wo apne ghar ke upar pani ko balti mai jama karke us mai naw chalan mitti se khelna esa or kayi khel .

    ReplyDelete
  105. बारिश के मौसम में गांव के लोग खेतों में काम करने जाते हैं। बारिश में भींगने में अच्छा लगता है , बच्चे कागज़ के नाव बनाकर बारिश के पानी में चलाते हैं खेतों में भींग भींग कर काम करना तथा गीली मिट्टी में लोट -पोट होना अच्छा लगता हैं।

    ReplyDelete
  106. Rainy season- I love rains, as the monsoon commences I become nostalgic,of those days when I used to love getting drenched in rain, riding cycle during the rains and enjoying the feeling, the smell of the wet soil was just lovely...now we don't have time to enjoy these small things...but these things are the essence of life, just wish that the childhood comes back...those days were pure and full of ecstasy n life

    ReplyDelete
  107. वो कागज की कश्ती, बारिश में भींगना,बड़ो की डांट, सर्दी जुकाम हो जाना,फिर भी मस्ती करना। इंद्रधनुष का आनन्द।

    ReplyDelete
  108. I loved raincoat and cycling in rain

    ReplyDelete
  109. बरसात मे मेढ़क की टरटराहट,बादलो की गर्जना किसानों का हल बैलों के साथ अपने खेतों की ओर जाना, जहाँ तहाँ बर्षा के गीत सुनाई पड़ना अचछा लगता हैं ।

    ReplyDelete
  110. Rainy season is known as seasons queen. All the seed start to grow in this season. All the plant gets a new life. The farmer is very happy to see black cloud because he start to paddy plantation. The pond was full of water. Children go to pond for baith and enjoying jumping in water with her companion. He also bubbled with the help of small pipe. All the frog croaks very loudly just like children read books in the school. sometimes l fear to hear the thunder sound of cloud. l used raincoat and umbrella to protect from rain water in this season.

    ReplyDelete
  111. अपने बचपन अवस्था में वर्षा ऋतु में काफी मजा का एहसास हो रहा है। वर्षा ऋतु में भीगना काफी अच्छा लगता था।

    ReplyDelete
  112. Rainy season is known as seasons queen. All the seed start to grow in this season. All the plant gets a new life. The farmer is very happy to see black cloud because he start to paddy plantation. The pond was full of water. Children go to pond for baith and enjoying jumping in water with her companion. He also bubbled with the help of small pipe. All the frog croaks very loudly just like children read books in the school. sometimes l fear to hear the thunder sound of cloud. l used raincoat and umbrella to protect from rain water in this season.

    ReplyDelete
  113. बारिश के मौसम में भींगना काफी आनंददायक लगता था

    ReplyDelete
  114. बारिश के मौसम में भींगना काफी आनंददायक लगता था

    ReplyDelete
  115. I enjoy rainy season for memory of paper boat. Raincoat,cycling, get wet while playing football, and getting slipped in mud all the time. Loved to swing in trees. We used to take big leaves and made umbrella with that. I enjoyed my childhood very much

    ReplyDelete
  116. When I was child l play paddy filds and play with paper boats .Rainy season is the gift of the God .

    ReplyDelete
  117. When I was child l play paddy filds and play with paper boats .Rainy season is the gift of the God .

    ReplyDelete
  118. I enjoy rainy season for memory of paper boat. Raincoat,cycling, get wet while playing football, and getting slipped in mud all the time. Loved to swing in trees. We used to take big leaves and made umbrella with that. I enjoyed my childhood very much

    ReplyDelete
  119. Rainy season is my favrate season.

    ReplyDelete

  120. Rainy season is my favrate season.

    ReplyDelete
  121. It is the king of all season.The colour of earth became green.

    ReplyDelete
  122. It is the king of all season.

    ReplyDelete
  123. When I used to shower myself in rain. I usedit a lot.

    ReplyDelete
  124. I enjoy rainy season for memory of paper boat. Raincoat,cycling, get wet while playing football, and getting slipped in mud all the time. Loved to swing in trees. We used to take big leaves and made umbrella with that. I enjoyed my childhood very much

    ReplyDelete
  125. I loved rain with an umbrella. My mother used to give good soup. I loved paper boat and enjoyed seeing that in sail in drain

    ReplyDelete
  126. I really wanted to run into rain and get wet. So i had cold and my mother used to pamper me more

    ReplyDelete
  127. Sweet loving smell of soil after rainfall is very attracting for me.

    ReplyDelete
  128. Rainy season is my favourite season. I play football while it rains . I like to eat snacks in rainy season.

    ReplyDelete
  129. when I was a child I loved to get wet in the rain. I made paper boat and put it on water. I just love the special smell of wet soil. I also remember my grandmother's special recipe of dried cauliflower and besan balls which was my favourite dishes.

    ReplyDelete
  130. In the childhoods I like rainy season

    ReplyDelete
  131. Barsat ka mausam Kafi Suhana Hota hi .Vidyalay Jaane mein Hamen Thodi kathinai hoti hai Sath hi bacchon ki sankhya kam Ho Jaati Hai , Kyunki ki bacche ApneMata Pita Ke Sath kheti ke kaam mein Hath batate Hain. Ghar Ke aaspaas Pani Bhar Jaate Hain Medak ki Awaaz aur jhingur ki Awaaz ki jhanjhanahat se Pura vatavaran Sangeet mein ho jata hai.

    ReplyDelete
  132. When I am in the grade 8 in my village heavy rains come than the people of my village think that this is a gift of good and they are very happy. Water is precious for us . So We know that our prime minister tell us that ' SAVE WATER SAVE EARTH'.

    ReplyDelete
  133. When I was a child I took bath in the rain. I made many more paper boats and put it on water. I also remember my grandmother's special recipe of dried cauliflower and besan balls which were my favourite dishes

    ReplyDelete
  134. When I was a child,I used to dance in the rain. My family would scold me and beat me. But I never listened to them. It was a joy beyond description. We would often make paper boats and put them on flowing

    ReplyDelete
    Replies
    1. Barsat ka mausam Kafi Suhana Hota hi .Vidyalay Jaane mein Hamen Thodi kathinai hoti hai Sath hi bacchon ki sankhya kam Ho Jaati Hai , Kyunki ki bacche ApneMata Pita Ke Sath kheti ke kaam mein Hath batate Hain. Ghar Ke aaspaas Pani Bhar Jaate Hain Medak ki Awaaz aur jhingur ki Awaaz ki jhanjhanahat se Pura vatavaran Sangeet mein ho jata ha

      Delete
  135. Barsat ka mausam Kafi Suhana Hota hi .Vidyalay Jaane mein Hamen Thodi kathinai hoti hai Sath hi bacchon ki sankhya kam Ho Jaati Hai , Kyunki ki bacche ApneMata Pita Ke Sath kheti ke kaam mein Hath batate Hain. Ghar Ke aaspaas Pani Bhar Jaate Hain Medak ki Awaaz aur jhingur ki Awaaz ki jhanjhanahat se Pura vatavaran Sangeet mein ho jata hai

    ReplyDelete
  136. Rainy season is the season of new oppertunities for human being to create and develop our inner qualities.

    ReplyDelete
  137. I used to collect ice and playing with paper boat aftet rainfall.

    ReplyDelete
  138. Childhood experiences -:the rainy season -I remember in childhood when it started raining during the rainy season. I used to get out of the house .to play with water playing in the water and making a paper boat ,there was a lot of joy in the water. the thunder of the cloud the frills of the water, the lightning flashes, the running of the fear, then returning and playing in the water ,the mind is thrilled as soon as you remember.

    The noise of the beetles at night Twilight of the frog, the sound of the stick of the water, the clean sound of the night silence the disturbance of the sleep ,The Mind would go out and play .when the drop of water fell on the roof there was a big sultry mind.

    Thank you.

    ReplyDelete
  139. बरसात के दिन में भीगना काफी आनंददायक लगता है। मेंढक की टर टर की आवाज, कागज से नाव बनाना एवं पानी में चलाना, बादल के गरजने का डर, पूरी धरती ऐसा प्रतीत होता है मानो धरती ने हरी साड़ी पहन ली है यह सब बातें जब दिमाग में आता है तो बीता बचपन याद आने लगता है ।

    ReplyDelete
  140. As my childhood town Anantapur was drought area rain was very much needed and the moment We get rain there was happiness around us

    ReplyDelete
  141. As my childhood town panki was very good moment in rainy season,we were play with rain water

    ReplyDelete
  142. When I was a child I took shower in rain. I made paper boats and sailing it on water. I also remember my grandmother's special recipe of dried cauliflower and besan balls which were my favourite dishes.

    ReplyDelete
  143. In childhood rainfalls is very attractive.

    ReplyDelete
  144. बारिश के दिनों का अपने बचपन के यादों को साझा कर रहा हूं। बारिश के मौसम में पानी का बरसना, खपरैल घर से पानी का टपकना, मेंढ़कों का टरटराना, मिट्टी की खुशबू, जगह-जगह गड्ढे में पानी का जमना, वारिश के समय गरम-गरम पकौड़े खाना इत्यादि। अनुभव करने पर लगता है कि बचपना में लौट आया हू।

    ReplyDelete
  145. बरसात का मौसम बहुत खुशनुमा होता है सभी बड़े लोग खेतों में काम करते हैं बच्चे पानी में खेलते हैं मेंढक टर टर की आवाज करते हैं खेतों में पानी भर जाता है मोर नाचते हैं बरसात से ही चारों और हरियाली फैलती बरसात में नदियां उफान भर्ती हैं खेतों में लबालब पानी भर जाता है गांव में लोग मछली पकड़ने के लिए नदी तालाबों में जाते है

    ReplyDelete
  146. बारिश का मौसम सुहावना होता है बचपन में बारिश में नहाना बड़ा अच्छा लगता था कि चलना गिरना आम बातें थी सर्दी बुखार आ खाना छोटी-छोटी बातें होती थी खेतों में कूदना केकड़ा मछली पकड़ने में आनंद आता था कागज की नाव चलाने में मजा आता था आसमानी बिजली देखकर छिप जाते थे

    ReplyDelete
  147. बारिश का मौसम सुहावना होता है बचपन में बारिश में नहाना बड़ा अच्छा लगता था चलना गिरना आम बातें थी सर्दी बुखार आ और छोटी-छोटी बातें होती थी खेतों में कूदना केकड़ा मछली पकड़ने में आनंद आता था कागज की नाव चलाने में मजा आता था आसमानी बिजली देखकर छिप जाते थे

    ReplyDelete
  148. बारिश का मौसम सुहावना होता है बचपन में बारिश में नहाना बड़ा अच्छा लगता था चलना गिरना आम बातें थी सर्दी बुखार आ और छोटी-छोटी बातें होती थी खेतों में कूदना केकड़ा मछली पकड़ने में आनंद आता था कागज की नाव चलाने में मजा आता था आसमानी बिजली देखकर छिप जाते थे

    ReplyDelete
  149. बारिश का मौसम सुहावना होता है बचपन में बारिश में नहाना बड़ा अच्छा लगता था चलना गिरना आम बातें थी सर्दी बुखार आ और छोटी-छोटी बातें होती थी खेतों में कूदना केकड़ा मछली पकड़ने में आनंद आता था कागज की नाव चलाने में मजा आता था आसमानी बिजली देखकर छिप जाते थे

    ReplyDelete
  150. बारिश का मौसम सुहावना होता है बचपन में बारिश में नहाना बड़ा अच्छा लगता था चलना गिरना आम बातें थी सर्दी बुखार आ और छोटी-छोटी बातें होती थी खेतों में कूदना केकड़ा मछली पकड़ने में आनंद आता था कागज की नाव चलाने में मजा आता था आसमानी बिजली देखकर छिप जाते थे

    ReplyDelete
  151. ओ बारिश का मौसम और बारिश का पानी! जैसे पानी आया मैं छाता लेकर घर से बाहर निकल आता बुंदों की टपटपाहट का आनन्द लेने के लिये।

    ReplyDelete
  152. Kala samekit shiksha, ke gatividhi -4, d memori len.dekne Or parhane ke bad green nhi hota h

    ReplyDelete
  153. बारिश का मौसम बहुत अच्छा होता है उसी के बारे मे बच्चे को बतायेंगे और चर्चा कराएंगे

    ReplyDelete
  154. Rainy season for me means happiness for all living things.I also use to play football during this season and it was a next level feeling for me which I can't explain .

    ReplyDelete
  155. कला samaketik शिक्षा मे बच्चे रोचक पूरक सीखते हैं और हर ऐक्टिविस्ट को ध्यान से करते है

    ReplyDelete
  156. बारिश का मौसम सुहावना होता है बचपन में बारिश में नहाना बड़ा अच्छा लगता था चलना गिरना आम बातें थी सर्दी बुखार आ और छोटी-छोटी बातें होती थी खेतों में कूदना केकड़ा मछली पकड़ने में आनंद आता था कागज की नाव चलाने में मजा आता था आसमानी बिजली देखकर छिप जाते थे

    ReplyDelete
  157. बारिश का मौसम सुहाना होता है बारिश में भीगना भी बहुत अच्छा लगता है बादल की गरज का डर , मेंढक की टर टर की आवाज,खेतों , तालाबों में पानी की आवाज, धरती का ऐसा प्रतीत होना की धरती ने हरी साड़ी पहन ली है। यह सब बातें जब दिमाग में आता है तो बीता बचपन फिर याद आ जाता है।

    ReplyDelete
  158. Great memories of childhood related to monsoon day or ☔ rainy day. Those days I with my friends play, wet, 💃 dance and even slide in mud. We also make paper boats but there were fear also due to thunderstorm but enjoyment is on high those days. Really those days never come again.

    ReplyDelete
  159. when I was a child I loved to get wet in the rain. I made paper boat and put it on water. I just love the special smell of wet soil.

    ReplyDelete
  160. I always used to play with paper boat in rainy season.

    ReplyDelete
  161. बरसात के मौसम की खुशबू,जिसे आप याद करते हैं जैसे वनस्पति, गीली मिट्टी, नमी, मौसम के दौरान विशेष प्रकार का खाना आदि।उस समय कपड़ेबरसात के मौसम में भोजन, मौसम के गाने त्योहारों और फसलों जिसे आप याद करते हैं? हमारे विचार से इस अवधि में हमें कोई भी बीमारी हो सकती है।भारी बारिश के कारण समस्याओं या कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

    ReplyDelete
  162. बारिश के दिनों में बिजली की गड़गड़ाहट ओलावृष्टि होना और पिघल कर पानी बन जाना अजीब बदलाव होता है।पर्यावरण के भौगोलिक बदलाव के बीच अनेक ऐसी घटनाएं है जिससे हम हम अपने अनुभव के द्वारा साझा करके तथ्य को रोचक बना सकते हैं।

    ReplyDelete
  163. Rainy seasons is the great gift of the God. I always like walking in the rain. Breath in the chily fresh air and to feel myself relax. It is one of my favourite season.

    ReplyDelete
  164. Great memories of childhood related to monsoon day or ☔ rainy day. Those days I with my friends play, wet, 💃 dance and even slide in mud. We also make paper boats but there were fear also due to thunderstorm but enjoyment is on high those days. Really those days never come again.

    ReplyDelete
  165. Rainy seasons is the great gift of the God. I always like walking in the rain. Breath in the chily fresh air and to feel myself relax. It is one of my favourite season.

    ReplyDelete
  166. Rainy seasons is the great gift of the God. I always like walking in the rain. Breath in the chily fresh air and to feel myself relax. It is one of my favourite season.

    ReplyDelete
  167. When I was a child,I used to dance in the rain. My family would scold me and beat me. But I never listened to them. It was a joy beyond description. We would often make paper boats and put them on flowing rain water.

    ReplyDelete
  168. JH_NISTHA


    When I was a child,I used to dance in the rain. My family would scold me and beat me. But I never listened to them. It was a joy beyond description. We would often make paper boats and put them on flowing rain water.

    ReplyDelete
  169. When I was a child,I used to dance in the rain. My family would scold me and beat me. But I never listened to them. It was a joy beyond description. We would often make paper boats and put them on flowing rain water.

    ReplyDelete
  170. बरसात के मौसम में बच्चो के साथ बड़ें भी वर्षा में भिंग कर आनंद उठाते हैं। चारो ओर मेढ़क की र्टर र्टर की आवाज मौसम को और भी अच्छा बनाता है।

    ReplyDelete
  171. My childhood memory of rainy season reminds me about the paper boat and the beautiful scene of the rainfall.

    ReplyDelete
  172. I was fully scared in rainy session in my childhood.

    ReplyDelete
  173. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  174. I was fully scared in rainy session in my childhood.

    ReplyDelete
  175. बरसात के दिनों में घर के बाहर निकालकर बरसा बूंदों का आनंद लेना, भिंग भिग कर खेलना कूदना, गड़ढे के जमा पानी में कागज की नाव बनाकर उसमे छोड़ना बहुत ही आनंददाई होता था। भीग कर घर आते ही पिताजी से डांट खाना, फिर चादर ओढ़ लेना कितना अच्छा लगता था।

    ReplyDelete
  176. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  177. I was fully scared in rainy session in my childhood.

    ReplyDelete
  178. I was fully scared in rainy session in my childhood time.

    ReplyDelete
  179. I was fully scared in rainy session in my childhood time

    ReplyDelete
  180. In my childhood days I loved rainy season because it gave us the chance to enjoy greenery and also we use to plant new saplings in our school and home

    ReplyDelete
  181. In childhood,I loved the rainy season most.because I used to play,making boat of papers and floating it in the water.Whole atmosphere looks beautiful in this season.

    ReplyDelete
  182. Barish ki bundon ki awaj ,medhak ka tratarana ,barish me bhigna ,barish ke James hue Pani me khelna.

    ReplyDelete
  183. Barish ka mausam bahut suhana horta hai charo aor hariyali hoti hai , kishan bahut kush hote hai mujhe barish me bhigna sacha lgta hai

    ReplyDelete
  184. बारिश के बूंदों की गति का अचानक घटना और बढ़ना, छत पर गिरने वाली बूंदों की आनंदित करने वाली आवाज, हवाओं के बदलते रुख और सायं सायं करती इठलाती पवन, काले घने बादलों के सिंह के समान भयानक गर्जन और कड़कड़ाती बिजली की आवाज जो जिस्म को पूरी तरह झकझोर के रख दे, ढेर सारे पंछियों के मधुर गान और तेज झरनों के कलकलाती, बलखाती आवाज और पत्थरों को चीर देने देने वाली तेज धार, पानी के मोती रूपी नन्ही बड़ी बूंदे जो धरती पर इस प्रकार गिरती है मानो बरसो से मिलने को तरस रही हों और उनके गिरने पर वातावरण में तेजी से फैलती गीली मट्टमैली खुशबू , चारों तरफ हरियाली ही हरियाली मानो पृथ्वी हरे रंग के चादर से ढक चुकी हो , लहलहाते फसलें और मौसम का आनंद लेने के लिए गर्मागर्म पकोड़े का स्वाद लेना। कोई छाता ओढ़े , कोई रेनकोट , तो कोई बड़े प्लास्टिक को लेकर घर से बाहर मूसलाधार बारिश में निकल रहा हो , बच्चे भीग भीग कर आनंद ले रहे हैं और कई सारी औरतें धान की रोपाई करते वक्त एक साथ गा रही हों । परन्तु बारिश से अनेक प्रकार के कीड़े मकोड़े , मच्छरों से विभिन्न प्रकार के बीमारियों को उत्पन्न होना । स्कूल से आते समय बारिश में फंस जाना , जूतों में और ड्रेस में कीचड़ लग जाना और वज्रपात से क्षति होना, वाहनों का कीचड़ में फंसना , सड़कों पर पानी भर जाना,‌ये सभी मेरे अनुभव मुझे एक अनोखे और विचित्र मौसम की याद दिलाती हैं जिसे वर्षा ऋतु कहते हैं।

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...