Tuesday, 8 December 2020

मॉड्यूल 13 : गतिविधि 1: प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के प्रमुख गुण

 प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए आप में क्या प्रमुख गुण होने चाहिए?

उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं- 

  • पहल करना

  • सकारात्मक दृष्टिकोण रखना

  • स्वप्रेरित होना 

  • परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना


आपके अनुसार प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य कौन-कौन से गुण होने चाहिए?

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।


889 comments:

  1. Replies
    1. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिये निम्नांकित गुण होने चाहिय जैसे सकरात्मक सोच,स्वप्रेरित,स्प्ष्ट निर्णय,कुशल प्रबंधन,समयानुकूल निर्णय लेने की क्षमता।

      Delete
    2. प्रभावी नेतृत्वकर्ता के अन्य गुण
      1 सकारात्मक सोच
      2 स्वप्रेरित स्पष्ट निर्णय
      3 कुशल प्रबंधन
      4 छात्र के अधिगम स्तर को समझना

      Delete
  2. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए और अनेक प्रकार के गुण होने चाहिए जैसे कि नेतृत्व करता को पहल करता होना चाहिए स्व प्रेरित होना चाहिए अभी प्रेरित होना चाहिए आत्मविश्वास ही होना चाहिए साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना चाहिए साथ ही साथ नेतृत्वकर्ता को सकारात्मक सोच के साथ कुशल प्रबंधन होना चाहिए

      Delete
  3. prabhavshali netrutva के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए। सवप्रेरित, सकारात्मक सोच,पहल करना, परिवर्तन लाने की सोच, और अपने विद्यालय के सहकारी शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करना इत्यादी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए। सवप्रेरित, सकारात्मक सोच, पहल करना, परिवर्तन लाने की सोच और अपने विद्मालय के सहकारी शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करना इत्यादि।

      Delete
  4. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने का(अध्यापक) के निम्नलिखित गुण होना चाहिए।
    1.पहल करना
    2.स्व
    3.विधालय का नेतृत्व कर्ता
    4.आकादमिक नेतृत्व
    5.विधालय का प्रभावकारी नेतृत्वकारी
    उपरोक्त विन्दु का होना एक प्रभावशाली शिक्षक लिए आवश्यक है।

    ReplyDelete
  5. Anil Kumar Verma
    UMS HUDMUD Simaria Chatra
    प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझमें या नेतृत्वकर्ता में निम्न प्रमुख गुणों
    (१)पहल करना
    (२) सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    (३) स्वप्रेरित होना
    (४)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के
    अतिरिक्त कुछ और निम्नांकित गुण होने चाहिए
    (५)स्वयं की भागीदारी रखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    (६)चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना
    (७)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना एवं छात्रों की देखभाल करना
    (८) नेतृत्व कर्ता रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    (९)ज्ञान,कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनिमा रानी टोप्पो
      प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए एक नेतृत्व कर्ता मे निम्नलिखित प्रमुख गुण होने चाहिए ।
      1)पहल करना
      2)सकारात्मक सोच रखना
      3)स्वप्रेरित होना
      4)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना
      5)समानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना
      6)शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
      7)चुनौतियों एवं समस्याओं का रचनात्मक रूप से समाधान करना
      8)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना एवं एवं छात्रों की देखभाल करना
      9)ग्यान कौशल एवं अभिव्यक्ति करनेवाला से परिपूर्ण होना
      10)सबको साथ लेकर चलने वाला
      11)सहनशील,दयालु, नम्रता आदि गुण होने चाहिए ।

      Delete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुणों का होना जरूरी है| इसमें है पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ,स्व प्रेरित होना ,परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ,शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर विजन का निर्माण करना ,छात्रों की देखभाल करना, नेतृत्वकर्ता के रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए तथा ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  8. ऊपर दिए गए गुणों के अलावा समानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए।विचार में लचीलापन होना चाहिए ।एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान में कुशल होना चाहिए

    ReplyDelete
  9. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि

    ReplyDelete


  10. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने का(अध्यापक) के निम्नलिखित गुण होना चाहिए।
    1.पहल करना
    2.स्व
    3.विधालय का नेतृत्व कर्ता 
    4.आकादमिक नेतृत्व 
    5.विधालय का प्रभावकारी नेतृत्वकारी 
    उपरोक्त विन्दु का होना एक प्रभावशाली शिक्षक लिए आवश्यक है। 

    ReplyDelete
  11. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने का(अध्यापक) के निम्नलिखित गुण होना चाहिए।
    1.पहल करना
    2.स्व
    3.विधालय का नेतृत्व कर्ता
    4.आकादमिक नेतृत्व
    5.विधालय का प्रभावकारी नेतृत्वकारी
    उपरोक्त विन्दु का होना एक प्रभावशाली शिक्षक लिए आवश्यक है।

    ReplyDelete
  12. दूसरों को अभिप्रेरित करना अथवा प्रभावित करना।

    ReplyDelete
  13. ऊपर दिए गए गुणों के अलावा समानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए।विचार में लचीलापन होना चाहिए ।एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान में कुशल होना चाहिए

    ReplyDelete
  14. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुण होने चाहिए-
    आत्मविश्वास,पहल करना, कार्य निष्पादन में सहभागिता, साकारात्मक सोच, अकादमिक नेतृत्व,स्वप्रेरित होना, परिवर्तित करने की सोच,प्रयत्नशील रहना आदि।

    ReplyDelete
  15. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए मुझमें या नेतृत्वकर्ता में उपर्युक्त सभी गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  16. प्रभावशाली नेतृत्व के लिए अध्यापक के पास निम्नलिखित गुण होना चाहिए - पहलकर्ता होना, स्व प्रेरित होना, अभिप्रेरित कर्ता, आत्म विश्वासी,साथी अध्यापक और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार

    ReplyDelete
  17. Md Izharul Haque PS JHURKUSIYA
    Thakurganti Godda.
    प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझमें या नेतृत्वकर्ता में निम्न प्रमुख गुणों
    (१)पहल करना
    (२) सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    (३) स्वप्रेरित होना
    (४)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के
    अतिरिक्त कुछ और निम्नांकित गुण होने चाहिए
    (५)स्वयं की भागीदारी रखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    (६)चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना
    (७)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना एवं छात्रों की देखभाल करना
    (८) नेतृत्व कर्ता रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    (९)ज्ञान,कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  18. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान मैं कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  19. To be a effective leadership other qualities should be as be honest to him self, free from fear and pressures punctual ,disciplined andpoliteness above all positive thinking.

    ReplyDelete
  20. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए आध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए पहल करना सकारात्मक सोच स्व प्रेरित परिवर्तन लाने के सोच एवं अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर कार्य करने एवं निष्पादन करना इत्यादि। बिनोद कुमार घासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांसीलौंग

    ReplyDelete
  21. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  22. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुणों का होना जरूरी है| इसमें है पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ,स्व प्रेरित होना ,परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ,शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर विजन का निर्माण करना ,छात्रों की देखभाल करना, नेतृत्वकर्ता के रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए तथा ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  23. To be an efficient leader one teacher should have the following character such as to be honest in ones work, a positive thought towards a condition, a good thought to brought change, to be full of confidence, etc.

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्वकर्त्ता के लिए संवाद कौशल में निपुण होना,आत्मविश्वास से भरपूर होना,सकारात्मक सोच रखना,छात्रों,शिक्षकों एवं अभिभावकों के प्रति समानुभूति तथा सदव्यवहार रखने जैसा गुण होना चाहिए।

      Delete
  24. प्रभावशाली नेतृत्व बनने के लिए निम्न गुण -
    1.पहल करना
    2.सकारात्मक दृष्टिकोण
    3.स्वप्रेरित होना
    4.नेतृत्वकरता के रूप मे ब्यवहार सहानुभूति एव आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    5.ज्ञान कौशल आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए अध्यापक के रुप में निम्नलिखित गुण होने चाहिए।पहल करना, सकारात्मक सोच,स्वप्रेरित, परिवर्तन लाने की सोच, अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना, चुनौतियों , समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना, नेतृत्वकर्ता के रूप में सहानुभूति एवं अत्मविश्वास से परिपूर्ण तथा ज्ञान, कौशल,और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

      Delete
  25. Prabhaoshali gun hai swaprerit hona pahal karna

    ReplyDelete
  26. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझमें या नेतृत्वकर्ता में निम्न प्रमुख गुणों
    (१)पहल करना
    (२) सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    (३) स्वप्रेरित होना
    (४)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के
    अतिरिक्त कुछ और निम्नांकित गुण होने चाहिए
    (५)स्वयं की भागीदारी रखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    (६)चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना
    (७)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना एवं छात्रों की देखभाल करना
    (८) नेतृत्व कर्ता रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    (९)ज्ञान,कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  27. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  28. BRAJ GOPAL DAS,प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  29. ऊपर दिए गए उपरोक्त गुणों के अलावा सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए,तथा तकनीकी ज्ञान में कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  30. During disaster such as covid pandemic this module is very effective for suggesting us to being as a effective leadership which can give us new dimensions.

    Goutam Saha Annada High School Hazaribag

    ReplyDelete
  31. एक प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए उपर लिखित गुणों के साथ-2 सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार, आत्मविश्वासी, सहयोग की भावना ' विचारों में लचीलापन ' एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना तथा तकनीकि ज्ञान में कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  32. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुणों का होना जरूरी है| इसमें है पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ,स्व प्रेरित होना ,परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ,शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर विजन का निर्माण करना ,छात्रों की देखभाल करना, नेतृत्वकर्ता के रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए तथा ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  33. संपूर्ण विद्यालय परिवार के साथ आत्मीयता पारिवारिक भावना तथा प्रेम संबंध प्रवक्ता बनने के लिए जरूरी है

    ReplyDelete
  34. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता होने के नाते कुछ गुण हो जेसे पहल करना, सही सोच, स्वप्रेरित, चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ होना।

    ReplyDelete
  35. Uparyukt gunon ke aalawa sahanubhuti aur sahyog ki bhavna, aatamvishwashi,ek dusre ke prati aadar ki bhavna,takniki gyan, kaushal aur abhivyakti jaise gun ek prabhavshali netritwakarta me hona chahiye.

    ReplyDelete
  36. ऊपर दिए गए गुणों के अलावा समानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए।विचार में लचीलापन होना चाहिए ।एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान में कुशल होना चाहिए

    ReplyDelete
  37. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए उपर्युक्त गुणों के अलावा निम्नलिखित गुण होने चाहिए-
    * आत्मविश्वासी
    * भागीदारों, शिक्षकों तथा छात्रों के साथ मिलकर साझे विजन का निर्माण करना,
    * समस्याओं तथा चुनौतियों का रचनात्मक हल ढूंढना,
    * साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार।

    ReplyDelete
  38. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझ में निम्न गुण होने चाहिए जैसे पहल करना सकारात्मक दृष्टिकोण रखना विद्यालय नेतृत्व करता अकादमी नेतृत्व इत्यादि गुणों का होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  39. Ek prabhavshali naitrikarta banne ke liye upyukt gunon ke alava nimnalikhit gun hone chahie atmavishwasi, lachilapan, ICT ka jhankar. Meghnath Mandal MS BIRSINGHPUR NIRSHA-1, DHANBAD, JHARKHAND

    ReplyDelete
  40. Ek prabhavshali naitrikarta banne ke liye upyukt gunon ke alava nimnalikhit gun hone chahie atmavishwasi, lachilapan, ICT ka jhankar. Meghnath Mandal MS BIRSINGHPUR NIRSHA-1, DHANBAD, JHARKHAND

    ReplyDelete
  41. Except for the given qualities a leader must have sound communication skills. Honesty and humanity.

    ReplyDelete
  42. 1.खुद को समझना/पहचानना/SWOT Analysis करना
    2.स्वयं के व्यक्तिगत क्षमताओं के विकास एवं परिमार्जन के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना .
    3.साथियों के विचारों का आदर करना एवं उनके अनुभवों को समस्या समाधान की प्रक्रियाओं में शामिल करना .
    4.कार्य विभाजन एवं सतत् अनुश्रवण /अनुसमर्थन करना.
    5.उपलब्धियों के लिए साहयोगियों की प्रशंसा करना .

    ReplyDelete
  43. मेरे विचार से प्रभावशाली नेतृत्व के लिए सकारात्मक सोच पहली पंक्ति में खुद को खड़ा करना सबसे जरूरी होती है ।

    ReplyDelete
  44. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान मैं कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  45. एक नेतृत्वकर्ता के लिए स्वयं के लिए स्वयं की समझ अत्यंत आवश्यक है। इस समझ से हम स्वयं के द्रष्टिकोण व क्षमताओं के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित होते हैं।
    अध्यापक नेत्र्त्व कर्ता अथवा विद्यालय नेतृत्वकर्ता के रूप में द्रढ़ता,साहस,जोश, और निरंतरता की आवश्यकता है।हम अपने भीतर विद्यमान ज्ञान कौशल और अभिव्रितियों का मूल्यांकन करें ,जो कि विद्यालय ‌‌‌को गुणवत्ता पूर्ण चलाने के लिए प्रासंगिक हैं।

    ReplyDelete
  46. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए सर्वप्रथम अपने आप के अंदर की क्षमता को बाहर निकालना होगा|हमें आपस में सहयोग की भावना से कार्य को चुनौती के रूप मे लेकर करना चाहिए| अपने सभी सहयोगियों पर विश्वास के साथ साथ सबका सम्मान भी करना चाहिए|

    ReplyDelete
  47. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए उपर्युक्त गुणों के अलावा निम्न गुण होने चाहिए-आत्मविश्वासी,कार्यकुशल,कर्तव्यनिष्ठ,प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता,सहयोगी,सहानुभूति,व्यवहार में लचीलापन,सहकर्मियों के प्रति सकारात्मक रवैया रखना,इत्यादि ।

    ReplyDelete
  48. एक प्रभावी नेतृत्वकर्ता के रूप में अध्यापक को पहलकर्ता होना स्वप्रेरित होना आत्मविश्वासी सकारात्मक सोच एवं साथी अध्यापकों तथा विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार रखने जैसा गुण होना चाहिए

    ReplyDelete
  49. Dinesh Prasad Shanti Rani middle school Bara Ghaghra Ranchi
    प्रभावशाली नेत्तृत्व कर्ता बनने के लिए प्रमुख गुण:-
    1. सकारात्मक सोच
    2. आत्मविश्वास
    3. स्व प्रेरित होना,
    4. अभिप्रेरित कर्ता
    5. परिवर्तन के लिए सत्तत प्रयत्न शील.
    6. चुनौतियों का सामना करने वाला, आदि|

    ReplyDelete
  50. एक अच्छा नेता सच्चा, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व वाला होता है। उसके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना होती है।

    लोगों के लिए अत्यंत प्रेम और करुणा का भाव नेतृत्व का प्रतिबिम्ब है। इसका अर्थ यह हुआ कि नेता बनने के गुण कुछ अंश तक हर व्यक्ति में छुपे होते हैं। इन गुणों को पोषित करना चुनौती है। प्रभावी नेता बनने के लिए 10 गुण जरूरी हैं। प्रभावी नेतृत्व के लिए आवश्यक 10 कौशल हैं...

    1. नेता चाहे राजनीतिक, धार्मिक या सामाजिक कोई भी हो, उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। अपनी प्रतिबद्धताएं बताने की क्षमता हर व्यक्ति में अलग होती है। अधिकतर यह किसी के रुचियों अथवा अरुचियों पर निर्भर करती है। तो भी नेता को एक ही मापक यंत्र से सबको मापना होता है। उसे सही समय पर उचित निर्णय लेने के लिए वांछित बुद्धिमत्ता की जरूरत होती है।
    2. समाज में सभी लोग एक जैसे नहीं होते। हर व्यक्ति को संतुष्ट नहीं कर सकते। पर नेता को सबको साथ लेकर चलना एवं समान न्याय करना होता है।
    3. नेता की आलोचना भी होती है। उसे हालात का सामना भावुकता से नहीं करना चाहिए। प्रायः नेता दुराचारियों से घिरे होते हैं, जो निजी उद्देश्यों के लिए उनके अहम को बढ़ावा देते हैं। नेता को कोई भी काम करने के लिए आस पास के लोगों की मदद चाहिए होती है। उन पर निर्भर भी होना पड़ता है। पर ऐसा नहीं लगना चहिए कि सहायकों से घिर कर वह एक किले में बंद होकर रह गया है।
    4. सच्चे नेता में जिस सबसे बड़े गुण की अपेक्षा की जाती है, वह है आलोच कों की तरफ हाथ बढ़ाने का साहस और उन्हें सुनने का धैर्य। सच्चा नेता अपने द्वार पर आई असफलता और सफलता को एक भाव से लेता है। आजकल नेता अपनी कमजोरियों के कारण अथवा अपने गलत कार्यों पर सफाई देते हुए हर समय स्वयं को आलोचना से बचाने के प्रयत्न में रहते हैं। एक सच्चानेता ना तो शिकायत करता है, ना ही सफाई देता है। बल्कि हर समय कुछ सीखने को तैयार रहता है। एक अच्छा नेता दूसरों पर दोषा रोपण नहीं करता।
    5. एक सच्चानेता आदर्शवादिता, व्यावहारिकता और दूरगामी लक्ष्यों व छोटी अवधि वाली जरूरतों के बीच सामंजस्य बनाता है। जो नेता केवल आदर्शवादिता पर ही निर्भर करते हैं या जो केवल व्यावहारिक ही रहना चाहते हैं, वो बिना किसी सिद्धांत के असफल रहते हैं।
    6. नेता केवल सामान्य या विशेष नहीं हो सकता। उसे समाज के लोगों के व्यक्तिगत ध्यान एवं समूह समाज एवं राष्ट्र के प्रति सामान्य दृष्टिकोण के मध्य एक संतुलन स्थापित करना आवश्यक है।
    7. नेता में अपने दुर्बल लक्षण स्वीकारने का साहस होना चाहिए। उसे समझना चाहिए कि लोग उदार हृदय होते हैं। वह उसकी स्पष्टवादिता की सराहना करेंगे। इन्हें छिपानेके बजायवह उसकी दुर्बलता को स्वीकार करेंगे।
    8. कुछ नेताओं का दृष्टिकोण अत्यंत राजनयिक एवं कुछ का अत्यंत स्पष्टतापूर्ण होता है। लोग अत्यंत राजनयिक नेता पर विश्वास नहीं करते। स्पष्टवादिता की आड़में अपने अशिष्ट व्यवहार की सफाई देने वाले नेता को भी लोग पसंद नहीं करते। अत्यंत स्पष्टवादी एवं तीव्र प्रहारक दृष्टिकोण वाले नेताओं का कोई अनुयायी नहीं बनता। यह तो गिटार को साधने जैसा है। अगर गिटार के तार बहुत कसे जाएं या उन्हें ढीला छोड़ दिया जाए तो गिटार को बजाया नहीं जा सकता है। नेता को भी राजनयिकता एवं स्पष्ट वादिता के बीच संतुलन बैठाना चाहिए।
    9. खुद को हमेशा ठीक समझने वाले या फिर प्रत्येक अच्छे कार्य का श्रेय खुद लेने वाले नेताओं से लोग दूरी बना लेते हैं। नेता को दूसरे के योगदान को स्वीकार करना चाहिए। परंतु यह योगदान उन्हें घमंडी न बना दे, ध्यान रखें।
    10. एक नेता भीड़ तो इकट्ठी कर सकता है। पर उसे समझना चाहिए कि भीड़ थोड़े समय के लिए होती है। अदूरदर्शी नेता भीड़ जुटाता है, जबकि बुद्धिमान नेता आंदोलन चलाता है। महात्मागांधी, नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग जूनियर प्रेरक नेताओं के उदाहरण हैं। उन्होंने आंदोलन चलाया।

    यह सब भले ही काल्पनिक लगता हो, परंतु हम अत्यधिक सफल नेताओं के जीवन को ध्यान से देखें तो पाएंगे कि यह गुण उनमें किसी न किसी समय अवश्य प्राकृतिक रूप से दिखे हैं। नेतृत्व कौशल विस्तृत करने के लिए तुम्हें अधिक कुछ नहीं करना। सिर्फ इनके प्रति जागरूकता ही अच्छा नेता बनने के लिए पर्याप्त हैं।

    ReplyDelete
  51. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  52. To be good leader one should be honest ,having positive attitude,helping others,d o own duty faithfully,giving respect to others,always believe in development of humanity.

    ReplyDelete
  53. Upar diye gaye sabhi gun avashyak hai or uske alawa kai or gun h jese sacchai,imandari or bhi kai hai.

    ReplyDelete
  54. SHAKIL AHMAD R M S BAREPUR HUSSAINABAD PALAMU JHARKHAND
    प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए उपर्युक्त वर्णित गुणों के अलावे विद्यालय प्रधान या एक शिक्षक में ये खुबियां होनी चाहिएं।
    1-मृदुभाषी
    2-मिलनसार
    3-दूरअंदेश
    4-ICT में दक्षता हेतु स्वयं व सहकर्मियों को प्रेरित करते रहना
    5-शिक्षकों ,छात्रों ,अभिभावकों तथा वि प्र समिति,ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ सहयोग पूर्ण तारतम्यता बनाने की क्षमता होना।

    ReplyDelete
  55. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुणों का होना जरूरी है| इसमें है पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ,स्व प्रेरित होना ,परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ,शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर विजन का निर्माण करना ,छात्रों की देखभाल करना, नेतृत्वकर्ता के रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए तथा ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  56. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुणों का होना जरूरी है| इसमें है पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ,स्व प्रेरित होना ,परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना ,शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर विजन का निर्माण करना ,छात्रों की देखभाल करना, नेतृत्वकर्ता के रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए तथा ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  57. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनाने के लिए सबसे पहला गुण आत्मविश्वास होता है।सकारात्मक सोच का होना भी जरूरी है।

    ReplyDelete
  58. किसी संसथान के विकास के लिए एक कुशल नेतरीतव की अहम भूमिका होती है! कुशल नेतरीतव करता में निमनाकित गुण होना आवश्यक है 1= साहस 2 =नियमवध 3= करमठ 4 =आशावादी 5= धैरज 6 = गुणवान 7 =सहयोग 8=उतसाही 9 = दुरदरशी 10 =सवपरेरित 11=परिवरतन के लिए प्रेरित करना 12 परयतन शील होना आदि

    ReplyDelete
    Replies
    1. किसी संसथान के विकास के लिए एक कुशल नेतरितव की अहम भूमिका होती है! कुशल नेतरितव करता में निम्नांकित गुण होना आवश्यक है 1 =साहस 2= नियमवध 3=करमठ 4आशावादी5= धैर्य 6 =गुणवान 7 =सहयोग 8 =उत्साही 9 =दुरदरशी 10 =सव प्रेरित 11 =परिवर्तन के लिए प्रेरित करना 12 =परिवर्तन शील होना आदि!

      Delete
  59. दुसरो को अभिप्रेरित करना अथवा प्रभावित करना

    ReplyDelete
  60. Prabhavshali netritwa karta mein uprokt guno ke alawe nimnlikhit gun hone chahiye- 1.aapsi sahyog 2.natritwa ka gun 3.sabko saath leker chalne ki soch 4.gyan ,kaushal,abhivyakti ki chhamta se paripurn hona 5.vision nirman ki chhamta hona 6 dher yahan hona 7haarne se pahle haar n maanna. 8 apne sabhi sathiyon ,sahayogiyon ki bhawna ka ijjat karne Avon use mahatwa den aadi.-Sanjay Kr.Baranwal M.S.,Kathghari

    ReplyDelete
  61. प्रभावशाली नेतृत्व बनने के लिए निम्नलिखित गुणों का होना चाहिेए-
    1.आत्मविश्वास से लवरेज होना
    2पहल करना
    3.सकारात्मक दृष्टिकोण
    4.स्वप्रेरित होना
    5.नेतृत्वकरता के रूप मे ब्यवहार सहानुभूति एव आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    5.ज्ञान कौशल आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  62. Probhab shali netrotya banne ke liye Pahal karna,netritya karna ,gyan hona chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए मुझमें वर्णित गुणों के अलावे सहपाठी शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति के सदस्यों से किसी कार्य को करने का योजना बनाना चाहिए। स्वयं विभिन्न परिस्थितियों का सामना करते हुए सहानुभूति पूर्वक दूसरे से भी सहयोग रखना चाहिए तथा मिलजुल कर किसी भी प्रकार के कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन करना चाहिए ।

      Delete
  63. A good leader must have sound communication skill,honest, hardworking, respect for teachers as well as students, positive thoughts etc.

    ReplyDelete
  64. शिक्षक को सफल नेतृत्व कर्ता,प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में स्थापित करने के लिए अध्यापक को कक्षा व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षण कार्यों से अलग हटकर सोचने की आवश्यकता है एक सफल नेतृत्व नेतृत्व करता के लिए स्वयं को समझना अत्यंत जरूरी है आप स्वयं में दृष्टिकोण एवं क्षमताओं के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित होते रहते हैं जब आप अपनी क्षमताओं एवं अपनों को जागरूक करने प्रेरणा जागृत करेंगे तब आप अपने अंदर एक सफल नेतृत्व कर्ता को सृजित कर सकेंगे एक सफल नेतृत्व करता में:-
    1. सकारात्मक सोच
    2. आत्मविश्वास
    3. स्वप्रेरित होना
    4. नई चुनौतियों को स्वीकार करना
    5. परिवर्तन हेतु सतत प्रयासरत रहना
    6. सभी समुदाय की भावनाओं ख्याल एवं साथ रखना
    7. नकारात्मक सोच को दूर और सकारात्मक सोच के पास हमेशा अपने आप को रखना
    8. दूरदर्शिता एवं साहसिक निर्णयकर्ता
    एवं अन्य प्रकार के समय और परिस्थिति के अनुसार अपने व्यवहार व को परिवर्तित करते रहना सभी के अर्थ में सम्मान की रक्षा करना एक सफल नेतृत्व करता की ही पहचान है

    ReplyDelete
  65. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए एक शिक्षक में निम्नलिखित प्रमुख गुण होने चाहिए-
    १. उदारता का भावना।
    २. अच्छा वक्ता।
    ३. सहिष्णुता
    ४. मिलनसार
    ५. सब के प्रति समानता का भाव रखने वाला।

    ReplyDelete
  66. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए एक शिक्षक में निम्नलिखित गुण होने चाहिए -
    1. पहल करना
    2. सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    3. स्व प्रेरित होना
    4. सतत प्रयत्नशील रहने के अतिरिक्त कुछ और गुण होने चाहिए
    5. अपने व्यवहार एवं कार्य से से दूसरों के लिए रोल मॉडल प्रस्तुत करना
    6. लोकतांत्रिक नेतृत्व का गुण अर्थात निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपने सहयोगी शिक्षकों एवं बाल संसद के प्रतिनिधि को शामिल करना
    7. ज्ञान , कौशल ,अभिव्यक्ति इत्यादि का गुण।

    ReplyDelete
  67. सक्षम एवं प्रभावशाली नेतृतवककर्ता बनने के लिए विद्यालय प्रमुख में निम्नलिखित गुणों का होना आवश्यक है।
    1:आत्मविश्वास
    2:मिलनसार
    3:विकासशील मानसिकता
    4:वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    5:व्यवहार कुशलता
    6:नवाचारों का उपयोग
    7:सबको साथ लेकर चलना
    8:प्रशासनिक कौशल
    9:आई॰टी॰सी॰ में दक्षता।

    मु॰ अफजल हुसैन, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मंझलाडीह,शिकारीपाड़ा,दुमका।

    ReplyDelete
  68. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुण होने चाहिए-
    आत्मविश्वास,पहल करना, कार्य निष्पादन में सहभागिता, साकारात्मक सोच, अकादमिक नेतृत्व,स्वप्रेरित होना, परिवर्तित करने की सोच,प्रयत्नशील रहना आदि।

    ReplyDelete
  69. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए नेतृत्वकर्ता में निम्न प्रमुख गुण होने चाहिए:-
    ★-पहल करना
    ★-स्वप्रेरित होना
    ★-चुनौतियों तथा समस्याओं को हल करना
    ★-नेतृत्व करने की छमता
    ★-आत्मविश्वास
    ★-विकासशील मानसिकता
    ★-सकारात्मक दृष्टिकोण
    ★-व्यवहार कुशलता,आदी गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  70. विद्यालय प्रमुखों में सक्षम एवं प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए निम्नलिखित गुणों का होना आवश्यक है -
    1.अनुशासन प्रिय होना|
    2. श्रम शील होना|
    3. उत्तरदाई होना|
    4. सकारात्मक सोच|
    5.वस्तुनिष्ठ व्यवहार|
    6. साहसी होना|
    7. नियंत्रित होना|
    8. उचित समय में सही निर्णय लेने की क्षमता|
    9. स्पष्ट और योजना|
    10.सहकारिता की प्रवृत्ति|
    11. Aham से दूरी|
    12. समर्पण की भावना|
    13. जानकारी की पूर्णता|
    14.अनौपचारिक संबंध का होना|
    15. प्रशासनिक कौशल|
    16. वैज्ञानिक दृष्टिकोण|
    17. नवाचारों का उपयोग|

    ReplyDelete
  71. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्नलिखित गुण होने चाहिए-
    1) आत्मविश्वास
    2) साकारात्मक सोच
    3) मिलनसार होना
    4) स्व प्रेरित होना
    5) व्यवहार कुशलता होना
    6) निर्णय लेने की क्षमता होना

    ReplyDelete
  72. प्रभावशाली नेतृत्व के अंतर्गत एक शिक्षक में कुशल नेतृत्व की भावना सफल प्रबंधन बच्चे के मना स्थिति को समझना उसके विकास में सहयोग देना रखरखाव बच्चों के मनोवैज्ञानिक स्तर पर उन्हें अलग समूहों में बांटकर शिक्षा देना आदि शामिल है

    ReplyDelete
  73. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्न गुण होने चाहिए आत्मविश्वास पहल करना कार्य निष्पादन में सहभागिता साकारात्मक सोच अकादमिक नेतृत्व स्वपेरित होना परिवर्तित करने की सोच प्रयत्नशील रहना आदि।

    ReplyDelete
  74. लचीलापन का होना!

    ReplyDelete
  75. Prabhavshali netritva karta ke liye aatmvishwas, sakaratmak, waywaharik kusalta, nirnay lene ki chamta aadi guno ka hona jaruri hai

    ReplyDelete
  76. एक सफल नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए ___
    १ अनुशासनप्रिय
    २ नियमित
    ३सकारात्मक सोच
    ४ अनुभवी
    ५ मिलनसार
    ६ कर्तव्य निष्ठ

    ReplyDelete
  77. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    Shailesh Kumar Mahto,H.S.Karaikela,West Singhbhum,Jharkhand.

    ReplyDelete
  78. 1.खुद को समझना/पहचानना/SWOT Analysis करना
    2.स्वयं के व्यक्तिगत क्षमताओं के विकास एवं परिमार्जन के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना .
    3.साथियों के विचारों का आदर करना एवं उनके अनुभवों को समस्या समाधान की प्रक्रियाओं में शामिल करना .
    4.कार्य विभाजन एवं सतत् अनुश्रवण /अनुसमर्थन करना.
    5.उपलब्धियों के लिए साहयोगियों की प्रशंसा करना .

    Reply

    ReplyDelete

  79. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने का(अध्यापक) के निम्नलिखित गुण होना चाहिए।
    1.पहल करना
    2.स्व
    3.विधालय का नेतृत्व कर्ता
    4.आकादमिक नेतृत्व
    5.विधालय का प्रभावकारी नेतृत्वकारी

    ReplyDelete
  80. To be an effective leadership the other qualities should be
    1)flexible thinking
    2)polite and discipline
    3)punctual
    4)respectful to others
    5)honest

    ReplyDelete
  81. अनिमा रानी टोप्पो
    प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए एक नेतृत्व कर्ता मे निम्नलिखित प्रमुख गुण होने चाहिए ।
    1)पहल करना
    2)सकारात्मक सोच रखना
    3)स्वप्रेरित होना
    4)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना
    5)समानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना
    6)शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    7)चुनौतियों एवं समस्याओं का रचनात्मक रूप से समाधान करना
    8)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना एवं एवं छात्रों की देखभाल करना
    9)ग्यान कौशल एवं अभिव्यक्ति करनेवाला से परिपूर्ण होना
    10)सबको साथ लेकर चलने वाला
    11)सहनशील,दयालु, नम्रता आदि गुण होने चाहिए ।

    ReplyDelete
  82. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए आध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए पहल करना सकारात्मक सोच स्व प्रेरित परिवर्तन लाने के सोच एवं अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर कार्य करने एवं निष्पादन करना इत्यादि। बिनोद कुमार घासी उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांसीलौंग

    ReplyDelete
  83. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान मैं कुशल होना चाहिए।
    एक नेतृत्वकर्ता के लिए स्वयं के लिए स्वयं की समझ अत्यंत आवश्यक है। इस समझ से हम स्वयं के द्रष्टिकोण व क्षमताओं के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित होते हैं। हम अपने भीतर विद्यमान ज्ञान कौशल और अभिव्रितियों का मूल्यांकन करें ,जो कि विद्यालय ‌‌‌को गुणवत्ता पूर्ण चलाने के लिए प्रासंगिक हैं।

    ReplyDelete
  84. एक प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के पास इन गुणों के अलावा और गुण भी होने चाहिए जैसे स्कूल के शिक्षकों तथा समुदाय के साथ मिलकर विद्यालय के विकास की योजना बनाना । चुनौतियों तथा समस्याओ का रचनात्मक रूप से हल करना । व्यवहार सहानुभूति, साहनशील, आत्माविश्वास। इस विपदा क़ी घड़ी में जब स्कूल बंद है छात्र छात्राओं के घर जाकर मिलना और उनकी समस्याओ को हल करना ।
    राजेंद्र प्रसाद
    उ. म. वि. ईचातु

    ReplyDelete
  85. प्रभावशालीनेतृत्वकर्ता बनने के लिए अध्यापक के प्रमुख गुणो(1)पहल करना(2)सकारात्मक दृष्टिकोण रखना(3)स्वप्रेरित होना(4)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के अतिरिक्त निम्न गुण होने चाहिए।(5)स्वयं की समझ(6)आत्मविश्वास होना(7)साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारी के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करना(8)छात्रों की अधिगम आवश्यकताओं, उनकी पृष्ठभूमि एवं उनकी क्षमताओं को समझना(9)नवाचारी सोच

    ReplyDelete
  86. पहल करना सकारात्मक सोच स्वप्रेरित होना स्वंय की समझ साथी अध्यापक एवं अन्य से भागीदारी एवं सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार इत्यादि गुण प्रभावशाली नेता बनने के लिए अध्यापक में होनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  87. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए आध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए पहल करना सकारात्मक सोच स्व प्रेरित परिवर्तन लाने के सोच एवं अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर कार्य करने एवं निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  88. प्रभावशाली नेतृत्व बनाने के लिए हम में या अध्यापक में निम्नलिखित गुण होना अनिवार्य है:-
    1. सकारात्मक सोच
    2. पहल करना
    3. स्वप्रेरक होना
    4. नया कुछ परिवर्तन करने के लिए प्रयत्न करना
    5. आत्मविश्वास के साथ स्वयं की समझ
    6. एवं विधालय के अध्यापकों के साथ मिल-झुलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि ।

    Manki Samad
    N.P.S Chhota Sargidih
    District- Saraikela Kharsawan

    ReplyDelete
    Replies
    1. Prabhavshali netrutva banne ke liye Adhyapak Mein nimnalikhit gun hona anivarya hai.
      Jaise sakaratmak Soch ,pahal karna ,swapreran Hona, Parivartan karne ke liye Paryatan karna, Apne Vidyalay ke adhyapakon ke sath Milkar kar nispandan karna na AVN atmavishwas ke sath soyam ki samajh hona anivarya hai itiyadi.

      Delete
  89. Prabhavshali netrutva banne ke liye Adhyapak Mein nimnalikhit gun hona anivarya hai.
    Jaise sakaratmak Soch ,pahal karna ,swapreran Hona, Parivartan karne ke liye Paryatan karna, Apne Vidyalay ke adhyapakon ke sath Milkar kar nispandan karna na AVN atmavishwas ke sath soyam ki samajh hona anivarya hai itiyadi.

    Somnath Mahato
    U.M.S Sargidih
    District- Saraikela kharsawan

    ReplyDelete
  90. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिये निम्नांकित गुण होने चाहिय जैसे सकरात्मक सोच,स्वप्रेरित,स्प्ष्ट निर्णय,कुशल प्रबंधन,समयानुकूल निर्णय लेने की क्षमता।

    Reply

    ReplyDelete
  91. कुशल व प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्नलिखित गुण होनी चाहिए। जैसे--
    1)पहल करना,
    2)सकारात्मक सोच रखना,
    3)स्वप्रेरित होना,
    4) परिवर्तन लाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना
    5) अनुशासन प्रिय होना
    6) उत्तरयदायी होना,
    7) साहसी होना
    8)सही निर्णय लेने की क्षमता का होना
    9)व्यवहार शालीन व कुशल होना
    10)सहकारिता की भावना का होना
    11)विद्यालय के लिए समर्पण की भावना का होना
    12)स्व नियंत्रण की क्षमता का होना
    13) सहानुभूतिपूर्ण सोच
    14)नवाचारों का उपयोग
    15)वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    16)प्रशासनिक कौशल
    17)अनौपचारिक संबंध का होना
    18)जानकारी की पूर्णता
    19)अहम से दूरी बना के रहना
    20)स्पष्ट और योजना
    21)सहनशील,दयालु, नम्रता आदि गुण होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  92. कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता होने के लिए विद्यालय प्रमुख को अपने कार्य के प्रति सजग सावधान तथा जागरूक होना चाहिए साथ ही परिस्थितियों के अनुसार तुरंत निर्णय लेने का गुण होना चाहिए।

    ReplyDelete
  93. कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता होने के लिए विद्यालय प्रमुख को अपने कार्य के प्रति सजग सावधान तथा जागरूक होना चाहिए साथ ही परिस्थितियों के अनुसार तुरंत निर्णय लेने का गुण होना चाहिए।

    ReplyDelete
  94. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के रूप में बनने के लिए अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए पहल करना ,सकारात्मक सोच, विचार में लचीलापन होना चाहिए| एक दूसरे के प्रति आदर भाव और विश्वास होनी चाहिए, तकनीकी ज्ञान में कुशल होना चाहिए|

    ReplyDelete
  95. प्रभवशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए एक शिक्षक के रूप में हममें कई महत्वपूर्ण गुणों का होना आवश्यक है जैसे पहल करना,सकारात्मक दृष्टिकोण होना, स्वाभिप्रेरित होना, परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील होना इत्यादि।इसके अतिरिक्त भी एक अच्छे नेतृत्वकर्ता होने के लिए निम्न गुणों का होना भी परम आवश्यक है-
    1.अनुशासन प्रिय होना|
    2. श्रम शील होना|
    3. अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत रहना|
    4. ईमानदार एवं निष्ठावान होना|
    5.शिक्षक एवं छात्रों के साथ मैत्रीपूर्ण स्वभाव का होना।
    6.विकासात्मक सोच रखना|
    7.विपरीत परिस्थितियों धर्य बनाए रखने की क्षमता होना |
    8. उचित समय में सही निर्णय लेने की क्षमता|
    9. स्पष्ट और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का गुण|
    10. सहकारिता एवं समववशी शिक्षा को विद्यालय में गतिशील रखने का गुण।
    11.विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों एवं क्षेत्र भ्रमण की रूपरेखा तैयार करने का गुण।
    12. समर्पित भाव से किसी कार्य को करने की तत्परता|
    13. जानकारी की पूर्णता|
    14.विद्यालय में स्वच्छ वातावरण तैयार करना|
    15. चिंतनशील होना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखना|
    16. विद्यालय स्तर पर विभिन्न नवाचारों को अपना इसके अतिरिक्त एक अच्छे नेतृत्वकर्ता होने के लिए कार्यलयी कार्यों निपुण होना , अभिभावक के साथ बातचीत करने निपुणता आदि।


    ReplyDelete
  96. Ek Prabha teacher Banne ke liye svi gun Aavasiyak hai.

    ReplyDelete
  97. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए एक नेतृत्व कर्ता मे निम्नलिखित प्रमुख गुण होने चाहिए ।
    1)पहल करना
    2)सकारात्मक सोच रखना
    3)स्वप्रेरित होना
    4)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना
    5)समानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना
    6)शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    7)चुनौतियों एवं समस्याओं का रचनात्मक रूप से समाधान करना
    8)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना एवं एवं छात्रों की देखभाल करना
    9)ग्यान कौशल एवं अभिव्यक्ति करनेवाला से परिपूर्ण होना
    10)सबको साथ लेकर चलने वाला
    11)सहनशील,दयालु, नम्रता आदि गुण होने चाहिए ।

    ReplyDelete
  98. कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्नलिखित गुण होना चाहिए:-
    पहल करना ,सकारात्मक दृष्टिकोण रखना ,स्वप्रेरित होना,परिवर्तन लाने के लिये प्रयत्नशील रहना उत्तरदायी होना,साहसी एवं अनुशासन प्रिय होना,सही निर्णय लेने की क्षमता का होना विद्यालय के लिए समर्पण की भावना का होना,स्वनियंत्रण की क्षमता का होना वैज्ञानिक दृष्टिकोण, व्यवहारशील एवं कुशल होना ।

    ReplyDelete
  99. School leader shuold be a leader by action not by position

    ReplyDelete
  100. School leadership should be honest, punctual, confident, positive viewer, coparative nature,decision maker, flaxible thinking,take steps for new ideas or changes etc

    ReplyDelete
  101. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए पहल करना सकारात्मक दृष्टिकोण स्वप्रेरित होना परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील होना बिषम परिस्थिति मे निर्णय लेने की क्षमता एवं साहस आत्मविश्वासी मृदुभाषी समर्पण की भावना व्यवहार कुशल दयालु का गुण होना चाहिए।

    ReplyDelete
  102. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए। सवप्रेरित, सकारात्मक सोच, पहल करना, परिवर्तन लाने की सोच और अपने विद्मालय के सहकारी शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  103. प्रभावशाली नेतृत्व के लिए सकारात्मक सोच सहयोगात्मक विचार अभिभावकों छात्रों समुदाय एवं शिक्षकों के साथ सकारात्मक सोच के साथ निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए

    ReplyDelete


  104. प्रभावशाली नेत्तृत्व कर्ता बनने के लिए प्रमुख गुण:-
    1.सकारात्मक
    2.आत्मविश्वास
    3. स्व प्रेरित होना,
    4. अभिप्रेरित कर्ता
    5. परिवर्तन के लिए सत्तत प्रयत्न शील.
    6. चुनौ

    ReplyDelete
  105. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझमें या नेतृत्वकर्ता में निम्न प्रमुख गुणों
    (१)पहल करना
    (२) सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    (३) स्वप्रेरित होना
    (४)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के
    अतिरिक्त कुछ और निम्नांकित गुण होने चाहिए
    (५)स्वयं की भागीदारी रखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    (६)चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना
    (७)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना एवं छात्रों की देखभाल करना
    (८) नेतृत्व कर्ता रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    (९)ज्ञान,कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  106. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि

    ReplyDelete
  107. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए। सवप्रेरित, सकारात्मक सोच, पहल करना, परिवर्तन लाने की सोच और अपने विद्मालय के सहकारी शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  108. प्रभावी नेतृत्वकर्ता बनने के लिए मुझमें निम्नलिखित गुण तो होने ही चाहिए---
    *पहले करना
    *साकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    *स्वप्रेरित होना
    *परिवर्तन लाने के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना ।
    साथ ही मेरे अनुसार प्रभावी नेतृत्वकर्ता में -
    साहसिक, जोशीला , दयालु , धर्यवान , सम्मानकर्ता , विश्वशनीय व विशवासकर्ता तथा मिलनसार जैसे गुण होने चाहिए ।

    ReplyDelete
  109. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए एक नेतृत्व कर्ता मे निम्नलिखित प्रमुख गुण होने चाहिए ।
    1)पहल करना
    2)सकारात्मक सोच रखना
    3)स्वप्रेरित होना
    4)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना
    5)समानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना
    6)शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    7)चुनौतियों एवं समस्याओं का रचनात्मक रूप से समाधान करना
    8)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना एवं एवं छात्रों की देखभाल करना
    9)ग्यान कौशल एवं अभिव्यक्ति करनेवाला से परिपूर्ण होना
    10)सबको साथ लेकर चलने वाला
    11)सहनशील,दयालु, नम्रता आदि गुण होने चाहिए

    * दयामय माजि (स.शिक्षक)
    * उ.म.वि.चौका (कुकड़ू)
    * सरायकेला-खरसावां ।

    ReplyDelete
  110. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए-
    सकरात्मक सोच
    स्वप्रेरित,
    स्प्ष्ट
    निर्णय,कु
    प्रबंधन,
    समयानुकूल निर्णय लेने की क्षमता ..

    ReplyDelete
  111. हमारे अनुसार प्रभाव शाली नेतृत्व कर्ता में अन्य निम्न प्रकार के गुण होने चाहिए,:-
    अनुशासन, कर्त्तव्य निष्ठावान, ईमानदारी,अहम से दूरी आत्मविश्वास,शीतल वाणी,साहस, मिलनसार, ज्ञान का कौशल,आई. सी .टी .का ज्ञान और संवाद कौशल।

    ReplyDelete
  112. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए नेतृत्वकर्ता में निम्नलिखित गुण होने चाहिए, जो इस प्रकार हैं-
    1.किसी भी कार्य में आगे बढ़कर पहल करना।
    2. शिक्षक एवं छात्रों के साथ हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना।
    3. दूसरे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम् शिक्षकों के नवाचारी प्रयोगों से प्रेरित होना।
    4. विद्यालय में नवाचारी प्रयोग हेतू स्वप्रेरित होना।
    5. परिवर्तन के लिए सतत् प्रयत्नशील रहना।
    Dr.Sunilkumar Middle School Sindri, Sadar Chaibasa

    ReplyDelete
  113. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिये निम्नांकित गुण होने चाहिय जैसे सकरात्मक सोच,स्वप्रेरित,स्प्ष्ट निर्णय,कुशल प्रबंधन,समयानुकूल निर्णय लेने की क्षमता।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Unknown17 December 2020 at 04:31
      प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए। सवप्रेरित, सकारात्मक सोच, पहल करना, परिवर्तन लाने की सोच और अपने विद्मालय के सहकारी शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करना इत्यादि।

      Delete
  114. मेरे विचार से एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य निम्न गुण होने चाहिए 1 नवाचारी सोच 2 आत्मविश्वासी 3 प्रतिरोधक्षमता एवं लचीलापन 4 संचार माध्यमों का ज्ञान 5 सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार।

    ReplyDelete
  115. Ek Safal Netritwakarta me nimnalikhit gun hona Chahiye
    1)Aanushasanpriya
    2)Niyamit
    3)Sakaratamak Soch
    4)Aanubhavi
    5)Milansar
    6)Kartavyanishta
    7)Miridubhashi
    8)Lachilapan
    MAHESHWAR HASDA,U H S BANDIJARI,TONTO, WEST SINGHBHUM

    ReplyDelete
  116. चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल करना, व्यवहार मे सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना, ज्ञान, कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण का होना इत्यादि प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  117. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि

    ReplyDelete
  118. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए अध्यापक के पास निम्न गुण होना चाहिए। सवप्रेरित, सकारात्मक सोच, पहल करना, परिवर्तन लाने की सोच और अपने विद्मालय के सहकारी शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  119. 1.सर्वमान्य 2.समयनिष्ठ 3.कर्त्तव्यनिष्ठ 4.दूरदर्शी 5.धैर्यशील 6.प्रत्युत्पन्नमतित्व

    ReplyDelete
  120. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  121. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान मैं कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  122. prabhawshali netritwakarta banne ke liye ledar ke sabhi gun hona chahiye.

    ReplyDelete
  123. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए सर्वप्रथम अपने आप के अंदर की क्षमता को बाहर निकालना होगा|हमें आपस में सहयोग की भावना से कार्य को चुनौती के रूप मे लेकर करना चाहिए| अपने सभी सहयोगियों पर विश्वास के साथ साथ सबका सम्मान भी करना चाहिए|

    ReplyDelete
  124. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए, पहल करना, साकारात्मक सोच, परिवर्तन लाने की सोच एवं अपने विद्यालय के अध्यापकों के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना

    ReplyDelete
  125. ऊपर दिए गए गुणों के अलावा समानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए।विचार में लचीलापन होना चाहिए ।एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान में कुशल होना चाहिए

    ReplyDelete
  126. एक कुशल नेतृत्व मे उक्त बातों के अलावा कई बातों को जोड़ा जा सकता है जैसे-(1)अपने सदस्यों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार,
    (2)कर्तव्यनिष्ठ (3)ईमानदार(4)समयनिष्ठ,(5)कुशल वक्ता(6)स्पष्टवादिता(7)न्यायशीलता (8)विवेकशीलता(9)अच्छा श्रोता(10)समदर्शी (11)किसी विवादित मुद्दे पर सदस्यों से सलाह लेकर समुचित फैसला लेना आदि।
    इस प्रकार कुशल नेतृत्व में अनेक गुणों का समावेश होना चाहिए।लेकिन हम व्यवहारिक जीवन में किसी भी नेतृत्वकर्ता में सभी गुण नही देख सकते।अतः हम कह सकते हैं कि एक कुशल नेतृत्व मे उपरोक्त बातों में अधिकांश बातों का समावेश होना चाहिये।

    ReplyDelete
  127. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए अध्यापक को निम्र गुण होना चाहिए,पहल करना,स्वप्रेरित, साकारात्मक सोच, सहयोग सहानुभूति। विचारो में लचीलापन होना चाहिए। अपने विद्यालय के साथी अध्यापकों के साथ कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  128. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझ में या नेतृत्वकर्ता में नियम प्रमुख गुणों का होना आवश्यक है
    १. पहल करना
    २. सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    ३. स्व प्रेरित होना
    ४.परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के अतिरिक्त कुछ और निम्नांकित गुण होने चाहिए
    ५. स्वयं की भागीदारी रखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    ६. चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना
    ७. ज्ञान कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए
    ८. सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना एवं छात्रों की देखभाल करना
    ९. नेतृत्व कर्ताओं के रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए

    ReplyDelete
  129. एक प्रभावशाली नेतृत्व करता होने के लिए निम्नलिखित गुण होना चाहिए
    1. नवाचारी सोच
    2. प्रतिरोध क्षमता एवं लचीलापन
    3. आत्म विश्वासी
    4. सहानुभूति पूर्ण व्यवहार

    ReplyDelete
  130. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता बनने के लिए एक नेतृत्व कर्ता मे निम्नलिखित प्रमुख गुण होने चाहिए ।
    1)पहल करना
    2)सकारात्मक सोच रखना
    3)स्वप्रेरित होना
    4)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना
    5)समानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना
    6)शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    7)चुनौतियों एवं समस्याओं का रचनात्मक रूप से समाधान करना
    8)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनना एवं एवं छात्रों की देखभाल करना
    9)ग्यान कौशल एवं अभिव्यक्ति करनेवाला से परिपूर्ण होना
    10)सबको साथ लेकर चलने वाला
    11)सहनशील,दयालु, नम्रता आदि गुण होने चाहिए ।

    ReplyDelete
  131. सभी गुणों के साथ दुसरो की बात को ध्यान से सुनना! तथा अमल करने योग्य सन्दर्भ को पालन करने की क्षमता है मिठे वचन वाला होना चाहिए

    ReplyDelete
  132. प्रभावी नेतृत्वकर्ता के अन्य गुण
    1 सकारात्मक सोच
    2 स्वप्रेरित स्पष्ट निर्णय
    3 कुशल प्रबंधन
    4 छात्र के अधिगम स्तर को समझना

    ReplyDelete
  133. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए अध्यापक को निम्र गुण होना चाहिए,पहल करना,स्वप्रेरित, साकारात्मक सोच, सहयोग सहानुभूति। विचारो में लचीलापन होना चाहिए। अपने विद्यालय के साथी अध्यापकों के साथ कार्य निष्पादन करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  134. During disaster such as covid pandemic this module is very effective for suggesting us to being as a effective leadership which can give us new dimensions.

    ReplyDelete
  135. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्नलिखित गुणों का होना आवश्यक है:-
    01)आत्मविश्वासी
    02)साहसी
    03)दृढ़तापूर्वक कार्य करने की क्षमता
    04)जोश एवं निरंतरता से कार्य करने की क्षमता
    05)सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने का कौशल
    06)ज्ञान,कौशल,अभिवंचित का बेहतर विकास
    07)आईसीटी एवं टेक्नाॅलाजी के बेहतर प्रयोग का कौशल
    08)लीडर बाई एक्शन के गुणों का होना आदि

    ReplyDelete
  136. प्रभवशाली नेतृत्व कर्ता के लिए मुख्य रूप से अन्य गुणों के अतिरिक्त उनको सकारात्मक सोच वाला , बोल्ड निर्णय लेने वाला आलोचनाओ से अडिग रहने वाला ,छात्रों के प्रति नरम हृदय वाला होने के साथ साथ नवीन तकनीकी जानकारी वाला मेहनती व्यक्ति होना चाहिये।अन्य शब्दों में कहें तो आल राउंडर होना चाहिये
    विनय रंजन तिवारी
    कतरास,धनबाद

    ReplyDelete
  137. To be a effective leadership other qualities should be as be honest to him self, free from fear and pressures punctual ,disciplined andpoliteness above all positive thinking

    ReplyDelete
  138. प्रभावशाली नेतृत्व केलिए उपरोक्त बतलाए गए गुणों के अलावे विद्यालय के सफल संचालन हेतु नेतृत्वकर्त्ता में धैर्य ,सहानुभूति,सहनशीलता,छात्र अभिभावकों के साथ मैत्रीपूर्ण भाव का होना आवश्यक है ।

    ReplyDelete
  139. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए उपर्युक्त गुणों के अलावा निम्नलिखित गुण होने चाहिए-
    * आत्मविश्वासी
    * भागीदारों, शिक्षकों तथा छात्रों के साथ मिलकर साझे विजन का निर्माण करना,
    * समस्याओं तथा चुनौतियों का रचनात्मक हल ढूंढना,
    * साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार।

    ReplyDelete
  140. To be an effective leader one must have so many qualities. Qualities required in addition to mentioned previously are high level discipline, learning from our culigues, well known capability to solve any kind of problems and issues related to, reglar effort, flexibility to deal with matters and co ordination to students and teachers along with strong self confidence. Creation of trust to self is needed for effective leadership. Nowadays an effective leadership needs sound skills in about related fields including exprtisation in ICT. ****Acharya Rajendra Prasad I/C HM UMS Uparloto, Latehar.

    ReplyDelete
  141. He should have the quality of servant leadership.

    ReplyDelete
  142. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए अतिरिक्त निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
    1) समानुभूति।
    2)दूसरों के विचारों का सम्मान।
    3) सहयोगी और छात्रों प्रेरित करना।
    4) निरंतरता।
    5) रचनात्मकता।
    6) आई सी टी का समुचित उपयोग करना।
    7) कमियों को स्वीकारना।
    8) परिवर्तन को स्वीकारना आदि।

    ReplyDelete
  143. प्र‌‌‌‌‌भावशाली नेतृत्वकत्ता॔ बनने के लिए निम्न गुणों का होना आवश्यक है जैसे पहलकता॔ का होना,स्वप्रेरित,दूसरों को प्रेरित करने वाला,आत्मविश्वासी, अध्यापकों छात्रों के साथ सहानुभूति पूणऀ व्यवहार,कौशल का होना,स्वमूल्यांकन,साकारात्मक सोच,व्यवस्थापक,प्रबंधन की क्षमता इत्यादि गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  144. Samay ke anusar nirnay lene ki chhamta

    ReplyDelete
  145. Samay ke anusar nirnay lene ki chhamta honi chahiye

    ReplyDelete
  146. Uparyukt gunon ke aalawa sahanabhuti aur sahyog ki bhavna aatamvishwashi ek dusre ke parti aadar kibbhavna taqniqi gyan kiushal aur abhivyajti jaise gun ek prabhavshali netritwa karta me hona chahiye

    ReplyDelete
  147. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्वकता॑ बनने के लिए अतिरिक्त निम्नलिखित गुण होना चाहिए -(१) पहल करना (२) साकारात्मक दृष्टिकोण

    (३)स्वप्रेरित होना (४)नवाचारी सोच (५)आत्मविश्वासी(६) सहानुभुति पूर्ण व्यवहार (७)शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निमा॑ण करना(८)ज्ञान,कौशल एवं अभिव्यक्ति करने वाला से परिपूर्ण होना (९)स्वंय की समझ उपरोक्त सभी गुण होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  148. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए पहले करता स्व अभिप्रेरित अभी प्रेरित करता आत्मविश्वास अच्छा व्यवहार सकारात्मक सोच कुशल प्रबंधन समय अनुसार निर्णय लेने की क्षमता एवं सभी के साथ मिलनसार रहकर कार्य करना
    Dilip kumar Marandi

    ReplyDelete
  149. Sabhi teacher aur bachcho ke sath khule dil se bat karna ,sabhi ki samsyo ko samajhana,

    ReplyDelete
    Replies
    1. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए पहले करता स्व अभिप्रेरित अभी प्रेरित करता आत्मविश्वास अच्छा व्यवहार सकारात्मक सोच कुशल प्रबंधन समय अनुसार निर्णय लेने की क्षमता एवं सभी के साथ मिलनसार रहकर कार्य करना
      Dilip kumar Marandi

      Reply

      Delete
    2. अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन

      Delete
  150. N. P. Manjhi UMSBARADIH BOKARO विद्यालय प्रमुख मे टीम लीडर की भूमिका निभानी चाहीए|साथी अध्यापक, अभिभावकों एव
    . छात्रों को विश्वास मे लेकर कोई भी निर्णय लैना उचित होगा|

    ReplyDelete
  151. कुशल और प्रभावकारी नेतृत्वकतॉ बनने के लिए अध्यापक के पास निम्न गुन होने चाहिए
    1. पहल करना
    2. सवपेररित
    3. सकारात्मक सोच
    4. सहयोग की भावना
    5. विचारों में लचीलापन होना
    6. अपने विद्यालया के सभी शिक्षको के साथ मिलकर काम करना चाहिए ।

    ReplyDelete
  152. Chhatron ko vishwash me lekar koi nhi nirnai Lena uchit hoga

    ReplyDelete
  153. कुशल और प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता के लिए एक अच्छी पहलकर्ता,सकारात्मक सोच, स्व प्रेरित होना,सहयोग,सहानुभूति,कर्तव्यनिष्ठा,ईमानदार,समयनिष्ट, कुशलवक्ता, स्पष्टवादीता,न्यायशीलता ,विवेकशीलता,आदर्श वक्ता, समदर्शी, नवाचारी सोच,अपने सभी सदस्यों को संगठित कर साथ लेकर चलने की क्षमता आदि गुण अवश्य होनी चाहिए!

    ReplyDelete
  154. सफलता के लिए एक मानक निर्धारित कर नेतृत्व करने चाहिए ताकि लक्ष्य तक पहुँचा जा सके । इसमे स्पस्ट सोच हिनी चाहिये।
    कर्तब्यनिष्ठाता
    कार्यकुशलता
    कर्मयोगी
    आदि गुण होने चाहिए।

    ReplyDelete
  155. कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुण होने चाहिए-
    सकारात्मक सोच, सुदृढ़ इच्छा शक्ति, पहल करना, समानता का व्यवहार, दूरदर्शिता होना, सहयोगात्मक व्यवहार, स्वप्रेरित होना एवं दूसरों को प्रेरित करना आदि।

    ReplyDelete
  156. कुशल प्रभावशाली नेतृत्व करता अध्यापक को बच्चों को प्रभावित करने की कुशलता होनी चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास लचीलापन व्यवहार एवं सकारात्मक सोच होनी चाहिए ।यही विश्वास लचीलापन सकारात्मक सोच शिक्षक का तकनीक का काम करता है।

    ReplyDelete
  157. कुशल एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में निम्न गुणवत्ता होने चाहिए।
    १.पहल करना २.सकारात्मक सोच ३.सुदृढ़ इच्छा शक्ति
    ४समानता का व्यवहार ५.सहयोगात्मक व्यवहार ६ स्वपरेरित होना एवं दूसरों को प्रेरित करना। तथा लचीलापन होना ईतइत्या

    ReplyDelete
  158. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता शिक्षक में पहल करना,परिवर्तन लाने के लिए सकारात्मक सोच,प्रबल इच्छा शक्ति,पहल करने की,समानता का गुण,समृद्ध बुद्धि,कौशल,अभिवृत्तियं तथा आत्मविश्वास होना चाहिए ।

    ReplyDelete
  159. कुशल और प्रभाव सील नेतृत्वकर्ता बनने के लिए निम्नांकित गुण होने चाहिए जैसे सकारात्मक सोच, स्वप्रेरित, स्पष्ट निर्णय, कुशल प्रबंधन, समयानूकूल निर्णय लेने की क्षमता।

    ReplyDelete
  160. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना 1) समानुभूति।
    2)दूसरों के विचारों का सम्मान।
    3) सहयोगी और छात्रों प्रेरित करना।
    4) निरंतरता।
    5) रचनात्मकता। सफलता के लिए एक मानक निर्धारित कर नेतृत्व करने चाहिए ताकि लक्ष्य तक पहुँचा जा सके ।

    ReplyDelete
  161. Pravawsali Netritaw k liae teacher m Pahal karna,Sakaratmak Soach,Sakaratmak Dristikon,Pariwartan lane ki chamta,Matripurn Sambandh,Aatmbishwas jaise gun hone chahiae.

    ReplyDelete
  162. Ek prabhavshali netritvakarta ke liye sakaratmak soch,sahyogatmak,doosro ke vicharo ko soonkar oonka samman karna,kisi se koi bhed bhav nahi karna,mridubhasi,vyawhar me lachilapan goono kaa samavesh hona chahiye.

    ReplyDelete
  163. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए उपर्युक्त गुणों के अलावा निम्नलिखित गुण होने चाहिए-
    * आत्मविश्वासी
    * भागीदारों, शिक्षकों तथा छात्रों के साथ मिलकर साझे विजन का निर्माण करना,
    * समस्याओं तथा चुनौतियों का रचनात्मक हल ढूंढना,
    * साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार।

    ReplyDelete
  164. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि.

    ReplyDelete
  165. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान मैं कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  166. हमारे अनुसार प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य गुणों में सशक्त अभिव्यक्ति होनी चाहिए जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके ।

    ReplyDelete
  167. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए। विचार में लचीलापन होना चाहिए। एक दूसरे के प्रति विश्वास और आदर की भावना होनी चाहिए तथा तकनीकी ज्ञान मैं कुशल होना चाहिए।

    ReplyDelete
  168. हमारे अनुसार प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य गुणों में सशक्त अभिव्यक्ति होनी चाहिए जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके ।

    ReplyDelete
  169. प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता में निम्नलिखित गुण होना चाहिए-
    * सकारात्मक दृष्टिकोण
    * स्वप्रेरित स्पष्ट निर्णय
    * कुशल प्रबन्ध
    * छात्र के अधिगम को समझना
    * अकादमिक नेतृत्व
    * ज्ञान,कौशल और अभिव्यक्ति
    * चुनौतियों और समस्याओं की रचनात्मक हल खोजना
    * समानुभूती एवं आत्मविश्वास से पूर्ण होना
    * सहनशील,दयालु एवं नम्र स्वभाव
    * विचारों में लचीलापन
    *समर्पण भाव
    * प्रशासनिक कौशल
    *वैज्ञानिक दृष्टिकोण
    *नवाचारों का प्रयोग के गुण
    * साहसी और अनुशासन प्रिय
    *

    ReplyDelete
  170. एक प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता वनने के लिए मुझमे या नेतृत्वकर्ता में उपयुक्त सभी गुणों का होना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  171. हमारे अनुसार प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में अन्य गुणों में सशक्त अभिव्यक्ति होनी चाहिए जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके ।

    ReplyDelete
  172. प्रभाव शाली नेतृत्वकर्ता के रूप में बनने के लिए के अध्यापक के रूप में निम्न गुण होना चाहिए। पहल करना, साकारात्मक सोच, स्वप्रेरित , परिवर्तन लाने की सोच, एवं अपने विद्यालय के अध्यापको के साथ मिलकर कार्य निष्पादन करना इत्यादि

    ReplyDelete
  173. एक प्रभावशाली नेतृत्व कर्ता को अपना स्वंय का सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए स्वंय की समझ होना आवश्यक है ताकि वे अपनी क्षमता का विकास कर सके, परिस्थितियों के प्रति जागरूक रहे, सभी को एक साथ लेकर समस्याओं का निष्पादन कर सकें, अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना करते हुए सतत विकास एवं समाधान के साथ कुशल प्रबंधन प्राप्त कर सकें!

    ReplyDelete
  174. प्रभावसाली नेतृवा के प्रमुख गुण मे नेतृवा करता को स्वपेर्रित हो कर पहल करना होगा तथा दुसरो को प्रेरित करना होगा जिसे उसे लोगो का सहयोग मिलेगा

    ReplyDelete
  175. एक प्रभावशाली और कुशल नेतृत्व कर्ता किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जरूरी है। मेरे विचार से विद्यालय संचालन के संदर्भ में नेतृत्व कर्ता के निम्नलिखित गुण होने चाहिए।
    1. ईमानदार
    2. अनुशासित
    3. सत्यवादी
    4. शिक्षित
    5. सामाजिक
    6. कर्मठ
    7. सबको साथ लेकर चलने वाला
    8. साहसी
    9. नवाचारी
    10. अपने कार्य के प्रति वफादार
    11. प्रशासनिक कौशल
    12. Long life learner
    13. चिंतनशील
    14. आलोचना मैं तटस्थ
    15. समनुभूती
    16. कुशल प्रबंधक
    17. बच्चों के गुणात्मक शिक्षा पर विशेष जोर
    18. विद्यालय विकास पर हमेशा तत्पर
    19. आवश्यक पंजी संधारण में कुशल
    20. सकारात्मक सोच
    21. न्याय प्रिय
    22. पहल करना
    राजेंद्र पंडित, सहायक शिक्षक
    प्राथमिक विद्यालय चांदसर, महागामा,गोड्डा ।

    ReplyDelete
  176. एक सफल नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ज़रूरी है कि वह योग्य प्रशासक हो तथा उसमें नेतृत्व करने की क्षमता हो।वह एक निर्णय लेने वाला होना चाहिए।स्वविवेकी होना चाहिए

    ReplyDelete
  177. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के लिए संवाद कौशल, ज्ञान कौशल, आत्मविश्वास विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों के प्रति समानुभुति तथा सद्व्यवहार आदि गुण होने चाहिए।

    ReplyDelete
  178. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता में सकरात्मक सोच, कुशल प्रबंधन, स्वप्रेरित होना, आत्मविश्वास और सहानुभूति पूर्ण व्यवहार जैसे अन्य गुण होना चाहिए।

    ReplyDelete
  179. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए धैर्य, साहस, व्यवहार कुशलता, प्रति उत्पन्नमतित्व क्षमता,सह-अस्तित्व व सहयोग की भावना एवं परिवर्तन को स्वीकार कर समुदाय के साथ अग्रसर चलने की भूमिका निभाने का गुण होना चाहिए। सहकर्मियों वह
    व भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर सकारात्मक सोच व कुशल प्रबंधन के साथ चलने का कौशल होना चाहिए।एक नेतृत्वकर्ता में ज्ञान, कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुणों के साथ सदा सतत प्रयत्नशील रहने का गुण भी होना चाहिए।

    ReplyDelete
  180. Prabhawshali netriwakrta banne ke liye sabse pahla gun atambishwas aur sakaratmak soch ka hona bhi jaruri hai.

    ReplyDelete
  181. प्रभावशाली नेतृत्व करता बनने के लिए मुझमें या नेतृत्वकर्ता में निम्न प्रमुख गुणों
    (१)पहल करना
    (२) सकारात्मक दृष्टिकोण रखना
    (३) स्वप्रेरित होना
    (४)परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने के
    अतिरिक्त कुछ और निम्नांकित गुण होने चाहिए
    (५)स्वयं की भागीदारी रखते हुए शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर साझा विजन का निर्माण करना
    (६)चुनौतियों तथा समस्याओं का रचनात्मक रूप से हल खोजना
    (७)सभी शिक्षकों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनना एवं छात्रों की देखभाल करना
    (८) नेतृत्व कर्ता रूप में व्यवहार सहानुभूति एवं आत्मविश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए।
    (९)ज्ञान,कौशल और अभिव्यक्ति आदि गुण भी होनी चाहिए।

    ReplyDelete
  182. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए ऊपर लिखित गुण होने के साथ-साथ सहानुभूति तथा एक दूसरे से सहयोग की भावना होनी चाहिए

    ReplyDelete
  183. प्रभावी नेतृत्वकर्ता के अन्य गुण
    1 सकारात्मक सोच
    2 स्वप्रेरित स्पष्ट निर्णय
    3 कुशल प्रबंधन
    4 छात्र के अधिगम स्तर को समझना

    ReplyDelete
  184. Except for giving qualities a leader must have sound communication skills.Honesty and humanity.

    ReplyDelete
  185. एक सफल एवं प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में शिक्षक या विद्यालय प्रमुख के निम्नलिखित प्रमुख गुण है:-पहल करना, सकारात्मक दृष्टिकोण रखना,स्वप्रेरित होना और परिवर्तन लाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना। इसके साथ-साथ मेरे दृष्टिकोण में एक नेतृत्वकर्ता शिक्षक में त्वरित निर्णय क्षमता, कुशल प्रबंधन क्षमता, प्रशासनिक निपुणता,आत्मविश्वासी,व्यवहारकुशलता,शैक्षणिक नृपुणता एवं अध्यापन कार्य में दक्ष होना चाहिए।

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...