Wednesday, 9 December 2020

Module 18 Activity 2: Reflect

 Share your thoughts on why child abuse happens in school?


55 comments:

  1. बच्चे को अच्छी शिक्षा अगर मिलेगी तो तो ये नही होगा । सारे बच्चे गाँव से आते है इसलिए उसे पता नहीं होता ।

    ReplyDelete
  2. School me yadi teacher student ke prati careless rahenge aur uske baton par ya samasya par dhyan nahi denge to bal soshan ki ghatna ghategi

    ReplyDelete
  3. हमे विद्यार्थियों के प्रति हमेशा समानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए उन्हें जागरूक करना है। उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजग करना हमारा धर्म है। हमे उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाना है।

    ReplyDelete
  4. हम बच्चों के प्रति हमेशा सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए जागरूक करना है उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजा करना है हमारा धर्म है हमें उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाने का प्रयास करना है ताकि बच्चे सुरक्षित रहे और उनकी सुरक्षा प्रदान कर सकें विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मेवार हम पर है हमें उनकी मान सम्मान की रक्षा करनी चाहिए

    ReplyDelete
  5. विद्यालय मेँ बच्चों को बाल अधिकार और कर्तब्य से अवगत कराया जाना चाहिए।

    ReplyDelete
  6. Unknown5 January 2021 at 01:44
    हम बच्चों के प्रति हमेशा सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए जागरूक करना है उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजा करना है हमारा धर्म है हमें उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाने का प्रयास करना है ताकि बच्चे सुरक्षित रहे और उनकी सुरक्षा प्रदान कर सकें विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मेवार हम पर है हमें उनकी मान सम्मान की रक्षा करनी चाहिए/
    विद्यालय मेँ बच्चों को बाल अधिकार और कर्तब्य से अवगत कराया जाना चाहिए। Upgrade high school Gunjardih

    ReplyDelete
  7. बच्चों का यौन शोषण कहीं भी हो सकता है।आए दिन ऐसा समाचार अखबारों के माध्यम से और दूरदर्शन के माध्यम से प्राप्त होता रहता है। इससे स्कूल भी अछूते नहीं है। स्कूलों में बच्चों का यौन शोषण रोकने के लिए हम शिक्षकों को विशेष ध्यान देना होगा और बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा और प्रशिक्षित भी करना पड़ेगा। बच्चों का यौन शोषण रोकने के लिए स्कूल एक उचित माध्यम बन सकता है।
    उ उ वि गुंजरडीह बोकारो

    ReplyDelete
  8. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है। यह घटना कहीं भी घट सकता है। ऐसी घटनाएँ अखबारों के माध्यम से हम अवगत होते रहते है। हम शिक्षक होने के नाते स्कूलों में इसके प्रति बच्चों को जागरूक ओर प्रशिक्षित कर सकते विद्यालय बच्चों का यौन शोषण रोकने, के लिए एक उचित माध्यम बन सकता है। हम शिक्षकों का दायित्व है, कि, बच्चों को इसके प्रति सचेत रहने, के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
    उ म वि बाराडीह बोकारो

    ReplyDelete
  9. हाल के वर्षों में बाल शोषण बढ़ने का मुख्य कारण है मोबाइल फ़ोन का सर्व सुलभ होना।आजकल कम आयु के बच्चों को मोबाईल और डेटा उपलब्ध करा दिया जाता है जिसमे वे यौन क्रियाओं से संबंधित वीडियो आसानी से देखते हैं जिसके कारण उनके अंदर यौन अपराध की भावना जागृत होती है।विद्यालयों में इसके लिए बच्चों को जाग्रत किया जा सकता है।लेकिन जबतक अभिभावकों की ओर से सहयोग नही किया जाता है,तब तक इस पर अंकुश नही लगाया जा सकता ।
    एहसानुल हक
    भरनो, गुमला।

    ReplyDelete
  10. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है यह घटना कहीं भी हो सकती है एक शिक्षक होने के नाते नाते बच्चों को यह जागरूक करना चाहिए कि यौन शोषण किन परिस्थिति में होता है और उससे बचाव के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं इसके प्रति बच्चों को जागरूक कर हम उन्हें इस समस्या से बचने में मदद कर सकते हैं

    ReplyDelete
  11. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है। यह घटना कहीं भी हो सकती है। एक शिक्षक होने के नाते हमें बच्चों को जागरूक करना चाहिए कि यौन शोषण किन परिस्थितियों में होता है और उससे बचाव के क्या-क्या ृृउपाय हो सकते हैं। इसके प्रति बच्चों को जागरूक कर हम उन्हें इस समस्या से बचने में मदद कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  12. विद्यालय में बच्चों के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों के प्रति उन्हें बताना एवम जागरूक करना चाहिए।

    ReplyDelete
  13. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  14. स्कुलों में योनशोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :-
    नशाखोरी, खान-पान ,वेश-भूसा, जीवन शैली, प्रवृति ,अश्लील फिल्म, इंटरनेट पर उपलब्ध उतेजकता भरा विडियो क्लिप इत्यादि इसके मुख्य कारण है। साथ ही समाज से विलुप्त होता संस्कार, संस्कृति, रिश्तों की पवित्रता, हमारे ऊपर हावी होता पश्चिम की सभ्यता इसके मुख्य कारण हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  15. Children can be e abused even in School The reason for child abuse in school are as follows:discrimination among children, unaware of their behavior, socio-economic conditions, improper use of mobile, mental problems of teacher or any other, lack of knowledge about child abuse, conditions of students family etc

    ReplyDelete
  16. बचपन शायद जीवन का वह चरण है जिसे हम में से ज्यादातर लोग एक मुस्कुराहट और अनुभूतियों के साथ याद करते हैं लेकिन हम में से कुछ के लिए बचपन डर दर्द और यहां तक कि शर्म की भावनाओं को भी वापस लाता है बाल शोषण एक अभिशाप है या कहीं भी किसी भी लड़के लड़कियों के साथ हो सकता है बाल शोषण करने वाले 71% लोग अपने जान पहचान वाले होते हैं इसीलिए सावधानी की जरूरत है जब अधिक उम्र के बच्चे कम उम्र के बच्चों को अपना दोस्त बनाते हैं उन्हें तरह-तरह का प्रलोभन देते हैं बाल शोषण विकृत मानसिकता का परिचायक है विद्यालय में जब छात्र कोई गलती करते हैं तो उनका शारीरिक शोषण मारपीट किया जाता है उनकी तुलना दूसरे छात्र से की जाती है वहां पर उनका भावनात्मक शोषण किया जाता है छात्राओं की उपेक्षा की जाती है लैंगिक शोषण का भी समाचार पढ़ने को मिलते ही रहते हैं बाल शोषणबढ़ने का मुख्य कारण है मोबाइल फोन का सर्व सुलभ होना कम आयु के बच्चे आसानी से योन वीडियो मोबाइल में देख लेते हैं जिसके कारण यौन अपराध की भावना जागृत होती है नैतिक शिक्षा और विलुप्त हो रहे हमारे संस्कार हमारी सभ्यता संस्कृति रिश्तो की पवित्र भावना का अभाव हो रहा है हमारे जीवन पर पश्चिमी सभ्यता का भी काफी प्रभाव पड़ रहा है

    ReplyDelete
  17. Our social environment is polluted by dirty song, bad movie and nude picture on social media. The children effected of these seen to their mind seriously. The mind of the child is not mature the age between 12 to 15 years old. He had dont mind how to control himself and begin to start child sexual abuse. Student spend her maximum time at the school. So on the leisure period children done such action. We should guid always to our children and discuss about the pocso act 2012 time to time in the school.

    ReplyDelete
  18. बच्चों के साथ यौन शोषण कहीं भी हो सकता है यह मानव की विकृत मानसिकता की उपज है। विद्यालयों में निम्न कारणों से हो सकता है।
    विद्यालय का असुरक्षित माहौल इसका प्रमुख कारण है।
    बच्चों की समाज की स्थिति।
    शिक्षकों का बच्चों के साथ व्यवहार।
    यौन शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता का अभाव।

    ReplyDelete
  19. हमे विद्यार्थियों के प्रति हमेशा समानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए उन्हें जागरूक करना है। उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजग करना हमारा धर्म है। हमे उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाना है।

    ReplyDelete
  20. Children should be sensitised about sexual abuse and their rights.

    ReplyDelete
  21. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है। यह घटना कहीं भी हो सकती है। एक शिक्षक होने के नाते हमें बच्चों को जागरूक करना चाहिए कि यौन शोषण किन परिस्थितियों में होता है और उससे बचाव के क्या-क्या ृृउपाय हो सकते हैं। इसके प्रति बच्चों को जागरूक कर हम उन्हें इस समस्या से बचने में मदद कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  22. During teen age sexual drive starts and students are not mature enough to understand the pros and cons of the activities they perform , moreover they are ignorant about the consequences.This is the period of transformation from childhood to adult hood,they have lots of enthusiasm and curiousness.All this are the cause of sexual abuse.It is the moral duty of every stakeholders including teachers to help them to guide them and show them the right path to tide over the period and make them good statesman.by

    ReplyDelete
  23. Child abuse can happen anywhere..in a school child can be abused by elder children .

    ReplyDelete
  24. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है।यह घटना कहीं भी हो सकती है। एक शिक्षक होने के नाते हमें विद्यार्थियों के प्रति हमेशा सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागरूक करना चाहिए तथा उनके अधिकार के प्रति सजग करना हमारा कर्तव्य है। यौन शोषण किन परिस्थितियों में। होता है और उससे बचाव के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं, इसके प्रति बच्चों को जागरूक कर हम उन्हें इस समस्या से बचने में मदद कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  25. बच्चों के साथ यौन शोषण एकं बहुत बड़ी समस्या है, यह कहीं भी, कभी भी, किसी भी द्बारा हो सकता है।यह मानव की विकृत मानसिकता की उपज है। अतः हम लोगों को चाहे स्कूल हो,बाहर हो,घर हो यौन शोषण के कारणों को हटाने पर शिक्षकों, अभिभावकों एवं अन्यों को विशेष बल देने की आवश्यकता है। नशाखोरी,खान पान,वेश भूषा,जिवन शैली, प्रवृत्ति, अश्लील फिल्म, इंटरनेट पर उपलब्ध उत्तेजकता भरा विडियो क्लिप,समाज से विलुप्त होता संस्कार, संस्कृति,रिश्तो की पवित्रता, हमारे ऊपर हावी होता पश्चिमी की सभ्यता इत्यादि कारणों पर विशेष ध्यान देना होगा, बच्चों के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करते हुए उनके अधिकारों के प्रति उन्हें बताना और जागकरू कर हम उन्हें इन समस्याओं से बचने में मदद कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  26. Child abuses cases happens usually because of ego centrality of children. They think they themselves are correct most of the time and not understanding others emotions. Secondly, lack of social qualities also results in child abuses.

    ReplyDelete
  27. bal yaun sosan ek gambhir samasya hai.esase nijat pane ke liye hame nimn binduo par dhyan dena chahiye_1.avivawak ewam samuday ke logo ke sath H.M.ko meeting karna.2.sarkar dwara lagu kiye gaye Act ,saja ki jankari dena.3.child help number 1098 ki madad lena.4.bacho ke sath snehpurn byawhar karna.aadi.

    ReplyDelete
  28. बच्चों में यौन शोषण की घटनाएं एक गंभीर समस्या बनती जा रही है।ऐसी घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं। एक शिक्षक होने के नाते हमें बच्चों को जागरूक करना जरूरी है कि यौन शोषण किन परिस्थितियों में होता है और उससे कैसे बचाव किया जा सकता है। विद्यालय में इसके लिए बच्चों को जागृत किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  29. Hamen vidyarthiyon ke prati hamesha sahanubhuti purn vyavhar se jagrit karte hue unhen jagruk karna hai. unke Adhikar ke prati unhen sajag karna hamara kartavya hai. hamen unki bhawanao ka Sajag karna hamara kartavya hai. hame unaki bhawanao ka samman karate hua unhe acche Insan banana hai.

    ReplyDelete
  30. at 07:57
    बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है। यह घटना कहीं भी घट सकता है। ऐसी घटनाएँ अखबारों के माध्यम से हम अवगत होते रहते है। हम शिक्षक होने के नाते स्कूलों में इसके प्रति बच्चों को जागरूक ओर प्रशिक्षित कर सकते विद्यालय बच्चों का यौन शोषण रोकने, के लिए एक उचित माध्यम बन सकता है। हम शिक्षकों का दायित्व है, कि, बच्चों को इसके प्रति सचेत रहने, के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  31. वर्षा के दिनों में टिप-टिप बूंद पड़ती है। पानी में बुलबुले बनते हैं।बच्चे कागज़ का नाव बनाकर पानी में तैराते है। मेंढ़क टर्र टर्र की आवाज निकालते हैं। वर्षा ऋतु में बादल का गर्जन और बिजली का चमकना कभी कौतूहल लगता है तो कभी भयावह लगता है। छप्पर पर बुंदो की आवाज बहुत ही सुन्दर कर्णप्रिय लगता है। वर्षा में बाहर गए हुए लोगों को वारिस बन्द होने का इंतजार उबाऊ लगता है। वारिस का समय बहुत ही कौतूहल से पूर्ण होता है।

    ReplyDelete
  32. वर्षा के दिनों में टिप-टिप बूंद पड़ती है। पानी में बुलबुले बनते हैं।बच्चे कागज़ का नाव बनाकर पानी में तैराते है। मेंढ़क टर्र टर्र की आवाज निकालते हैं। वर्षा ऋतु में बादल का गर्जन और बिजली का चमकना कभी कौतूहल लगता है तो कभी भयावह लगता है। छप्पर पर बुंदो की आवाज बहुत ही सुन्दर कर्णप्रिय लगता है। वर्षा में बाहर गए हुए लोगों को वारिस बन्द होने का इंतजार उबाऊ लगता है। वारिस का समय बहुत ही कौतूहल से पूर्ण होता है।

    ReplyDelete
  33. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है। यह घटना कहीं भी घट सकता है।हम शिक्षक होने के नाते विद्यालय
    में इसके प्रति बच्चों को जागरुक और प्रशिक्षित कर सकते हैं। विद्यालय बच्चों का यौन शोषण रोकने का एक उचित माध्यम वन सकता है कि बच्चों को इसके प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  34. Yah Gambhir samasya hai aur is tarah ki ghatna kahin bhi Ghar sakti hai isase bachne ke liye bacchon ko jagruk kyon per shikshit karke is ko roka ja sakta hai

    ReplyDelete
  35. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  36. This comments has been removed by the author.

    ReplyDelete
  37. School me abuse na ho isliye bachoo ko daily 30hrs meners ka class lena chahiye

    ReplyDelete
  38. बच्चों का यौन शोषण एक चिंताजनक स्थिति है। ऐसी घटनाएं अखबारों में, टीवी चैनल के द्वारा खबरें, कभी कभी कानों के द्वारा अपने आस पड़ोस में ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं। इस लिए हम शिक्षक होने के नाते बच्चों को जागरूक बनाये। विशेषकर यौन शोषण को रोकने के लिए उचित व्यवहार, उचित कपड़े पहिनावा अपनाकर यौन शोषण को रोक सकते है। हम शिक्षकों को हमेशा सचेत होकर बच्चों को प्रेरित करते रहना चाहिए।

    ReplyDelete
  39. बच्चो के प्रति हमें सतर्क रहना चाहिए उनकी भावनाओ को समझना चाहिए सही चीजों को जानकारी देना चाहिए|

    ReplyDelete
  40. हमे विद्यार्थियों के प्रति हमेशा समानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए उन्हें जागरूक करना है। उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजग करना हमारा धर्म है। हमे उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाना है।

    ReplyDelete
  41. हम बच्चों के प्रति हमेशा सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए जागरूक करना है उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजा करना है हमारा धर्म है हमें उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाने का प्रयास करना है ताकि बच्चे सुरक्षित रहे और उनकी सुरक्षा प्रदान कर सकें विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मेवार हम पर

    ReplyDelete
  42. हम बच्चों के प्रति हमेशा सहानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए जागरूक करना है उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजा करना है हमारा धर्म है हमें उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाने का प्रयास करना है ताकि बच्चे सुरक्षित रहे और उनकी सुरक्षा प्रदान कर सकें विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का जिम्मेवार हम पर है हमें उनकी मान सम्मान की रक्षा करनी चाहिए

    ReplyDelete
  43. Maahol, ghar parivaar bhi gaali detaa hogaa.

    ReplyDelete
  44. विद्यालय मेँ बच्चों को बाल अधिकार और कर्तब्य से अवगत कराया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  45. we should teach our students about good touch and bad touch

    ReplyDelete
  46. विद्यालय मेँ बच्चों को बाल अधिकार और कर्तब्य से अवगत कराया जाना चाहिए

    ReplyDelete
  47. Every child has the right to a full and productive life. It is up to all of us to ensure our children grow up in the environments that build confidence, friendship, security and happiness, irrespective their family circumstances or backgrounds. Keeping children safe from harm requires a vigilant and informed community.

    ReplyDelete
  48. हमे विद्यार्थियों के प्रति हमेशा समानुभूति पूर्ण व्यवहार से जागृत करते हुए उन्हें जागरूक करना है। उनके अधिकार के प्रति उन्हें सजग करना हमारा धर्म है। हमे उनकी भावना का कदर करते हुए उन्हें अच्छे इंसान बनाना है।

    ReplyDelete
  49. बच्चों का यौन शोषण एक गंभीर समस्या है यह घटना कहीं भी हो सकती है एक शिक्षक होने के नाते नाते बच्चों को यह जागरूक करना चाहिए कि यौन शोषण किन परिस्थिति में होता है और उससे बचाव के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं इसके प्रति बच्चों को जागरूक कर हम उन्हें इस समस्या से बचने में मदद कर सकते हैं

    ReplyDelete
  50. Sex education in the right way

    ReplyDelete
  51. विद्यालय में विद्यार्थियों को उनके 'बाल अधिकार और कर्त्तव्यों' के बारे में विस्तारपूर्वक बताना चाहिए।

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...