Friday, 23 July 2021

कोर्स 02 - गतिविधि 2 : अपने विचार साझा करें

माध्यमिक स्तर पर आई.सी.टी. आपके शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में कैसे सहयोग करती है? अपनी समझ साझा करें।

 

69 comments:

  1. माध्यमिक स्तर पर आई.सी.टी.

    ReplyDelete
    Replies
    1. ICT से शिक्षार्थी व विद्यार्थी दोनों के सिखाने व सिखने में सकारात्मक प्रभाव पडता है। वर्तमान समय में संगणक के माध्यम से शैक्षिक क्रियाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है, ऐसे में ICT शिक्षकों तथा छात्रों के लिए अति आवश्यक है।

      Delete
    2. आईसीटी के माध्यम से लॉकडाउन में हमने अपने बच्चों को पढ़ाया जो बहुत सहायक सिद्ध हुआ तथा ऑफलाइन कक्षा में पढ़ाई गई चीजों को एवं उनके सारांश एवं नोट्स व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों को भेज कर उनकी सहायता करने में हमें

      Delete
    3. आई सी टी ने शिक्षण अधिगम को काफी रोचक बना दिया है। छात्रों के अंदर शिक्षण के प्रति ऊबाऊ को समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

      Delete
  2. प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए और अनेक प्रकार के गुण होने चाहिए जैसे कि नेतृत्व करता को पहल करता होना चाहिए स्व प्रेरित होना चाहिए अभी प्रेरित होना चाहिए आत्मविश्वास ही होना चाहिए साथी अध्यापकों और विद्यालय के अन्य भागीदारों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यवहार करना चाहिए साथ ही साथ नेतृत्वकर्ता को सकारात्मक सोच के साथ कुशल प्रबंधन होना चाहिए

    ReplyDelete
  3. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी हमारे शिक्षा अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आईसीटी के माध्यम से अधिगम शिक्षा मूल्यांकन कार्य बहुत ही सुविधा जनक निष्पक्ष एवं कम समय में संभव हो जाता है l

    ReplyDelete
  4. ICT के माध्यम से शिक्षा जगत में क्रांति आ गई है बच्चों का मूल्यांकन करना अधिक सरल हो गया है शिक्षक और बच्चों का सम्बन्ध और अधिक गहरा हुआ है विषय को समझा पाना सरल और रुचिकर हुआ है

    ReplyDelete
  5. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी हमारे शिक्षा अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आईसीटी के माध्यम से अधिगम शिक्षा मूल्यांकन कार्य बहुत ही सुविधा जनक निष्पक्ष एवं कम समय में संभव हो जाता है| ICT के माध्यम से शिक्षा जगत में क्रांति आ गई है बच्चों का मूल्यांकन करना अधिक सरल हो गया है शिक्षक और बच्चों का सम्बन्ध और अधिक गहरा हुआ है विषय को समझा पाना सरल और रुचिकर हुआ है|

    ReplyDelete
  6. ICT आज की शिक्षा जगत में क्रांति है आईसीटी के माध्यम से शिक्षण और मूल्यांकन काफी सुविधाजनक और रोचक हो गया है।इससे समय की बचत होती है और विश्वसनीयता एवम सटीकता में वृद्धि हुई है।

    ReplyDelete
  7. आई सी टी आज के शिक्षा जगत अध्यापन,मुल्यांकन एवम आकलन मे बहुत मददगार साबित हुआ है।इससे हमारी कार्य क्षमता बढी है।विद्यालय समय के बाद भी हम बच्चे से जुड़े रहते हैं।

    ReplyDelete
  8. माध्यमिक स्तर के छात्रों को आईसीटी के माध्यम से शिक्षा देने से शिक्षक आसानी से जटिल निर्देशो की व्याख्या कर पाते है और इंटरएक्टिव क्लास में पढ़ाने में सक्षम बनते है,साथ ही पाठ को रोचक ढंग से प्रस्तुत कर पाते है|आईसीटी आधारित शिक्षण से छात्रों में ज्ञान एवम दक्षता बढ़ती है |उनकी उपस्थिति और एकाग्रता में सुधार आता है|आईसीटी आधारित मूल्यांकन से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है क्योंकि सीखने का प्रतिफल तुरंत मिलता है और वे आजीवन पढ़ने के लिए उत्प्रेरित होते है|

    ReplyDelete
  9. शिक्षण - आई सी टी की सहायता से शिक्षण कार्य और भी अधिक रचनात्मक एवं प्रभाव कारी हो गया हैं। हम अपनी शिक्षण सामग्री को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कर प्रभावी तरीक़ों से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। ई- कंटेंट तैयार करना,पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, सब आई सी टी के ही अंग हैं।
    अधिगम - विद्यार्थी देखकर,सुनकर,और स्वयं करके जल्दी सीखता है। और यह सब आई सी टी में है।
    मूल्यांकन - ओनलाईन परीक्षा आयोजित करना और स्वतः उसका मूल्यांकन हो जाना शिक्षकों के समय की बचत करता है यह सब आई सी टी से सम्भव है।

    ReplyDelete
  10. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी शिक्षण,अधिगम एवं मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।इसके माध्यम से शिक्षक जटिल निर्देशों को सरल एवं रूचिकर ढंग से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए विषय वस्तु समझना अपेक्षाकृत अधिक रूचिकर हो जाता है।आईसीटी मूल्यांकन कार्य में भी सहयोग प्रदान करता है।

    ReplyDelete
  11. आईसीटी शिक्षण के माध्यम से शिक्षण कार्य और भी प्रभावकारी और रचनात्मक हो गया है।

    ReplyDelete
  12. आशुतोष रंजन


    हमारे शिक्षण ,अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में माध्यमिक स्तर पर आई.सी.टी का सहयोग बहुत ज्यादा है। आई.सी.टी के माध्यम से पढ़ाने पर बच्चे उसमें रूचि ज्यादा दिखाते हैं। उन्हें पाठ का ज्ञान लंबे समय तक रहता है। हम शिक्षक आसानी से वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ा पाते हैं। यह हमारे संसाधनों को बर्बाद होने से भी बचाता है। आई.सी.टी के माध्यम से मूल्यांकन आसान हो जाता है क्योंकि इसमें प्रतिफल बहुत ही कम समय में जांचा जा सकता है ।

    ReplyDelete
  13. In order make things easier

    ReplyDelete
  14. आईसीटी शिक्षण के माध्यम से शिक्षण कार्य और भी प्रभावकारी और रचनात्मक हो गया है।

    Reply

    ReplyDelete
  15. कोविड19 से पहले हमें ऑनलाइन से संबंधित जानकारी ज्यादा नहीं थी परंतु आज ऐसी परिस्थितियों में हमें ऑनलाइन ही अधिक चीज़ें करनी पड़ती है।कोविड का शिक्षा व्यवस्था पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है।ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा को एक विकल्प के रूप में उपयोग भी किया गया। वर्तमान समय में डिजिटल रूप में छात्र छात्राओं का रुझान भी बहुत अच्छा है ऐसे में शिक्षण में ICT का प्रवेश शिक्षा में नई क्रांति ला सकता है।
    माध्यमिक स्तर पर हम बच्चों को बहुत सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म की सहायता से शिक्षण प्रदान कर सकते हैं।हम सप्ताह में क्विज का निर्माण कर बच्चों को डिजिटली मूल्यांकन भी कर सकते हैं।।। ICT का शिक्षण में उपयोग एक बेहतर भविष्य बना सकती है।

    ReplyDelete
  16. Teaching learning process can be made very easier by using ICT because we can use different idea to make interesting presentations of topic so that learning can be easy

    ReplyDelete
  17. ICT का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत लाभकारी एवम प्रभावशाली योगदान साबित हो रहा है । इसका प्रयोग से छात्रों एवम शिक्षकों को लाभ मिल रहा है।

    ReplyDelete
  18. Students can learn better by using ICT.

    ReplyDelete
  19. सीखने की प्रक्रिया अधिक तेजी और स्थाई तरीके से हो इसके लिए शिक्षक को यथा पूर्वक प्रयास करना चाहिए। शोध में ये पाया गया है की सीखने की क्रिया में जितने ज्यादा सेंस ऑर्गन एक्टिव रहेंगे लर्निंग उतनी ही इफेक्टिव होगी। आईसीटी का उपयोग इसी कारण टीचिंग लर्निंग प्रॉसेस में महत्पूर्ण हो जाता है।
    साभार: दुर्गेश कुमार प्रजापति

    ReplyDelete
  20. ICT सीखने एवं सीखाने की प्रक्रिया को सुगम बनाती है।

    ReplyDelete
  21. ICT आज शिक्षा जगत में बहुत ही प्रभवशाली हो गया है जिसके माध्यम से शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन बहुत ही इफेक्टिव हो गया है।

    ReplyDelete
  22. आईसीटी के प्रयोग से अधिगम, शिक्षण और मूल्यांकन प्रक्रिया आसान हो जाती है। लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि प्रयोगकर्ता को आईसीटी की जानकारी होनी चाहिए। शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में आईसीटी का प्रयोग करने से शिक्षार्थियों के पास कई विकल्प होते हैं।

    ReplyDelete
  23. आईसीटी के प्रयोग के बिना वर्त्तमान में शिछण कार्य अधूरा है

    ReplyDelete
  24. माध्यमिक स्तर पर आई. सि. टी शिक्षण अधि गम और मूल्यांकन कार्य अ तियत सुलभ और सरल हो गया है। कम समय मे अधिक कार्य का संपादन आई सि टी द्वारा संभव हो गया है यह काफी रुचिकर तथा प्रभाव दुरा ढंग से कार्य करता है

    ReplyDelete
  25. माध्यमिक स्तर के छात्रों को आईसीटी के माध्यम से शिक्षा देने से शिक्षक आसानी से जटिल निर्देशो की व्याख्या कर पाते है और इंटरएक्टिव क्लास में पढ़ाने में सक्षम बनते है,साथ ही पाठ को रोचक ढंग से प्रस्तुत कर पाते है|आईसीटी आधारित शिक्षण से छात्रों में ज्ञान एवम दक्षता बढ़ती है |उनकी उपस्थिति और एकाग्रता में सुधार आता है|आईसीटी आधारित मूल्यांकन से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है क्योंकि सीखने का प्रतिफल तुरंत मिलता है और वे आजीवन पढ़ने के लिए उत्प्रेरित होते है|
    शिक्षण - आई सी टी की सहायता से शिक्षण कार्य और भी अधिक रचनात्मक एवं प्रभाव कारी हो गया हैं। हम अपनी शिक्षण सामग्री को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कर प्रभावी तरीक़ों से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। ई- कंटेंट तैयार करना,पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, सब आई सी टी के ही अंग हैं।
    अधिगम - विद्यार्थी देखकर,सुनकर,और स्वयं करके जल्दी सीखता है। और यह सब आई सी टी में है।
    मूल्यांकन - ओनलाईन परीक्षा आयोजित करना और स्वतः उसका मूल्यांकन हो जाना शिक्षकों के समय की बचत करता है यह सब आई सी टी से सम्भव है।

    ReplyDelete
  26. आईसीटी के माध्यम से शिक्षण कार्य अत्यंत सुगम था प्रभावकारी हो गया है।शिक्षण के इ-कंटेंट निर्माण एवं प्रेषण, ऑनलाइन क्लास ऑडियो विजुअल क्लिप ;छात्रों को बहु-इन्द्रिय सामग्री से सीखने का बेहतर मौका मिलता है तथा मूल्यांकन के लिए लाइव वर्कशीट गूगल फार्म का उपयोग किया जा सकता है।इससे शिक्षण,अधिगम मूल्यांकन कार्य कम समय मे सुगम प्रभावी त्रुटि रहित तरीके से होता है।

    ReplyDelete
  27. शिक्षण - आई सी टी की सहायता से शिक्षण कार्य और भी अधिक रचनात्मक एवं प्रभाव कारी हो गया हैं। हम अपनी शिक्षण सामग्री को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कर प्रभावी तरीक़ों से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं । इसका प्रयोग से छात्रों एवम शिक्षकों को लाभ मिल रहा है |ICT का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत लाभकारी एवम प्रभावशाली योगदान साबित हो रहा है । इसका प्रयोग से छात्रों एवम शिक्षकों को लाभ मिल रहा है।

    ReplyDelete
  28. Student can learn better by using I. C. T. Digital knowledge is the best for the student.

    ReplyDelete
  29. ICT is very beneficial for overall wonderful performance in academic.

    ReplyDelete
  30. ICTकी सहायता से शिक्षण कार्य रचनात्मक एवं प्रभावकारी हुआ है। अनेक स्रोतों से प्राप्त जानकारियां हम बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर पा रहे हैं और बच्चे उन जानकारियों से लाभान्वित हो पा रहे हैं ये ICT की ही देन है।ए कॉन्टेंट का निर्माण, प्रेषण, ऑडियो विजुअल क्लिप के प्रयोग से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने का मौका मिलता है ऐसा अनुभव हुआ।

    ReplyDelete
  31. Madhyamik siksha me ICT ka role bahut hi important hai.ye siksha adhigam ki prakriya KO Saral Banata hai aur mulyankan ke Karya KO Bhi ruchikar Banaata hai

    ReplyDelete
  32. Online Whatsapp ke madhyam se class let Rahi hu

    ReplyDelete
  33. माध्यमिक स्तर पर डिजिटल कंटेंट के सृजन प्रेषण और मूल्यांकन में आईसीटी की भूमिका महत्वपूर्ण है गूगल फॉर्म के माध्यम से दिए गए कंटेंट का मूल्यांकन करना सरल है पाठ्य सामग्री को सरल सुगम और ग्रहण योग्य बनाने में आईसीटी का उपयोग आवश्यक है

    ReplyDelete
  34. वर्तमान समय में ICT सीखने और सिखाने का Audio-Visual Aid है। यह कोरोना महामारी में विद्यार्थियों के शिक्षण में राम बाण सिद्ध हुआ हे। ICT से शिक्षार्थी व विद्यार्थी दोनों के सिखाने व सिखने में सकारात्मक प्रभाव पडता है। वर्तमान समय में संगणक के माध्यम से शैक्षिक क्रियाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है, ऐसे में ICT शिक्षकों तथा छात्रों के लिए अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  35. वर्तमान समय में आईसीटी स्मार्ट क्लास के कारण शिक्षण और प्रशिक्षण का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण और इंटरेस्टिंग हो गया है। ऐसे में आईसीटी शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

    ReplyDelete
  36. ICT आज की शिक्षा जगत में क्रांति है। ICT के माध्यम से शिक्षण और मूल्यांकन काफी सुविधाजनक और रोचक हो गया है इससे समय की बचत होती है और विश्वासनीयता एवं सटीकता में वृद्धि हुई है।

    ReplyDelete
  37. माध्यमिक स्तर पर आइसीटी शिक्षा के गुणात्मकता को बढ़ाने में काफी सहायक है।इसके माध्यम से शिक्षार्थियों को नवाचार गतिविधियों के साथ सीखने का अवसर प्राप्त होता है।

    ReplyDelete
  38. I C T shikshan ko saral banata hai aur uski gunwata ko badhata hai.

    ReplyDelete
  39. ICT is helpful in teaching,learning and assessing in both the ways synchronous and asynchronous.

    ReplyDelete
  40. Bacchon ko Shiksha dene ke liye yah ek Ruchi kar madhyam hai unman rachnatmak aur baudhik gyan ki vriddhi hoti hai bacchon ko brihat star ka gyan prapt hota hai

    ReplyDelete
  41. Secondary level ke adhigam ki puri prakriya me Ict ka bahut labh hai khaskar covid ke kal me ye bahut upyogi sabit hua hai

    ReplyDelete
  42. ये ICT की ही देन है।ए कॉन्टेंट का निर्माण, प्रेषण, ऑडियो विजुअल क्लिप के प्रयोग से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने का मौका मिलता है ऐसा अनुभव हुआ।

    ReplyDelete
  43. Students can learn better by using ICT

    ReplyDelete
  44. ICT helps to learn in better manner

    ReplyDelete
  45. Thanks bacchon ko Shiksha dene ke liye yah Ek accha Madhyam hai

    ReplyDelete
  46. Vidya Sagar Manjhi ICT के उपयोग में बच्चे अधिकतम sense organ का उपयोग करके अधिक सीख सकते हैं ।

    ReplyDelete
  47. आई सी टी ने शिक्षण अधिगम को काफी रोचक बना दिया है। छात्रों के अंदर शिक्षण के प्रति ऊबाऊ को समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

    ReplyDelete
  48. ICT helps in so many ways during pandemic period when school was closed.with the help of ICT,I m in constant touch with students n successful conducted online classes.it also helps in sending notes n solving doubts of students.

    ReplyDelete
  49. In the educational field ICT is the great revolution learn and teach.This is the process to design teaching through digital.Ict helps teaching very effective &creative.we can produce our teaching material before the students very clear.This helps teaching very interesting and so easy.

    ReplyDelete
  50. माध्यमिक स्तर पर आईसीटी हमारे शिक्षा अधिगम और मूल्यांकन कार्यों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है आईसीटी के माध्यम से अधिगम, मूल्यांकन कार्य बहुत ही सुविधाजनक निष्पक्ष एवं कम समय में संभव हो जाता है|

    ReplyDelete
  51. ICT के माध्यम से शिक्षा जगत में एक नई क्रांति आ गई है। इससे शिक्षक-विद्यार्थी दोनों के सीखने सिखाने में सकारात्मक प्रभाव व परिवर्तन आया है। ICT के माध्यम से शिक्षा, अधिगम एवं मूल्यांकन कार्य बहुत ही सुविधाजनक, निष्पक्ष और कम समय में सम्भव हो जाता है। छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है क्योंकि सीखने का प्रतिफल तुरंत मिलता है। शिक्षक अपनी शिक्षण सामग्री को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त कर प्रभावी तरीकों से विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। विद्यार्थी अधिगम को देखकर, सुनकर, सृजन कर,संग्रह कर, पुनः प्राप्ति, फेरबदल,प्रेषण तथा प्राप्ति के द्वारा जल्दी व रूचिकर ढंग से सीखने में सफल होते हैं।

    ReplyDelete
  52. ICT aaj k time m bht upayugi sabit ho rhi hai. ICT s bache zyda attentive ho kar padhai krte hai aur hamari cizo ko aasan v bnata hai .

    ReplyDelete
  53. ICT helps both teacher and Students to present the concepts and understanding it better and interestingly. It promotes happy learning.

    ReplyDelete
  54. माध्यमिक स्तर पर ICT का उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी प्रयोग है। इससे शिक्षण अधिगम का क्षेत्र बहुत व्यापक हो गया है। यह बच्चों के सीखने,समझने की गति और स्तर को बढ़ा दिया है। शिक्षकों के लिए मूल्यांकन कार्य तीव्र और सुगम हो गया है।

    ReplyDelete
  55. ICT से शिक्षार्थी व विद्यार्थी दोनों के सिखाने व सिखने में सकारात्मक प्रभाव पडता है। वर्तमान समय में संगणक के माध्यम से शैक्षिक क्रियाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है, ऐसे में ICT शिक्षकों तथा छात्रों के लिए अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  56. Ict bahut hi lavdayk rha h lockdown me student Or teacher dono kelite

    ReplyDelete
  57. आई सी टी के माध्यम से शिक्षा ,अधिगम एवं मूल्यांकन को प्रभावशाली एवं रोचक बनाने में सुविधा होती है। इससे शैक्षिक क्रियाएं रुचिकर होती है।

    ReplyDelete
  58. एक शिक्षक को प्रभावशाली तरीके से शिक्षण प्रक्रिया को चलाने के लिए आई सी टी का प्रयोग वर्तमान समय में अतिआवश्यक हो गया है। विशेषकर कोरोना काल में जब विद्यालय लंबे समय तक बंद रहा है और कक्षायें ऑनलाइन मोड़ में संचालित की जाती रही है। इससे न केवल सीखने की प्रक्रिया तीव्र होती है बल्कि जानकारी को अधतन करने में भी सहायता मिलती है।

    ReplyDelete
  59. ICT आज की शिक्षा जगत में क्रांति है आईसीटी के माध्यम से शिक्षण और मूल्यांकन काफी सुविधाजनक और रोचक हो गया है।इससे समय की बचत होती है और विश्वसनीयता एवम सटीकता में वृद्धि हुई है।

    ReplyDelete
  60. आई.सी.टी. के माध्यम से शिक्षण-अधिगम को और भी जीवंत एवं आसान बनाया जा सकता है। कोरोना में लॉकडाउन के दौरान हमने इसी माध्यम से शिक्षण का कार्य सम्पन्न किया।

    ReplyDelete
  61. आई सी टी आज के शिक्षा जगत अध्यापन,मुल्यांकन एवम आकलन मे बहुत मददगार साबित हुआ है।इससे हमारी कार्य क्षमता बढी है।विद्यालय समय के बाद भी हम बच्चे से जुड़े रहते हैं।

    ReplyDelete
  62. सीखने की प्रक्रिया अधिक तेजी और स्थाई तरीके से हो इसके लिए शिक्षक को यथा पूर्वक प्रयास करना चाहिए। शोध में ये पाया गया है की सीखने की क्रिया में जितने ज्यादा सेंस ऑर्गन एक्टिव रहेंगे लर्निंग उतनी ही इफेक्टिव होगी। आईसीटी का उपयोग इसी कारण टीचिंग लर्निंग प्रॉसेस में महत्पूर्ण हो जाता है।

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...