सूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में कैसे सहयोग करता है?
चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।
This blog is for online NISHTHA Training for Jharkhand State. You are welcome to share your reflections/comments/suggestions on this page.
आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खिलौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खिलौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...
No comment
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteमैं इससे सहमत हूं
DeleteSuchna aur taknik shikshan mulyankan mein bhi sahyog karta hai
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षन का बड़ा ही महत्व है। अभी के शिक्षण में बहुत जरूरी है।
ReplyDeleteIt has a great importane in our life. Students can learn a lot of things from internet/TV/Radio etc
ReplyDeleteनिश्चित रूप से यह एक बहुत ही सराहनीय उपकरण है। वरना इस कोराना महामारी में यही संसाधन से आज शिक्षा का माहौल बना हुआ है
ReplyDeleteThis helps to improve our reading skills and it is very important in our life.
ReplyDeleteसहमत हूँ।
DeleteThis helps to improve our skills .
ReplyDeleteThis helps to improve our skills .
ReplyDeleteNeed of the time
ReplyDeleteवर्तमान परिप्रेक्ष्य में itc के अंतर्गत होने वाले तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण में जुड़ना एक महत्वपूर्ण साधन है।
ReplyDeleteIct
Deletegood
ReplyDeleteवर्तमान परिप्रेक्ष्य में itc के अंतर्गत होने वाले तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण में जुड़ना एक महत्वपूर्ण साधन है।
ReplyDeleteICTके अंतर्गत तकनीकी रूपसंसाधनों का उपयोग करके शिक्षण को बेहतर और आकर्षक बनाया जा सकता है।
ReplyDelete.आज के ज़माने में ICT बहुत उपयोगी है | इसके द्वारा हम कोइ भी काम आसानी से सीख सकते हैं |
ReplyDeleteICT helps in effective learning ,make concept and evaluation of child by audio visual play ,project and many more
ReplyDeleteStudent can learn and improve modern things which is very important, regular updation in life and education through internet and multimedia is really better
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteआई. सी.टी.आज के युग में काफी महत्वपूर्ण है|इसके माध्यम से कोई भी काम हम आसानी से कर सकते हैं|
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता
ReplyDeleteICT me grapic,video,picture aur animation se fulfill hai.isme hum desh dunia se apne apko jod pate hai.ICT se ek sath bahut bachhe ko jod pate hai aur unki samasya ko dur kar pate hai.
ReplyDeleteएक साथ अधिक बच्चों को शिक्षण से जोड़ा जा सकता है।उनके अधिगम पर बारीकी से ध्यान रखा जा सकता है।मूल्यांकन सहज एवं समय बचाने वाला हो सकता है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग से बच्चों की पढ़ाई, एवं मूल्यांकन परीक्षा सब कुछ संम्भव हो गया है!
ReplyDeleteवर्तमान परिपेक्ष्य मे सूचना एवं संचार तकनीक का शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण भूमिका है|इसके माध्यम से अवकाश की स्थिति मे हम अपने छात्रों से आनलाइन जुड़कर उनके समस्याओं का समाधान कर पाने मे सक्षम हो पा रहे हैं|
ReplyDeleteBachho ko course se related savi jankari ho rahi hai.students ar teacher online test le ar de rahe.online marks turant mil jata hai.
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के विश्व महामारी कोरोना वायरस के कारण आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteICT help in effective learning and make concept and evaluation of children by audio visual play , projects and by many other ways.
ReplyDeleteBIRENDRA SINGH Teacher M S Kundri Lesliganj Palamau jharkhand
ReplyDeleteआज सूचना और संचार तकनीक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है .कोविड-19 में और लॉकडाउन में स्कूल बंद है तो सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का काम प्रत्येक शिक्षक कर रहे हैं ।यह सोशल मीडिया और संचार का ही देन है कि आज बच्चे शिक्षक से और स्कूल से जुड़ पा रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया और संचार माध्यम का बहुत बड़ा योगदान है। हम इसे आज के युग में नकार नहीं सकते हैं। हमें कुछ भी आवश्यकता पड़ती है तो सोशल मीडिया हमारे लिए तैयार रहती है। किसी भी तरह की शिक्षण सामग्री सोशल मीडिया पर उपलब्ध है जो हम कभी भी प्राप्त कर सकते हैं ।बच्चों के साथ क्वीज कराना हो या फिर ऑनलाइन एग्जाम लेनी हो ,टेस्ट लेनी हो तो सोशल मीडिया हमारे लिए बहुत बड़ा काम करती है।
Sanchar aur taknik Ke ke Madhyam se aajkal Ek sath Ek Jagah se bacchon ko gunvatta purn Shiksha Di Ja Shakti hai sath hi Ek Jagah se mulyankan ka Karya bhi kiya Jata h.aaj ke din Kisi bhi Tarah Ki Shikshan samagri social media per uplabdh hai jo ham kabhi bhi ese prapt kar sakte hain vartman mein Sabhi schoolon mein online padhaai ke sath sath quiz bhi karaya ja raha hai
ReplyDeleteICT Shikshan Pranali ke dwara डिजिटल कंटेंट स्वयं बनाकर बच्चों तक पहुंचाना तथा उनसे प्रश्नोत्तरी पाकर आकलन कर बच्चों को शाबाशी देना इशारे उपक्रम आईसीटी में समाहित हो सकते हैं जबकि स्लाइड दिखाकर प्रोजेक्टर पर हम संपूर्ण आईसीटी के उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाते हैं जैसे डिजिटल माध्यम से बच्चों से कमेंट लेना उसमें सुधार करना इत्यादि
ReplyDeleteICT का उपयोग करके शिक्षण संस्थानों में आधुनिक तरीके से बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा दिया जा सकता है
ReplyDeleteसूचना और संचार तकनीक आधुनिक युग में अत्यन्त ही प्रभावी युक्ति है।यह शिक्षण अधिगम को उत्तम बनाने में अत्यन्त ही उपयोगी है। यह बच्चों के लिए बहुत ही रुचिकर है। शिक्षण के दौरान विषय से सम्बन्धित स्लाइड्स को दिखा कर हम उनके ज्ञान में वृद्धि कर सकते हैं।ऑडियो और वीडियो भी जानकारी को बढ़ाने में काफी श्रेस्यकर है।
ReplyDeleteIct makes evaluation fast and accurate
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक का शिक्षण के क्षेत्र में बड़ा महत्व है । इनके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जा सकती है और मूल्यांकन भी किया जाता सकता है।
ReplyDelete21 वी सदी के इस दौर में संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। एक साथ लाखों बच्चों की परीक्षा तथा परिणामों को चंद सेकेंड में करवाया जा सकता है।मेडिकल साइंस के लैब भी ये मिल के पत्थर सावित हुआ है।
ReplyDeleteआई.सी.टी.आज के शिक्षण के लिए काफी उपयोगी है।
ReplyDeleteइस तकनीक से बच्चें बुत जल्द सिख सकते हैं अतः आज
के परिवेश में ict का होना आवश्यक भी और जरुरी भी है।
बदलते परिवेश में ICT का अधिगम, मूल्यांकन के साथ समन्वय और भी जरूरी हो गया है.कोविड के दौरान आनलाईन शिक्षण एकमात्र जरिया रह गया है.आई सी टी के समायोजन से अधिगम प्रक्रिया और भी रोचक और सरल हो गई है.स्मार्ट क्लास में त्रीआयामी visuals नें जटिल अवधारणाओं को सरल बना दिया है.मूल्यांकन हेतु विभिन्न प्रकार के साफ्टवेयर विकसित किये गए हैं.रूब्रिक्स के प्रयोग ने मूल्यांकन को आसान बना दिया है.
ReplyDeleteIt has a great importance in our life.Students can learn a lot of things from internet/TV/Radio.It has also improved our skills.
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के प्रयोग से बच्चों की पढ़ाई, एवं मूल्यांकन परीक्षा सब कुछ संम्भव हो गया है|एक साथ अधिक बच्चों को शिक्षण से जोड़ा जा सकता है।उनके अधिगम पर बारीकी से ध्यान रखा जा सकता है।मूल्यांकन सहज एवं समय बचाने वाला हो सकता है।
ReplyDeleteवर्तमान परिप्रेक्ष्य में itc के अंतर्गत होने वाले तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण में जुड़ना एक महत्वपूर्ण साधन है।
ReplyDeleteअधिगम में ICT का उपयोग बहुत ही प्रभावी रूप से हो रहा है | आज कल इस महामारी के समय जब रेगुलर कक्षाएं नहीं हो पा रही तो हम इसके ही माध्यम से अपने बच्चों के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी सीखने की प्रक्रिया को अनवरत बनाए रखने के प्रयास में लगे हुए हैं|
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके उपयोग करके सटीक शिक्षा एवं मूल्यांकन किया जा सकता है।
ReplyDeleteDuring corona period all contents are sending through mobile whattsgroup and Saturday weekly quiz are performed and are monitered by district and Block level officer this has been haappened by the use of ICT. So lCT is very useful in education
ReplyDeleteICT is very useful when school is not open for children.
ReplyDeleteICT का उपयोग करके शिक्षण संस्थानों में आधुनिक तरीके से बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा दिया जा सकता है
ReplyDeleteवर्तमान समय में सूचना संचार प्रावैधिकी का बहुत बड़ा योगदान है इसका उपयोग हर क्षेत्र में किया जा सकता है
ReplyDeleteकोरोना काल में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ICT का उपयोग कर बच्चों को शिक्षा दी जाती है और मूल्यांकन किया जा सकता है।
ReplyDeleteICT के माध्यम से कोरोना काल में बच्चों का शिक्षण सफतापूर्वक पूर्ण हो पाई है|
ReplyDeleteकोरोना काल में आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से ICT का उपयोग कर बच्चों को शिक्षा दी जाती है और मूल्यांकन किया जा सकता है।
ReplyDeleteआई.सी.टी.आज के शिक्षण के लिए काफी उपयोगी है।
ReplyDeleteइस तकनीक से बच्चें बहुत जल्द सिख सकते हैं अतः आज
के परिवेश में ict का होना आवश्यक भी और जरुरी भी है।
आज के बदलते परिवेश में ICT का शिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है बच्चे भी इस तकनीक को बहुत तेजी से आत्मसात करते हैं बहुत जल्द ही इससे सीखते हैं आज जब कोरोना के कारण कक्षाएं नही चल रही हैं तब इस तकनीक का महत्व और भी बढ़ जाता है
ReplyDeleteICT ke dwara technique widhi se sikhshan Aur gayar sikhshan karya karne ki suwidha
ReplyDeleteIn this technique students are teachers are sharing and getting knowledge nd understanding
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के विश्व महामारी कोरोना वायरस के कारण आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteICT helps in effective learninglearning,provide concept and evaliation pf children by audio visual resources like Internet compute many more.
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteThe weekly quiz that is going in the digital sath is an good example of ICT test which is very helpful to growing the learning skill in students.and growing the educating property without any problem. So there should be used the ICT in Teaching..
ReplyDeleteICT k madhyam se shikshan corona kal me safalta purn ho paya hai.
ReplyDeleteसूचना और संचार प्रौद्योगिकी शिक्षण को रोचक बनाती है तथा इसके माध्यम से शिक्षक यह पता लगा सकता है,कि वह जिस विधि से पढ़ा रहा हैं वह कितना कारगर है I इससे हमें अपने कमी को सुधारने का मोका भी मिलता है I
ReplyDeleteAaj ke samay me agar ict nhi hota to corona kaal me bachchon tak pahunchna mushkil tha aur bachchon se sampark nhi ho pata sath hi quality education ke liye ye sadhan bahut hi labhkari sabit huwa h
ReplyDeleteनिश्चित रूप से सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आजकल दुनिया भर में बहुत ही जरूरी है। इस तकनीक से समय की बहुत बचत हो रहा है।
ReplyDeleteसूचना और प्रोधिगिक शिक्षण को रोचक बनाती है। आज के वक्त अगर ICT नही होता तो करोना काल मैं बच्चो तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता। साथ ही बेहतर SHIKSHA के लिए यह साधन बहुत ही कारगर साबित हुआ और इस तकनीक से समय बचत होती है।
ReplyDeleteआईसीटी का उपयोग करके इस लोक डाउन की अवधि में हम बच्चों को पाठ समझाने के लिए वीडियो बनाते थे और उसे व्हाट्सएप पर शेयर करते थे ।बच्चे वीडियो देखने के बाद उस में पूछे गए प्रश्नों का जवाब लिख कर के भेज दिए थे । उसे हम मोबाइल पर ही करेक्शन करके वापस उन्हें भेज देते। इस तरह से मूल्यांकन और फीडबैक दोनों सोशल मीडिया के द्वारा होता था और अभी हो रहा है।
ReplyDeleteUse of information and communication in education for effective learning
ReplyDeleteआई. सी. टी एक ऐसा उपकरण हैं जिसके माध्यम से बच्चे की पढ़ाई एवं मूल्यांकन बहुत ही आसान हो गया हैं अगर आईसीटी उपकरण उपलब्ध नही होता तो आज इस covid 19महामारी मे भी बच्चे की पढ़ाई नहीं उपलब्ध हुई होती। अतः आईसीटी बहुत अच्छा माध्यम हैं।
ReplyDeleteनिश्चित रूप से सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आजकल दुनिया भर में बहुत ही जरूरी है। इस तकनीक से समय की बहुत बचत
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आज के यूग में बहुत जरूरी है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक ने शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में निरंतर सहयोग किया है, इस आशय को नकारा नहीं किया जा सकता। हम-सब यह जानते है कि,यह तकनीक जहां विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली बन कर उभरी है, वहीं शिक्षण के क्षेत्र में आज के दौर में इसकी महत्ता अत्यधिक विस्तारित हो गई है।
ReplyDeleteएक तरफ जहां सम्पूर्ण विश्व को कौविड-19 जैसी महामारी ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर मजबुर कर दिया। वहीं दूसरी और सूचना एवं संचार तकनीक ने इस पूरे शिक्षा व्यवस्था को थाम कर लगभग घर-घर तक अपनी पहुंच बना ली है। और आज पूर-जोर तरीके से पढ़ने-पढ़ाने, सीखने-सिखाने तथा मूल्यांकन के कार्य में हम सब का भरपूर सहयोग कर रहा है।
कक्षाओं में पढ़ाने और सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए ITC की महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष रूप से सैक्षणिक गतिविधियों में ICT प्रभावशाली तरीका है। छात्र को ज्ञान बढाने शिक्षकों को मूल्यांकन में भी सहयोग प्रदान करता है।
ReplyDeleteकक्षाओं में पढ़ाने और सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए ITC की महत्वपूर्ण भूमिका है। विशेष रूप से सैक्षणिक गतिविधियों में ICT प्रभावशाली तरीका है। छात्र को ज्ञान बढाने शिक्षकों को मूल्यांकन में भी सहयोग प्रदान करता है।
ReplyDeleteअभी कोरोना काल में तो इसकी उपयोगिता सभी प्रकार के लोगों को अहसास दिला रही है।खासकर हम शिक्षकों को तो यह बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है।चूँकि इसके माध्यम से हम अपने स्कूल ग्रुप में बच्चों को शिक्षण सामग्री भेजते हैं, बच्चे उनका अध्ययन करते हैं, फिर आवश्यक सवाल हमसे शेयर करते हैं, पुनः हम उनका जवाब व्हाट्स एप्प के ही द्वारा देते हैं।इस प्रकार ICT का सही उपयोग अभी शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में किया जा रहा है। Purushottam Kumar Teacher UMS SANKI,Patratu,Ramgarh(Jharkhand)
ReplyDeleteसंचार तकनीक अभी के शिक्षण में बहुत जरुरी है।
ReplyDeleteअधिगम और मूल्यांकन में आईसीटी का उपयोग बहुत उपयोगी और प्रभावी है। बच्चों की online classes या teacher's training , quiz ho ya feedback, काम बहुत आसान हो गया है। तुरन्त हमें परिणाम देखते हैं और फीडबैक भेजते हैं।
ReplyDeleteI.C.T. shikchhan, adhigam aur mulyankan me bahut sahyog karta hai. Aaj ke samay me tathyo ko samajhne me yah bahut madad karti hai jaise globe ko digital roop me dikhane par chhatra bahut asani se ise samajh jaate hai. Iske prayog se shikchhan kii taknik me bahut badlaw kar sakte hai jisse chhatro ko bahut laabh milega. Covid 19 ke dour me I.C.T. ke prayog se hii hum chhatro se jude rahe hai aur oonki adhyan kii rookawat ko door kiya hai. Iske madhyam se mulyankan bahut jaldi aur asani kar lete hai. U.m.s.Haridih Baliapur Dhanbad
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। इससे छात्रों को डिजिटल शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा कर उनसे डिजिटली फीडबैक तथा क्विज के माध्यम से उनका मूल्यांकन किया जा रहा है।
ReplyDeleteवर्तमान समय में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षण का महत्त्वपूर्ण साधन है। इसके उपयोग से शिक्षण को बेहतर और आकर्षक बनाया जा सकता है
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक, शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण सहयोग करता है। डिजिटल कंटेंट से बच्चों को विभिन्न कौशल से शिक्षण कर सकते है। डिजिटल प्रश्नोत्तरी से मूल्यांकन भी आसानी से हो जाती है। आज कोरोना काल मे ICT के माध्यम से ही बच्चों तक शिक्षण सामग्री आसानी से पहुंच रही है। जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा है ।
ReplyDeleteI agree with this that ict plays an important role in education.Digital learning is very helpful.
ReplyDeleteIt play important role in educational field.Students can learn lot of things from internet,computer, radio,TV etc.
ReplyDeleteThis helps to improve our reading skills and it is very important in our life
ReplyDeleteवर्तमान में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षण का महत्व पूर्ण साधन है। इसके माध्यम से बच्चों को शिक्षण सामग्री साझा किया जा रहा है जिसका लाभ बच्चे उठा रहे हैं।
ReplyDeleteICT play vital role in effective learning,make concept and help in evaluation of students by internet,computer, projects etc.
ReplyDeleteआज के समय में संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा ही महत्व है जो आज कोविड १९ के समय में शिक्षण कार्य में आसानी से उपयोग कर पा रहे हैं|
ReplyDeleteसूचना सम्प्रेषण तकनीकी विद्यार्थियों के लिए ध्यान केंद्रित करने का उत्तम साधन है। सूचना सम्प्रेषण तकनीकी का उपयोग करके आज COVID-19 में हम बच्चो को WHAT TSAP के द्वारा VIDEO CONTENT तथा उसपर आधारित हम मूल्यांकन भी कर रहे है।
ReplyDeleteIt is important for students
ReplyDeleteसूचना और संचार, शिक्षण-अधिगम का एक हिस्सा बन चुका है ।इनके माध्यम से शिक्षार्थी को कोई भी पाठ्य सामग्री या सूचना डिजिटल तरीके से तुरंत भेजा जा सकता है।किसी भी तरह की पाठ्य सामग्री के आडियो -विडियो को तुरंत ही भेजकर बच्चे को पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा की जा सकती है ।Shailrsh Thakur.
ReplyDeleteICT plays an important role in teaching- learning, making concepts and evaluation of students.
ReplyDeleteIt is very useful for education and I agree.
ReplyDeleteIt is demand of the time,everybody should have knowledge of it.
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeletePrabir Kumar Shaw
H.S.Karaikela
West Singhbhum.
सूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeletePrabir Kumar Shaw
H.S.Karaikela
West Singhbhum.
It is very useful for education and I agree.
ReplyDeleteICT is an important tool in of teaching and learning process.
ReplyDeleteसंचार माध्यमों का शिक्षण में महत्वपूर्ण स्थान है।
ReplyDelete.आज के ज़माने में ICT बहुत उपयोगी है | इसके द्वारा हम कोइ भी काम आसानी से सीख सकते हैं सूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा आज समय की मांग है। आईं सी टी के माध्यम से ही आज बच्चों को अच्छी एवम् सम्पूर्ण शिक्षा संभव है।Dr.Sunil Kumar M.S.Sindri,Sadar Chaibasa
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा आज समय की मांग है। आईं सी टी के माध्यम से ही आज बच्चों को अच्छी एवम् सम्पूर्ण शिक्षा संभव है।Dr.Sunil Kumar M.S.Sindri,Sadar Chaibasa
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा आज समय की मांग है। आईं सी टी के माध्यम से ही आज बच्चों को अच्छी एवम् सम्पूर्ण शिक्षा संभव है।Dr.Sunil Kumar M.S.Sindri,Sadar Chaibasa
ReplyDeleteसूचना संचार प्रौद्योगिकी शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहा है। शिक्षण में यह डिजिटल कंटेंट ,अधिगम में कंटेंट की अवश्यक्तानुसार पुनःप्राप्ति और मूल्यांकन में क्विज केरूप में सहयोग कर रहा है।
ReplyDeleteSuchna sanchar adhigam aur aur mulyankan mein mahatvpurn sahyog kar raha hai
ReplyDeleteSuchna sanchar adhigam aur aur mulyankan mein mahatvpurn sahyog kar raha hai
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। निश्चित रूप से यह एक बहुत ही सराहनीय उपकरण है। आजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं।
ReplyDeleteUPS HARIPALDIH
SAVITRI DEVI
GIRIDIH
यह तकनीक आजकल एक साथ अनेकों छात्रों का मूल्यांकन एवं प्राप्तांक का पता करता है
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है। इसके माध्यम से कोई भी काम हम आसानी से कर सकते है
ReplyDeleteICT can be used to develop content and conduct classroom training through videos, effective presentations and other tools like tv channels, websites and apps. Nowadays, several online educational programs are conducted through video conferencing.
ReplyDelete
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
It is the need of time. It really helped me in enhancing my reading skills.
ReplyDeleteICT plays a vital role in teaching,learning and in evaluation of students. It is proved like a boon in education during covid-19.
ReplyDeleteमैं इससे सहमत हूँ।
ReplyDeleteवर्तमान समय कोविड-19 के खतरों से जुड़ा है आज पूरी की पूरी शिक्षा व्यवस्था संचार माध्यमों पर ही टिक गई है बिना संचार माध्यमों के ना तो बच्चों के पास पहुंचा जा सकता है और ना ही उन तक शिक्षण सामग्री पहुंचाई जा सकती है। या यूं कहें तो और बेहतर होगा की कोरोना की इस काल में सूचना तकनीक ने प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर की शिक्षाओं में अपनी पेट मजबूत कर ली है। पहले प्रायः यह माना जाता था की कक्षा छठी से लेकर ऊपर के विद्यार्थियों को ही सूचना तकनीक के साधनों की जरूरत पड़ेगी और उससे उनकी शिक्षण कुशलता में वृद्धि होगी किंतु वर्तमान में जब गूगल एप जून जिओ एप जैसे साधनों का उपयोग कर केजी में पढ़ रहे बच्चों को भी शिक्षण सामग्रियां परोसी जा रही हैं वैसे मैं सूचना एवं संचार तकनीकी शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन कैसे सहयोग करता है यह एक हास्यास्पद प्रश्न प्रतीत होता है।
ReplyDeleteVartman mein main covid-19 ke karya mein sanchar ka madhyam per Shiksha han ji ki Hui hai jab Charo taraf pareshani hai hai to uuh shikshan adhigam aur mulyankan main sanchar Sahyog kar raha hai
ReplyDeleteCovid-19 ke khatron se a pura Desh jujh raha hai hai aise mein sanchar ka madhyam se hi Shiksha pranali chal rahi hai abhi iski bahut jarurat hai
ReplyDeleteCovid-19 ke mahamari se aj pura desh jujh raha hai aise me students ko parahene ke liye unka ek whatsapp group banaya gaya hai jisme unke parahie ke chije techero ke dwara bheje jati hai
ReplyDeleteICT gets about a major role in government school specially under covid-19.
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा ही महत्व है। आजकल के शिक्षण में बहुत जरूरी एवं कारगर साधन है।
ReplyDeleteIct ke madhyam se ham bachho ko digital content provide karate hain aur bachche content ko dekhne ke baad feedback bhi dete hai.yahi nahi google form ki madad se ham bachcho ka mulyankan bhi kar pa rahe hain.
ReplyDeleteसूचना व संचार प्रौद्योगिकी (IT) उन कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना के पारेषण, संग्रहण, निर्माण, प्रदर्शन या आदान-प्रदान में काम आते हैं। सूचना व संचार प्रौद्योगिकी की इस व्यापक परिभाषा के तहत रेडियो, टीवी, वीडियो, डीवीडी, टेलीफोन (लैंडलाइन और मोबाइल फोन दोनों ही), सैटेलाइट प्रणाली, कम्प्यूटर और नेटवर्क हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर आदि सभी आते हैं; इसके अलावा इन प्रौद्योगिकी से जुड़ी हुई सेवाएं और उपकरण, जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-मेल और ब्लॉग्स आदि भी आईसीटी के दायरे में आते हैं।
ReplyDelete'सूचना युग' के शैक्षिक उद्देश्यों को साकार करने के लिए शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के आधुनिक रूपों को शामिल करने की आवश्यकता है। इसे प्रभावी तौर पर करने के लिए शिक्षा योजनाकारों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण, वित्तीय, शैक्षणिक और बुनियादी ढांचागत आवश्यकताओं के क्षेत्र में बहुत से निर्णय लेने की आवश्यकता होगी। अधिकतर लोगों के लिए यह काम न सिर्फ एक नई भाषा सीखने के बराबर कठिन होगा, बल्कि उस भाषा में अध्यापन करने जैसा होगा।
यह खंड देशों को आपस में जोड़ने वाले उपग्रहों से लेकर कक्षा में विद्यार्थियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों तक संचार के औजारों की पड़ताल करता है। यह खंड शिक्षकों, नीति-निर्माताओं, योजनाकारों, पाठ्यक्रम बनाने वालों और अन्य को आईसीटी उपकरणों, शब्दावली और प्रणालियों के भ्रामक जाल में से रास्ता निकालने में मदद करेगा।
Ict तकनीक शिक्षण अधिगम में विभिन्न माध्यमों से डिजिटल जानकारी प्राप्त करना या अपने द्वारा निर्मित करना और उसे बच्चों को प्रषित करते हैं बच्चे उसका संश्लेषण ,विश्लेषण कर अर्थ पूर्ण जानकारी ग्रहण करते हैं,डिजिटल माध्यम द्वारा वे सीधे हमसे जुड़ते हैं एवं अपने विचार समझ ,जानकारी हमसे साझा करते हैं हम उनकी दुविधा, समस्या आदि का समाधान करत हुए उनका सतत् मूल्यांकन भी ict के माध्यम से करते जाते हैं।
ReplyDeleteसूचना व संचार प्रौद्योगिकी (IT) उन कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सूचना के पारेषण, संग्रहण, निर्माण, प्रदर्शन या आदान-प्रदान में काम आते हैं। सूचना व संचार प्रौद्योगिकी की इस व्यापक परिभाषा के तहत रेडियो, टीवी, वीडियो, डीवीडी, टेलीफोन (लैंडलाइन और मोबाइल फोन दोनों ही), सैटेलाइट प्रणाली, कम्प्यूटर और नेटवर्क हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर आदि सभी आते हैं; इसके अलावा इन प्रौद्योगिकी से जुड़ी हुई सेवाएं और उपकरण, जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-मेल और ब्लॉग्स आदि भी आईसीटी के दायरे में आते हैं।
ReplyDeleteICT helps us a lots in our educational system.Now a days in our digital life Students learn a lot from ICT technology. Students can easily learn any thing from internet and web system.It helps us to evaluate the children performance through audio visual system. Syed Afroz Ahmad Assistant teacher.
ReplyDeleteआदान-प्रदान का काम करता है
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभावशाली है। आज कोविड-19 के समय में शिक्षण कार्य आई.सी.टी के माध्यम से बच्चों को आसानी से उपलब्ध करा पा रहे हैं|
ReplyDeleteICT helps in online learning in India. It provides students and teachers with modern methodologies of teaching and learning, and it is crucial for preparing a child for modern and future challenges.
ReplyDeleteScience kafi tarki, kar Chula hai,Information Technology samay ki mang hai.
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभावशाली है।कोविद 19महामारी के परिपेक्ष्य में ICT के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियाँ सोशल मीडिया के द्वारा उप्लब्ध कराया जा रहा है।क्विज़ के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार के माध्यम से विद्यार्थियों में मूल्यांकन की स्थिति महत्वपूर्ण है इसके द्वारा हम कई प्रकार के मूल्यांकन कर सकते हैं रचनात्मकता रचनात्मकता सृजनात्मकता तर्कशक्ति कार्यशैली सूचना एवं संचार में रुचि एवं नई खोज अनुसंधान अन्वेषण अवलोकन माध्यम से मूल्यांकन सरल और आसान हो सकता है सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग शिक्षण में बहुत आवश्यक है
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभाव शाली है। आज के विश्व महामारी कोरोना वायरस के कारण आई सी टी के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सामग्री से संबंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज़ के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteइस महामारी काल में आई सी टी के माध्यम से बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है,उनसे फीडबैक लिया जा रहा है एवं quiz के द्वारा बच्चों का आकलन भी कर रहे हैं
ReplyDeleteदूर दराज बच्चों तक पहुच पाना।
ReplyDeleteसमय की बचत।
I.C.T. आज के दौर में शिक्षा का बहुत बड़ा पोदान है। इसके माध्यम से शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा लाभ प्राप्त होता है। जिसमें बच्चों का मूल्यांकन तथा परीक्षाफल भी प्राप्त किया जा सकता है।
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteइस विधि से प्रदत्त सूचनाओं /निर्देशों के अनुप्रयोग की क्षमता का प्रदर्शन लोगों के स्तर को दर्शा देता है .जिसे हम तकनीकी भाषा में मूल्यांकन कहते हैं .
ReplyDeleteIt is very helpful .
ReplyDeleteइस विधि से प्रदत्त सूचनाओं /निर्देशों के अनुप्रयोग की क्षमता का प्रदर्शन लोगों के स्तर को दर्शा देता है .जिसे हम तकनीकी भाषा में मूल्यांकन कहते हैं .
ReplyDeleteICT is very useful systam.children and people more learning this systam.when school is not open this systam is follow.
ReplyDeleteICT के माध्यम से शिक्षक अपनी प्रस्तुति छात्रों को भेज सकते हैं, जहाँ छात्र उसी डिजिटल माध्यम में फीडबैक भी साझा कर सकते हैं। इस प्रकार सूचना एवं संचार तकनीक- शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन को अधिक प्रभावी बनाता है।
ReplyDeleteICT के माध्यम से शिक्षक अपनी प्रस्तुति छात्रों को भेज सकते हैं, जहाँ छात्र उसी डिजिटल माध्यम में फीडबैक भी साझा कर सकते हैं। इस प्रकार सूचना एवं संचार तकनीक- शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन को अधिक प्रभावी बनाता है।
ReplyDeleteसूचना और प्रौद्योगकी तकनीक की उपयोगिता आज के युग में बहुत बढ़ गया है । हाल ही में नीट और अन्य परीक्षाएं भी इसी तकनीक की सहायता से ली गई है। इस कोरोना काल में इसी के इस्तेमाल से सभी विद्यालय कक्षाओं का संचालन कर रही हैं। इससे पता चलता है,कि सूचना और प्रौद्योगिकी का उपयोग शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में आसानी से किया जा सकता है।शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाया जा सकता है। जैसे- यदि बच्चों को पूरे देश भर- विदेश के पेड़-पौधों के बारे में बताना हो तो ICT बहुत मददगार हो सकती है।
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता
ReplyDeleteICTकी मदद से बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा तथा मूल्यांकन संभव है
ReplyDeleteआई. सी.टी.आज के युग में काफी महत्वपूर्ण है|इसके माध्यम से कोई भी काम हम आसानी से कर सकते हैं| कोरोना काल में इसी के इस्तेमाल से सभी विद्यालय कक्षाओं का संचालन कर रही हैं। इससे पता चलता है,कि सूचना और प्रौद्योगिकी का उपयोग शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में आसानी से किया जा सकता है।
ReplyDeleteसूचना और तकनीकी के माध्यम से छात्र अपने शिक्षण कार्य को बहुत ही बेहतर तरीके से कर सकते हैं। सूचना और तकनीक शिक्षण कार्य को आसान भी बना देता है। छात्र गतिविधियों के माध्यम से अच्छे ढंग से सिख सकते हैं। शिक्षक के लिए भी मूल्यांकन कार्य काफी आसान कर देगा इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण, अधिगम और मूल्यांकन में काभी मदद कर सकता है।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक अधिगम एवं मूल्यांकन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है आज इस तकनीक के उपयोग से दूरस्थ शिक्षण को तेज गति मिला है।हम घर बैठे देश के महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों से जूड़कर आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।इस तकनीक के द्वारा विद्यार्थियों के अधिगम का मूल्यांकन भी बहुत कम समय मे किया जा सकता है।आजकल रेलवे सहित कई प्रतियोगिता परीक्षाएँ भी डीजीटल माध्यम से हो रही है।
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षन का बड़ा ही महत्व है। अभी के शिक्षण में बहुत जरूरी है।
ReplyDeleteEducation and evaluation is possible by the help of I.C.T.
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्दोगिकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभावशाली है। आज के महामारी के परिपेक्ष्य में भी आई.सी.टी.के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियां सोशल मीडिया के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।साथ ही सामग्री से सम्बंधित फीडबैक भी लिया जा रहा है और क्विज प्रतियोगिता के द्वारा बहुत ही सरल तरीके से बच्चों का मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteToday when school is closed for children,ICT helps in effective learning through videos, audios and many other ways.Also evaluation is fast and accurate.
ReplyDeleteवर्तमान समय में ict के बिना शिक्षण कार्य संभव नहीं सकता।
ReplyDeleteसच कहे तो आज के वर्तमान परिस्थिति में ICT या सुचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
ReplyDeleteअनेक क्षेत्रों में खासकर के शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत प्रभावशाली रहा है
बच्चों को पठन पाठन सामग्री Social Media के सहायता से उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही साथ अनेकानेक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है और
स्वच्छता के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है साथ ही साथ फीडबैक लेकर उसका
मूल्यांकन भी किया जा रहा है
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete
ReplyDeleteआज सूचना और संचार तकनीक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है .कोविड-19 में और लॉकडाउन में स्कूल बंद है तो सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से और सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का काम प्रत्येक शिक्षक कर रहे हैं ।यह सोशल मीडिया और संचार का ही देन है कि आज बच्चे शिक्षक से और स्कूल से जुड़ पा रहे हैं। इसमें सोशल मीडिया और संचार माध्यम का बहुत बड़ा योगदान है। हम इसे आज के युग में नकार नहीं सकते हैं। हमें कुछ भी आवश्यकता पड़ती है तो सोशल मीडिया हमारे लिए तैयार रहती है। किसी भी तरह की शिक्षण सामग्री सोशल मीडिया पर उपलब्ध है जो हम कभी भी प्राप्त कर सकते हैं ।बच्चों के साथ क्वीज कराना हो या फिर ऑनलाइन एग्जाम लेनी हो ,टेस्ट लेनी हो तो सोशल मीडिया हमारे लिए बहुत बड़ा काम करती है।
सूचना एवं संचार तकनीक (IT) शिक्षण अधिगम और मूल्यांकन में सहयोग करता है। इस महामारी काल में देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान इसका व्यापक रूप से प्रयोग कर रहे है।वे अपने बच्चों को न केवल पढ़ाई करवा रहे है वल्कि मूल्यांकन सहित अन्य कार्य भी किया जा रहा है।हम कह सकते है कि ICT के हर मूलभूत विशेषताओं का उपयोग हो रहा है।
ReplyDeleteIct ke Karan hi hm is Corona Kal me student tk digital content ko shere KR pa rhe ar unka mulyankan v KR pa rhe . Hm bde exam ki baat v kren jaise jpsc ya upsc aadi ka v exam av digital rup me hi Kiya ja rha hai isme results v jaldi mil jaate hai to is trh hm kah skte ki ict ka Avi ke time me kafi bada yogdaan hai .
ReplyDeleteMs ROWAULI Bandgaon
PRAKASH MUNDU
Suchana aur sanchar takniki ka upyog bahut jyada hogya hai. Student ko digital bana rha hai. Jo bacho ko smart banne me madad karta hai
ReplyDeleteICT help in effective learning and make clear concept.
ReplyDeleteवर्तमान परिप्रेक्ष्य में itc के अंतर्गत होने वाले तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण में जुड़ना एक महत्वपूर्ण साधन है।
ReplyDeleteवर्तमान परिप्रेक्ष्य में itc के अंतर्गत होने वाले तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण में जुड़ना एक महत्वपूर्ण साधन है। Kauleshwar
ReplyDeleteसूचना और संचार तकनीक से हम बच्चों को एक साथ अनेक और अधिक सामग्री जल्द से जल्द ज्यादा बच्चों तक पहुंचा सकते हैं। इससे हम मूल्यांकन भी जल्द कर सकते हैं।
ReplyDeleteयह एक बहुत ही सराहनीय उपकरण है। वरना इस कोराना महामारी में यही संसाधन से आज शिक्षा का माहौल बना हुआ है or education ke liye bhut hi important resource hai...
ReplyDeleteSa
Saroj kumari
M.s kobna jharkhand
आजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteसंचार तकनीक के द्वारा छात्रों को अनेक तरह की शिक्षाएं दी जाती है सरल तरीके से मूल्यांकन,क्विज आदि कार्य भी किया जा रहा है
ReplyDeleteसंचार तकनीक से शांदार परिवर्तन हूआ है
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteBecoming a tech savvy is very essential these days..in order to progress and keep pace with the developments around ICT can prove a boon to all..children can understand and learn a lot
ReplyDeleteसूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रभावशाली है।कोविद 19महामारी के परिपेक्ष्य में ICT के माध्यम से ही बच्चों को पठन सामग्रियाँ सोशल मीडिया के द्वारा उप्लब्ध कराया जा रहा है।क्विज़ के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteShikshake chetra me ICT important hai
ReplyDeleteANJU KUMARI KISKU
ReplyDeleteUMS BENA JAMTARA
आज की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए,शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए,शिक्षण सरल और सुगम बनाने के लिए सूचना एवं संचार तकनीक के विभिन्न माध्यमों को प्रयोग किया जाता है।जैसे रेडियो,दूरदर्शन,कंप्यूटर,इंटरनेट,वेबसाइट,वीडियो कॉन्फ्ेंसिंग आदि। विद्यालय बंद अवधि में इसी माध्यम से शिक्षा दिया जा रहा है।बच्चों को पढ़ाई के लिए डिजिटल कंटेंट, e पुस्तकालय, साप्ताहिक क्विज आदि आई सी टी माध्यम से ही दिया जा रहा है।
सामान्य कक्षा शिक्षण में केवल सामान्य बालकों के ही अधिगम आवश्यकताएं पूर्ण होती है,परंतु शैक्षिक तकनीकी साधनों का प्रयोग द्वारा विशेष आश्यकता वाले बालकों को भी लाभ पुहंचाया जा सकता है।जिन बालकों को दिखाई व सुनाई नहीं देते हैं उन्हें टेप रिकॉर्डर,रेडियो आदि साधनों के प्रयोग से प्रयाप्त अनुभव प्रदान कराये जा सकते है।
हम सभी जानते हैं कि मूल्यांकन शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक अभिन्न हिस्सा है। आई सी टी आधारित मूल्यांकन में बच्चों को तत्काल प्रतिक्रिया प्रदान करती है।प्रौद्योगिकी समर्थित मूल्यांकन बच्चों के आत्मविश्वास के स्तर को बढ़ाता है क्योंकि उन्हें अपने सीखने के परिणाम तुरंत मिलते है।
आई सी टी के माध्यम से ही आज इस कोरोना जैसे महामारी मेंं बच्चों को डीजिटल संग्रह हेतु क्विज तथा विभिन्न विषयों का कंटेंट बच्चों तक पहुँँचाने में नील की पत्थर साबित हो रही हैं।तथा बच्चों के शैक्षिक समस्या से रुवरु होते हैं।साथ ही उन्हें समाधान भी करते हैं।
ReplyDeleteसूचना एवं संचार तकनीक शिक्षण,अधिगम और मूल्यांकन में अच्छा सहयोग करता है । डिजिटल तकनीक से शिक्षण में एक साथ अनेक छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अधिक से अधिक विषय वस्तु स्पष्ट और विस्तार रूप से उनके पास कम समय में आसानी से पहुंच जाती है। मूल्यांकन में भी कम समय लगता है । फीडबैक जल्दी मिलता है । परिणाम भी जल्दी पता चल जाता है । मेहनत एवं सामग्री कम लगती है और शिक्षण, अधिगम एवं मूल्यांकन उचित तरीके से संपन्न हो जाता है ।
ReplyDeleteप्रशान्त कुमार दत्त
शिक्षक
रा0म0वि0 गढ़गाँव
प्रखंड- ईटकी
जिला- राँची (झारखण्ड)
सूचना एवं संचार तकनीक का शिक्षा के वर्तमान परिपेक्ष्य में काफी अधिक महत्व है। कोविड-19 महामारी में इसका काफी महत्व बढ़ गया है। सूचना एवं संचार तकनीक के माध्यम से शिक्षा, अधिगम एवं मूल्यांकन कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न हो रहा है।इस माध्यम से कम समय में घर बैठे शिक्षण कार्य, अधिगम एवं मूल्यांकन आसानी से हो रहा है।
ReplyDeleteइस विधि से प्रदत्त सूचनाओं /निर्देशों के अनुप्रयोग की क्षमता का प्रदर्शन लोगों के स्तर को दर्शा देता है .जिसे हम तकनीकी भाषा में मूल्यांकन कहते हैं
ReplyDeleteNow day's internet/tv/radio are the most important things in our life.becoz it's help to improve our skills.& Students can also learn lot of things related to studies.
ReplyDeleteCOVID19के समय e content बच्चों तक पहुंचाना तथा quiz कराना ICTके कारण संभव हुआ है। शिक्षक बच्चों से संवाद तथा उनकी समस्या का निदान भी करते हैं।
ReplyDeleteइस समय सूचनाएं और पाठ्य सामग्री कम समय में कम लागत में ज्यादा से ज्यादा बच्चों या शिक्षार्थियों के पास शीघ्रता से पहुंच पाता है
ReplyDeleteकोरोना के समय में जब लाकडाउन है तब ई कन्टेंट के द्वारा बच्चों तक आई सी टी के द्वारा समस्या का समाधान होता है
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteStudents can learn more by ICT through e content especially in corona pandemic.
ReplyDeleteकोरोना के समय में जब लाकडाउन है तब ई कन्टेंट के द्वारा बच्चों तक आई सी टी के द्वारा समस्या का समाधान होता
ReplyDeleteसूचना संचार प्रौद्योगिकी अर्थात् ICT के माध्यम से बच्चों को पठन-पाठन सामग्री सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को भेजे जाते हैं और क्वीज के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन भी हो रहा है ।
ReplyDeleteआईसीटी की मूलभूत विशेषताएं हैं- सृजन, संग्रहण, पुनः प्राप्ति, फेरबदल, प्रेषण तथा प्राप्ति। इसके अंतर्गत विभिन्न माध्यमों जैसे स्मार्ट टी.वी, सेलफोन, ईमेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आदि के द्वारा शिक्षण अधिगम तथा मूल्यांकन में काफी सहयोग हो रहा है। अभी जब स्कूल पूर्णत: बंद है तब स्मार्टफोन की मदद से शिक्षकों द्वारा बच्चों को e-content के माध्यम से शिक्षण कार्य तथा मूल्यांकन भी किया जा रहा है। इस प्रकार आईसीटी शिक्षा के क्षेत्र में काफी सहयोग करता है।
ReplyDeleteसूचना और संचार तकनीक का शिक्षण के क्षेत्र मे बहुत ही उपयोगी है। Covid १९ के चलते स्कूल बंद है इस अवधि मे छात्रों को डिजिटल माध्यम से ई कंटेंट ,वीडियो टीवी, यूटूब, के माध्यम से शिक्षा को आज सुलभ बना दिया गया है इसका एक कारण I C T है
ReplyDeleteस्कूल मे साप्ताहिक क्विज् का संचालन से छात्रों को कंटेंट आउनलाइन मिल जाती है और छात्र उनका उत्तर ऑनलाइन देते है उसका परिणाम तुरन्त प्राप्त भी हो जाता है टेक्नोलॉजी के द्वारा मूल्यांकन भी आसान हो जाती हैं। तथा छात्रों के समस्या को घर बैठे निदान भी कर पाते है।
MANINDRA MUNDA
P S TOPATAR URDU
NARAYANPUR, JAMTARA
आजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा महत्व है इसके द्वारा अनेक तरह की शिक्षाएं एक साथ अनेक छात्रों को दी जाती हैं। इतना तक कि मूल्यांकन भी तकनीक के माध्यम से होता है और प्राप्तांक भी पता भी मिल जाता है।
ReplyDeleteवर्तमान परिप्रेक्ष्य में itc के अंतर्गत होने वाले तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण में जुड़ना एक महत्वपूर्ण साधन है। kauleshwar thakur
ReplyDeleteICT make learning more effective and easier for both students and teachers.
ReplyDeleteICT ke Madhyam se bacchon ko Sarai charnock material mil raha hai aur quiz ke Madhyam se Unka mulyankan bhi ho raha hai
ReplyDeleteसूचना संचार का माध्यम है इसे शिक्षा में जोड़ना और विस्तारित कर बच्चों कोitc से लाभान्वित करना और उनके शैक्षिक कौशल को बेहतर बनाने की चहुमुखी विकास करना है
ReplyDeletesuchna AVN sanchar taknik ke madhyam se shikshan adhigam ko kafi aasan banaya ja sakta hai aur chhatron ko Shiksha ke prati jagruk banaya ja sakta hai tatha chhatron ka mulyankan sahaj AVN samay bachane wala ho sakta hai
ReplyDeleteNishtha training Jharkhand is a idle training
ReplyDeleteआजकल संचार तकनीक शिक्षण का बड़ा ही महत्व है।
ReplyDeleteअभी के शिक्षण मे बहुत जरूरी है।
वर्त्तमान समय में शिक्षण कार्य मे सूचना एवं संचार तकनीक का उपयोग हम सभी स्पष्ट रूप से देख पा रहे हैं। बच्चों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना, उनके द्वारा फ़ीडबैक प्राप्त करना एवं पुनः क्विज़ के माध्यम से बच्चों के अधिगम का मूल्यांकन आसानी से हो पा रहा है।
ReplyDeleteआईसीटी बच्चों के शिक्षण अधिगम एवं मूल्यांकन में बहुत ही लाभदायक साबित हुआ है वर्तमान में कोविड-19 जैसी महामारी फैलने पर बच्चों के लिए पढ़ाई का साधन के रूप में एकमात्र आईसीटी के द्वारा ही लाभ पहुंचाया जा रहा है इसका एक अच्छा खासा उदाहरण digi SATH है जिसके द्वारा बच्चों के अधिगम मैं दक्षता हासिल कर मूल्यांकन कार्य भी किया जा रहा है
ReplyDeleteICT plays an important role in our life. It is a main source of information. It gives us digital copy of various things.
ReplyDeleteसृजन,संग्रहण,पुनः प्राप्ति,फेरबदल,भेजना,प्राप्त करना,इन सबके सहयोग से ही अधिगम और मूल्यांकन संभव हो पाता है।
ReplyDelete