Wednesday, 9 December 2020

मॉड्यूल 16 : गतिविधि 2: प्रतिबिंबित

 आज के परिदृश्य के बारे में विचार करें- कु. लक्ष्मी कक्षा 11वीं की छात्रा है। कोविड-19 के अन्तर्गत लॉकडाउन के पश्चात् अचानक एक दिन उसके अध्ययन कक्ष की ट्यूबलाइट ने काम करना बंद कर दिया। उसने कुछ समय पहले फिल्ड टेक्नीशियन का व्यावसायिक प्रशिक्षण लिया था। उसने अपने इस प्रशिक्षण को आजमाया और अपने कक्ष की ट्यूबलाइट बदल दी। आप अपने शब्दों में अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के बारे में अपने अनुभव को साझा करें जब आपने अपने पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भलीभाँति कर अपनी दिनचर्या को सुलभ बनाया।

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।


695 comments:

  1. Practical knowledge bahut Jaruri hai.

    ReplyDelete
  2. व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुलाभ बनाने के लिए आवश्यक है।

    ReplyDelete
  3. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  4. मैं एक शिक्षिका हूँ, लॉकडौन के दौरान जब विद्यालय बकन्द हो गए औऱ पठन पाठन से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन संचालित होने लगे , ऐसे में मोबाइल और लैपटॉप की उपयोगिता अचानक से बढ़ गई, ऐसे ही एक बार लैपटॉप में कुछ तकनीकी खामियां मेरे साथ भी आई, मैने पूर्व में व्यवसायिक शिक्षा के रूप में सॉफ्टवेयर से संबंधित कोर्स की थी, जिसका फायदा हमे लॉकडौन के दौरान मिला।

    ReplyDelete
  5. हम लोगों को B.Ed कोर्स में फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी गई थी। एक बार जब मैं रास्ते से गुजर रही थी तो मेरे सामने एक एक्सीडेंट हुआ। मैंने तुरंत अपनी ट्रेनिंग का इस्तेमाल कर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया।
    अनुपमा
    टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा
    पश्चिमी सिंहभूम
    झारखंड

    ReplyDelete
  6. हमारे घरों मे अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे- मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  7. मैने कई बार इस प्रकार का कार्य किया जबकि उस कार्य को पहले कभी नही किया था,जैसे-पुरानी खाटिया कि बुनाई देखकर नया खटिया बनाया, ऊन की टोपी बनाया, बिजली की वायरिंग किया और इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाया, ईंट की दीवार बनाया, छत ढलाई का सेट्रिंग किया,पंखे की मरम्मत की, मिट्टी की मूर्ति बनाया, पेंटिंग कार्य किया आदि।इन सब कार्यों के लिए मै पूर्व से प्रशिक्षित नही था केवल कार्य करते हुए देखा और कार्य को अंजाम दिया।ऐसे बहुत से कार्य हैं जिसे देखकर थोड़ा प्रयास करने पर सफलता मिल जाती है ऐसे सभी कार्यो को विद्यालय मे शामिल किया जा सकता है और बच्चों को भी सिखाया जा सकता है जिसके लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है।

    ReplyDelete
  8. वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुंदर बनाने में काफी महत्वपूर्ण है इस व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों में सुदृढ़ करने से बच्चों में आय का भी स्रोत बढ़ेगा और एन ई पी 2020 का जो उद्देश्य है उस उद्देश्य की पूर्ति भी हो जाएगी

    ReplyDelete
  9. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  10. Narayan prasad Manjhi UMS Baradih Bokaro मेरा वाटर हीटर खराब हो गया|टेक्नीशियन को बुलाने पर नहीं आया|टेक्नीशियन का तबीयत खराब था उन्होंने फोन पर जानकारी दी और उसके आधार पर वाटर हीटर स्वयं बना लिया चूंकि मुझे नहा धोकर समय पर विद्यालय जाना था|

    ReplyDelete
  11. MD MERAZ AHMAD
    हमारे घरों मे अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे- मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  12. Vocational education is essential for everyone.

    ReplyDelete
  13. Anil Kumar Roy
    तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है। हमारे घरों में कभी-कभी पंखा घूमना बंद हो जाता है, बल्ब नहीं जलता ,घर में कभी-कभी पेंटिंग होता है ,खासकर विशेष त्योहारों में, साइकिल पंचर हो जाता है तो हम स्वयं बना लेते हैं ।इससे समय व पैसे की बचत होती है। अगर बच्चे शिक्षण अवधि में यह सब सीख ले तो जीवन में काम आएगा ही आएगा ।अतः बच्चों को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  14. I always solve the minor technical problems in my house such as electrical problem

    ReplyDelete
  15. वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण जीवन आसान बना देता है। कभी कभी घर में पंखा बल्ब पानी मशीन नहीं जलता है स्वयं बनाने का प्रयास करता हूँ।NEP 2020 का जो उद्देश्य है वह पूरी भी हो जायेगा।

    ReplyDelete
  16. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है,बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  17. वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुंदर बनाने में काफी महत्वपूर्ण है इस व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों में सुदृढ़ करने से बच्चों में आय का भी स्रोत बढ़ेगा और एन ई पी 2020 का जो उद्देश्य है उस उद्देश्य की पूर्ति भी हो जाएगी
    Sonamani Soren
    Ghatsila
    East SINGHBHUM

    ReplyDelete
  18. समय के परिपेक्ष्य में व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुंदर बनाने में काफी महत्वपूर्ण है इस व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों में सुदृढ़ करने से बच्चों में आय का भी स्रोत बढ़ेगा और एन ई पी 2020 का जो उद्देश्य है उस उद्देश्य की पूर्ति भी हो

    ReplyDelete
  19. वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुंदर बनाने में काफी महत्वपूर्ण है इस व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों में सुदृढ़ करने से बच्चों में आय का भी स्रोत बढ़ेगा और एन ई पी 2020 का जो उद्देश्य है उस उद्देश्य की पूर्ति भी हो जाएगी

    ReplyDelete
  20. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है

    ReplyDelete
  21. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  22. व्यवसायिक शिक्षा बच्चो को भविष्य बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे आने वाले समय में बेरोजगरी की समस्या में कमी आ सकती है।

    ReplyDelete
  23. जब करुणा काल के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हुआ झारखंड में भी लॉकडाउन लगा और लॉकडाउन के कारण से सभी क्षेत्र प्रभावित हुए इससे विद्यालय भी अछूता नहीं रहा और विद्यालय में भी पढ़ाई लिखाई पर ग्रहण लग गया इस दरमियान मैंने एक व्यवसायिक शिक्षा कंप्यूटर अर्थात एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एजुकेशन का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तैयार हुआ और बच्चों को इसी तरह से कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल से ऑनलाइन शिक्षा पढ़ाने का निश्चय किया और बच्चों को इससे काफी फायदा पहुंचा लाइन की कक्षा और उनकी तरह तो नहीं हुआ परंतु कुछ हद तक कमी को पूरा किया मैंने अनुभव किया कि व्यवसायिक शिक्षा आज मेरे पास था इसका मैंने अचानक से उपयोग कर इसकी खामी को पूरा कर पाया आज मुझे अच्छा अनुभव होता है कि व्यवसायिक शिक्षा आज के जीवन में बहुत जरूरी है

    ReplyDelete
  24. I think practical knowledge very important for everyone.So technical knowledge is most important for students.

    ReplyDelete
  25. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है,बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है। हमारे घरों में कभी-कभी पंखा घूमना बंद हो जाता है, बल्ब नहीं जलता ,घर में कभी-कभी पेंटिंग होता है ,खासकर विशेष त्योहारों में, साइकिल पंचर हो जाता है तो हम स्वयं बना लेते हैं ।इससे समय व पैसे की बचत होती है। अगर बच्चे शिक्षण अवधि में यह सब सीख ले तो जीवन में काम आएगा ही आएगा ।अतः बच्चों को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है

    ReplyDelete
  26. यूँ तो कई बार अपने ग्रामीण जीवन की परिस्थितियों में अपने अभिभावकों को उनके कृषिकार्य सें प्राप्त अनुभवों का प्रयोग करने का मौका मिला है,परन्तु कोविड-19 की परिस्थिति में मेरे द्वारा पूर्व में किए गए व्यवसायिक कोर्स पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातकोत्तर से प्राप्त अनुभवों ने मुझे अपने मातृभाषा खोरठा सहित हिन्दी में कई रचनात्मक शिक्षाप्रद व अन्य लेख लिखने का बेहतरीन अनुभव प्राप्त हुआ। इससे मेरे लेखन कौशल का विकास हुआ तथा एक नई पहचान बन पाई।धन्यवाद!

    कौशल किशोर राय,
    सहायक शिक्षक,
    उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
    शैक्षणिक अंचल:-जसीडीह,
    जिला:- देवघर,
    राज्य:- झारखण्ड

    ReplyDelete

  27. कौशलेश कुमार सिंह,रा.उ.म.वि.लहर बंजारी, उँटारी रोड, पलामू31 December 2020 at 23:19
    मैने कई बार इस प्रकार का कार्य किया जबकि उस कार्य को पहले कभी नही किया था,जैसे-पुरानी खाटिया कि बुनाई देखकर नया खटिया बनाया, ऊन की टोपी बनाया, बिजली की वायरिंग किया और इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाया, ईंट की दीवार बनाया, छत ढलाई का सेट्रिंग किया,पंखे की मरम्मत की, मिट्टी की मूर्ति बनाया, पेंटिंग कार्य किया आदि।इन सब कार्यों के लिए मै पूर्व से प्रशिक्षित नही था केवल कार्य करते हुए देखा और कार्य को अंजाम दिया।ऐसे बहुत से कार्य हैं जिसे देखकर थोड़ा प्रयास करने पर सफलता मिल जाती है ऐसे सभी कार्यो को विद्यालय मे शामिल किया जा सकता है और बच्चों को भी सिखाया जा सकता है जिसके लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं है।

    ReplyDelete
  28. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।
    एन.टुडु (पूर्वीसिहभूम)

    ReplyDelete
  29. नकुल कुमार बल
    म० वि० पंड्रा कायस्थपारा निरसा धनबाद
    मैंने लॉकडाउन के दौरान तकनीकी का प्रयोग करते हुए बच्चों के लिए कुछ शैक्षिक विडियो बनाया।

    ReplyDelete
  30. Technical training is very important for students.It makes their life easy by earning money ,they can fulfill all their needs and lead a peaceful and happy life.

    ReplyDelete
  31. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते है। यही अगर पूर्ण व्यावसायिक ज्ञान हो तो यह आवश्यकतानुसार आजीविका का साधन भी बन सकता है।

    ReplyDelete
  32. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।
    एन.टुडु (पूर्वीसिहभूम)

    ReplyDelete
  33. कोई व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त व्यक्ति का जीवन सुगम हो जाता है इसका अनुभव मुझे जून में कई बार हुआ है.मैंने कभी अमानत की शिक्षा ली थी जिसका उपयोग अपने छुट्टी के वक्त में बखूबी कर लेता हूं इसमें मुझे घर के काम के अलावा बाहर का काम भी करने का अवसर मिल जाता है जहां से कुछ आमदनी भी बढ़ जाती है.इसलिए छात्रों को कोई न कोई अपनी रूचि के अनुसार व्यवसायिक शिक्षा लेनी चाहिए ताकि वह अपने जीवन को सुगम बना सके.

    ReplyDelete
  34. PRADIP KUMAR MANDAL
    UMS JAYPAHARI RANISHWER
    हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते है। यही अगर पूर्ण व्यावसायिक ज्ञान हो तो यह आवश्यकतानुसार आजीविका का साधन भी बन सकता है।

    ReplyDelete
  35. शिक्षा के साथ हुनर सीखना बहुत जरूरी है। हुनर है तो
    गुज़ारा हो जायेगा।

    ReplyDelete
  36. शिक्षा के साथ हुनर सीखना बहुत जरूरी है। हुनर है तो
    गुज़ारा हो जायेगा।
    Md Serajuddin Ansari
    SSA NPS Suratilouna, Deoghar

    ReplyDelete
  37. हमारे घरों में अक्सर कुछ ना कुछ सामान खराब हो जाता है तकनीकी खराबी आ जाती हैं जिससे थोड़ा बहुत जानकारी होने पर स्वयं बरामद रखते हैं और वही जनकारी यदि पूर्व प्रशिक्षण नगर प्राप्त हो तो जीता चलाने का माध्यम भी हो सकता है

    ReplyDelete
  38. जी हाँ, मैं एक झारखंड राज्य से शिक्षक हूँ
    जो मैं ये नहीं सोचा था कि मैं अपने छात्रों
    को घर बैठे शिक्षा (education) दूँगा।
    लेकिन ये कोविड-19 कोरोना जैसे महामारी
    जो हमारे देश में और राज्यों के साथ-साथ
    कई शहरों में प्रभावित हो गयें हैं तो इस
    महामारी के कारण लाॅकडाउन लग गया जो
    विधार्थियों का स्कूल जाना रूक गया तो मैं
    अपने वर्गों का WhatsApp ग्रुप बनाया और
    मैं विडियो के माध्यम से सभी छात्रों को पढ़ाया
    और इस तरह छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में
    आसान हो गया साथ ही उनके पढ़ाई को लगातर
    सुलभ बनाया।

    Manki Samad
    N.P.S Chhota Sargidih
    District- Saraikela Kharsawan (Jharkhand)

    ReplyDelete
  39. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-छोटे खराबियों को खुद ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  40. गाइड क्लास में प्राथमिक उपचार के तहत विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना, गाँठ लगाना , ORS घोल बनाना सिखाया जाता था जिसका उपयोग टेंट बनाने में बच्चों को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार में किया भौतिकी में विद्युत पाठ से सीरव कर फ्यूज बदलना शरीर का तापमान मापना ऐसे बहुत से कार्य है सबका वर्णन करना संभव नहीं है।

    ReplyDelete
  41. Humare jivan me aise bahut se kaam hai jo vyawsayik siksha se aasan ban gaya hai jaise mobile laptop ka lockdown me jyada prayog hi raha hai aur log kharabi bhi door kar le rahe hai

    ReplyDelete
  42. ऐसे कई मौके आए हैं। मैंने व्यावसायिक प्रशिक्षण के रूप में DIPLOMA IN PRIMARY EDUCATION और COMPUTER का BASIC COURSE किया है। पहला तो मुझे प्रतिदिन कक्षा संचालन में काफी मजबूती प्रदान करती है। और दुसरा COVID-19 जैसे Pandemic में काफी मददगार साबित हुआ जिसकी मदद से मै ऑनलाइन बच्चों को मदद पहुँचाने में सक्षम हो पा रहा हुॅ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. पूर्व व्यवसायिक शिक्षा का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है।उदाहरणस्वरूप लाँकडाउन के दरम्यान मेरे घर के बुजुर्ग दादा जी की तवियत खराब हो गई।मैंने पूर्व मे आयुर्वेदिक चिकित्सक से कुछ दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया था।इसी ज्ञान के आधार पर मैंने उनकी देखभाल और चिकित्सा की।उन्हें स्वास्थ्य लाभ हुआ।

      Delete
  43. जीवन को सरल एवं सुगम बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिसे आप अपने जीवन को सरल एवं सुगम बनाने में काफी सहयोग मिलता है

    ReplyDelete
  44. तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है साथ ही साथ धन की बचत भी होता है।
    तकनीकी ज्ञान होने से हम आसानी से छोटे मोटे खराबियों को ठीक कर सकते हैं जैसे बल्ब या ट्यूबलाइट बदलने हो या फिर पंखे का कंडेंसर बदलने हो या थोड़े स्विच वाले इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड बनाने हो या फिर DTH सेट करने हो,ये सब कुछ संभव है और इससे जीवन में काफी सहयोग मिलता है जिससे जीवन सरल हो जाता है और मैंने इस तकनीकी ज्ञान का भरपूर उपयोग किया इस lockdown के दौरान। मेरे घर के कई सारे बल्ब नहीं जल रहे थे जब चेक किया तो पता चला कि होल्डर के कनेक्शन से तार टूट गया था जिसे मैंने तुरंत ही ठीक कर दिया चूंकि मैंने पढ़ाई के दौरान इलेक्ट्रॉनिक काम सीखा था इसलिए मेरे लिए ये सब आसान था।

    ReplyDelete
  45. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  46. जीवन को सगुण और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अतयंत जरुरी है इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्त्रोत बनता है!

    ReplyDelete
  47. इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है,बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है। हमारे घरों में कभी-कभी पंखा घूमना बंद हो जाता है, बल्ब नहीं जलता ,घर में कभी-कभी पेंटिंग होता है ,खासकर विशेष त्योहारों में, साइकिल पंचर हो जाता है तो हम स्वयं बना लेते हैं ।इससे समय व पैसे की बचत होती है। अगर बच्चे शिक्षण अवधि में यह सब सीख ले तो जीवन में काम आएगा ही आएगा ।अतः बच्चों को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है ।साथ ही जीवन को वी सुगम बनाया जा सकता है। ।।।

    ReplyDelete
  48. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता

    ReplyDelete
    Replies
    1. तकनीकी ज्ञान होने से हम आसानी से छोटे छोटे खराबियों को ठीक कर रहे है तथा मिस्त्री की अनुपस्थिति में तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर काम को आगे बढ़ाया जा सकता है । मैंने lockdown की अवधि में घर की गैस चूल्हा जलने की गति बहुत धीमी हो गई थी । मैंने पूरे चूल्हा का parts को खोला और अच्छी तरह साफ कर पहले की स्थिति में सही-सही सारे nut- bolts तथा अन्य सामग्रियों को पूर्व की भांति बैठा कर ठीक किया । मैंने चूल्हा को जला कर देखा कि आग बहुत ही बेहतर तरीके से जल रही है । इससे पता चला कि पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भलीभांति कर हम अपनी दिनचर्या को सुलभ बना सकते है ।

      Delete
  49. लॉकडाउन के दौरान जब विद्यालय बंद हो गया और पठन-पाठन का कार्य ऑनलाइन संचालित होने लगा तो मोबाइल की उपयोगिता बढ़ गई इसमें पहले परेशानी हो गई थी बाद में जानकारी होने पर अब मजा आता है

    ReplyDelete
  50. व्यावसायिक शिक्षा जीवन को सुगम, सरल, सुलभ आदि बनाने के लिए उपयोगी तो है ही साथ ही आय के स्रोत बनते हैं और जीवनोपयोगी भी है।

    ReplyDelete
  51. Above comment ,-Ram Murti Sahu, teacher (jharkhand).

    ReplyDelete
  52. व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण अत्यंत जरुरी है।यह रोजगारपरक के साथ आत्मनिर्भर,स्वावलंबी बनने के लिये अतिआवश्यक है।

    ReplyDelete
  53. वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुंदर बनाने में काफी महत्वपूर्ण है, इस व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों में सुदृढ़ करने से बच्चों में आय का भी स्रोत बढ़ेगा तथा व्यवसायिक शिक्षा बच्चो को भविष्य बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे आने वाले समय में बेरोजगरी की समस्या में कमी आ सकती है।Motiur Rahman, UPS-Chandra para,Pakur

    ReplyDelete
  54. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनाता है बल्कि आय का भी श्रोत बनता है ।

    ReplyDelete

  55. एक बार मैं अपने रिश्तेदार के घर गया हुआ था। अचानक पड़ोस से चिखने-चिललाने की आवाज सुनाई देने लगी। पता चला कि, गृह स्वामी के सीने में बहुत दर्द है। अगर जल्दी अस्पताल नहीं गया तो शायद.….........
    हालांकि, उसके घर में चार पहिया वाहन मोजुद था लेकिन जो पुत्र चलाता था वह अपने ससुराल में था। और वहां मोजुद लोग वाहन चलाना नहीं जानते थे। मैंने उसके घर वालों से वाहन की चाबी मांगी। वाहन में मरीज समेत और दो लोगों को सवार कर अस्पताल पहुंचाया।
    हालांकि मैं चालक का काम नहीं करता हूं, लेकिन कालेज के दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त किया था ।
    अतः यह कहा जा सकता है कि,जीवन को सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है।

    ReplyDelete
  56. आज के परिवेश में व्यवसायिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है!इसकी उपयोगिता हर समय हमारे जीवन में होती है, जिससे समय और पैसों की बचत तो होती ही है हमारी एक पहचान भी बनती है,आए दिन हम अपने घर में अगर मोटर पानी छोड़ देता है तो उसको ठीक कर लेता हूं बिजली का बल्ब अगर बंद हो जाता है,तो उसको बदल लेता हूं,इस तरह के बहुत सारे काम अपने आप कर लेता हूं! यह मेरे द्वारा आईटीआई से व्यवसायिक शिक्षा का course किया था!जिसके कारण उपरोक्त काम हो को आराम से मैं कर लेता हूं!यह हुनर अगर हर व्यक्ति को आ जाए तो उनका जीवन सरल एवं सुलभ हो जाएगा!

    ReplyDelete
  57. तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है। हमारे घरों में कभी-कभी पंखा घूमना बंद हो जाता है, बल्ब नहीं जलता ,घर में कभी-कभी पेंटिंग होता है ,खासकर विशेष त्योहारों में, साइकिल पंचर हो जाता है तो हम स्वयं बना लेते हैं ।इससे समय व पैसे की बचत होती है। अगर बच्चे शिक्षण अवधि में यह सब सीख ले तो जीवन में काम आएगा ही आएगा ।अतः बच्चों को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक हैl

    ReplyDelete
  58. वर्तमान समय में व्यवसायीक शिक्षा बहुत जरुरी है।इस शिक्षा के द्वारा जीवीका के लिए अर्थ उर्पाजन कर सकते।

    ReplyDelete

  59. हमारे घरों मे अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे- मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  60. तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है। हमारे घरों में कभी-कभी पंखा घूमना बंद हो जाता है, बल्ब नहीं जलता ,घर में कभी-कभी पेंटिंग होता है ,खासकर विशेष त्योहारों में, साइकिल पंचर हो जाता है तो हम स्वयं बना लेते हैं ।इससे समय व पैसे की बचत होती है। अगर बच्चे शिक्षण अवधि में यह सब सीख ले तो जीवन में काम आएगा ही आएगा ।अतः बच्चों को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक हैl

    ReplyDelete
  61. वर्तमान समय में व्यवसायिक शिक्षा बहुत ही जरुरी है । जीवन के हर क्षेत्र में इसकी उपयोगिता कारगर सिद्ध होती है । मेरा स्टेबीलाइज़र ख़राब हो गया था । उससे लाइन नहीं आ रहा था । फ्यूज को खोलकर उसमें तार लपेट दिया तो फिर से विद्युत् धारा प्रवाहित होने लगा ।
    राजेंद्र प्रसाद
    उ. म. वि. ईचातु (दुलमी )

    ReplyDelete
  62. वर्तमान समय में व्यवसायीक शिक्षा बहुत जरुरी है।इस शिक्षा के द्वारा जीवीका के लिए अर्थ उर्पाजन कर सकते

    ReplyDelete
  63. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  64. jivan Ko sugam aur saral banane ke liye vyavsayik prashikshan atyant avashyak hai kyunki is prashikshan se jivan na to Keval saral aur Shugam banta hai balki aay ka bhi strot banta hai.

    ReplyDelete
  65. विद्यालय मे पढाई के दौरान मैने पड़ौस मे रहने वाली एक दीदी से सिलाई कढाई का प्रशिक्षण लिया था।एक शिक्षिका के रुप कार्य करते हुए मैने छात्राओं को इसे सीखने के लिए प्रेरित किया।कोरोना काल मे मैने कई घरेलू उपयोग की चीजें तैयार की।इसके अतिरिक्त इसी दौरान मैने बागवानी करके कुछ सब्जियां भी उगाई जिसका प्रशिक्षण हमे शिक्षक प्रशिक्षण मे मिला था।इस प्रकार कहा जा सकता है कि व्यवसायिक प्रशिक्षण हमारे दैनिक जीवन मे बहुत ही उपयोगी साबित होता है।वर्तमान मे व्यासयिक शिक्षा अति आवश्यक हो गया है ।जिसकी नीव प्राथमिक स्तर से ही दालि जनी चाहिए।

    ReplyDelete
  66. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  67. Usha Kumari
    M. S. Hamidganj
    वर्तमान समय में जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए ब्यवसाय शिक्षा अत्यंत जरुरी है ब्यवसायिकरण शिक्षा से जीवन सरल एवं सुगम बन जायेगा।

    ReplyDelete
  68. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  69. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यब्सयिक प्रशिक्षण अत्यंत जरुरी है। इस परिसिखशन से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  70. वर्तमान समय में तकनीकी ज्ञान जीवन सरल और सुगम बनता हैं। अतः बच्चों में तकनीकी ज्ञान का होना अति आवश्यक हैं ।

    ReplyDelete
  71. व्यवसायिक शिक्षण जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है मानव जीवन में विभिन्न प्रकार के पल आते हैं जिसमें अपनी कार्यकुशलता और कार्यानुभव कार्य में आते हैं व्यवसायिक शिक्षण के बगैर शिक्षा वास्तव में अधूरी है

    ReplyDelete
  72. Technical knowledge is important for everyone

    ReplyDelete
  73. सही मांयने मे जीवन जीने के लिए ब्यासाविक कौसलों का ज्ञान होना बहुत जरुरी है जैसे मैने जली हुई तार को हटा कर फिऱ से जोड़ दिया जिससे फिर से बिजली चालू हो गया |

    ReplyDelete
  74. जीवन में जीने के लिए तकनीकी कौशलौ का ज्ञान होना आवश्यक है।एक बार घर पर शार्ट सर्किट से आग लगने पर मैंने जल्दी से मेंन सिवचआफ कर बालू का प्रयोग कर आग को बुझायी।

    ReplyDelete
  75. When there was short circuit then I used plastic gloves to switch off the main switch because plastic don't conduct electricity.

    ReplyDelete
  76. पूर्व में मुझे इलेक्ट्रिक वायरिंग का ज्ञान था जिसके कारण मैंने अपने घर की वायरिंग खुद की । इस ज्ञान का मुझे लाभ प्राप्त हुआ । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि हमारा व्यसायिक ज्ञान हमारे जीवन के कार्यों को सरल बनाता है ।

    ReplyDelete
  77. मेरे घर में कभी कभी पंखा, बल्ब और पानी मशीन मोटर खराब होने पर में उसे बनाता हूँ।

    ReplyDelete
  78. भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और आज के परिवर्तन के युग के परिप्रेक्ष्य में जीवन और कार्यपद्धति का परिदृश्य बदलता दिखाई दे रहा है। हमारे सामान्य ज्ञान के अलावा विज्ञान आधारित ज्ञान दृष्टिकोण एवं इसके व्यवहारिक समझ आज अति आवश्यक जान पड़ता है।
    काम और दैनिक जीवनचर्या को सुगम सहज सरल बनाने हेतु तकनीकी शिक्षा एवं प्रयोगात्मक क्रियाकलाप अत्यंत महत्वपूर्ण है।
    मैं अपनी रोज़ मर्रे की जिंदगी में अक्सर ऐसे छोटे मोटे काम कर लेती हूं जिसका मुझे प्रशिक्षण न होते हुए भी अवलोकन तथा पूर्वानुभव से सम्पादित कर लेती हूं। बचपन में बाबु जी को कभी कभी घरेलू बिजली की मरम्मत कार्य करते हुए देखती थी। लकडाउन की अवधि में एक रात घर पर मैं अकेली थी और बिजली गुल हो गई। जांच पड़ताल से पता चला कि फ्यूज तार जल गया था। तब मैंने इस समस्या का समाधान खुद ही निपटा लिया। यह तकनीकी जानकारी मुझे उस रात राहत की सांस दिलाई।

    ReplyDelete
  79. मैंने क्म्प्युटर में MCA (Correspondence) किया है जो मेरे बहुत काम आती है ।
    जैसे letter ,presentation, data sheet आदि बनाने में ।

    ReplyDelete
  80. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है। विद्यालय जाने के क्रम मे मोटरसाइकिल अचानक खाराब हो गया । मेकनिक को बुलाया पर वह नही आया हमने कुछ प्रशिक्षण लिये थे जिससे किसी तरह ठीक कर विद्यालय पहुचा।

    ReplyDelete
  81. Technical knowledge is very importent in our daily life.It makes easy our life.

    ReplyDelete
  82. babsayik prasinchan dainik jiban me bahut hi absyak hai

    ReplyDelete
  83. ज्ञानार्जन के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षण हमारे जीवन के सरल एवं सुगम बनाते हैं लॉकडाउन में पहले मैं छोटा मोबाइल रखता था जब ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुई तो मैं एंड्राइड मोबाइल चलाना सीखा और आज ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण को भलीभांति समझ कर पूरा कर रहा हूं

    ReplyDelete
  84. एक दिन मेरे घर के चापानल का वाशर खराब होने के कारण चापानल से पानी निकलना वंद हो गया तब मैंने रिंच से अपने चापानल का हेड एवं हेंडिल खोलकर प्लंजर, वाशर,रड सहित बाहर निकाला तथा खराब वाशर को बदल कर अपने चापानल को पूर्व की भाँति सुचारु रूप से चालू किया और अपने घर में पानी का पूर्ति होने लगा जो पेशेवर जीवन कौशल का प्रयोग भलीभाँति अपनी दिनचर्या को सुलम बनाया,यह स्कील व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलता है ।

    ReplyDelete
  85. जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिये व्यवसायिक प्रशिक्षण बहुत जरूरी है ।इसके माध्यम से हम खुद ही तकनीकि समस्याओ को सुलझा सकते हैं ।कोविड 19 में विद्यालय बंद होने पर हम बच्चों से ऑनलाइन सम्पर्क इसी से कर सके।एवं उन्हें शिक्षा प्रदान कर सके।

    ReplyDelete
  86. Lockdown के दौरान मैंने घर में खराब स्विच को अपने से ठीक किया ।

    ReplyDelete
  87. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते है। यही अगर पूर्ण व्यावसायिक ज्ञान हो तो यह आवश्यकतानुसार आजीविका का साधन भी बन सकता है।

    ReplyDelete
  88. हमारे घर में अक्सर कुछ न कुछ तकनीकी खराबी आती रहती है। शराबियों को दूर करने के लिए तकनीकी ज्ञान आवश्यक है। हमारे पास तकनीकी ज्ञान हो तो हम अपने जीवन में इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं ।जिससे हमें तकनीकनीशनियो के पास दौड़ नहीं लगाना पड़ता है । किसी व्यक्ति के पास तकनीकी ज्ञान हो जाए तो वह अपने जीवन को आवश्यकताओ के पूर्ति के लिए उसको रोजगार के रूप में प्रयोग कर सकता है ।जिससे उसका जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगे और उसका जीवन सरल हो जाएगा।

    ReplyDelete
  89. एक बार मेरे स्कूल के एक छात्र ने मधुमेह का पैर खेल के दौरान काँच के टुकड़े टुकड़े से ज़ख़्मी हो गया। मैंने शीघ्र ही First aid किया। और बच्चे को Titvac की सुई लगाई।इस प्रकार के तकनीकी ज्ञान जीवन पर्यन्त काम आते हैं।
    मु० अफजल हुसैन, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मंझलाडीह शिकारीपाड़ा दुमका।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ने मधुमेह' गलती से टाइप हो गया है।

      Delete
  90. तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है। हमारे घरों में कभी-कभी पंखा घूमना बंद हो जाता है, बल्ब नहीं जलता ,घर में कभी-कभी पेंटिंग होता है ,खासकर विशेष त्योहारों में, साइकिल पंचर हो जाता है तो हम स्वयं बना लेते हैं ।इससे समय व पैसे की बचत होती है। अगर बच्चे शिक्षण अवधि में यह सब सीख ले तो जीवन में काम आएगा ही आएगा ।अतः बच्चों को तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक है
    RAJMOHAN SINGH UMS Gamharia

    ReplyDelete
  91. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनाता है बल्कि आय का भी श्रोत बनता है ।

    ReplyDelete
  92. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं। व्यवसायिक शिक्षा बच्चो के भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे आने वाले समय में बेरोजगरी की समस्या दूर हो सकती है।

    ReplyDelete
  93. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है

    ReplyDelete
  94. जब हमने पढ़ना शुरू किया था तब कॉपी में लिखने के लिए कलम होता था,जिसमें स्याही भरकर लिखा जाता था।परंतु मेरे दावात में स्याही समाप्त हो चुकी थी।मैंने झट से दुकान से स्याही की टिकिया खरीदकर गर्म पानी करके उसमें टिकिया को चूर करके डाल दिया, फिर उसे थोड़ी देर तक हिलाया,अब स्याही तैयार हो गई थी।यह उतनी अच्छी तो नहीं थी पर काम चल गया। इसी प्रकार काम को जोवनोपयोगी बनाने से व्यक्तित्व का विकास होता है तथा जीवन में कभी भी असहाय,बेरोजगारी,बेकारी आदि का अनुभव नहीं होता है।हम मूल रूप से किसान हैं और हमलोग बचपन से ही किसानी का काम देखते और करते रहे हैं।फलतः कभी भी जीवन में मजदूर की कमी से खेती को खराब नहीं होने दिया।अतः यह कहा जा सकता है कि पढ़ाई के साथ साथ कार्यानुभव बहुत ही जरूरी है। Purushottam Kumar Teacher UMS SANKI,Patratu,Ramgarh.

    ReplyDelete
  95. मैंने बिना किसी के बताये स्वयं देखकर सिलाई मशीन चलाना एवं खोलकर सफाई करके पुनः सेट करना आसान है| एक बार गैस चूल्हे का स्विच बटन निकल जाने पर सेट किया| स्टेपलाईजर की खराबी में बारबार बिजली मिस्त्री न बुलाकर अलग -अलग समय में स्वयं मरम्मत किया |

    ReplyDelete
  96. जीवन को सरल एवं सुगम बनाने के लिए व्यावसायिक कौशल आवश्यक है। हमारे घर के बिजली का फ्यूज खराब हो गया तो मैने उसे खोलकर तार जोड़कर ठीक किए और बोर्ड पर लगा दिए जिससे बिजली बहल हुई। ये सब मैने देखकर सीखा था जो समय पर उपयोग किया। इस तरह की बहुत सी छोटी छोटी जानकारिया हमारे जीवन को सुलभ बना देती है।

    ReplyDelete
  97. व्यवसायिक शिक्षण जीवन यापन को सरल और सुगम बनाने में मदद देती है।

    ReplyDelete
  98. वर्तमान समय में व्यावसायिक शिक्षा का काफी महत्व बढ़ गया है। हमारा जीवन काफी सरल एवं सुगम हो गया है साथ- ही - साथ आय भी बढ़ गया है।

    ReplyDelete
  99. वर्तमान समय में जीवन को सरल एवं सुगम बनाने के लिए व्यवसायिक शिक्षा का काफी महत्व है।

    ReplyDelete
  100. मु.शमीम अख्तर, सहायक शिक्षक उ.म .वि.रजौन उर्दू, मेहरमा,गोड्डा,झारखण्ड। मैन् जिस समय कक्षा छः मेन् पढ रहा था ताड के पत्ते से खुद पंखा बना कर इस्तेमाल किया कर्ता था।

    ReplyDelete
  101. Maine bunae ki training liya tha jis ka upyog me apne khali samay me Karti hu jis se Mary amdny vi hoti hai

    ReplyDelete
  102. Anuradha Kumari Sinha SAV domchanch Koderma

    ReplyDelete
  103. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं। व्यवसायिक शिक्षा बच्चो के भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे आने वाले समय में बेरोजगरी की समस्या दूर हो सकती है

    ReplyDelete
  104. In my childhood, I had watched the process of mending the hole of pot (dekachi).I had tried and succeed my own pot.

    ReplyDelete
  105. घरों में अक्सर पुराना कपड़ा फटता था तो मैं सिलाई कर देती थी।मैं झाड़ू बनाती थी।खजूर पत्ता का चटाई भी बनाती थी।इसलिए व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुलभ बनाने के लिए आवश्यक है।

    ReplyDelete
  106. व्यवसायिक प्रशिक्षण की जानकारी होने से हम अपने दैनिक जीवन के कार्य को करने मेंं सक्षम होंंगे।

    ReplyDelete
  107. व्यावसायिक प्रशिक्षण करना है और जीवन में छोटी-छोटी तकनीकी समस्या होने पर हल करके जीवन को सुगम और सरल बना कर विकास करना है ।

    ReplyDelete
  108. एक बार मैंने अपना बिजली का स्विच बोर्ड खुद बनाया

    ReplyDelete
  109. मैं एक शिक्षक हूं लेकिन इससे पूर्व मैंने एलपीजी फिलिंग प्लांट में कार्य कर चुका हूं और जहां मैंने सुरक्षा, उत्पादन एवं संचालन संबंधित कार्य अनुभव लिया हूं जिसका लाभ मैंने लॉकडाउन के दौरान घर में रहते हुए अपने घरेलू एलपीजी सिलेंडर एवं चूल्हे का रखरखाव व मरम्मत स्वयं से किया।

    ReplyDelete
  110. Practical and technical knowledge is essential nowadays for self satisfaction and self independent.It is also better for our country and our youth.I also have done many small practical works such as-Wall painting, floor plastering, repairing heater and short electric faults etc.

    ReplyDelete
  111. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है, बल्कि आय का स्रोत भी बनता है

    ReplyDelete
  112. मेरे पूर्वज किसान थे और अभी भी। खेतों में प्राया पानी की जब जरूरत होने पर वह हमसे खेतों में पानी देते हैं एक बार अचानक खराब हो गई काफी कोशिश करने के बाद भी स्टार्ट नहीं हुआ तो मिस्त्री को बुलाया गया। उसने पम मशीन को पूरा पाठ पाठ खोलकर साफ किया और पुनः सेट कर स्टार्ट किया तो मशीन चलने लगा मैं सामने रहकर सारी क्रियाकलाप को देखा और शिखा। अब भी जब तब पंप खराब होता रहता है तो स्वयं खोलकर सेट करता हूं और हमें खेती करने में तकलीफ नहीं होती है। इसी प्रकार घरों में प्रयोग होने वाले पंखा बॉल इलेक्ट्रिक बोर्ड इमरजेंसी लाइट इंडक्शन तथा साइकिल पंचर बाइक पंचर जैन मेन लाइट इंडिकेटर लाइट स्वयं में ठीक करता हूं।

    ReplyDelete
  113. कॉलेज में पढ़ाई करते समय मैंने सौखिय तौर पर इलैक्टिशियन का कोर्स किया था जो मेरे जीवन में कई बार काम आया। एक बार की बात है कि देररात मैं अपने कमरे में विद्यालय का जरुरी रिपोर्ट बना रहा था तभी अचानक मेन स्विच का फियुज तार जल गया, घर की बत्तियां बूझ गई। मेरा काम रुक गया परन्तु अपनी इलैक्टिशियन के प्रशिक्षण के ज्ञान का उपयोग कर फियुज तार बांध दिया, बत्तियाँ जल गई, मेरा काम बन गया और मैं अपना रिपोर्ट पूरा कर लिया।

    ReplyDelete
  114. वर्तमान समय में तकनीकि ज्ञान बहुत ज़रूरी है|घर पर छोटे मोटे इलेक्ट्रिकल खराबी को मैं स्वयं ठीक करके अपने दैनिक जीवन को सुलभ सरल बनाता हु|

    ReplyDelete
  115. आज का परिदृश्य यह है कि कोविड-19 के कारण अभी भी विद्यालय खुल नहीं पायें है। प्राथमिक शिक्षा बच्चों तक पहुंचें इस कार्य हेतु स्मार्टफोन से संबंधित कम जानकारी होने के बावजूद बच्चों की सीखने-सिखाने हेतु प्रयास किया । What's app ग्रुप बना कर e-learning content को बच्चों तक पहुंचाने एवं अन्य तक सम्पर्क कर उनकी पढ़ाई में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।

    ReplyDelete
  116. गाइड क्लास में प्राथमिक उपचार के तहत विभिन्न प्रकार की पट्टियां बांधना, गाँठ लगाना , ORS घोल बनाना सिखाया जाता था जिसका उपयोग टेंट बनाने में बच्चों को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार में किया भौतिकी में विद्युत पाठ से सीरव कर फ्यूज बदलना शरीर का तापमान मापना ऐसे बहुत से कार्य है सबका वर्णन करना संभव नहीं है।

    ReplyDelete
  117. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भोतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियो को खुद ही ठीक कर लेते हैं ।

    ReplyDelete
  118. व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुगम सरल और आर्थिक दृष्टि से सकबल बनाती है।परिवर्तनशील समय के साथ हमें खुद को सामंजित करना जरूरी है।नये-नये तकनीक सीखने की भी जरूरी है तभी वैश्विक बाजार मे हम टिक सकते हैं।

    ReplyDelete
  119. Lock down ke douran jab ďukane band thi tab mai apne liye salwar or kamij banai or apne or priwar ke logon ke liye mask v banai . Mai telering or cuting ka course bahut pahle kiya hai.es prakar apne hunar la upyog kar paye. Achha laga mujhe.

    ReplyDelete
  120. हमारे जीवन को बहुत सारे तकनीकी जानकारी होने से हमे बहुत फायदा होगा क्योंकि हरेक समय इसका उपयोग होता है तथा इससे दैनिक जीवन सुगमता से व्यतीत होगा एवं सामाजिक जीवन यापन करने में मदद मिलता हैं।

    ReplyDelete
  121. Apne life m kisi tarah ki tecnical knowledg kosikhane ke bad practical karke janch karna chahiye ese confidance barta h. Jise samajik Jeevan yapan karne me madad milta h.

    ReplyDelete
  122. In my school handpump is the main source of drinking water. Once it became out of order. Water delivery from handpump got stopped. There was no plumbers available to repare. Students urged to have handpump repared just for the sake of drinking 💧facility. In my school life I had got non formal training in plumbership. With the help of students I repared handpump by fitting it's washer to plunger. It became ok. Students were satisfied with delivery of water. ****Acharya Rajendra Prasad I/C HM UMS UPARLOTO, LATEHAR.

    ReplyDelete
  123. हमारे घरों में अक्सर हम तकनीकी जनकारी होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे-मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  124. जीवन को सरल एवं सुगम बनाने के लिए व्यावसायिक शिक्षा बहुत जरूरी है चुड़ी बनाना बैग बनाना आदी मैं स्वतः कर लेती हूं जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ जीवन सुगम हो जाता है।

    ReplyDelete
  125. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण जरूरी है।इस प्रशिक्षण से न केवल जीवन न सिर्फ सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी एक अच्छा स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  126. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण जरूरी है ।इस प्रशिक्षण सी जीवन न सिर्फ सरल और सुगम बनता है बल्कि एक बढ़िया आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  127. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. कोई व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त व्यक्ति का जीवन सुगम हो जाता है इसका अनुभव मुझे जून में कई बार हुआ है.मैंने कभी अमानत की शिक्षा ली थी जिसका उपयोग अपने छुट्टी के वक्त में बखूबी कर लेता हूं इसमें मुझे घर के काम के अलावा बाहर का काम भी करने का अवसर मिल जाता है जहां से कुछ आमदनी भी बढ़ जाती है.इसलिए छात्रों को कोई न कोई अपनी रूचि के अनुसार व्यवसायिक शिक्षा लेनी चाहिए ताकि वह अपने जीवन को सुगम बना सके.

      Delete
  128. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  129. भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और आज के परिवर्तन के युग के परिप्रेक्ष्य में जीवन और कार्यपद्धति का परिदृश्य बदलता दिखाई दे रहा है। हमारे सामान्य ज्ञान के अलावा विज्ञान आधारित ज्ञान दृष्टिकोण एवं इसके व्यवहारिक समझ आज अति आवश्यक जान पड़ता है।
    काम और दैनिक जीवनचर्या को सुगम सहज सरल बनाने हेतु तकनीकी शिक्षा एवं प्रयोगात्मक क्रियाकलाप अत्यंत महत्वपूर्ण है।
    मैं अपनी रोज़ मर्रे की जिंदगी में अक्सर ऐसे छोटे मोटे काम कर लेती हूं जिसका मुझे प्रशिक्षण न होते हुए भी अवलोकन तथा पूर्वानुभव से सम्पादित कर लेती हूं। बचपन में बाबु जी को कभी कभी घरेलू बिजली की मरम्मत कार्य करते हुए देखती थी। लकडाउन की अवधि में एक रात घर पर मैं अकेली थी और बिजली गुल हो गई। जांच पड़ताल से पता चला कि फ्यूज तार जल गया था। तब मैंने इस समस्या का समाधान खुद ही निपटा लिया। यह तकनीकी जानकारी मुझे उस रात राहत की सांस दिला

    ReplyDelete
  130. मैं एक शिक्षिका हूँ।मैंने सिलाई कटाई का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मैं अपना एवं परिवार के सदस्यों के कपड़ों का छोटे मोटे सिलाई खुद करती हूं, कपडों का फीटींग करती हूं जिससे पैसे की बचत होती है एवं मन पसंद फीटींग हो जाती है । साथ ही साथ अपने छात्रों को भी सिखला रही हूं।

    ReplyDelete
  131. मैं बचपन में मूर्तिकार को मूर्ति बनाते हुए देखा था । मैं इसका उपयोग शिक्षक प्रशिक्षण के समय किया।मैने वेलकम करती हुई लड़की की मूर्ति बनाकर हस्त कला के रूप में ट्रेनिंग सेंटर में जमा किया।

    ReplyDelete
  132. Ghar ke chotee electric problem ko kai bar thik kiya hoon

    ReplyDelete
  133. कई ऐसे कार्य जिनको हम बार बार करते हुए देखते हैं आवश्यक होने पर हम उसे अपने से करके काम चला लेते हैं।मैंने इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाना,पंखा मरम्मत,पानी के पम्प की सामान्य मरम्मत और पावर ट्रिलर चलाने जैसे कार्य कर चुका हूँ।

    ReplyDelete
  134. आजकल हमारे घरों मैं दैनिक कार्यनिष्पादन के लिए अनेकों उपकरण उपयोग में लाए जाते है।इलेक्ट्रॉनिक्स और वैद्युत सिद्धान्तों की प्रारंभिक जानकारी हमारा समय और पैसा दोनो बचाते हैं।फ्यूज बदलना ,बल्ब का होल्डर खराब होने पर बदल पाना , खराब स्विच को बदल पाना ,टूटे हुएविद्युत तारों की जोड़कर पुनः सर्किट पूरा कर पाना हमें तनाव से बचाने के साथ -साथ तुरंत समाधान प्रस्तुत करते हैं।इसी प्रकार फर्स्ट एड की जानकारी तत्काल राहत और रक्तश्राव की रोकथाम में सहायक होती है।

    ReplyDelete
  135. मैने कई बार इस प्रकार का कार्य किया जबकि उस कार्य को पहले कभी नही किया था,जैसे-पुरानी खाटिया कि बुनाई देखकर नया खटिया बनाया, ऊन की टोपी बनाया, बिजली की वायरिंग किया और इलेक्ट्रिक बोर्ड बनाया, ईंट की दीवार बनाया, छत ढलाई का सेट्रिंग किया,पंखे की मरम्मत की, मिट्टी की मूर्ति बनाया, पेंटिंग कार्य किया आदि।इन सब कार्यों के लिए मै पूर्व से प्रशिक्षित नही था केवल कार्य करते हुए देखा और कार्य को अंजाम दिया।ऐसे बहुत से कार्य हैं जिसे देखकर थोड़ा प्रयास करने पर सफलता मिल जाती है ऐसे सभी कार्यो को विद्यालय मे शामिल किया जा सकता है और बच्चों को भी सिखाया जा सकता है।

    ReplyDelete
  136. Mane apne ghar pe refrigerator, water purification this krte hue dekha tha lock dawn mai ye problem hone pr Maine jb koshish ki to thik kr paye unke chote mote problems

    ReplyDelete
  137. मैं पंखे बनाने के काम को देखा था। उससे कुछ काम सीख गया था।एक दिन मेरे घर का पंखा खराब हो गया,मैंने उसे ठीक कर दिया।

    ReplyDelete
  138. जी हाँ, मैं एक झारखंड राज्य से शिक्षक हूँ
    जो मैं ये नहीं सोचा था कि मैं अपने छात्रों
    को घर बैठे शिक्षा (education) दूँगा।
    लेकिन ये कोविड-19 कोरोना जैसे महामारी
    जो हमारे देश में और राज्यों के साथ-साथ
    कई शहरों में प्रभावित हो गयें हैं तो इस
    महामारी के कारण लाॅकडाउन लग गया जो
    विधार्थियों का स्कूल जाना रूक गया तो मैं
    अपने वर्गों का WhatsApp ग्रुप बनाया और
    मैं विडियो के माध्यम से सभी छात्रों को पढ़ाया
    और इस तरह छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में
    आसान हो गया साथ ही उनके पढ़ाई को लगातर
    सुलभ बनाया।

    ReplyDelete
  139. वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण जीवन को सरल बना देता है। घर में कभी-कभी पंखा,बल्ब,पानी मशीन,बिजली स्विच आदि खराब होने पर स्वयं ही बनाने का प्रयास करता हूँ और इसमें लगभग सफलता मिल ही जाती है।

    ReplyDelete
  140. Vocational education is essential for students.

    ReplyDelete
  141. तकनीकी शिक्षा जीवन के लिए बहुत जरूरी है।यह आय का भी स्रोत है।घर मे अकसर बिजली मे खराबी, गैस चूल्हे मे खराबी, पानी नल की ख़राबी का खुद मरम्मत करते है।

    ReplyDelete
  142. वर्तमान समय में बेसिक शिक्षा या व्यासायिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। पढ़ाई के साथ साथ 6 से 8 के बच्चों के लिए भी व्यासायिक शिक्षा सिखना है। इसे अपने जीवन को सरल एवं सहज जी सकते हैं। यह लोगों को रोजगार सहायक भी है।

    ReplyDelete
  143. बात उस समय की है जब मैं लगभग 11 वर्ष का था और एक दिन पेट्रोमैक्स का फिलामेंट फूट गया तब मैंने घर में रखे नए फिलामेंट को खुद बाँधा और पेट्रोमैक्स को जलाने में सफलता पाई ।अपनी इस कामयाबी पर मैं स्वयं को गर्वान्वित महसूस कर रहा था ।

    ReplyDelete
  144. मैंने कम्प्यूटर की प्रारंभिक जानकारी वषोॅ पहले प्राप्त की थी जिसका उपयोग मैं विद्यालय में बहुत से कार्यो के लिए करता हूँ|

    ReplyDelete
  145. हमारे घरों में अक्सर तकनीकी ज्ञान के कारण भौतिक वस्तुओं में आए छोटे मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  146. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  147. जीवन को सरल एवं सुगम बनाने के लिए व्यवसायिक शिक्षा की अति आवश्यकता है।क्योंकि आकस्मिक कभी कभी आवश्यकता पड़ जाती है।जैसे दुर्घटना होने पर प्राथमिक उपचार आदि।

    ReplyDelete
  148. तकनीकी शिक्षा जीवन के लिए बहुत जरूरी है। यह आय का भी स्रोत है।

    ReplyDelete
  149. Jivan main do prakar ke siksha ki bahut awasyakta hai.Pahla hai naitik siksha aur dusra Vyavsayik Siksha.
    Vartman samay main pake huai khadya padarth ke Vyavsay ka chalan bahut bard gaya hai. Ready to eat main Aachar ka vyavsa saral aur labhkari hai. Ise prayah sabhi mahila banana janti hain. Main bhi janti hoon.
    Main ne lock down ke daowran Aanwala ka Achar banaya aur bahut sare logon ko vitrit bhi kiya.

    ReplyDelete
  150. व्यवसायिक शिक्षा जीवन के लिए बहुत जरूरी है| मैंने ऐसे कोई भी प्रशिक्षण नहीं लिया |मैंने भी घर में कई बार ऐसे काम किए हैं जैसे कि फ्यूज ट्यूब लाइट को जलाने का काम मैंने किया |कभी-कभी घर में बिजली खराब हो जाती है या कहीं में फाल्ट आ जाता है तो मैं खुद ही इसे ठीक करता हूं |इसी तरह अन्य चीजें भी खराब हो जाती है तो मैं स्वयं से ही ठीक करने का प्रयास करता हूं |

    ReplyDelete
  151. व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सरल और सहज बनाती हैं। वर्तमान समय में व्यवसायिक शिक्षा जीवन यापन का सरल साधन हैं।

    ReplyDelete
  152. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बलिक आय का भी स्तोत्र बनता है।

    ReplyDelete
  153. मैंने कई बार घरेलू समान की मरम्मत का कार्य किया हैं। जैसे:-इलेक्ट्रीक आयरन को ठीक करना। बिजली बोर्ड का स्वीच बदलना। ट्यूब लाईट को ठीक करना।आदि इन सब कार्य के लिए मैंने कोई ट्रेनिंग या कोर्स नहीं किया है। केवल घर में या अन्य जगहों पर इलेक्ट्रीक मिस्त्री को काम करते हुए देखा है।
    लेकिन यदि मुझे झ्न सब कार्य का प्रशिक्षण दिया जाता तो मैं एक शिक्षक के साथ साथ बेहतर इलेक्ट्रीशियन भी होता।

    ReplyDelete
  154. व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुलाभ बनाने के लिए आवश्यक है।

    ReplyDelete
  155. Byawasaik shiksha jiwan ka ek mahatwapurn koushal hai iska upyog hamare arthik jiwan men pal pal hota hai aaj ke is digital yug men laptop photography machine xerox wagairah jiwika ka aham sadhan hai

    ReplyDelete
  156. व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुलभ बनाने के लिए आवश्यक है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनाता है बल्कि आय का स्रोत बनाता है।

    ReplyDelete
  157. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  158. I solve the minor electrical problems in my house.

    ReplyDelete
  159. एक दिन मेरे घर में वाशिंग मशीन का गंदा पानी निकालने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग करके काम को किया था।

    ReplyDelete
  160. व्यावसायिक शिक्षा का ज्ञान होने के कारण मैं अपने घर में बिजली (वायरिंग)से संबंधित समस्याओं का समाधान स्वयं कर लेता हूं।

    ReplyDelete
  161. Jeevan ko Sugam our saral banane keliyebeyavasayik prasikshan atiyant zaruri h

    ReplyDelete
  162. तकनीकी ज्ञान हमारे जीवन को आसान बना देता है साथ ही साथ धन की बचत भी होता है। तकनीकी ज्ञान होने से हम छोटे-मोटे ख़राब यों को ठीक कर लेते हैं।

    ReplyDelete
  163. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete
  164. हमारे जीवन में व्यावसायिक शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है|मैंने सिलाई प्रशिक्षण नहीं किया है, लेकिन अपने घर में अपने जरूरत की कपड़ो की सिलाई मशीन से कर लेती हूँ|कभी- कभी मशीन में गड़बड़ी होने पर ठीक भी कर लेती हूँ, इस प्रकार मेरा समय का सदुपयोग भी हो जाता है और पैसे का बचत भी होता है |

    ReplyDelete
  165. जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।
    हमारे जीवन में व्यावसायिक शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है|मैंने सिलाई प्रशिक्षण नहीं किया है, लेकिन अपने घर में अपने जरूरत की कपड़ो की सिलाई मशीन से कर लेती हूँ|कभी- कभी मशीन में गड़बड़ी होने पर ठीक भी कर लेती हूँ, इस प्रकार मेरा समय का सदुपयोग भी हो जाता है और पैसे का बचत भी होता है |

    ReplyDelete
  166. पढ़ाई के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा सभी के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि हमारे घरों में भी कभी कभी ऐसी कुछ समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जैसे-अचानक कुछ मशीनरी चीज़ों में खराबी आ जाय तो हम उसे खुद ठीक कर पाएं।हर छोटी समस्या के लिए हम उसे ठीक कराने नहीं ले जा सकते।

    ReplyDelete
  167. बच्चों के जीवन को सरल और सुगम बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है।इस प्रशिक्षण से जीवन न केवल सरल व सुगम बनता है बल्कि यह आय का अच्छा स्रोत भी बनता है।व्यवसायिक शिक्षा बच्चों को भविष्य बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है जिससे आने वाले समय में बरोजगारी की समस्या में कमी आ सकती है।

    ReplyDelete
  168. Jivan ko saral or sugam banane ke liye vyvsayik shiksha bhut zruri hai maine silaimashin ki kuch bhag ko thik karne ki koshish ki jisse vh thik se chal sake

    ReplyDelete
  169. किसी भी तरह का हुनर शिक्षा के अलावा बहुत जरूरी है क्योंकि जीवन में वे काम आ जाए कहा नहीं सकता है।

    ReplyDelete
  170. वैसे तो मैंने 12 वीं तक कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया था परन्तु बड़ों का अवलोकन करके कई बार मैंने फ्यूज, स्विच इत्यादि बदलने का काम किया है|

    ReplyDelete
  171. व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सरल ,सुगम बनाने हेतु आवश्यक है । पहले स्कूलो में बच्चों से बागवानी ,कुशन का निर्माण बोरा से करना ,पाक कला जैसे छोटे- मोटे कार्यानुभव कराए जाने थे जो बहुत ही रौचक और उपयोगी होते थे ,शिक्षा के लिए |

    ReplyDelete
  172. व्यावसायिक प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है। इससे समय और पैसे की भी बचत होती है।

    ReplyDelete
  173. वास्तव में व्यवसायिक शिक्षा का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। शिक्षा के अलावा कोई अन्य प्रकार कि जानकारी रखना व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के अन्तर्गत आता है जो उसके जीवन-यापन में मददगार साबित होता है तथा रोजगारपरक होता है।
    बचपन को यानी कक्षा छः को याद किया जाए तो उस समय गर्मी के दिन में पुआल के छावनी के आँधी उड़ा दिया तो अपने गुरूजी के शिक्षाप्रद बाणी से अपने हाथ से हम सभी छात्रों द्वारा पुआल का रस्सी बनाकर विद्यालय के छावनी को बाँधा गया तब से अभी तक मै अच्छी तरह से साबेघास पटसन आदि से रस्सी बना लेता हूँ जो मुख्य कार्य के पश्चात भी जो आज मुझे खुशी की अनुभूति मिलती है।

    ReplyDelete
  174. व्यावसायिक प्रशिक्षण सभी के लिए अध्ययन जरूरी है। इससे समय एवं पैसे की बचत होती है

    ReplyDelete
  175. Aaj ke jivan vyvsayik shiksha bahut jaruri hai lok down me zoom meeting me profile lagana nahi ata tha maine iska madad liya

    ReplyDelete
  176. Takniki jankariyan hone se hum apne dainik jeewan ki choti -choti samasya ka nivaran khud hi kar sakte hain.

    ReplyDelete
  177. Covid-19 के दौरान अनौपचारिक रूप से प्राप्त व्यवसायिक शिक्षा का उपयोग करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ । यह बागवानी के क्षेत्र में अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान प्राप्त अनुभव का परिणाम था । घर में बैठे रहने तथा विद्यालय में काम के अलावे बहुत समय बचा हुआ रहता था। इसका सदुपयोग मैंने घर तथा विद्यालय में पुराने पेड़ पौधों को देखरेख करने तथा नए पौधों को लगाने में किया । पहले से लगे फूल-पौधों में नई जान आ गई ।फूल-पौधों को कैसे छांटना है, कब लगाना है ,कैसे लगाना है ,गड्ढा कितना खोदना है ,उसमें क्या-क्या डालना है इत्यादि के अनुभव का मैंने अच्छे से उपयोग किया । यह प्रयोग आर्थिक तो नहीं लेकिन पर्यावरण एवं परिसर के लिए काफी उपयोगी बन गया ।

    ReplyDelete
  178. कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। पूरे देश ठहर सा गया था। लोगों को काफी कठिनाइयों से गुजारना पड़ रहा था, ऐसे तो मुझे बिजली का कोई व्यवसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया हुं। लेकिन देख देख कर कुछ काम करना जानता हूं। भीषण गर्मी थी मेरे घर का बिजली पंखा बहुत धीरे धीरे चल रही थी। बिजली मिस्त्री लॉकडाउन के प्रथम चरण में कहीं नहीं आ जा सकते थे। इसी विषम परिस्थिति में मैं घर के पंखा को नीचे उतारा और घर में पुराना कंडेनसर पड़ा हुआ था उसको मैंने बदला और पंखा को मैंने खुद लगाया, फिर से तेज चलने लगी और भीषण गर्मी से निजात मिली।

    ReplyDelete
  179. मोबाईल फोन के द्वारा सिर्फ बातचीत तक ही सीमित थी। इसके अलावा उसमें किसी भी तरह का उपयोग करना नहीं आता था। लॉकडाउन अवधि में इस NISHTHA ट्रेनिंग के द्वारा मैंने इसके उपयोग करना सीखा और अपने पति को भी इसका उपयोग करना सिखाती हूं।

    ReplyDelete
  180. यह 1987 की बात है जब मैं प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक था ट्यूशन पढ़ा कर घर लौटने के क्रम में एक स्कूल में बच्चे खेल रहे थे और शिक्षक विद्यालय में नहीं थे।मैंने वहां रूक कर बच्चों को पढ़ाया

    ReplyDelete
  181. वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में व्यवसायिक शिक्षा जीवन को सुंदर बनाने में काफी महत्वपूर्ण है इस व्यवसायिक शिक्षा को बच्चों में सुदृढ़ करने से बच्चों में आय का भी स्रोत बढ़ेगा और एन ई पी 2020 का जो उद्देश्य है उस उद्देश्य की पूर्ति भी हो जाएगी

    ReplyDelete
  182. स्विच खराब होने पर मैं उसे खुद ही बदल लेता हूँ।

    ReplyDelete
  183. मेरे जीवन से जुड़ी एक घटना बताता हूं। गर्मी का समय था तभी अचानक पंखा खराब हो गया तो हमने एक नए सीलिंग फैन को पूर्व में इलेक्ट्रीशियन द्वारा लगाए गए अनुभव के आधार पर पंखा को लगाया और गर्मी से राहत पाई।

    ReplyDelete
  184. Technical training is very important for students.I alwayssolve electrical problems in my house.

    ReplyDelete
  185. व्यवासायिक प्रशिक्षण सभी के लिए जरूरी है, इससे समय और व्यर्थ खर्च से बचा जा सकता है।

    ReplyDelete
  186. As a teacher mai sabhi tarah kei activity apne scool me karata hu jaise painting karna

    ReplyDelete
  187. जीवन में पहली बार लकडाउन के दौरान मैंने सिलाई कढ़ाई सिखा, संगीत सीखा ।मैं स्कूल जा कर यह बच्चों को सिखाऊंगी ।

    ReplyDelete
  188. Bachcho ke jivan ko saral our sugam banata hai sath hi futurme income ka sadhan bhi ban sakta hai

    ReplyDelete
  189. Padhae ke sath vyavsayik shiksha bahut jaruri hai isase jivan mein har samasya ka hal kar sakte hai

    ReplyDelete
  190. व्यवसायिक प्रशिक्षण जीवन के लिए बहुत जरूरी है। घर में अक्सर बिजली की खराबी, गैस चूल्हे की खराबी, पानी नल की ख़राबी की मरम्मत खुद करते हैं।

    ReplyDelete
  191. वाटर हीटर खराब होने पर या नल से पानी निकलने पर खुद ठीक कर दिया। ऐसा टेक्निकल ज्ञान रखने से ही संभव है।

    ReplyDelete
  192. हमारे घरों मे अक्सर हम तकनीकी ज्ञान होने पर भौतिक वस्तुओं में आए छोटे- मोटे खराबियों को खुद ही ठीक कर लेते हैं।जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण अत्यंत जरूरी है। इस प्रशिक्षण से जीवन ना केवल सरल और सुगम बनता है बल्कि आय का भी स्रोत बनता है।

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...