Wednesday, 9 December 2020

मॉड्यूल 18 : गतिविधि 2ः चिंतन करें

 स्कूल में बाल शोषण क्यों होता है, इस पर अपने विचार साझा करें।

चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।


717 comments:

  1. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
    मु० अफजल हुसैन, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मंझलाडीह शिकारीपाड़ा दुमका।

    ReplyDelete
  2. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
    बच्चे का सामाजिक परिवेश
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
    बच्चों में डर/भय की भावना
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।



    ReplyDelete
  3. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
    बच्चे का सामाजिक परिवेश
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
    बच्चों में डर/भय की भावना
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।

    ReplyDelete
  4. विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    हमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
    एन.टुडु (पूर्वीसिहभूम)

    ReplyDelete
    Replies
    1. विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
      हमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
      आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
      सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
      एन.टुडु (पूर्वीसिहभूम)

      Delete
  5. MD MERAZ AHMAD बच्चोंं में डर की भावना,बच्चों का शर्मिला स्वभाव,विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना,शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना|

    ReplyDelete
  6. Their are many reasons for childrens exploitation in school.Sum of them are :soc soc environment,soft target,shy nature,fear in children.

    ReplyDelete
  7. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
    Replies
    1. विद्यालय में बच्चे का मन एक खुली किताब की तरह होता है।बच्चे अपने अधिकार के प्रति अनभिज्ञ होते हैं ।परिणामस्वरूप बच्चों के शर्मिले स्वभाव ,डर एवं उनके मन का संकोच शोषित होने के लिए जिम्मेवार होते हैं।

      Delete
  8. स्कूल में बचों के साथ भावनात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा, लैंगिक शोषण आदि।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्कूल में बच्चों के साथ भावात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा, लैंगिक शोषण आदि

      Delete
  9. बच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ।

    ReplyDelete
  10. विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    हमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  11. Students ka khulkar baat nahi karna logon ki dushit mansikta aur baal soshan ki jankari na hona ye karan hi sakte hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे-छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर।,भय, शर्मिला होना शिक्षकों का छात्रों की बात को महत्व न देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को समझ नहीं पाना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव आदि। अतः हमें स्कूल में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हार बात को खुलकर सरलता से बोल सके।

      Delete
    2. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
      * बच्चे का समाजिक परिवेश।
      * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना।
      * बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव।
      * बच्चों में डर/भय की भावना।
      * बच्चों का शर्मीला स्वभाव।
      * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
      * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज
      करना/ अनभिज्ञता।
      * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।

      Delete
    3. स्कूल में बाल-शोषण के अनेकों कारण हो सकते हैं, हमारा समाज दूषित मानसिकता वाले लोगों से भरा पड़ा है|बाल-शोषण के कुछ कारण इस प्रकार है-
      *सामाजिक परिवेश
      *बच्चों के समस्याओं का नजर अंदाज करना
      *बच्चों का खुलकर बात न करना
      *बच्चों में डर
      *बच्चों का शर्मीला होना
      *विद्यालय में महिला शिक्षिका का न बना
      *सूचना प्रौद्योगिकी का गलत उपयोग आदि.. आदि....
      *

      Delete
  12. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे -
    1.छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना।
    2.डर, भय और शर्मीला होना।
    3.विद्यालय मे महिला शिक्षक का ना होना।
    4.शिक्षकों का बच्चों के मानसिक इस्थिति का ना समझ पाना।
    आदि।

    ReplyDelete
  13. स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
    01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
    02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
    03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
    04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
    05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
    06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
    07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
    08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
    09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
    10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
    11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।धन्यवाद!

    कौशल किशोर राय,
    सहायक शिक्षक,
    उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
    जसीडीह,देवघर,
    झारखण्ड।

    ReplyDelete

  14. स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
    01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
    02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
    03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
    04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
    05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
    06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
    07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
    08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
    09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
    10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
    11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि कारण हो सकते हैं।
    12)बच्चों का लैंगिक शोषण,उपेक्षा,लैंगिक भेदभाव आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।
    कौशल किशोर राय,
    सहायक शिक्षक,
    उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
    जसीडीह,देवघर,
    झारखण्ड।

    ReplyDelete
  15. The main reason of children exploitation is default mentality

    ReplyDelete
    Replies
    1. The main reason of children exploitation is default mentality.

      Delete
  16. Bal Shoshan rockne ke liye samui jagrukta ki awshyakta hai.

    ReplyDelete
  17. स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं

    ReplyDelete
  18. बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं
    १. दूषित पारिवारिक माहौल
    २. माता पिता को पोस्को एक्ट को जानकारी न होना
    ३. बच्चों को अच्छा या बुरा स्पर्श की जानकारी न होना
    ४. दूषित मानसिकता वाले की पहचान न कर पाना।
    ५.टीवी और मोबाइल में गलत धारावाहिक दिखाना।

    ReplyDelete
  19. स्कूलों में बाल शोषण अनेक कारणों में से कुछ कारणों में कुछ विद्यालयों में एकल शिक्षक का होना भी है। ऐसे विद्यालयों में अनेक विद्यालीय कार्यों को करते हुए सभी बच्चों पर बराबर ध्यान देने के बावजूद कुछ बच्चे अत्यधिक शरारत करते हैं और उन्हें डांट आदि पड़ जाती है।

    ReplyDelete
  20. Kabhi kbhi baccho ko aache or glt sparsh ka pta nhi hota h jisse ki wwy kuch smjh nhi pate h or na hi kisi se kuch bolte h

    ReplyDelete
  21. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।स्कूलों में बाल शोषण अनेक कारणों में से कुछ कारणों में कुछ विद्यालयों में एकल शिक्षक का होना भी है। ऐसे विद्यालयों में अनेक विद्यालीय कार्यों को करते हुए सभी बच्चों पर बराबर ध्यान देने के बावजूद कुछ बच्चे अत्यधिक शरारत करते हैं और उन्हें डांट आदि पड़ जाती है।
    Pravin Kumar
    UPG MS Katon Mohanpur
    Deoghar

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं
      Pravin Kumar
      UPG MS Katon Mohanpur Deoghar

      Delete
  22. स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि|
    Dinesh Prasad Shanti Rani middle school Bara Ghaghra Ranchi.

    ReplyDelete
  23. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    * बच्चे का समाजिक परिवेश
    * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
    * बच्चों में डर/भय की भावना
    * बच्चों का शर्मीला स्वभाव
    * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
    अनभिज्ञता
    * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।

    ReplyDelete
  24. आज के आधुनिकता के दौर में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं।
    ॰ सामाजिक परिवेश
    ॰ आधुनिक तकनीक आदि।

    ReplyDelete
    Replies
    1. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

      Delete
  25. स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं।और भी विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    * बच्चे का समाजिक परिवेश
    * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
    * बच्चों में डर/भय की भावना
    * बच्चों का शर्मीला स्वभाव
    * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
    अनभिज्ञता
    * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।

    ReplyDelete
  26. Children must be protected by the society.

    ReplyDelete
  27. बच्चों का शर्मीला स्वभाव, बच्चों में डर/भय की भावना, घरेलू व सामाजिक परिवेश, माता-पिता का समय न देना, शिक्षक व माता-पिता द्वारा बच्चों के बातों को नजरंदाज करना, बच्चों का खुलकर बातचीत न करना, मोबाइल इंटरनेट (सूचना प्रौद्योगिकी) का ग़लत इस्तेमाल करना इत्यादि।
    अतः उपरोक्त सभी कारणों से स्कूल में बाल शोषण हो सकता है

    ReplyDelete
  28. स्कूल में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं,जो इस प्रकार हैं-
    1. बच्चों के पारिवारिक परिवेश
    2. बच्चों के सामाजिक परिवेश
    3. बच्चों के माता- पिता के साथ खुलकर बात न करना।
    4. सूचना प्रौद्यौगिकी का गलत इस्तेमाल।
    5. बच्चों में डर एवं भय की भावना।
    6. शिक्षकों द्वारा बच्चों की बातों को नजरअंदाज करना।
    7. शिक्षकों द्वारा बच्चों के व्यवहार परिवर्तन पर नजर न रखना इत्यादि।

    ReplyDelete
  29. Maths World 3 January 2021at03.11
    Dr.Sunil Kumar Middle School Sindri Sadar Chaibasa

    ReplyDelete
  30. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं- बच्चों का सामाजिक परिवेश। बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना। बच्चों में डर/भय की भावना। बच्चों का शर्मीला स्वभाव। विद्यालय में महिला शिक्षक का न होना। शिक्षक का बच्चों की समस्या को नजर अंदाज करना या अनभिज्ञता आदि।

    ReplyDelete
  31. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं जिनमें अभिभावकों को पोस्को एक्ट की जानकारी की कमी होना अज्ञानता सामाजिक परिवेश संकुचित मानसिकता मोबाइल छात्राओं का शर्मिंदगी महसूस करना और पूर्वाग्रह से ग्रसित होना यह सब कारण हो सकते हैं

    ReplyDelete
  32. There are so many reason of child abuse in the school

    ReplyDelete
  33. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
    बच्चे का सामाजिक परिवेश
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
    बच्चों में डर/भय की भावना
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।

    ReplyDelete
  34. स्कूलों में बाल शोषण बच्चों के बीच होने के कई कारण हो सकते हैं-
    1. घरेलू व सामाजिक परिवेश|
    2. माता पिता का समय न
    देना|
    3. शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना|
    4. सूचना प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल करना|
    5. बच्चों के मन में डर भय एवं संकोच आदि का होना|
    6. बच्चों का माता-पिता के साथ खुलकर बातें न करना|
    7. विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना|
    8. बच्चों का शर्मीला स्वभाव होना|
    9. बच्चों के माता-पिता को पोस्को एक्ट की जानकारी नहीं होना|
    इसके अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के कारण है जो बच्चों के शोषण के लिए जिम्मेवार होता होते हैं|


    ReplyDelete
  35. बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    * बच्चे का समाजिक परिवेश
    * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
    * बच्चों में डर/भय की भावना
    * बच्चों का शर्मीला स्वभाव
    * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
    अनभिज्ञता
    * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।

    ReplyDelete
  36. बच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ।

    ReplyDelete
  37. Innocent children with fear mind,feelings and nervousness can caused this some times.Teacher must take interest in such children by seeing such changes at sudden and inform parents of those children in a freindly manner.

    ReplyDelete
  38. छात्रों का खुलकर बात नहीं करना, डर, भय, और शर्मिला होना, महिला शिक्षक का न होना, शिक्षक का बच्चों से खुलकर बात न करना, उनकी मानसिकअवस्था को न समझना आदि।बलशोषण के कारण हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  39. बच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि ,समाज में दूषित मानसिकता वाले व्यक्तियों की उपस्थिति ,बच्चों का शर्मिला होना ,डरपोक होना ,खुलकर किसी बात को ना बोलना ,किसी बात का विरोध ना करना, ऐसे बहुत से कारण है जो विद्यालयों में बाल शोषण के कारक हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  40. Anil Kumar Roy. Para teacher,M.S.PALAMU, NAWADIH BOKARO.
    विद्यालय में बाल शोषण का मुख्य कारण परिवेश का गंदा माहौल होना,बुरे मानसिकता वाले लोगों का होना, साथ ही बच्चों का गलत साथियों के साथ जुड़ा होना ।यह सभी बच्चों में तो नहीं पाया जाता है ,किंतु कहावत वाली बात सीद्ध हो जाती है कि एक सड़ा हुआ मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  41. स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन,छात्रोंं का खुलकर न बोलना, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि

    ReplyDelete
  42. बच्चों का शर्मिंदा होना बच्चों में बड़ों के प्रति आदर की भावना किसी व्यक्ति पर बहुत ज्यादा विश्वास पारिवारिक रिश्ते अन्य कई कारणों से बच्चों में बाल शोषण देखने को मिलता है

    ReplyDelete
  43. Bachon ka sharmila sawabhav dar ki bhawna samajik paribes kharab mansikta ke log khula baat n karna

    ReplyDelete
  44. Md Iquwal Alam UPG Govt MS Nimgachhi,Rajmahal,Sahibganj.विद्यालय में बाल शोषण के कारण कई हो सकता है ,जैसे पारिवारिक कलह,सामाजिक स्तर,धार्मिक,आर्थिक पिछड़ापन ,कमजोर मानशिकता या दूषित विचार आदि परिस्थितियां के कारण भी बाल शोषण हो सकता है।

    ReplyDelete
  45. There are many reasons of child exploitation.some of them are immature, environment of school and lack of basic knowledge etc.

    ReplyDelete
  46. बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते है जैसे-परिवारिक कलह, सामाजिक विषमता, धार्मिक भेदभाव, आर्थिक पिछड़ेपन एवं दूषित विचार आदि।

    ReplyDelete
  47. स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते है।जैसे धार्मिक भेदभाव,बच्चो में संकुचन,आर्थिक पिछड़ेपन,स्कूल में महिला शिक्षिका का ना होना इत्यादि।

    ReplyDelete
  48. स्कूल में बाल शोषण का प्रमुख कारण है बच्चे खुलकर किसी से अपनी बात नहीं कह सकते। उनके साथ अगर कुछ गलत भी हो रहा है तो वे चुप रहते हैं, साथ ही बच्चों के घर का परिवेश भी इस तरह की बात करने की इजाजत नहीं देता है। बच्चे किसी से कुछ कहने में डरते हैं शरमाते नहीं सकते हैं बच्चे किसी से कहने में शर्माते हैं, झिझकते हैं और वह चुप रह जाते हैं। बहुत सारे बच्चों को इस बात की समझ भी नहीं होती कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है।

    ReplyDelete
  49. स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते है।जैसे धार्मिक भेदभाव,बच्चो में संकुचन,आर्थिक पिछड़ेपन,स्कूल में महिला शिक्षिका का ना होना इत्यादि।इसके आलावा भी स्कूल में बाल शोषण होने के निम्न कारण हो सकते है,जैसे:-
    01.बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
    02.बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
    03शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
    04 बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
    05बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
    06विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
    07बच्चों को अपनापन का अभाव,
    08बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
    09शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
    10बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
    11बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  50. स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे:-(1) बच्चों का सामाजिक, आर्थिक, सास्कृतिक परिवेश के कारण शोषण ।
    (2)बच्चों के मातृभाषा के कारण शोषण ।
    (3)शिक्षकों का बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होने के कारण ।
    (4)बच्चों में अपनापन का अभाव ।
    (5)बच्चों का भावनात्मक शोषण, उपेक्षा आदि ।

    ReplyDelete
  51. स्कूलों में बाल शोषण के अनेकों कारण हो सकते हैं जैसे भय,शर्मीलापन,पारिवारिक उपेक्षा,लालच में आना,खेल खेल में बहकावे में आ जाना इत्यादि।

    ReplyDelete
  52. स्कूल में बच्चों का यौन शौषण कुछ विकृत मानसिकता लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं।

    ReplyDelete
  53. Baal shoshan Rockne me lite samuijagukat KO awshaykata hi.

    ReplyDelete
  54. NAKUL KUMAR BALL
    MS PANDRA KAYESTHAPARA NIRSA DHANBAD

    स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछड़ापन, मिथक विचारों का समर्थन, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि|

    ReplyDelete
  55. school me bal soshan ke bahut karan ho sakte hai jaise bacho ka saririk banabat unke beshbusha bhasha adi

    ReplyDelete
  56. विधालय में बाल शोशण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :-
    1.सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग
    2.बच्चे का सामाजिक परिवेश
    3.बच्चों में डर/भय
    4.विधालयों में महिला शिक्षकों की कमी
    5.बच्चों का शर्मीले स्वभाव
    6.बच्चें का खुलकर बातें नहीं करना
    शिक्षकों द्वारा बच्चों की समस्याओं का नजरअंदाज करना बाल शोशण का कारण हो सकता है।

    ReplyDelete
  57. Bacchon ka sharmila sawabhav,dar ke bhawna ,samajik parivesh ,kharab mansikta ke log,bacchon ka khul kar bat n karna ye sare karan ho sakte hai

    ReplyDelete
  58. विद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते है जिनमे प्रमुख है ।
    1 घरेलू, सामाजिक परिवेश
    2 शिक्षकों का बच्चे के बातों पर ध्यान न देना
    3 बच्चे का शर्मिला स्वभाव
    4 माता पिता के पास बच्चे के लिए पर्याप्त समय न होना
    5 बच्चे को गुड टच बेड टच की जानकारी न होना
    6 यौन शिक्षा का अभाव
    7 बच्चे में डर की भावना का होना
    8 बाल संरक्षण के नियमों की जानकारी का अभाव
    9 शिक्षक द्वारा बाल ब्यवहार के परिवर्तन को नदरअंदाज़ करना
    10 बुरे मानशिकता वाले लोगों का आसपास के परिवेश में मौजदूगी ।

    ReplyDelete
  59. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    Reply

    ReplyDelete

  60. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
    बच्चे का सामाजिक परिवेश
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
    बच्चों में डर/भय की भावना
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।

    ReplyDelete
  61. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं।जैसे बच्चे का अपने से बड़े उम्र के लोगों के साथ दोस्ती,बच्चे का उचित और अनुचित व्यवहार का ज्ञान न होना,विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना,अभिभावकों का बच्चों से दुरी,कानून की जानकारी का अभाव होना आदि।

    ReplyDelete
  62. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
    बच्चे का सामाजिक परिवेश,
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना,
    बच्चों में डर/भय की भावना,
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव,
    प्रदूषित घरेलू माहौल का होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता ,
    तकनीक का दुरुपयोग , आदि ।

    ReplyDelete
  63. विद्यालय में बाल शोषण एक गम्भीर समस्या ‌‌‌है। इसके कारणों में मुख्यतया बच्चों का मुखर न होना , डर, अपने को अविश्वासी समझना , शोषणकर्ता को महान समझना ईत्यादि।

    ReplyDelete
  64. MD.SHAMIM AKHTER,ASISTANT TEACHER,GOVT U.M.S. RAJOUN(URDU) विद्यालय मेन् बाल शोषण के कारण:-सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक, सान्स्कृतिक,पारिवारिक पिछडापन। बच्चों मेन् डर, भय और संकोच व्याप्त होना शर्म और झिझक भरा होना। धन्यवाद।

    ReplyDelete

  65. बच्चे का सामाजिक परिवेश
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
    बच्चों में डर/भय की भावना
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।

    ReplyDelete
  66. विद्यालय में बाल शोषण के कारण बच्चे का सामाजिक परिवेश, बच्चों में भय, बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना,
    बच्चों को अपनापन का अभाव इत्यादि हो सकते हैं।

    ReplyDelete
  67. स्कूल में बाल शोषण का प्रमुख कारण है बच्चे खुलकर किसी से अपनी बात नहीं कह सकते। उनके साथ अगर कुछ गलत भी हो रहा है तो वे चुप रहते हैं, साथ ही बच्चों के घर का परिवेश भी इस तरह की बात करने की इजाजत नहीं देता है। बच्चे किसी से कुछ कहने में डरते हैं ।बच्चे किसी से कहने में शर्माते हैं, झिझकते हैं और वह चुप रह जाते हैं। बहुत सारे बच्चों को इस बात की समझ भी नहीं होती कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है।

    ReplyDelete
  68. School me back soshan Ka pramukh Karan h ki bachche khulkar Kisi se APNI BAAT nhi kah sakte wah chip rah Kate h

    ReplyDelete
  69. विद्यालय मे बाल शोषण के बिभिन्न कारण हो सकते हैं जैसे सामाजिक परिवेश, लैंगिक, शर्मिला होना, विकलांगता, अलग अलग सामाजिक पृष्ठभूमि आदि प्रमुख कारण हैं

    ReplyDelete
  70. There are many causes for students exploitation in schools-
    * Lac of knowledge about Child's right in people of our society.
    * Lac of lady teacher in school.
    * Pupils come in contact with the people of bad mentality.
    * Mal practice of ICT.
    * Lac of sex education.
    * Lack of knowledge of good touch and bad touch.
    *Not freely talking with teachers.
    *No friendly behavior by parents teachers.
    * Shyness etc.

    ReplyDelete
  71. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं -बच्चों का सामाजिक वातावरण ,बच्चों में भय की भावना बच्चों का शर्मीला स्वभाव ,शिक्षकों द्वारा समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेना ,जानकारी या जागरूकता का अभाव।

    ReplyDelete
  72. स्कूल में बाल शोषण एक गंभीर समस्या है इसके निम्रलिखित कारण हो सकते हैं-1.बच्चे का सामाजिक परिवेश 2.बच्चों में डर या भय 3.बच्चों में शर्मीले स्वभाव 4.बच्चोंका खुलकर बातें न करना 5.बाल संरक्षण के नियमों का अभाव 6.सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग आदि।

    ReplyDelete
  73. स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती है(upgps Arkosa Nawa Toli,lohardaga)

    ReplyDelete
  74. स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि|

    ReplyDelete
  75. बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं सामाजिक पिछड़ा पन ,मिथक विचार,बाल संरक्षण अधिकार के जानकारी का अभाव, विधालय मैं महिला शिक्षक का न होना, बच्चे की बातें सुनकर नजर अंदाज करना इत्यादि।

    ReplyDelete
  76. स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं-
    1) लोगों की मानसिकता विकृत होना,
    2) बच्चे का सामाजिक परिवेश,
    3)बच्चों में डर या भय की भावना,
    4) बच्चों का शिक्षकों या अभिभावकों से खुलकर बातें नहीं करना,
    5) बच्चों का शर्मीला स्वभाव,
    6) शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता,
    7) अभिभावकों को बाल शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होना,
    8) सूचना प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल,
    9) बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
    10) विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना, आदि।
    अनुपमा
    टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा
    पश्चिमी सिंहभूम
    झारखंड

    ReplyDelete
  77. Balshoshan sharirik Mansik bhawatmak asparshin bhi ho sakta hai samajik pariwesh agyanta sharmilapan priwarik watawaran etc iske karan ho sakte hain bal adhikar ki agyanta ke Karna bhi bachche iske shikar hote hain

    ReplyDelete
  78. विद्यालय में बाल शोषण के होने के कई कारण हो सकते हैं।जैसे-:-छात्रो का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर-भय, शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ न पाना, शिक्षको का छात्रों की बात को महत्व नहीं देना व उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी नहीं होना। अतः हमें अपने विद्यालय में एक ऐसा वातावरण का बनाना चाहिए जिससे सभी बच्चें अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  79. विद्यालय में बाल शोषण के होने के कई कारण हो सकते हैं।जैसे-:-छात्रो का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर-भय, शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ न पाना, शिक्षको का छात्रों की बात को महत्व नहीं देना व उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी नहीं होना। अतः हमें अपने विद्यालय में एक ऐसा वातावरण का बनाना चाहिए जिससे सभी बच्चें अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  80. AUSHAL ROY2 January 2021 at 19:13
    स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
    01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
    02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
    03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
    04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
    05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
    06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
    07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
    08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
    09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
    10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
    11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।धन्यवाद!
    विजय कुमार। UHS नावाटांड। टुंडी, धनबाद

    ReplyDelete
  81. विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे
    1 छात्रों का खुल कर बात नहीं कर पाना ।
    2 डर भय और शर्मिला होना ।
    3 विद्यालय में महिला शिक्षक का ना होना ।
    4 शिक्षकों का बच्चों की मानसिक स्थिति को ना समझ पाना आदि।

    ReplyDelete
  82. निम्मलिखित कारण है :-
    1) बच्चों को भय यथा - दुराचार व्यक्ति (स्त्री पुरुष दोनों)
    2) बच्चों का शर्मिलापन
    3) दूषित मानसिकता वाले लोगों से संपर्क
    4) लालच
    5) अपने घर तथा आसपास के परिवेश

    ReplyDelete
  83. विद्यालयों में बाल शोषण के प्रमुख कारण है बच्चों में जागरूकता का अभाव होना।बाल मन अत्यधिक भावनात्मक होता है उसे सही ग़लत की जानकारी नहीं होती ऊपर से डर भी होता है,अपनी बातों को रखने का उचित महोल नहीं मिल पाता ,बच्चों की बातों को नज़रंदाज़ किया जाना,खुली मानसिकता का अभाव आदि ।

    ReplyDelete
  84. विद्यालय में बाल शोषण निम्नलिखित कारणों से होता है क्योंकि बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे को यह जानकारियां नहीं हैं कि उनके अधिकार क्या-क्या हैं इसके कारण बच्चे अपने आप को असहज महसूस करते हैं एवं विद्यालय एवं समाज में जो प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है क्योंकि अपनी समझ को नहीं समझ रहे हैं इसीलिए बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण बाल मन अत्यधिक भावनात्मक होता है उसे सही गलत की जानकारियां नहीं होती है ऊपर से डर भी होता है एवं अपनी बातों को नहीं रख पाता जिससे उन्हें मानसिकता एवं भावनात्मक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है एवं इस मॉडल से हम बच्चों में जागरूकता लाएंगे

    ReplyDelete
  85. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं । जैसे - छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाना, शिक्षकों का छात्रोंं कि बात को महत्व ना देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नहीं होने से ।अत: हमें विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  86. विद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं!आज के समय में समाज में कुत्सित मानसिकता के लोग रहते हैं जो अबोध बालकों को टारगेट कर उसे प्रलोभन देकर बाल शोषण को प्रेरित करते रहते हैं! खासकर आज के समय मोबाइल द्वारा इसका बहुत दुरुपयोग किया जा रहा है! बच्चों को डरा धमका एवं डर पैदा कर उस पर डोरे डालना एवं शिकार बनाना! बच्चे शर्मीले होते हैं वह शीघ्र ही डर जाते हैं ना किसी परिवार के लोगों को या विद्यालय में किसी शिक्षक को बोल पाते हैं! परिवार के लोग भी ज्यादातर काम मैं व्यस्त हो कर बच्चों से दूर रहते हैं एवं शिक्षक भी बच्चे को नजर अंदाज करते रहते हैं जिसके कारण वह अंदर ही अंदर घुट कर रहते हैं! किसी बच्चे से भी बात नहीं करते हैं! जिसके कारण वह गलत फैसले तक ले लेते हैं!

    ReplyDelete
  87. Lack of awareness of legal support,shy nature of children,fear among children, orthodox culture in the society .

    ReplyDelete
  88. निम्मलिखित कारण है :-
    1) बच्चों को भय यथा - दुराचार व्यक्ति (स्त्री पुरुष दोनों)
    2) बच्चों का शर्मिलापन
    3) दूषित मानसिकता वाले लोगों से संपर्क
    4) लालच
    5) अपने घर तथा आसपास के परिवेश

    ReplyDelete
  89. मैं बाद शासन होने का अनेक कारण हो सकते हैं आज के समय में आज मैं मानसिकता के लोग लोग रहते हैं परिवार के लोग ज्यादातर काम में व्यस्त रहते हैं जो से दूर रहते हैं शिक्षा के भी नजरअंदाज करते हैं बच्चों के प्रति कारण बच्चे अकेले पड़ जाते हैं और अंदर ही अंदर घुटने हैं किसी से बात नहीं कर पाते हैं इसके कारण वे गलत फैसले ले लेते हैं

    ReplyDelete
  90. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
    बच्चे का सामाजिक परिवेश
    बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
    बच्चों में डर/भय की भावना
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना।

    ReplyDelete
  91. । विद्यालय में बच्चों के साथ भावनात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा लैगिक शोषण आदि|

    ReplyDelete
  92. विध्यालय मे बाल शोषण के कै कारण हो सकते हैं -विध्यालय का परिवेश, लेडिज शिक्षिका का न होना,विद्यालय मे अनुशासन का.अभाव स्कूल मे अपेक्षाकृत बड़े बच्चों का होना आदि।

    ReplyDelete
  93. Md Aabid hussain विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे 1 छात्रों का खुलकर बात नही करना 2 डर भय औऱ शर्मिला होना 3 विद्यालय में महिला शिक्षक का न होना 4 शिक्षको बच्चों के मानसिक स्थिति का न समझ पाना आदि।

    ReplyDelete
  94. स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं।और भी विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    * बच्चे का समाजिक परिवेश
    * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
    * बच्चों में डर/भय की भावना
    * बच्चों का शर्मीला स्वभाव
    * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
    अनभिज्ञता
    * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।

    ReplyDelete
  95. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    1. बच्चे का समाजिक परिवेश
    2.. बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
    3. बच्चों में डर/भय की भावना
    4. बच्चों का शर्मीला स्वभाव
    5. विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    6. शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
    अनभिज्ञता
    7. सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।

    ReplyDelete
  96. विद्यालय में बाल-शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं बच्चों को गुड टच और बैड टच का जानकारी ना होना, बच्चे का शर्मीला होना, बच्चे में डर की भावना और आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का गलत उपयोग भी एक मुख्य कारण है
    जिसके समाधान के लिए समाज को जागरूक करना होगा

    ReplyDelete
  97. समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    Reply

    ReplyDelete
  98. कुछ कारण इस प्रकार हैं -
    *बच्चों की कुसंगति
    *भोलापन
    *डरना
    *जानकारी न होना
    *शिक्षकों की उदासीनता

    ReplyDelete
  99. डरने, धमकाने, मारने, वर्ग कक्षा में उपेक्षा, साथियों द्वारा चिड़ाना आदि।

    ReplyDelete
  100. कहावत है- 'मुंह में राम बगल में छुरी'।अति भद्र,शिक्षित और क़रीब के दिखने वाले/ मुखौटा लगाए कुछ विशेष प्रकृति के लोग जो दूषित, विकृत, आत्मसंयम रहित,निर्दयी , अत्याचारी व दूराचारी मानसिकता वाले छुपे रुस्तम बनकर समाज/शिक्षण संस्थानों में मौजूद हैं और वे जघन्यतम कुकृत्य की लालसा को चरितार्थ करने को बेझिझक फिराक में रहते हैं।
    कभी कभी बिद्यालय के सुरक्षित परिवेश भी इन विकृतियों से अछुता नहीं रह पाता। इस विकट और गुप्त समस्या के कुछ महत्त्वपूर्ण कारण इस प्रकार हैं--
    बच्चें और शिक्षकों के बीच एक आंतरिक सुझबुझ, संवेदनशीलता,अपनापन एवं लगाव का अभाव से ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहन मिलता है।जाति/धर्म/रंग/रूप/जेंडर/लिंग/शर्मिलापन/संकोच, रीति-रिवाज, बच्चों की आलोचना, अवहेलना एवं अन्य बच्चों के साथ तुलना, पारिवारिक आर्थिक स्थिति व अशिक्षा, उपेक्षा,ट्रांन जेंडर होना,डराना-धमकाना, मारपीट अपशब्दों का व्यवहार, अविश्वास करना टिप्पणी करना, मज़ाक उड़ाना, अभद्र भाषा और आचरण का प्रयोग, विभिन्न तरीकों से परेशान करना परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का प्रलोभन देकर यौन शौषण करना, महिला शिक्षिका का न होना होना और पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण इत्यादि कारणों से अबोध बच्चों की सरलता और निश्छल मन और व्यवहार आहत होता है, ग़लत इस्तेमाल किया जाता है।

    ReplyDelete
  101. बाल शोषण के निमंनलिखित कारण हो सकता है जैसे-परिवारिक कलह सामाजिक विषमता धार्मिक भेद-भाव जीवाधन महतो उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय कुजूबेडा

    ReplyDelete
  102. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे -
    1.छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना।
    2.डर, भय और शर्मीला होना।
    3.विद्यालय मे महिला शिक्षक का ना होना।
    4.शिक्षकों का बच्चों के मानसिक इस्थिति का ना समझ पाना।
    आदि।

    ReplyDelete
  103. Student's ka khulkar baat na karna,logon ki dushit mansikta,baal soshan ki jankariyan na hona ye karan ho sakte hain.

    ReplyDelete
  104. विद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं!आज के समय में समाज में कुत्सित मानसिकता के लोग रहते हैं जो अबोध बालकों को टारगेट कर उसे प्रलोभन देकर बाल शोषण को प्रेरित करते रहते हैं! खासकर आज के समय मोबाइल द्वारा इसका बहुत दुरुपयोग किया जा रहा है! बच्चों को डरा धमका एवं डर पैदा कर उस पर डोरे डालना एवं शिकार बनाना! बच्चे शर्मीले होते हैं वह शीघ्र ही डर जाते हैं ना किसी परिवार के लोगों को या विद्यालय में किसी शिक्षक को बोल पाते हैं! परिवार के लोग भी ज्यादातर काम मैं व्यस्त हो कर बच्चों से दूर रहते हैं एवं शिक्षक भी बच्चे को नजर अंदाज करते रहते हैं जिसके कारण वह अंदर ही अंदर घुट कर रहते हैं! किसी बच्चे से भी बात नहीं करते हैं! जिसके कारण वह गलत फैसले तक ले लेते हैं

    ReplyDelete
  105. विद्यालय में बच्चों के साथ मानवीय दुर्व्यवहार होता है, जोकि उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाना होता है।

    ReplyDelete
  106. विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    हमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्कूल में बाल शोषण की स्थिति तब होती है जब बच्चे और शिक्षक के बीच एक आंतरिक सूझबूझ का अभाव , बच्चों के प्रति नजरअंदाज, जाति भेद , लिंग भेद , संकोच , अवहेलना, रीति- रिवाज एवं अन्य बच्चों के साथ तुलना, पारिवारिक स्थिति डराना , धमकाना मारपीट अपशब्दों का व्यवहार करने की स्थिति में बाल शोषण हो सकता है ।

      Delete
  107. बच्चों के मन में डर संकोच शर्मिला पन का होना। बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना।

    ReplyDelete
  108. विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे 1 छात्रों का खुलकर बात नही करना 2 डर भय औऱ शर्मिला होना 3 विद्यालय में महिला शिक्षक का न होना 4 शिक्षको बच्चों के मानसिक स्थिति का न समझ पाना आदि।

    ReplyDelete
  109. स्कूलों में बाल शोषण के कई कारण जिम्मेवार हो सकते हैं:
    1)रूढ़िवादी मानसिकता,कि बच्चे ऐसे ही पढ़ते हैं।
    2महिला और पुरुष शिक्षकों में किसी एक की विद्यालय में कमी।
    3)बच्चों में भय।
    4)गुड तथा बैड टच की समझ बच्चों में न होना।
    5)अभिभावक,शिक्षक आदि में जागरूकता का आभाव।

    ReplyDelete
  110. बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    * बच्चे का समाजिक परिवेश
    * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
    * बच्चों में डर/भय की भावना
    * बच्चों का शर्मीला स्वभाव
    * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
    * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
    अनभिज्ञता
    * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
    *रूढ़िवादी मानसिकता,कि बच्चे ऐसे ही पढ़ते हैं।
    *महिला और पुरुष शिक्षकों में किसी एक की विद्यालय में कमी।
    *बच्चों में भय।
    *गुड तथा बैड टच की समझ बच्चों में न होना।
    *अभिभावक,शिक्षक आदि में जागरूकता का आभाव।

    ReplyDelete
  111. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी होना।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  112. विद्यालयों में बाल शोषण का कोई निमित बिंदु नहीं है अतः इसे परि बेशिय स्तर यानि समाज अभि भवाक शिक्चक आदि में जागरूकता ला कर रोका या कम किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  113. स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण होते हैं:- *सामाजिक परिवेश *जागरूकता का अभाव *बच्चों को बाल शोषण के संबंध में उचित जानकारी न देना *सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग *बच्चों के व्यवहार एवं समस्या पर ध्यान न देना,इत्यादि.

    ReplyDelete
  114. बहुत सारे बच्चे बाल शोषण के शिकार होते है।ज्यादा तर उनके अपने परिचित ही शोषण करनेवाले होते हैं।विद्यालयों में कभी कभी शिक्षकके दवेसर भी शोषित हो जाते हसि।बछो में जाति,लिंग,के आधार पर भेदभाव करना,माता पिता द्वारा पुत्र को पुत्री से अधिक ताबज्जो देना।

    ReplyDelete
  115. बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं :-
    1. दूषित पारिवारिक माहौल
    2. माता पिता को पोस्को एक्ट को जानकारी न होना
    3. बच्चों को अच्छा या बुरा स्पर्श की जानकारी न होना
    4. दूषित मानसिकता वाले की पहचान न कर पाना।
    5.टीवी और मोबाइल में गलत धारावाहिक दिखाना।

    ReplyDelete
  116. विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हैं;-
    1) बच्चे का सामाजिक परिवेश।
    2) बच्चे में डर/भय की भावना।
    3)
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
    5) शिक्षको का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना
    Usha kumari
    M. S. Hamidganj

    ReplyDelete
  117. विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हैं;-
    1) बच्चे का सामाजिक परिवेश।
    2) बच्चे में डर/भय की भावना।
    3)
    बच्चों का शर्मिला स्वभाव
    विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
    5) शिक्षको का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना
    Usha kumari
    M. S. Hamidganj

    ReplyDelete
  118. There may be many causes due to which children became victimized and exploited by other person ,even particularly in school also. These can be understood simply by some points given below. 1.Shyness and introvert nature of children.2.Feeling of desperation from their college and teachers.3.Absence of lady teachers in school.4.Rustic and illiterate family background.5.Lackness about the legal children constitutional rights.6.No environment of friendly teacher-student relationship.7.Unavailabity of having any facility to explain complain verbally or non-verbally.

    ReplyDelete
  119. विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    जैसे-बच्चे का सामाजिक परिवेश,
    बच्चों में डर/भय की भावना,
    बाल-शोषण कानून का अभाव,
    शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं पर ध्यान न देना,
    आदि

    ReplyDelete
  120. Their are many reasons for childrens exploitation in school.Sum of them are :soc soc environment,soft target,shy nature,fear in children

    ReplyDelete
  121. स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन,छात्रोंं का खुलकर न बोलना, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि

    ReplyDelete
  122. बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  123. Baal shosan ke bahut sare karan ho sakte hai. Jaise kuchh log aise mansik vikriti ke hote hai jo aisa karne se darte nahi hai. Bachche to khulkar sab nahi batate hai isliye hum shichhko ko chhatro par dhyan rakhna chahiye aur oonke haaw bhaaw me badlaw hone par karan janne kaa prayas karna chahiye. Baal shosan ko rokne ke liye poore samaj ko saath dena hoga ye sirf shichhak ke dwara roka nahi jaa sakta hai. Hame apne vidyalaya ke vatavaran ko sabhi chhatro ke liye barabar vyayhar jaisa rakhna hoga.

    ReplyDelete
  124. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं :-
    जैसे -बच्चे का सामाजिक/ पारिवारिक परिवेश ,बाल अधिकार की जानकारी का अभाव ,बच्चों के प्रति शिक्षकों की उदासीनता, सूचना प्रौद्योगिकी का ग़लत इस्तेमाल करना लोगों की ग़लत मानसिकता से प्रभावित होना इत्यादि।
    राज किशोर प्रसाद
    राज.प्रा.वि.सेवई
    जिला सिमडेगा, झारखंड।

    ReplyDelete
  125. बच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ

    ReplyDelete
  126. इस प्रशिक्षण में बताये गए बाल शोषण की परिभाषा के अनुसार शायद ही कोई विद्यालय ऐसा हो जहाँ बाल शोषण नही होता है, शिक्षकों की डांट-फटकार तो प्रत्येक विद्यालय में आम बात है और इस कारण कोई बच्चा विद्यालय छोड़ देता है तो उसका मुख्य शोषणकर्ता शिक्षक ही माना जायेगा।अतः इस प्रशिक्षण के बाद यह आशा की जाती है कि शिक्षक कोई ऐसा कार्य कदापि न करें जिससे बच्चों की भावना पर ठेस पहुँचे।दूसरे शोषणकर्ता वे अभिभावक हैं जो बच्चों की अनिवार्य शैक्षिक सामग्रियों की पूर्ति नहीं करते और बच्चों को नियमित विद्यालय नहीं भेजते।तीसरे बाल शोषक कुछ असमाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो बच्चों को चिड़ाते हैं और गाली देने के लिए उकसाते रहते हैं।कई ऐसे भी कारण हो सकते हैं जिसका पता लगाने के लिए शिक्षकों को हमेशा चौकस रहना होगा और एक जासूस दल बनाना होगा जो समय-समय पर सही सूचना देता रहे।

    ReplyDelete

  127. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं जिनमें अभिभावकों को पोस्को एक्ट की जानकारी की कमी होना अज्ञानता सामाजिक परिवेश संकुचित मानसिकता मोबाइल छात्राओं का शर्मिंदगी महसूस करना और पूर्वाग्रह से ग्रसित होना यह सब कारण हो सकते हैं

    ReplyDelete
  128. बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं
    १. दूषित पारिवारिक माहौल
    २. माता पिता को पोस्को एक्ट को जानकारी न होना
    ३. बच्चों को अच्छा या बुरा स्पर्श की जानकारी न होना
    ४. दूषित मानसिकता वाले की पहचान न कर पाना।
    ५.टीवी और मोबाइल में गलत धारावाहिक दिखाना।

    Reply

    ReplyDelete

  129. बच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ

    ReplyDelete
  130. :-विद्यालय में बाल शोषण का मुख्य कारण परिवेश का गंदा माहौल होना,बुरे मानसिकता वाले लोगों का होना, साथ ही बच्चों का गलत साथियों के साथ जुड़ा होना ।यह सभी बच्चों में तो नहीं पाया जाता है ,किंतु कहावत वाली बात सीद्ध हो जाती है कि एक सड़ा हुआ मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
    धन्यवाद।

    Reply

    ReplyDelete
  131. हमारे समाज में तरह-तरह के लोग होते हैं जिनमें दुषित मानसिकता के लोग भी होते हैं अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए बच्चों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं जिनके कुछ निम्नांकित कारण हैं-
    *बच्चों में अच्छे-बुरे स्पर्श की पहचान का अभाव
    *दुषित पारिवारिक वातावरण
    *आसानी से भयभीत हो जाना
    *दुषित मानसिकता वाले लोगों की पहचान नहीं कर पाना
    *खुलकर न बोल पाना अथवा शर्मीला होना
    *टी.वी.अथवा इंटरनेट पर अश्लील सामग्री परोसा जाना
    *विद्यालय में महिला शिक्षकों का अभाव
    *शिक्षकों का समस्याग्रस्त बच्चों की पहचानने की असमर्थता

    ReplyDelete
  132. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  133. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  134. स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
    01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
    02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
    03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
    04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
    05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
    06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
    07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
    08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
    09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
    10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
    11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि कारण हो सकते हैं।
    12)बच्चों का लैंगिक शोषण,उपेक्षा,लैंगिक भेदभाव आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।
    Mila mirza,
    सहायक शिक्षक,
    उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
    Sarath,देवघर,
    झारखण्ड।

    ReplyDelete
  135. विद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं, अधिकांश अभिभावकों को बाल शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं है इसके लिए सभी को सामूहिक जागरूकता और सामूहिक प्रयास की आवश्यकता हैं

    ReplyDelete
  136. स्कूल में बाल-शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं।
    बच्चों में अच्छे-बुरे स्पर्श की जानकारी का अभाव,दुषित पारिवारिक परिवेश,आसानी से भयभीत हो जाना,दुषित मानसिकता वाले लोगों को पहचानने में असमर्थता,खुलकर अपनी बात न बोल पाना अथवा शर्मीला होना,Digital Plateform पर अश्लील सामग्री परोसा जाना,विद्यालय में महिला शिक्षकों का अभाव होना,शिक्षकों द्वारा बच्चों में लैंगिक भेदभाव जैसे अनेक कारण है।

    ReplyDelete
  137. विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    हमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  138. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    ReplyDelete
  139. स्कूल में बच्चों के साथ भावनात्मक दुरवयवहार होता है।जैसे-उपेक्षा,लैंगिक शोषण आदि।

    ReplyDelete
  140. Vidyalay mein Bal shoshan ke niyam likhit Karan ho sakte hain: 1. bacche ka samajik parivesh.2 bacchon ka khulkar baten nahin karna.
    3.bacchon mein dar ya bhai ki bhavna.4.bacchon ka sharmila swabhav. 5.vidyalay mein mahila shikshika ka Na hona.6. shikshakon ka bacchon ki samasyaon ko najarandaaz karna aadi.

    ReplyDelete
  141. बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे -
    शिक्षा का अभाव, सामाजिक पिछड़ापन,जागरूकता मे कमी,कानूनी प्रावधानो की जानकारी का अभाव, ओछी मानसिक ता,पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था,महिला शिक्षकों की कमी, गरीबी इत्यादि।

    ReplyDelete
  142. Childrens social environment, lack of awerness,uneducated parent's, narrow mentality of teachers, lack of lady teachers,

    ReplyDelete
  143. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नांकित कारण हो सकते है,जैसै-
    ।- बच्चों का मोबाइल के प्रति आकषर्ण ।
    2= बच्चों द्वारा इन्टर नेट का गलत उपयोग ।
    3- बच्चों पर अभिभावक का कमजोर पकड़ ।
    4 - बच्चों पर सामाजिक व पारिवारिक प्रभाव ।
    5_- अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा बच्चों की बातों को अनसूना करना i
    6-बच्चों को गुड व बैड टच् की जानकारी का न होना ।

    ReplyDelete
  144. मेरे विचार से विधालय में बाल शोषण होने के मुख्य कारण हो सकते हैं_बच्चों का सामाजिक परिवेश, बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना, बच्चों में डर या भय की भावना, बच्चों का शर्मिला स्वभाव एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों की समस्याओं का नज़र अंदाज करना या अनभिज्ञता इत्यादि|

    ReplyDelete
  145. सामाजिक परिवेश, गलत संगत, फिल्म विज्ञापन में फूहड़ता, इंटरनेट का गलत उपयोग आदि के कारण
    कुछ कुछ बच्चों में मानसिक विकृति पैदा हो जाती है।
    ऐसे बच्चे किसी कमजोर बच्चे के साथ लैंगिक शोषण करते
    हैं। अतः विद्यालयों में शिक्षक को हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
    कमल चंपिया
    गोइलकेरा।
    P Singhbhum

    ReplyDelete
  146. विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।मेरे विचार से विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं:-#शिक्षकों का बच्चों की समस्याओ को नजरअंदाज करना।#विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।#बच्चों का सामाजिक परिवेश।#बच्चों का शर्मिला स्वभाव।#लिङ्ग-भेद।#बच्चों में डर की भावना।#सूचना-प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल।#बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना,इत्यादि।

    ReplyDelete
  147. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete

  148. विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे - छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना ,डर या भय की भावना, शर्मिले स्वभाव, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षकों का छात्रों की बात को महत्व ना देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से
    विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके। । बच्चों को अच्छा स्पर्श और बुरे स्पर्श का ज्ञान न होना।अत: हमें विद्यालय का वातावरण ऐसा बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात को सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete

  149. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके। । बच्चों को अच्छा स्पर्श और बुरे स्पर्श का ज्ञान न होना।अत: हमें विद्यालय का वातावरण ऐसा बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात को सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  150. Bal sosan ke kayi mayne hai
    Bachho me dar hona
    Sarmila pan
    Khulkar apni bato ko pragat nahi kar pana

    ReplyDelete
  151. बच्चे का सामाजिक परिवेश, दूषित मानसिकता अभिभावकों को बाल शोषण से संबंधित जानकारी नहीं होना, शिक्षकों अभिभावकों के साथ खुलकर बात नहीं करना डर, डर, शर्मीली होना, मोबाइल का गलत उपयोग इत्यादि।

    ReplyDelete
  152. बालशोषण के नाना कारण हो सकते हैं अभिभावकों का प्रशिक्षित न होना, सामाजिक परिवेश पठन-पाठन के योग्य न होना, मनोरंजन के लिए छात्र-छात्राओ द्वारा साधनो का दुरुपयोग करना, अनुचित प्रतिस्पर्धा के बीच छात्र-छात्राओं में तालमेल न बना पाना आदि आदि।

    ReplyDelete
  153. विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे-छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर।,भय, शर्मिला होना शिक्षकों का छात्रों की बात को महत्व न देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को समझ नहीं पाना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव आदि। अतः हमें स्कूल में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हार बात को खुलकर सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  154. The main reason of child exploitation is defoult mentality

    ReplyDelete
  155. Geeta kumari 06-01-2021
    स्कूलो में बाल शोषण बच्चों के। बीच होने के कई कारण हो सकते हैं।
    1-माता पिता का समय न देना।
    2-घरेलू व सामाजिक परिवेश।
    3-शिक्षको का बच्चों की समस्या को नजरंदाज करना।
    4-बच्चो के मन में डर भय एवं संकोच आदि का होना।
    5-बच्चो का माता-पिता के साथ खुलकर बातें न करना।
    6-विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना।
    7-बच्चो का शर्मोला स्वभाव होना।
    8-बच्चो के माता-पिता को पोस्को एक्ट की जानकारी नहीं होना। इसके अलावा ऐसे कई प्रकार के कारण हो सकते हैं जो बच्चों के शोषण के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।Dhanbad.

    ReplyDelete
  156. स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं

    ReplyDelete
  157. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं ,जैसे -बच्चों में डर या भय की भावना का होना ,बच्चों का शर्मीला स्वभाव, बच्चों का शिक्षकों /अभिभावकों से अपने मन की बात नहीं कह पाना ,समाज में नीच मानसिकता वाले व्यक्ति की उपस्थिति, अभिभावकों में कानूनी जागरूकता का अभाव आदि ।

    ReplyDelete
  158. Vidyalay mein Bal shoshan ke Kai Karan ho sakte hain jaise bacchon mein dar Sharmila swabhav Shiksha ka bhav mahila shikshak shikshika ki abhav aadi

    ReplyDelete
  159. पंकज कुमार ओझा
    सहायक शिक्षक
    मध्य विद्यालय झखरा, ठाकुरगंगटी, गोड्डा
    स्कूलों में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं। चूंकि समाज में कई तरह के लोग होते हैं और सभी की मानसिकता,बिचार अलग-अलग होते हैं।
    बाल शोषण एक बच्चे द्वारा दूसरे बच्चों को चिढ़ाने, उसे नीचा दिखाने, उसके माता-पिता के व्यवसाय अथवा उनके कार्य को लेकर छींटा कशी करने,जाति पाति को लेकर आदि कई मुद्दों को लेकर हों सकता है।
    इसके अलावा विद्यालय के किसी स्टाफ, कर्मचारियों, शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मचारियों आदि के द्वारा भी बाल शोषण जैसी घटनाएं हो सकतीं हैं।
    चूंकि बच्चा स्कूल में कई घंटे,कई दिन बीताता है अतः बच्चों के साथ इस प्रकार की बाल शोषण जैसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं।
    अतः हम शिक्षकों को इसके लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत होती है ताकि हमारा बच्चा एक स्वच्छ और साफ वातावरण में जी सकें। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  160. बच्चों का यौन शौषण समाज के कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक /नैतिक
    पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। बच्चों का यौन शोषण न हो इसके लिए हमें ््व््वि््व््श््व््वि््व््््व््व््व््व््वि््व््श््स्कूल में बच्चों का यौन शौषण कुछ विकृत मानसिकता लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। हमें बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है|



    ReplyDelete
  161. बच्चों का यौन शौषण समाज के कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक /नैतिक
    पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। बच्चों का यौन शोषण न हो इसके लिए हमें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है| ््व््वि््व््श््व््व््व््वि््व््््व््वि््व््श््व््व्

    ReplyDelete
  162. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
    सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
    Prabir Kumar Shaw
    High School Karaikela
    West Singhbhum.

    ReplyDelete
  163. Salita Kumari
    Assistant Teacher
    PS Manikpur Block-Thakur Gangti Goddaविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं ,जैसे -बच्चों में डर या भय की भावना का होना ,बच्चों का शर्मीला स्वभाव, बच्चों का शिक्षकों /अभिभावकों से अपने मन की बात नहीं कह पाना ,समाज में नीच मानसिकता वाले व्यक्ति की उपस्थिति, अभिभावकों में कानूनी जागरूकता का अभाव आदि ।

    ReplyDelete
  164. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
    * बच्चे का समाजिक परिवेश।
    * बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना।
    * बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव।
    * बच्चों में डर/भय की भावना।
    * बच्चों का शर्मीला स्वभाव।
    * विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
    * शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज
    करना/ अनभिज्ञता।
    * सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि

    ReplyDelete
  165. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे -
    1.छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना।
    2.डर, भय और शर्मीला होना।
    3.विद्यालय मे महिला शिक्षक का ना होना।
    4.शिक्षकों का बच्चों के मानसिक इस्थिति का ना समझ पाना।

    ReplyDelete
  166. विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना, डरना, शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रों कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना आदि।

    ReplyDelete
  167. विद्यालय में बाल शोषण निम्नलिखित हो सकते हैं बच्चे को मारना ,पीटना ,लिंग भेदभाव करना ,उपेक्षित करना ,छात्र को खुलकर बात में कर पाना लैंगिक शोषण इत्यादि।

    ReplyDelete
  168. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं जैसे -डर भय, शर्मीलापन, खुलकर बात न कर पाना, भावनात्मक रूप से न जुड़ पाना, शिक्षक को छात्रों की बात को महत्व न देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को भलीभांति न समझना, बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शाशन चलाने की मनोवृति, ICT का गलत इस्तेमाल आदि आदि ।

    ReplyDelete
  169. School mein kabhi kabhi Mukt vatavaran ban jata hai hai Jiske Karan bacchon ke sath is Prakar ki ghatnayen ghatit hoti hai

    ReplyDelete
  170. बाल शोषण के बहुत से कारण हो सकते हैं समाज में कुछ ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोग हैं जो हमेशा बच्चों को टारगेट करते हैं उनका शोषण करते हैं अभिभावकों में भी बाल सुरक्षा के नियम जो है इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से वैसे लोग बचे हैं साथ ही बच्चों का परिवेश उनका खुलकर बातें ना करना अभिभावकों से सभी बातें ना शेयर करना उनमें डर होना उनका शर्मिला पन का स्वभाव यह सभी की वजह से भी ऐसे मानसिकता वाले लोग गलत काम करते हैं और बच जाते हैं

    ReplyDelete
  171. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं इसमें की दूषित मानसिकता के लोग होते हैं जिसके वजह से बच्चे हमेशा टारगेट में रहते हैं साथ ही बच्चों को अपने अभिभावकों से खुलकर बातें नहीं करना उनका शर्मीला स्वभाव डर होना साथ ही महिला शिक्षकों का विद्यालय में ना होना इन्हीं सब कारणों से बच्चों का शोषण होता है

    ReplyDelete
  172. स्कूल मे बाल शोषण के अनेक कारण.हो.सकते हैं। जैसे_धार्मिक भेदभाव, बच्चों में संकुचन, आर्थिक पिछडापन.एवं स्कूल में महिला शिक्षक का न होना शामिल है।

    ReplyDelete
  173. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं,जैसे:-सामाजिक परिवेश, असुरक्षित महसूस करना, अधिक शर्मीलापन होना, बच्चों की बातों पर ध्यान नहीं देना, बच्चों की समस्यायों को नजरंदाज करना इत्यादि। इस के अतिरिक्त सबसे बड़ा कारण नैतिक शिक्षा की कमी।
    Md Serajuddin Ansari
    SSA NPS Suratilouna, Deoghar

    ReplyDelete
  174. स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं-धार्मिक भेदभाव, माहौल का प्रभाव, बच्चों में संकुचन, आर्थिक पिछड़ापन, एवं स्कूल में महिला शिक्षक का न होना |

    Basant Ram NPS TONGRITOLA

    ReplyDelete
  175. स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं। समाज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता न होना, बच्चों का भोलापन, शिक्षकों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, सहपाठियों द्वारा मजाक उड़ाया जाना, बढ़े बच्चों द्वारा जबरन कोई काम करना, भेदभाव किया जाना, आदि।

    ReplyDelete
  176. गणेश प्रसाद,
    स. शि.
    म. वि. दिग्घी,
    ठाकुरगंगटी, गोड्डा
    स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं। समाज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता न होना, बच्चों का भोलापन, शिक्षकों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, सहपाठियों द्वारा मजाक उड़ाया जाना, बढ़े बच्चों द्वारा जबरन कोई काम करना, भेदभाव किया जाना, आदि।

    ReplyDelete
  177. स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं। समाज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता न होना, बच्चों का भोलापन, शिक्षकों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, सहपाठियों द्वारा मजाक उड़ाया जाना, बढ़े बच्चों द्वारा जबरन कोई काम करना, भेदभाव किया जाना, आदि।

    ReplyDelete
  178. विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -बच्चे का सामाजिक परिवेश। बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना। बच्चों में डर/ भय की भावना। बच्चों का शर्मीला स्वभाव। विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना। शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि।

    ReplyDelete
  179. Saurav Kumar
    Para Teacher
    P. S. Manikpur
    Block-Thakurgangati
    Dist-Godda
    विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  180. स्कूल में बचों के साथ भावनात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा, लैंगिक शोषण आदि।

    ReplyDelete
  181. Saurav Kumar
    Para Teacher
    P. S. Manikpur
    Block-Thakurgangati
    Dist-Godda
    विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।

    ReplyDelete
  182. स्कूल में बच्चों का यौन शौषण कुछ विकृत मानसिकता लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं।

    ReplyDelete
  183. विद्यालय में बाल शोषण प्रायः शिक्षक, सहपाठी या फिर विद्यालय व्यवस्थापक द्वारा किया जाता है। इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -
    1. छात्र का भय
    2. छात्र का पारिवारिक पृष्ठभूमि
    3. छात्र का आकर्षण
    4. छात्र का शर्म, इत्यादि ।

    ReplyDelete
  184. विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हैं जैसे इन्टरनेट का प्रयोग, मोबाईल का उपयोग, सामाजिक और पारिवारिक परिवेश, खुलकर बात नहीं करना, शिक्षकों का बच्चों की बात पर ध्यान नहीं देना, डर और भय का वातावरण, शर्मीला स्वभाव, गुड टच और बेड टच की जानकारी न होना इत्यादि।

    ReplyDelete
  185. शिक्षकों की लापरवाही, जानकारी का अभाव, कर्तव्य निष्ठा
    का नहीं होना आदि अनेक कारण हो सकते हैं

    ReplyDelete
  186. स्कूल में बालशोषण के कारण-
    छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना ।
    बच्चों में डर भय होता है ।
    वे शर्मिले होते हैं ।
    टी वी और मोबाइल में गलत धारावाहिक देखने के कारण ।
    गुड टच और बैड टच की जानकारी नहीं रहने के कारण इत्यादि

    ReplyDelete
  187. There are many reason for children's exploitation in school.soft target shy nature and fear in children's.

    ReplyDelete
  188. स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
    समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
    आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।

    ReplyDelete
  189. विजयालय के बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों के होने के कारण डर भावना, बच्चो शामिल स्वभाव महिला शिक्षिका न होना बच्चे शिक्षकों को अपनी मन बात न कह पाना

    ReplyDelete
  190. बच्चे जिस प्रकार के वातावरण में रहते हैं, सामाजिक आर्थिक कारण, बच्चे का भय, दूषित मानसिकता से ग्रस्त लोग।इन सब कारणों से बच्चे शोषित होते हैं।

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...