स्कूल में बाल शोषण क्यों होता है, इस पर अपने विचार साझा करें।
चिंतन के लिए कुछ समय लें और कमेंट बॉक्स में अपनी टिप्पणी दर्ज करें ।
This blog is for online NISHTHA Training for Jharkhand State. You are welcome to share your reflections/comments/suggestions on this page.
आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खिलौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खिलौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...
स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
मु० अफजल हुसैन, उर्दू प्राथमिक विद्यालय मंझलाडीह शिकारीपाड़ा दुमका।
विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
बच्चों में डर/भय की भावना
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।
विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
बच्चों में डर/भय की भावना
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।
विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteहमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
एन.टुडु (पूर्वीसिहभूम)
विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
Deleteहमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
एन.टुडु (पूर्वीसिहभूम)
MD MERAZ AHMAD बच्चोंं में डर की भावना,बच्चों का शर्मिला स्वभाव,विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना,शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना|
ReplyDeleteTheir are many reasons for childrens exploitation in school.Sum of them are :soc soc environment,soft target,shy nature,fear in children.
ReplyDeleteविद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteविद्यालय में बच्चे का मन एक खुली किताब की तरह होता है।बच्चे अपने अधिकार के प्रति अनभिज्ञ होते हैं ।परिणामस्वरूप बच्चों के शर्मिले स्वभाव ,डर एवं उनके मन का संकोच शोषित होने के लिए जिम्मेवार होते हैं।
Deleteस्कूल में बचों के साथ भावनात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा, लैंगिक शोषण आदि।
ReplyDeleteस्कूल में बच्चों के साथ भावात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा, लैंगिक शोषण आदि
Deleteबच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ।
ReplyDeleteविद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteहमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
Students ka khulkar baat nahi karna logon ki dushit mansikta aur baal soshan ki jankari na hona ye karan hi sakte hai
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे-छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर।,भय, शर्मिला होना शिक्षकों का छात्रों की बात को महत्व न देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को समझ नहीं पाना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव आदि। अतः हमें स्कूल में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हार बात को खुलकर सरलता से बोल सके।
Deleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
Delete* बच्चे का समाजिक परिवेश।
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना।
* बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव।
* बच्चों में डर/भय की भावना।
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव।
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज
करना/ अनभिज्ञता।
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
स्कूल में बाल-शोषण के अनेकों कारण हो सकते हैं, हमारा समाज दूषित मानसिकता वाले लोगों से भरा पड़ा है|बाल-शोषण के कुछ कारण इस प्रकार है-
Delete*सामाजिक परिवेश
*बच्चों के समस्याओं का नजर अंदाज करना
*बच्चों का खुलकर बात न करना
*बच्चों में डर
*बच्चों का शर्मीला होना
*विद्यालय में महिला शिक्षिका का न बना
*सूचना प्रौद्योगिकी का गलत उपयोग आदि.. आदि....
*
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे -
ReplyDelete1.छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना।
2.डर, भय और शर्मीला होना।
3.विद्यालय मे महिला शिक्षक का ना होना।
4.शिक्षकों का बच्चों के मानसिक इस्थिति का ना समझ पाना।
आदि।
स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
ReplyDelete01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।धन्यवाद!
कौशल किशोर राय,
सहायक शिक्षक,
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
जसीडीह,देवघर,
झारखण्ड।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि कारण हो सकते हैं।
12)बच्चों का लैंगिक शोषण,उपेक्षा,लैंगिक भेदभाव आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।
कौशल किशोर राय,
सहायक शिक्षक,
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
जसीडीह,देवघर,
झारखण्ड।
The main reason of children exploitation is default mentality
ReplyDeleteThe main reason of children exploitation is default mentality.
DeleteBal Shoshan rockne ke liye samui jagrukta ki awshyakta hai.
ReplyDeleteस्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं
ReplyDeleteबाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं
ReplyDelete१. दूषित पारिवारिक माहौल
२. माता पिता को पोस्को एक्ट को जानकारी न होना
३. बच्चों को अच्छा या बुरा स्पर्श की जानकारी न होना
४. दूषित मानसिकता वाले की पहचान न कर पाना।
५.टीवी और मोबाइल में गलत धारावाहिक दिखाना।
स्कूलों में बाल शोषण अनेक कारणों में से कुछ कारणों में कुछ विद्यालयों में एकल शिक्षक का होना भी है। ऐसे विद्यालयों में अनेक विद्यालीय कार्यों को करते हुए सभी बच्चों पर बराबर ध्यान देने के बावजूद कुछ बच्चे अत्यधिक शरारत करते हैं और उन्हें डांट आदि पड़ जाती है।
ReplyDeleteKabhi kbhi baccho ko aache or glt sparsh ka pta nhi hota h jisse ki wwy kuch smjh nhi pate h or na hi kisi se kuch bolte h
ReplyDeleteस्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।स्कूलों में बाल शोषण अनेक कारणों में से कुछ कारणों में कुछ विद्यालयों में एकल शिक्षक का होना भी है। ऐसे विद्यालयों में अनेक विद्यालीय कार्यों को करते हुए सभी बच्चों पर बराबर ध्यान देने के बावजूद कुछ बच्चे अत्यधिक शरारत करते हैं और उन्हें डांट आदि पड़ जाती है।
Pravin Kumar
UPG MS Katon Mohanpur
Deoghar
स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं
DeletePravin Kumar
UPG MS Katon Mohanpur Deoghar
स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि|
ReplyDeleteDinesh Prasad Shanti Rani middle school Bara Ghaghra Ranchi.
विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete* बच्चे का समाजिक परिवेश
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
* बच्चों में डर/भय की भावना
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
अनभिज्ञता
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
आज के आधुनिकता के दौर में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं।
ReplyDelete॰ सामाजिक परिवेश
॰ आधुनिक तकनीक आदि।
॰
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
Deleteस्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं।और भी विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete* बच्चे का समाजिक परिवेश
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
* बच्चों में डर/भय की भावना
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
अनभिज्ञता
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
Children must be protected by the society.
ReplyDeleteबच्चों का शर्मीला स्वभाव, बच्चों में डर/भय की भावना, घरेलू व सामाजिक परिवेश, माता-पिता का समय न देना, शिक्षक व माता-पिता द्वारा बच्चों के बातों को नजरंदाज करना, बच्चों का खुलकर बातचीत न करना, मोबाइल इंटरनेट (सूचना प्रौद्योगिकी) का ग़लत इस्तेमाल करना इत्यादि।
ReplyDeleteअतः उपरोक्त सभी कारणों से स्कूल में बाल शोषण हो सकता है
स्कूल में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं,जो इस प्रकार हैं-
ReplyDelete1. बच्चों के पारिवारिक परिवेश
2. बच्चों के सामाजिक परिवेश
3. बच्चों के माता- पिता के साथ खुलकर बात न करना।
4. सूचना प्रौद्यौगिकी का गलत इस्तेमाल।
5. बच्चों में डर एवं भय की भावना।
6. शिक्षकों द्वारा बच्चों की बातों को नजरअंदाज करना।
7. शिक्षकों द्वारा बच्चों के व्यवहार परिवर्तन पर नजर न रखना इत्यादि।
Maths World 3 January 2021at03.11
ReplyDeleteDr.Sunil Kumar Middle School Sindri Sadar Chaibasa
विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं- बच्चों का सामाजिक परिवेश। बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना। बच्चों में डर/भय की भावना। बच्चों का शर्मीला स्वभाव। विद्यालय में महिला शिक्षक का न होना। शिक्षक का बच्चों की समस्या को नजर अंदाज करना या अनभिज्ञता आदि।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं जिनमें अभिभावकों को पोस्को एक्ट की जानकारी की कमी होना अज्ञानता सामाजिक परिवेश संकुचित मानसिकता मोबाइल छात्राओं का शर्मिंदगी महसूस करना और पूर्वाग्रह से ग्रसित होना यह सब कारण हो सकते हैं
ReplyDeleteThere are so many reason of child abuse in the school
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
बच्चों में डर/भय की भावना
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।
स्कूलों में बाल शोषण बच्चों के बीच होने के कई कारण हो सकते हैं-
ReplyDelete1. घरेलू व सामाजिक परिवेश|
2. माता पिता का समय न
देना|
3. शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना|
4. सूचना प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल करना|
5. बच्चों के मन में डर भय एवं संकोच आदि का होना|
6. बच्चों का माता-पिता के साथ खुलकर बातें न करना|
7. विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना|
8. बच्चों का शर्मीला स्वभाव होना|
9. बच्चों के माता-पिता को पोस्को एक्ट की जानकारी नहीं होना|
इसके अलावा अन्य विभिन्न प्रकार के कारण है जो बच्चों के शोषण के लिए जिम्मेवार होता होते हैं|
बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete* बच्चे का समाजिक परिवेश
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
* बच्चों में डर/भय की भावना
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
अनभिज्ञता
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
बच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ।
ReplyDeleteInnocent children with fear mind,feelings and nervousness can caused this some times.Teacher must take interest in such children by seeing such changes at sudden and inform parents of those children in a freindly manner.
ReplyDeleteछात्रों का खुलकर बात नहीं करना, डर, भय, और शर्मिला होना, महिला शिक्षक का न होना, शिक्षक का बच्चों से खुलकर बात न करना, उनकी मानसिकअवस्था को न समझना आदि।बलशोषण के कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि ,समाज में दूषित मानसिकता वाले व्यक्तियों की उपस्थिति ,बच्चों का शर्मिला होना ,डरपोक होना ,खुलकर किसी बात को ना बोलना ,किसी बात का विरोध ना करना, ऐसे बहुत से कारण है जो विद्यालयों में बाल शोषण के कारक हो सकते हैं।
ReplyDeleteAnil Kumar Roy. Para teacher,M.S.PALAMU, NAWADIH BOKARO.
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण का मुख्य कारण परिवेश का गंदा माहौल होना,बुरे मानसिकता वाले लोगों का होना, साथ ही बच्चों का गलत साथियों के साथ जुड़ा होना ।यह सभी बच्चों में तो नहीं पाया जाता है ,किंतु कहावत वाली बात सीद्ध हो जाती है कि एक सड़ा हुआ मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
धन्यवाद।
स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन,छात्रोंं का खुलकर न बोलना, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि
ReplyDeleteबच्चों का शर्मिंदा होना बच्चों में बड़ों के प्रति आदर की भावना किसी व्यक्ति पर बहुत ज्यादा विश्वास पारिवारिक रिश्ते अन्य कई कारणों से बच्चों में बाल शोषण देखने को मिलता है
ReplyDeleteBachon ka sharmila sawabhav dar ki bhawna samajik paribes kharab mansikta ke log khula baat n karna
ReplyDeleteMd Iquwal Alam UPG Govt MS Nimgachhi,Rajmahal,Sahibganj.विद्यालय में बाल शोषण के कारण कई हो सकता है ,जैसे पारिवारिक कलह,सामाजिक स्तर,धार्मिक,आर्थिक पिछड़ापन ,कमजोर मानशिकता या दूषित विचार आदि परिस्थितियां के कारण भी बाल शोषण हो सकता है।
ReplyDeleteThere are many reasons of child exploitation.some of them are immature, environment of school and lack of basic knowledge etc.
ReplyDeleteबाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते है जैसे-परिवारिक कलह, सामाजिक विषमता, धार्मिक भेदभाव, आर्थिक पिछड़ेपन एवं दूषित विचार आदि।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते है।जैसे धार्मिक भेदभाव,बच्चो में संकुचन,आर्थिक पिछड़ेपन,स्कूल में महिला शिक्षिका का ना होना इत्यादि।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण का प्रमुख कारण है बच्चे खुलकर किसी से अपनी बात नहीं कह सकते। उनके साथ अगर कुछ गलत भी हो रहा है तो वे चुप रहते हैं, साथ ही बच्चों के घर का परिवेश भी इस तरह की बात करने की इजाजत नहीं देता है। बच्चे किसी से कुछ कहने में डरते हैं शरमाते नहीं सकते हैं बच्चे किसी से कहने में शर्माते हैं, झिझकते हैं और वह चुप रह जाते हैं। बहुत सारे बच्चों को इस बात की समझ भी नहीं होती कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते है।जैसे धार्मिक भेदभाव,बच्चो में संकुचन,आर्थिक पिछड़ेपन,स्कूल में महिला शिक्षिका का ना होना इत्यादि।इसके आलावा भी स्कूल में बाल शोषण होने के निम्न कारण हो सकते है,जैसे:-
ReplyDelete01.बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
02.बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
03शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
04 बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
05बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
06विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
07बच्चों को अपनापन का अभाव,
08बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
09शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
10बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
11बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।
स्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे:-(1) बच्चों का सामाजिक, आर्थिक, सास्कृतिक परिवेश के कारण शोषण ।
ReplyDelete(2)बच्चों के मातृभाषा के कारण शोषण ।
(3)शिक्षकों का बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित होने के कारण ।
(4)बच्चों में अपनापन का अभाव ।
(5)बच्चों का भावनात्मक शोषण, उपेक्षा आदि ।
स्कूलों में बाल शोषण के अनेकों कारण हो सकते हैं जैसे भय,शर्मीलापन,पारिवारिक उपेक्षा,लालच में आना,खेल खेल में बहकावे में आ जाना इत्यादि।
ReplyDeleteस्कूल में बच्चों का यौन शौषण कुछ विकृत मानसिकता लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं।
ReplyDeleteBaal shoshan Rockne me lite samuijagukat KO awshaykata hi.
ReplyDeleteNAKUL KUMAR BALL
ReplyDeleteMS PANDRA KAYESTHAPARA NIRSA DHANBAD
स्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछड़ापन, मिथक विचारों का समर्थन, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि|
school me bal soshan ke bahut karan ho sakte hai jaise bacho ka saririk banabat unke beshbusha bhasha adi
ReplyDeleteविधालय में बाल शोशण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं :-
ReplyDelete1.सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग
2.बच्चे का सामाजिक परिवेश
3.बच्चों में डर/भय
4.विधालयों में महिला शिक्षकों की कमी
5.बच्चों का शर्मीले स्वभाव
6.बच्चें का खुलकर बातें नहीं करना
शिक्षकों द्वारा बच्चों की समस्याओं का नजरअंदाज करना बाल शोशण का कारण हो सकता है।
Bacchon ka sharmila sawabhav,dar ke bhawna ,samajik parivesh ,kharab mansikta ke log,bacchon ka khul kar bat n karna ye sare karan ho sakte hai
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते है जिनमे प्रमुख है ।
ReplyDelete1 घरेलू, सामाजिक परिवेश
2 शिक्षकों का बच्चे के बातों पर ध्यान न देना
3 बच्चे का शर्मिला स्वभाव
4 माता पिता के पास बच्चे के लिए पर्याप्त समय न होना
5 बच्चे को गुड टच बेड टच की जानकारी न होना
6 यौन शिक्षा का अभाव
7 बच्चे में डर की भावना का होना
8 बाल संरक्षण के नियमों की जानकारी का अभाव
9 शिक्षक द्वारा बाल ब्यवहार के परिवर्तन को नदरअंदाज़ करना
10 बुरे मानशिकता वाले लोगों का आसपास के परिवेश में मौजदूगी ।
स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
Reply
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
बच्चे का सामाजिक परिवेश
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
बच्चों में डर/भय की भावना
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।
विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं।जैसे बच्चे का अपने से बड़े उम्र के लोगों के साथ दोस्ती,बच्चे का उचित और अनुचित व्यवहार का ज्ञान न होना,विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना,अभिभावकों का बच्चों से दुरी,कानून की जानकारी का अभाव होना आदि।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश,
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना,
बच्चों में डर/भय की भावना,
बच्चों का शर्मिला स्वभाव,
प्रदूषित घरेलू माहौल का होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता ,
तकनीक का दुरुपयोग , आदि ।
विद्यालय में बाल शोषण एक गम्भीर समस्या है। इसके कारणों में मुख्यतया बच्चों का मुखर न होना , डर, अपने को अविश्वासी समझना , शोषणकर्ता को महान समझना ईत्यादि।
ReplyDeleteMD.SHAMIM AKHTER,ASISTANT TEACHER,GOVT U.M.S. RAJOUN(URDU) विद्यालय मेन् बाल शोषण के कारण:-सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक, सान्स्कृतिक,पारिवारिक पिछडापन। बच्चों मेन् डर, भय और संकोच व्याप्त होना शर्म और झिझक भरा होना। धन्यवाद।
ReplyDelete
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
बच्चों में डर/भय की भावना
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि ।
विद्यालय में बाल शोषण के कारण बच्चे का सामाजिक परिवेश, बच्चों में भय, बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना,
ReplyDeleteबच्चों को अपनापन का अभाव इत्यादि हो सकते हैं।
स्कूल में बाल शोषण का प्रमुख कारण है बच्चे खुलकर किसी से अपनी बात नहीं कह सकते। उनके साथ अगर कुछ गलत भी हो रहा है तो वे चुप रहते हैं, साथ ही बच्चों के घर का परिवेश भी इस तरह की बात करने की इजाजत नहीं देता है। बच्चे किसी से कुछ कहने में डरते हैं ।बच्चे किसी से कहने में शर्माते हैं, झिझकते हैं और वह चुप रह जाते हैं। बहुत सारे बच्चों को इस बात की समझ भी नहीं होती कि उनके साथ कुछ गलत हो रहा है।
ReplyDeleteSchool me back soshan Ka pramukh Karan h ki bachche khulkar Kisi se APNI BAAT nhi kah sakte wah chip rah Kate h
ReplyDeleteविद्यालय मे बाल शोषण के बिभिन्न कारण हो सकते हैं जैसे सामाजिक परिवेश, लैंगिक, शर्मिला होना, विकलांगता, अलग अलग सामाजिक पृष्ठभूमि आदि प्रमुख कारण हैं
ReplyDeleteThere are many causes for students exploitation in schools-
ReplyDelete* Lac of knowledge about Child's right in people of our society.
* Lac of lady teacher in school.
* Pupils come in contact with the people of bad mentality.
* Mal practice of ICT.
* Lac of sex education.
* Lack of knowledge of good touch and bad touch.
*Not freely talking with teachers.
*No friendly behavior by parents teachers.
* Shyness etc.
विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं -बच्चों का सामाजिक वातावरण ,बच्चों में भय की भावना बच्चों का शर्मीला स्वभाव ,शिक्षकों द्वारा समस्याओं को गंभीरता से नहीं लेना ,जानकारी या जागरूकता का अभाव।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण एक गंभीर समस्या है इसके निम्रलिखित कारण हो सकते हैं-1.बच्चे का सामाजिक परिवेश 2.बच्चों में डर या भय 3.बच्चों में शर्मीले स्वभाव 4.बच्चोंका खुलकर बातें न करना 5.बाल संरक्षण के नियमों का अभाव 6.सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग आदि।
ReplyDeleteस्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती है(upgps Arkosa Nawa Toli,lohardaga)
ReplyDeleteस्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि|
ReplyDeleteबाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं सामाजिक पिछड़ा पन ,मिथक विचार,बाल संरक्षण अधिकार के जानकारी का अभाव, विधालय मैं महिला शिक्षक का न होना, बच्चे की बातें सुनकर नजर अंदाज करना इत्यादि।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं-
ReplyDelete1) लोगों की मानसिकता विकृत होना,
2) बच्चे का सामाजिक परिवेश,
3)बच्चों में डर या भय की भावना,
4) बच्चों का शिक्षकों या अभिभावकों से खुलकर बातें नहीं करना,
5) बच्चों का शर्मीला स्वभाव,
6) शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता,
7) अभिभावकों को बाल शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होना,
8) सूचना प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल,
9) बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
10) विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना, आदि।
अनुपमा
टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय चाईबासा
पश्चिमी सिंहभूम
झारखंड
Balshoshan sharirik Mansik bhawatmak asparshin bhi ho sakta hai samajik pariwesh agyanta sharmilapan priwarik watawaran etc iske karan ho sakte hain bal adhikar ki agyanta ke Karna bhi bachche iske shikar hote hain
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के होने के कई कारण हो सकते हैं।जैसे-:-छात्रो का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर-भय, शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ न पाना, शिक्षको का छात्रों की बात को महत्व नहीं देना व उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी नहीं होना। अतः हमें अपने विद्यालय में एक ऐसा वातावरण का बनाना चाहिए जिससे सभी बच्चें अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के होने के कई कारण हो सकते हैं।जैसे-:-छात्रो का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर-भय, शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ न पाना, शिक्षको का छात्रों की बात को महत्व नहीं देना व उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी नहीं होना। अतः हमें अपने विद्यालय में एक ऐसा वातावरण का बनाना चाहिए जिससे सभी बच्चें अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteAUSHAL ROY2 January 2021 at 19:13
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।धन्यवाद!
विजय कुमार। UHS नावाटांड। टुंडी, धनबाद
विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे
ReplyDelete1 छात्रों का खुल कर बात नहीं कर पाना ।
2 डर भय और शर्मिला होना ।
3 विद्यालय में महिला शिक्षक का ना होना ।
4 शिक्षकों का बच्चों की मानसिक स्थिति को ना समझ पाना आदि।
निम्मलिखित कारण है :-
ReplyDelete1) बच्चों को भय यथा - दुराचार व्यक्ति (स्त्री पुरुष दोनों)
2) बच्चों का शर्मिलापन
3) दूषित मानसिकता वाले लोगों से संपर्क
4) लालच
5) अपने घर तथा आसपास के परिवेश
विद्यालयों में बाल शोषण के प्रमुख कारण है बच्चों में जागरूकता का अभाव होना।बाल मन अत्यधिक भावनात्मक होता है उसे सही ग़लत की जानकारी नहीं होती ऊपर से डर भी होता है,अपनी बातों को रखने का उचित महोल नहीं मिल पाता ,बच्चों की बातों को नज़रंदाज़ किया जाना,खुली मानसिकता का अभाव आदि ।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण निम्नलिखित कारणों से होता है क्योंकि बच्चों के अभिभावक एवं बच्चे को यह जानकारियां नहीं हैं कि उनके अधिकार क्या-क्या हैं इसके कारण बच्चे अपने आप को असहज महसूस करते हैं एवं विद्यालय एवं समाज में जो प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है क्योंकि अपनी समझ को नहीं समझ रहे हैं इसीलिए बच्चों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं रहने के कारण बाल मन अत्यधिक भावनात्मक होता है उसे सही गलत की जानकारियां नहीं होती है ऊपर से डर भी होता है एवं अपनी बातों को नहीं रख पाता जिससे उन्हें मानसिकता एवं भावनात्मक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है एवं इस मॉडल से हम बच्चों में जागरूकता लाएंगे
ReplyDeleteविद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं । जैसे - छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाना, शिक्षकों का छात्रोंं कि बात को महत्व ना देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नहीं होने से ।अत: हमें विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं!आज के समय में समाज में कुत्सित मानसिकता के लोग रहते हैं जो अबोध बालकों को टारगेट कर उसे प्रलोभन देकर बाल शोषण को प्रेरित करते रहते हैं! खासकर आज के समय मोबाइल द्वारा इसका बहुत दुरुपयोग किया जा रहा है! बच्चों को डरा धमका एवं डर पैदा कर उस पर डोरे डालना एवं शिकार बनाना! बच्चे शर्मीले होते हैं वह शीघ्र ही डर जाते हैं ना किसी परिवार के लोगों को या विद्यालय में किसी शिक्षक को बोल पाते हैं! परिवार के लोग भी ज्यादातर काम मैं व्यस्त हो कर बच्चों से दूर रहते हैं एवं शिक्षक भी बच्चे को नजर अंदाज करते रहते हैं जिसके कारण वह अंदर ही अंदर घुट कर रहते हैं! किसी बच्चे से भी बात नहीं करते हैं! जिसके कारण वह गलत फैसले तक ले लेते हैं!
ReplyDeleteLack of awareness of legal support,shy nature of children,fear among children, orthodox culture in the society .
ReplyDeleteनिम्मलिखित कारण है :-
ReplyDelete1) बच्चों को भय यथा - दुराचार व्यक्ति (स्त्री पुरुष दोनों)
2) बच्चों का शर्मिलापन
3) दूषित मानसिकता वाले लोगों से संपर्क
4) लालच
5) अपने घर तथा आसपास के परिवेश
मैं बाद शासन होने का अनेक कारण हो सकते हैं आज के समय में आज मैं मानसिकता के लोग लोग रहते हैं परिवार के लोग ज्यादातर काम में व्यस्त रहते हैं जो से दूर रहते हैं शिक्षा के भी नजरअंदाज करते हैं बच्चों के प्रति कारण बच्चे अकेले पड़ जाते हैं और अंदर ही अंदर घुटने हैं किसी से बात नहीं कर पाते हैं इसके कारण वे गलत फैसले ले लेते हैं
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश
बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना
बच्चों में डर/भय की भावना
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना।
। विद्यालय में बच्चों के साथ भावनात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा लैगिक शोषण आदि|
ReplyDeleteविध्यालय मे बाल शोषण के कै कारण हो सकते हैं -विध्यालय का परिवेश, लेडिज शिक्षिका का न होना,विद्यालय मे अनुशासन का.अभाव स्कूल मे अपेक्षाकृत बड़े बच्चों का होना आदि।
ReplyDeleteMd Aabid hussain विद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे 1 छात्रों का खुलकर बात नही करना 2 डर भय औऱ शर्मिला होना 3 विद्यालय में महिला शिक्षक का न होना 4 शिक्षको बच्चों के मानसिक स्थिति का न समझ पाना आदि।
ReplyDeleteस्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं।और भी विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete* बच्चे का समाजिक परिवेश
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
* बच्चों में डर/भय की भावना
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
अनभिज्ञता
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete1. बच्चे का समाजिक परिवेश
2.. बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
3. बच्चों में डर/भय की भावना
4. बच्चों का शर्मीला स्वभाव
5. विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
6. शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
अनभिज्ञता
7. सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
विद्यालय में बाल-शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं बच्चों को गुड टच और बैड टच का जानकारी ना होना, बच्चे का शर्मीला होना, बच्चे में डर की भावना और आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का गलत उपयोग भी एक मुख्य कारण है
ReplyDeleteजिसके समाधान के लिए समाज को जागरूक करना होगा
समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
ReplyDeleteआज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
Reply
कुछ कारण इस प्रकार हैं -
ReplyDelete*बच्चों की कुसंगति
*भोलापन
*डरना
*जानकारी न होना
*शिक्षकों की उदासीनता
डरने, धमकाने, मारने, वर्ग कक्षा में उपेक्षा, साथियों द्वारा चिड़ाना आदि।
ReplyDeleteकहावत है- 'मुंह में राम बगल में छुरी'।अति भद्र,शिक्षित और क़रीब के दिखने वाले/ मुखौटा लगाए कुछ विशेष प्रकृति के लोग जो दूषित, विकृत, आत्मसंयम रहित,निर्दयी , अत्याचारी व दूराचारी मानसिकता वाले छुपे रुस्तम बनकर समाज/शिक्षण संस्थानों में मौजूद हैं और वे जघन्यतम कुकृत्य की लालसा को चरितार्थ करने को बेझिझक फिराक में रहते हैं।
ReplyDeleteकभी कभी बिद्यालय के सुरक्षित परिवेश भी इन विकृतियों से अछुता नहीं रह पाता। इस विकट और गुप्त समस्या के कुछ महत्त्वपूर्ण कारण इस प्रकार हैं--
बच्चें और शिक्षकों के बीच एक आंतरिक सुझबुझ, संवेदनशीलता,अपनापन एवं लगाव का अभाव से ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहन मिलता है।जाति/धर्म/रंग/रूप/जेंडर/लिंग/शर्मिलापन/संकोच, रीति-रिवाज, बच्चों की आलोचना, अवहेलना एवं अन्य बच्चों के साथ तुलना, पारिवारिक आर्थिक स्थिति व अशिक्षा, उपेक्षा,ट्रांन जेंडर होना,डराना-धमकाना, मारपीट अपशब्दों का व्यवहार, अविश्वास करना टिप्पणी करना, मज़ाक उड़ाना, अभद्र भाषा और आचरण का प्रयोग, विभिन्न तरीकों से परेशान करना परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का प्रलोभन देकर यौन शौषण करना, महिला शिक्षिका का न होना होना और पितृसत्तात्मक दृष्टिकोण इत्यादि कारणों से अबोध बच्चों की सरलता और निश्छल मन और व्यवहार आहत होता है, ग़लत इस्तेमाल किया जाता है।
बाल शोषण के निमंनलिखित कारण हो सकता है जैसे-परिवारिक कलह सामाजिक विषमता धार्मिक भेद-भाव जीवाधन महतो उतक्रमित प्राथमिक विद्यालय कुजूबेडा
ReplyDeleteविद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे -
ReplyDelete1.छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना।
2.डर, भय और शर्मीला होना।
3.विद्यालय मे महिला शिक्षक का ना होना।
4.शिक्षकों का बच्चों के मानसिक इस्थिति का ना समझ पाना।
आदि।
Student's ka khulkar baat na karna,logon ki dushit mansikta,baal soshan ki jankariyan na hona ye karan ho sakte hain.
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं!आज के समय में समाज में कुत्सित मानसिकता के लोग रहते हैं जो अबोध बालकों को टारगेट कर उसे प्रलोभन देकर बाल शोषण को प्रेरित करते रहते हैं! खासकर आज के समय मोबाइल द्वारा इसका बहुत दुरुपयोग किया जा रहा है! बच्चों को डरा धमका एवं डर पैदा कर उस पर डोरे डालना एवं शिकार बनाना! बच्चे शर्मीले होते हैं वह शीघ्र ही डर जाते हैं ना किसी परिवार के लोगों को या विद्यालय में किसी शिक्षक को बोल पाते हैं! परिवार के लोग भी ज्यादातर काम मैं व्यस्त हो कर बच्चों से दूर रहते हैं एवं शिक्षक भी बच्चे को नजर अंदाज करते रहते हैं जिसके कारण वह अंदर ही अंदर घुट कर रहते हैं! किसी बच्चे से भी बात नहीं करते हैं! जिसके कारण वह गलत फैसले तक ले लेते हैं
ReplyDeleteविद्यालय में बच्चों के साथ मानवीय दुर्व्यवहार होता है, जोकि उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाना होता है।
ReplyDeleteविद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteहमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
स्कूल में बाल शोषण की स्थिति तब होती है जब बच्चे और शिक्षक के बीच एक आंतरिक सूझबूझ का अभाव , बच्चों के प्रति नजरअंदाज, जाति भेद , लिंग भेद , संकोच , अवहेलना, रीति- रिवाज एवं अन्य बच्चों के साथ तुलना, पारिवारिक स्थिति डराना , धमकाना मारपीट अपशब्दों का व्यवहार करने की स्थिति में बाल शोषण हो सकता है ।
Deleteबच्चों के मन में डर संकोच शर्मिला पन का होना। बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे 1 छात्रों का खुलकर बात नही करना 2 डर भय औऱ शर्मिला होना 3 विद्यालय में महिला शिक्षक का न होना 4 शिक्षको बच्चों के मानसिक स्थिति का न समझ पाना आदि।
ReplyDeleteस्कूलों में बाल शोषण के कई कारण जिम्मेवार हो सकते हैं:
ReplyDelete1)रूढ़िवादी मानसिकता,कि बच्चे ऐसे ही पढ़ते हैं।
2महिला और पुरुष शिक्षकों में किसी एक की विद्यालय में कमी।
3)बच्चों में भय।
4)गुड तथा बैड टच की समझ बच्चों में न होना।
5)अभिभावक,शिक्षक आदि में जागरूकता का आभाव।
बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete* बच्चे का समाजिक परिवेश
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना
* बच्चों में डर/भय की भावना
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज करना/
अनभिज्ञता
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि ।
*रूढ़िवादी मानसिकता,कि बच्चे ऐसे ही पढ़ते हैं।
*महिला और पुरुष शिक्षकों में किसी एक की विद्यालय में कमी।
*बच्चों में भय।
*गुड तथा बैड टच की समझ बच्चों में न होना।
*अभिभावक,शिक्षक आदि में जागरूकता का आभाव।
स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी होना।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
विद्यालयों में बाल शोषण का कोई निमित बिंदु नहीं है अतः इसे परि बेशिय स्तर यानि समाज अभि भवाक शिक्चक आदि में जागरूकता ला कर रोका या कम किया जा सकता है।
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण होते हैं:- *सामाजिक परिवेश *जागरूकता का अभाव *बच्चों को बाल शोषण के संबंध में उचित जानकारी न देना *सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग *बच्चों के व्यवहार एवं समस्या पर ध्यान न देना,इत्यादि.
ReplyDeleteबहुत सारे बच्चे बाल शोषण के शिकार होते है।ज्यादा तर उनके अपने परिचित ही शोषण करनेवाले होते हैं।विद्यालयों में कभी कभी शिक्षकके दवेसर भी शोषित हो जाते हसि।बछो में जाति,लिंग,के आधार पर भेदभाव करना,माता पिता द्वारा पुत्र को पुत्री से अधिक ताबज्जो देना।
ReplyDeleteबाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं :-
ReplyDelete1. दूषित पारिवारिक माहौल
2. माता पिता को पोस्को एक्ट को जानकारी न होना
3. बच्चों को अच्छा या बुरा स्पर्श की जानकारी न होना
4. दूषित मानसिकता वाले की पहचान न कर पाना।
5.टीवी और मोबाइल में गलत धारावाहिक दिखाना।
विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हैं;-
ReplyDelete1) बच्चे का सामाजिक परिवेश।
2) बच्चे में डर/भय की भावना।
3)
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
5) शिक्षको का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना
Usha kumari
M. S. Hamidganj
विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हैं;-
ReplyDelete1) बच्चे का सामाजिक परिवेश।
2) बच्चे में डर/भय की भावना।
3)
बच्चों का शर्मिला स्वभाव
विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
5) शिक्षको का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना
Usha kumari
M. S. Hamidganj
There may be many causes due to which children became victimized and exploited by other person ,even particularly in school also. These can be understood simply by some points given below. 1.Shyness and introvert nature of children.2.Feeling of desperation from their college and teachers.3.Absence of lady teachers in school.4.Rustic and illiterate family background.5.Lackness about the legal children constitutional rights.6.No environment of friendly teacher-student relationship.7.Unavailabity of having any facility to explain complain verbally or non-verbally.
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteजैसे-बच्चे का सामाजिक परिवेश,
बच्चों में डर/भय की भावना,
बाल-शोषण कानून का अभाव,
शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं पर ध्यान न देना,
आदि
Their are many reasons for childrens exploitation in school.Sum of them are :soc soc environment,soft target,shy nature,fear in children
ReplyDeleteस्कूलों में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे-समाज का शैक्षिक पिछडे, मिथक विचारों का समर्थन,छात्रोंं का खुलकर न बोलना, बाल संरक्षण एवं अधिकार के नियमों के जानकारी का अभाव, सोसल मेडिया का दुरूपयोग/दुसप्रभाव आदि
ReplyDeleteबाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteBaal shosan ke bahut sare karan ho sakte hai. Jaise kuchh log aise mansik vikriti ke hote hai jo aisa karne se darte nahi hai. Bachche to khulkar sab nahi batate hai isliye hum shichhko ko chhatro par dhyan rakhna chahiye aur oonke haaw bhaaw me badlaw hone par karan janne kaa prayas karna chahiye. Baal shosan ko rokne ke liye poore samaj ko saath dena hoga ye sirf shichhak ke dwara roka nahi jaa sakta hai. Hame apne vidyalaya ke vatavaran ko sabhi chhatro ke liye barabar vyayhar jaisa rakhna hoga.
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं :-
ReplyDeleteजैसे -बच्चे का सामाजिक/ पारिवारिक परिवेश ,बाल अधिकार की जानकारी का अभाव ,बच्चों के प्रति शिक्षकों की उदासीनता, सूचना प्रौद्योगिकी का ग़लत इस्तेमाल करना लोगों की ग़लत मानसिकता से प्रभावित होना इत्यादि।
राज किशोर प्रसाद
राज.प्रा.वि.सेवई
जिला सिमडेगा, झारखंड।
बच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ
ReplyDeleteइस प्रशिक्षण में बताये गए बाल शोषण की परिभाषा के अनुसार शायद ही कोई विद्यालय ऐसा हो जहाँ बाल शोषण नही होता है, शिक्षकों की डांट-फटकार तो प्रत्येक विद्यालय में आम बात है और इस कारण कोई बच्चा विद्यालय छोड़ देता है तो उसका मुख्य शोषणकर्ता शिक्षक ही माना जायेगा।अतः इस प्रशिक्षण के बाद यह आशा की जाती है कि शिक्षक कोई ऐसा कार्य कदापि न करें जिससे बच्चों की भावना पर ठेस पहुँचे।दूसरे शोषणकर्ता वे अभिभावक हैं जो बच्चों की अनिवार्य शैक्षिक सामग्रियों की पूर्ति नहीं करते और बच्चों को नियमित विद्यालय नहीं भेजते।तीसरे बाल शोषक कुछ असमाजिक प्रवृत्ति के लोग हैं जो बच्चों को चिड़ाते हैं और गाली देने के लिए उकसाते रहते हैं।कई ऐसे भी कारण हो सकते हैं जिसका पता लगाने के लिए शिक्षकों को हमेशा चौकस रहना होगा और एक जासूस दल बनाना होगा जो समय-समय पर सही सूचना देता रहे।
ReplyDelete
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं जिनमें अभिभावकों को पोस्को एक्ट की जानकारी की कमी होना अज्ञानता सामाजिक परिवेश संकुचित मानसिकता मोबाइल छात्राओं का शर्मिंदगी महसूस करना और पूर्वाग्रह से ग्रसित होना यह सब कारण हो सकते हैं
बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं
ReplyDelete१. दूषित पारिवारिक माहौल
२. माता पिता को पोस्को एक्ट को जानकारी न होना
३. बच्चों को अच्छा या बुरा स्पर्श की जानकारी न होना
४. दूषित मानसिकता वाले की पहचान न कर पाना।
५.टीवी और मोबाइल में गलत धारावाहिक दिखाना।
Reply
ReplyDeleteबच्चे का सामाजिक परिवेश, खुलकर न बोलना, बच्चों में शर्म, विधालय में महिला शिक्षक का न होना, शिक्षकों ने बच्चों समस्या अंदाज करना या अनभिज्ञ
:-विद्यालय में बाल शोषण का मुख्य कारण परिवेश का गंदा माहौल होना,बुरे मानसिकता वाले लोगों का होना, साथ ही बच्चों का गलत साथियों के साथ जुड़ा होना ।यह सभी बच्चों में तो नहीं पाया जाता है ,किंतु कहावत वाली बात सीद्ध हो जाती है कि एक सड़ा हुआ मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है।
ReplyDeleteधन्यवाद।
Reply
हमारे समाज में तरह-तरह के लोग होते हैं जिनमें दुषित मानसिकता के लोग भी होते हैं अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए बच्चों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं जिनके कुछ निम्नांकित कारण हैं-
ReplyDelete*बच्चों में अच्छे-बुरे स्पर्श की पहचान का अभाव
*दुषित पारिवारिक वातावरण
*आसानी से भयभीत हो जाना
*दुषित मानसिकता वाले लोगों की पहचान नहीं कर पाना
*खुलकर न बोल पाना अथवा शर्मीला होना
*टी.वी.अथवा इंटरनेट पर अश्लील सामग्री परोसा जाना
*विद्यालय में महिला शिक्षकों का अभाव
*शिक्षकों का समस्याग्रस्त बच्चों की पहचानने की असमर्थता
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteस्कूल में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है,जैसे:-
ReplyDelete01)बच्चों के मन में भय,डर,संकोच,आदि का होना,
02)बच्चों का शर्मीलेपन,पारिवारिक शोषण,भावनात्मक शोषण आदि,
03)शिक्षकों का कई बार बच्चों के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित पूरातन भावना,
04) बच्चों को उनके शैक्षणिक गतिविधि में पिछड़ेपन के कारण शारीरिक,भावनात्मक,मानसिक आदि प्रकार का शोषण,
05)बच्चों का सामाजिक-आर्थिक,सांस्कृतिक,धार्मिक,पारिवारिक आदि कारणों के कारण शोषण,
06)विद्यालय में महिला शिक्षक की कमी,
07)बच्चों को अपनापन का अभाव,
08)बच्चों के मातृभाषा का सही सम्मान नहीं मिल पाना,
09)शिक्षकों का किसी खास बच्चों के प्रति विशेष लगाव फलस्वरूप अन्य बच्चों की भावनात्मक कौशल के प्रति संवेदनशील ना हो पाना आदि,
10)बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शासन चलाने की मनोवृति,
11)बच्चों का खुलकर नहीं बोलना,अन्य सही मानसिक स्थिति को नही समझ पाना आदि कारण हो सकते हैं।
12)बच्चों का लैंगिक शोषण,उपेक्षा,लैंगिक भेदभाव आदि अनगिनत कारण हो सकते हैं।
Mila mirza,
सहायक शिक्षक,
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
Sarath,देवघर,
झारखण्ड।
विद्यालय में बाल शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं, अधिकांश अभिभावकों को बाल शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं है इसके लिए सभी को सामूहिक जागरूकता और सामूहिक प्रयास की आवश्यकता हैं
ReplyDeleteस्कूल में बाल-शोषण होने के अनेक कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों में अच्छे-बुरे स्पर्श की जानकारी का अभाव,दुषित पारिवारिक परिवेश,आसानी से भयभीत हो जाना,दुषित मानसिकता वाले लोगों को पहचानने में असमर्थता,खुलकर अपनी बात न बोल पाना अथवा शर्मीला होना,Digital Plateform पर अश्लील सामग्री परोसा जाना,विद्यालय में महिला शिक्षकों का अभाव होना,शिक्षकों द्वारा बच्चों में लैंगिक भेदभाव जैसे अनेक कारण है।
विद्याल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteहमारे समाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान Target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल-शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, इसके लिए सभी को सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
स्कूल में बच्चों के साथ भावनात्मक दुरवयवहार होता है।जैसे-उपेक्षा,लैंगिक शोषण आदि।
ReplyDeleteVidyalay mein Bal shoshan ke niyam likhit Karan ho sakte hain: 1. bacche ka samajik parivesh.2 bacchon ka khulkar baten nahin karna.
ReplyDelete3.bacchon mein dar ya bhai ki bhavna.4.bacchon ka sharmila swabhav. 5.vidyalay mein mahila shikshika ka Na hona.6. shikshakon ka bacchon ki samasyaon ko najarandaaz karna aadi.
बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं जैसे -
ReplyDeleteशिक्षा का अभाव, सामाजिक पिछड़ापन,जागरूकता मे कमी,कानूनी प्रावधानो की जानकारी का अभाव, ओछी मानसिक ता,पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था,महिला शिक्षकों की कमी, गरीबी इत्यादि।
Childrens social environment, lack of awerness,uneducated parent's, narrow mentality of teachers, lack of lady teachers,
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नांकित कारण हो सकते है,जैसै-
ReplyDelete।- बच्चों का मोबाइल के प्रति आकषर्ण ।
2= बच्चों द्वारा इन्टर नेट का गलत उपयोग ।
3- बच्चों पर अभिभावक का कमजोर पकड़ ।
4 - बच्चों पर सामाजिक व पारिवारिक प्रभाव ।
5_- अभिभावकों व शिक्षकों द्वारा बच्चों की बातों को अनसूना करना i
6-बच्चों को गुड व बैड टच् की जानकारी का न होना ।
मेरे विचार से विधालय में बाल शोषण होने के मुख्य कारण हो सकते हैं_बच्चों का सामाजिक परिवेश, बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना, बच्चों में डर या भय की भावना, बच्चों का शर्मिला स्वभाव एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों की समस्याओं का नज़र अंदाज करना या अनभिज्ञता इत्यादि|
ReplyDeleteसामाजिक परिवेश, गलत संगत, फिल्म विज्ञापन में फूहड़ता, इंटरनेट का गलत उपयोग आदि के कारण
ReplyDeleteकुछ कुछ बच्चों में मानसिक विकृति पैदा हो जाती है।
ऐसे बच्चे किसी कमजोर बच्चे के साथ लैंगिक शोषण करते
हैं। अतः विद्यालयों में शिक्षक को हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
कमल चंपिया
गोइलकेरा।
P Singhbhum
विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।मेरे विचार से विद्यालय में बाल शोषण के बहुत सारे कारण हो सकते हैं:-#शिक्षकों का बच्चों की समस्याओ को नजरअंदाज करना।#विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।#बच्चों का सामाजिक परिवेश।#बच्चों का शर्मिला स्वभाव।#लिङ्ग-भेद।#बच्चों में डर की भावना।#सूचना-प्रौद्योगिकी का गलत इस्तेमाल।#बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना,इत्यादि।
ReplyDeleteविद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
ReplyDelete
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे - छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना ,डर या भय की भावना, शर्मिले स्वभाव, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षकों का छात्रों की बात को महत्व ना देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके। । बच्चों को अच्छा स्पर्श और बुरे स्पर्श का ज्ञान न होना।अत: हमें विद्यालय का वातावरण ऐसा बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात को सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteविद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके। । बच्चों को अच्छा स्पर्श और बुरे स्पर्श का ज्ञान न होना।अत: हमें विद्यालय का वातावरण ऐसा बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात को सरलता से बोल सके।
Bal sosan ke kayi mayne hai
ReplyDeleteBachho me dar hona
Sarmila pan
Khulkar apni bato ko pragat nahi kar pana
बच्चे का सामाजिक परिवेश, दूषित मानसिकता अभिभावकों को बाल शोषण से संबंधित जानकारी नहीं होना, शिक्षकों अभिभावकों के साथ खुलकर बात नहीं करना डर, डर, शर्मीली होना, मोबाइल का गलत उपयोग इत्यादि।
ReplyDeleteबालशोषण के नाना कारण हो सकते हैं अभिभावकों का प्रशिक्षित न होना, सामाजिक परिवेश पठन-पाठन के योग्य न होना, मनोरंजन के लिए छात्र-छात्राओ द्वारा साधनो का दुरुपयोग करना, अनुचित प्रतिस्पर्धा के बीच छात्र-छात्राओं में तालमेल न बना पाना आदि आदि।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे-छात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना,डर।,भय, शर्मिला होना शिक्षकों का छात्रों की बात को महत्व न देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को समझ नहीं पाना तथा बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव आदि। अतः हमें स्कूल में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हार बात को खुलकर सरलता से बोल सके।
ReplyDeleteThe main reason of child exploitation is defoult mentality
ReplyDeleteGeeta kumari 06-01-2021
ReplyDeleteस्कूलो में बाल शोषण बच्चों के। बीच होने के कई कारण हो सकते हैं।
1-माता पिता का समय न देना।
2-घरेलू व सामाजिक परिवेश।
3-शिक्षको का बच्चों की समस्या को नजरंदाज करना।
4-बच्चो के मन में डर भय एवं संकोच आदि का होना।
5-बच्चो का माता-पिता के साथ खुलकर बातें न करना।
6-विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना।
7-बच्चो का शर्मोला स्वभाव होना।
8-बच्चो के माता-पिता को पोस्को एक्ट की जानकारी नहीं होना। इसके अलावा ऐसे कई प्रकार के कारण हो सकते हैं जो बच्चों के शोषण के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।Dhanbad.
स्कूलों में बच्चे के बीच बाल शोषण से जुड़ी समस्याएं कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों में बाल शोषण की जानकारी का अभाव होना गुड टच बैड टच की कम जानकारी का अभाव होना कानूनी जागरूकता का भाव जज्बाती और भवात्मक होना और कई तरह से भोगी प्रवृत्ति इन दूषित मानसिकता रखने वाले व्यक्तियों के कारण से इस तरह के बातें हो सकती हैं
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं ,जैसे -बच्चों में डर या भय की भावना का होना ,बच्चों का शर्मीला स्वभाव, बच्चों का शिक्षकों /अभिभावकों से अपने मन की बात नहीं कह पाना ,समाज में नीच मानसिकता वाले व्यक्ति की उपस्थिति, अभिभावकों में कानूनी जागरूकता का अभाव आदि ।
ReplyDeleteVidyalay mein Bal shoshan ke Kai Karan ho sakte hain jaise bacchon mein dar Sharmila swabhav Shiksha ka bhav mahila shikshak shikshika ki abhav aadi
ReplyDeleteपंकज कुमार ओझा
ReplyDeleteसहायक शिक्षक
मध्य विद्यालय झखरा, ठाकुरगंगटी, गोड्डा
स्कूलों में बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं। चूंकि समाज में कई तरह के लोग होते हैं और सभी की मानसिकता,बिचार अलग-अलग होते हैं।
बाल शोषण एक बच्चे द्वारा दूसरे बच्चों को चिढ़ाने, उसे नीचा दिखाने, उसके माता-पिता के व्यवसाय अथवा उनके कार्य को लेकर छींटा कशी करने,जाति पाति को लेकर आदि कई मुद्दों को लेकर हों सकता है।
इसके अलावा विद्यालय के किसी स्टाफ, कर्मचारियों, शिक्षकों,शिक्षकेतर कर्मचारियों आदि के द्वारा भी बाल शोषण जैसी घटनाएं हो सकतीं हैं।
चूंकि बच्चा स्कूल में कई घंटे,कई दिन बीताता है अतः बच्चों के साथ इस प्रकार की बाल शोषण जैसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं।
अतः हम शिक्षकों को इसके लिए सजग और सचेत रहने की जरूरत होती है ताकि हमारा बच्चा एक स्वच्छ और साफ वातावरण में जी सकें। धन्यवाद।
बच्चों का यौन शौषण समाज के कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक /नैतिक
ReplyDeleteपिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। बच्चों का यौन शोषण न हो इसके लिए हमें ््व््वि््व््श््व््वि््व््््व््व््व््व््वि््व््श््स्कूल में बच्चों का यौन शौषण कुछ विकृत मानसिकता लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। हमें बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है|
श
बच्चों का यौन शौषण समाज के कुछ विकृत मानसिकता वाले लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक /नैतिक
ReplyDeleteपिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं। बच्चों का यौन शोषण न हो इसके लिए हमें विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है| ््व््वि््व््श््व््व््व््वि््व््््व््वि््व््श््व््व्
स्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
सिर्फ प्रशासन के भरोसे ही इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी के सामुहिक जागरूकता और सामुहिक प्रयास की आवश्यकता है।
Prabir Kumar Shaw
High School Karaikela
West Singhbhum.
Salita Kumari
ReplyDeleteAssistant Teacher
PS Manikpur Block-Thakur Gangti Goddaविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं ,जैसे -बच्चों में डर या भय की भावना का होना ,बच्चों का शर्मीला स्वभाव, बच्चों का शिक्षकों /अभिभावकों से अपने मन की बात नहीं कह पाना ,समाज में नीच मानसिकता वाले व्यक्ति की उपस्थिति, अभिभावकों में कानूनी जागरूकता का अभाव आदि ।
विद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं:-
ReplyDelete* बच्चे का समाजिक परिवेश।
* बच्चों का शिक्षकों/अभिभावकों से खुलकर बातें न करना।
* बाल-शोषण कानून की जानकारी का अभाव।
* बच्चों में डर/भय की भावना।
* बच्चों का शर्मीला स्वभाव।
* विद्यालय में महिला शिक्षिका का न होना।
* शिक्षकों का बच्चों की समस्या को नजरअंदाज
करना/ अनभिज्ञता।
* सूचना प्रोद्योगिकी का गलत इस्तेमाल ,आदि
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे -
ReplyDelete1.छात्रों का खुलकर बात नही कर पाना।
2.डर, भय और शर्मीला होना।
3.विद्यालय मे महिला शिक्षक का ना होना।
4.शिक्षकों का बच्चों के मानसिक इस्थिति का ना समझ पाना।
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते हैं । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना, डरना, शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रों कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना आदि।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण निम्नलिखित हो सकते हैं बच्चे को मारना ,पीटना ,लिंग भेदभाव करना ,उपेक्षित करना ,छात्र को खुलकर बात में कर पाना लैंगिक शोषण इत्यादि।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं जैसे -डर भय, शर्मीलापन, खुलकर बात न कर पाना, भावनात्मक रूप से न जुड़ पाना, शिक्षक को छात्रों की बात को महत्व न देना एवं उनकी मानसिक स्थिति को भलीभांति न समझना, बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों पर शाशन चलाने की मनोवृति, ICT का गलत इस्तेमाल आदि आदि ।
ReplyDeleteSchool mein kabhi kabhi Mukt vatavaran ban jata hai hai Jiske Karan bacchon ke sath is Prakar ki ghatnayen ghatit hoti hai
ReplyDeleteबाल शोषण के बहुत से कारण हो सकते हैं समाज में कुछ ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोग हैं जो हमेशा बच्चों को टारगेट करते हैं उनका शोषण करते हैं अभिभावकों में भी बाल सुरक्षा के नियम जो है इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से वैसे लोग बचे हैं साथ ही बच्चों का परिवेश उनका खुलकर बातें ना करना अभिभावकों से सभी बातें ना शेयर करना उनमें डर होना उनका शर्मिला पन का स्वभाव यह सभी की वजह से भी ऐसे मानसिकता वाले लोग गलत काम करते हैं और बच जाते हैं
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं इसमें की दूषित मानसिकता के लोग होते हैं जिसके वजह से बच्चे हमेशा टारगेट में रहते हैं साथ ही बच्चों को अपने अभिभावकों से खुलकर बातें नहीं करना उनका शर्मीला स्वभाव डर होना साथ ही महिला शिक्षकों का विद्यालय में ना होना इन्हीं सब कारणों से बच्चों का शोषण होता है
ReplyDeleteस्कूल मे बाल शोषण के अनेक कारण.हो.सकते हैं। जैसे_धार्मिक भेदभाव, बच्चों में संकुचन, आर्थिक पिछडापन.एवं स्कूल में महिला शिक्षक का न होना शामिल है।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हो सकते हैं,जैसे:-सामाजिक परिवेश, असुरक्षित महसूस करना, अधिक शर्मीलापन होना, बच्चों की बातों पर ध्यान नहीं देना, बच्चों की समस्यायों को नजरंदाज करना इत्यादि। इस के अतिरिक्त सबसे बड़ा कारण नैतिक शिक्षा की कमी।
ReplyDeleteMd Serajuddin Ansari
SSA NPS Suratilouna, Deoghar
स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं-धार्मिक भेदभाव, माहौल का प्रभाव, बच्चों में संकुचन, आर्थिक पिछड़ापन, एवं स्कूल में महिला शिक्षक का न होना |
ReplyDeleteBasant Ram NPS TONGRITOLA
स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं। समाज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता न होना, बच्चों का भोलापन, शिक्षकों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, सहपाठियों द्वारा मजाक उड़ाया जाना, बढ़े बच्चों द्वारा जबरन कोई काम करना, भेदभाव किया जाना, आदि।
ReplyDeleteगणेश प्रसाद,
ReplyDeleteस. शि.
म. वि. दिग्घी,
ठाकुरगंगटी, गोड्डा
स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं। समाज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता न होना, बच्चों का भोलापन, शिक्षकों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, सहपाठियों द्वारा मजाक उड़ाया जाना, बढ़े बच्चों द्वारा जबरन कोई काम करना, भेदभाव किया जाना, आदि।
स्कूल में बाल शोषण के अनेक कारण हो सकते हैं। समाज में बाल शोषण के प्रति जागरूकता न होना, बच्चों का भोलापन, शिक्षकों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, सहपाठियों द्वारा मजाक उड़ाया जाना, बढ़े बच्चों द्वारा जबरन कोई काम करना, भेदभाव किया जाना, आदि।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -बच्चे का सामाजिक परिवेश। बच्चों का खुलकर बातें नहीं करना। बच्चों में डर/ भय की भावना। बच्चों का शर्मीला स्वभाव। विद्यालय में महिला शिक्षिका का ना होना। शिक्षकों का बच्चों की समस्याओं को नजरअंदाज करना या अनभिज्ञता आदि।
ReplyDeleteSaurav Kumar
ReplyDeletePara Teacher
P. S. Manikpur
Block-Thakurgangati
Dist-Godda
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
स्कूल में बचों के साथ भावनात्मक दुर्व्यवहार होता है जैसे उपेक्षा, लैंगिक शोषण आदि।
ReplyDeleteSaurav Kumar
ReplyDeletePara Teacher
P. S. Manikpur
Block-Thakurgangati
Dist-Godda
विद्यालय मे बाल शोषण होने के कई कारण हो सकते है । जैसे - छात्रो का खुलकर बात नही कर पाना ,डर-भय ,शर्मिला होना, भावनात्मक रूप से जुड़ नही पाना, शिक्षको का छात्रो कि बात को महत्व ना देना एव उनकी मानसिक स्थिति को नही समझना तथा बाल - शोषण कानून की जानकारी नही होने से ।अत: हमे विद्यालय मे ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिससे सारे छात्र अपनी हर बात सरलता से बोल सके।
स्कूल में बच्चों का यौन शौषण कुछ विकृत मानसिकता लोगों के वजह से होता है।साथ ही सामाजिक पिछड़ापन,आर्थिक पिछड़ापन,शिक्षा का अभाव के कारण भी हो रहा है। बच्चे शर्मिला,डरपोक,किसी से बात को नहीं बता पाना।खुलकर विरोध नहीं ,किसी के डराने धमकाने पर चुप रहना,किसी के गलत संकेत या स्पर्श पर अंतर नहीं कर पाना,किसी चीजों का लालच देने पर लेना या साथ में चल देने के कारण भी बच्चे यौन शौषण के शिकार होते हैं।माता पिता का अशिक्षित होने के कारण बच्चों को सही जानकारी नहीं दे पाते हैं।
ReplyDeleteविद्यालय में बाल शोषण प्रायः शिक्षक, सहपाठी या फिर विद्यालय व्यवस्थापक द्वारा किया जाता है। इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -
ReplyDelete1. छात्र का भय
2. छात्र का पारिवारिक पृष्ठभूमि
3. छात्र का आकर्षण
4. छात्र का शर्म, इत्यादि ।
विद्यालय में बाल शोषण के कई कारण हैं जैसे इन्टरनेट का प्रयोग, मोबाईल का उपयोग, सामाजिक और पारिवारिक परिवेश, खुलकर बात नहीं करना, शिक्षकों का बच्चों की बात पर ध्यान नहीं देना, डर और भय का वातावरण, शर्मीला स्वभाव, गुड टच और बेड टच की जानकारी न होना इत्यादि।
ReplyDeleteशिक्षकों की लापरवाही, जानकारी का अभाव, कर्तव्य निष्ठा
ReplyDeleteका नहीं होना आदि अनेक कारण हो सकते हैं
स्कूल में बालशोषण के कारण-
ReplyDeleteछात्रों का खुलकर बात नहीं कर पाना ।
बच्चों में डर भय होता है ।
वे शर्मिले होते हैं ।
टी वी और मोबाइल में गलत धारावाहिक देखने के कारण ।
गुड टच और बैड टच की जानकारी नहीं रहने के कारण इत्यादि
There are many reason for children's exploitation in school.soft target shy nature and fear in children's.
ReplyDeleteस्कूल में बाल-शोषण होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं।
ReplyDeleteसमाज में दूषित मानसिकता के लोग मौजूद रहते हैं। बच्चे ऐसे कुत्सित मानसिकता के लोगों के आसान target होते हैं। अधिकांश अभिभावकों को बाल- शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी नहीं होती है।
आज के समय में सूचना प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग भी इस समस्या का एक मुख्य कारण है।
विजयालय के बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों के होने के कारण डर भावना, बच्चो शामिल स्वभाव महिला शिक्षिका न होना बच्चे शिक्षकों को अपनी मन बात न कह पाना
ReplyDeleteबच्चे जिस प्रकार के वातावरण में रहते हैं, सामाजिक आर्थिक कारण, बच्चे का भय, दूषित मानसिकता से ग्रस्त लोग।इन सब कारणों से बच्चे शोषित होते हैं।
ReplyDelete