निम्न लिंक से 'खुला आकाश' 2004 वीडियो फिल्म देखें और इस पर अपने विचार साझा करें :
https://www.youtube.com/watch?v=1XjDHOrcJyw
ईसीसीई के बारे में सोचें? क्या यह आवश्यक है? ईसीसीई कैसे स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है? अपनी समझ साझा करें
This blog is for online NISHTHA Training for Jharkhand State. You are welcome to share your reflections/comments/suggestions on this page.
निम्न लिंक से 'खुला आकाश' 2004 वीडियो फिल्म देखें और इस पर अपने विचार साझा करें :
https://www.youtube.com/watch?v=1XjDHOrcJyw
ईसीसीई के बारे में सोचें? क्या यह आवश्यक है? ईसीसीई कैसे स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है? अपनी समझ साझा करें
आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खिलौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खिलौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...
ईसीसीई के......
ReplyDeleteईसीसीई एक अच्छी सोच है इससे बच्चों को बहुत लाभ होगा।सहज तरीके से शिक्षण होगी।तथा बुनियादी समझ बढ़ने से आगे का शिक्षण और सरल होगा।
DeleteICCI classroom Translation ko
DeleteLearner Centre me badal deta hai
jo sikhne-sikhane ke liye behtr
Mahaol ho sakta hai
Kamal Champia
Goilkera.
स्वतंत्रता होकर बच्चे को सीखने के तरीके बहुत ही लाभदाई है।
Deleteबच्चे खेल- खेल में और गतिविधियों के माध्यम से सुगमता पूर्वक सीख सकते हैं।
Deleteपूर्व प्राथमिक कक्षाओं में यह सुझाव काफी अच्छा लगा कि छोटे बच्चे की अनेक आवश्यकताओं के लिए एक शिक्षक के साथ एक अन्य सहयोगी का होना नितांत आवश्यक हैा क्योंकि छोटे बच्चे को अपने दैनिक कार्य के लिए एक सहायक की आवश्यकता होती हैा
Deleteइसके माध्यम से बच्चे बहुत आसानी से चीजों को सीख सकेंगे, साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सहायक होगी। इस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई योग्यता के बारे में भी पता चलेगा, साथ ही बच्चों को किस विषय में अधिक रूचि है का भी पता शिक्षकों को मिलेगा। उनकी रूचि और कमियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सीखने सिखाने में काफी सहायक होगी।
Deleteपरंतु इस माध्यम से शिक्षण के लिए विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक शिक्षिकाओं का होना अनिवार्य है। वर्तमान समय में कुछ विद्यालयों को छोड़कर सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है। इस समस्या का समाधान नितांत आवश्यक है।
ईसीसीई से अभीप्राय है प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख शिक्षा जो बच्चों की शिक्षा को लचीली,
Deleteबहुआयामी,बहुस्तरीय,खेलआधारित,गतिविधिआधारित बनाने का प्रणाली है।जो एक एनईपी की शिक्षा प्रणाली है।
CCE bacchon ke Shiksha ke liye avashyak hai jismein bacche Khel Khel AVN gatividhiyan dwara jald aur aasani se sakte hain
Deleteपूर्व प्राथमिक शिक्षा मेंं ईसीसीई बच्चों के सर्बांगीण विकास के लिए काफी सहायक होगी। बच्चे खेल खेल मेंं सीख सकेंगे।
Deleteनिर्मल कुमार राय ।
बचने खेल खुद मे कई सारी गतिविधि सीख सकते है
ReplyDeleteसीसीई बच्चों के लिए लाभप्रद है। खेल खेल में और गतिविधियों द्वारा हम बच्चों को अधिक प्रभावशाली ढंग से शिक्षण करा सकते हैं।
ReplyDeleteसीसीई बच्चों के लिए लाभप्रद है। खेल खेल में और गतिविधियों द्वारा हम बच्चों को अधिक प्रभावशाली ढंग से शिक्षण करा स
DeleteECCE is important and very useful program for learning children properly with activities.
Deleteईसीसीई अति महत्वाकांक्षी,व्यवहारिक, अनुभव आधारित, मानसिक तनाव मुक्त कौशल विकास प्रदान कराने का रोचक कार्यक्रम है, जो बच्चों में सहज विकास का नीव रखेगा|
ReplyDeleteECCE is important and Very usefull program. For learning children properly with activities.
ReplyDeleteनिश्चित रूप से ईसीसीई एक अति महत्वाकांक्षी,लचीली,बहुआयामी,बहुस्तरीय,खेल आधारित,गतिविधि आधारित,व्यवहारिक,अनुभव आधारित,प्रारंभिक भाषा,साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विकास,बच्चों का सर्वांगीण विकास से औतप्रोत एवं अन्य कई महत्वपूर्ण गुणों के संपन्न एक बहुआयामी योजना है ,जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को उच्च प्राथमिकता के रूप में उल्लेखित किया गया है।निश्चित रूप से शिक्षा के सर्वांगीण विकास में यह एक मिल का पत्थर साबित होगा।बहुत-बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteकौशल किशोर राय,
सहायक शिक्षक (CRG),
उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
शैक्षणिक अंचल:- जसीडीह
जिला:- देवघर,
राज्य:- झारखण्ड,
पिन:- 814152
ECCE Khel khel mein sahaj rup se sikhne samajhne ko bl pradan krta hai. Isse bachche bhasha & sankhya ki ganitiy samajh ko Aasani se sikh jate hain.
ReplyDeleteECCE khel khel me Bachchon ki ruchi aur manobriti ke anusaar Bal kendrit shiksha pradan karne me madad karta hai.yeh bachchon ke sarvangin vikas ke liye aabshyak hai. Iske dwara bishesh abashyakta wale bachchon ko bhi sikhne ka barabar mauka milta hai
ReplyDeleteECCE is important and Very usefull program. For learning children properly with activities
ReplyDeleteEcce is the most valuable program for the children. It may develop the mind and activness of the children. The children can learn easily through these methods.
ReplyDeleteEcce bachon ke liye labhdayak hai.bachon ko kel-kel me gatividhiyon ke madhyam se adhik prbhavi dang se kara sakte hai.
ReplyDeleteECCE is very important program for children.
ReplyDeleteईसीसीघ प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है ।इस काल में बच्चा जो कुछ भी सीखता है या नहीं सीखता इसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती ।ई सी सी ई को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की आवश्यकता है।
ReplyDeleteतीन से आठ वर्ष की अवस्था बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का सर्वोत्तम काल होता है जिसमें थोड़ी कमी या आधिक्य बच्चों के भविष्य पर अच्छा या बुरा प्रभाव छोड़ जाता है.इसलिए इस अवस्था के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति 2020 की अपेक्षाओं के अनुरूप वगैर भेदभाव के अनिवार्य रूप से सर्वोत्तम व्यवस्था करनी ही होगी क्योंकि मजबूत नींव पर ही ऊंची इमारत खडी़ की जा सकती है.
ReplyDeleteनिश्चित रूप से ईसीसीई एक अति महत्वाकांक्षी,लचीली,बहुआयामी,बहुस्तरीय,खेल आधारित,गतिविधि आधारित,व्यवहारिक,अनुभव आधारित,प्रारंभिक भाषा,साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विकास,बच्चों का सर्वांगीण विकास से औतप्रोत एवं अन्य कई महत्वपूर्ण गुणों के संपन्न एक बहुआयामी योजना है ,जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को उच्च प्राथमिकता के रूप में उल्लेखित किया गया है। निश्चित रूप से शिक्षा के सर्वांगीण विकास में यह एक मिल का पत्थर साबित होगा!
ReplyDelete3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ई सी सी ई अतिआवश्यक है | यह अवस्था बच्चों के मानसिक , शारीरिक और भावनात्मक विकास का सर्वोत्तम काल होता है । इस समय बच्चे खेल , गीत-संगीत , नृत्य , कला इत्यादि के माध्यम से अपनी मौखिक अभिव्यक्ति देते हैं । इस प्रकार एक शिक्षक उन बच्चों को भली-भांति समझ पाता है और एक रुचिकर माहौल कक्षा या कक्षा के बाहर प्रदान कर सकते हैं । इससे बच्चों के लिए रुचिकर वातावरण तैयार हो पाता है और वे आनंदमयी तरीके से अपनी भावनाएं मौखिक या कला के माध्यम से प्रकट करते हैं। यही बच्चों के भावी जीवन का आधार बन सकता है
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Deleteईसीसीई अति महत्वाकांक्षी,व्यवहारिक, अनुभव आधारित, मानसिक तनाव मुक्त कौशल विकास प्रदान कराने का रोचक कार्यक्रम है, जो बच्चों में सहज विकास का नीव रखेगा|
ReplyDeleteई सी सी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही जरूरी है।इसके लिए सही व्यवस्था होनी चाहिए।बच्चे सहजता के साथ सीख सकेंगे।
ReplyDeleteतीन से आठ वर्ष की अवस्था बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का सर्वोत्तम काल होता है जिसमें थोड़ी कमी या आधिक्य बच्चों के भविष्य पर अच्छा या बुरा प्रभाव छोड़ जाता है.इसलिए इस अवस्था के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति 2020 की अपेक्षाओं के अनुरूप वगैर भेदभाव के अनिवार्य रूप से सर्वोत्तम व्यवस्था करनी ही होगी क्योंकि मजबूत नींव पर ही ऊंची इमारत खडी़ की जा सकती हैं।
ReplyDeleteखेल- खेल में बहुत कुछ सीखा जा सकता है
ReplyDeleteप्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है ।इस काल में बच्चा जो कुछ भी सीखता है या नहीं सीखता इसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती ।ई सी सी ई को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की आवश्यकता है।
ReplyDeleteReply
ECCE bachcho ke sarvangeen vikas ke liye atyant hi anandmayee khel ke madhyam se gatividhi ke madhyam se seekhne ka ek bahut hi upyogi madhyam hai.bachcho se likhne padhne bolne main ho wali jhijhak ko asani se dur kiya ja sakta hai.
ReplyDeleteECCE बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण है। पूर्व प्राथमिक बच्चों को उनकी रुचि के साथ बिना जल्दबाजी के सीखने की प्रक्रिया में मदद करनी चाहिए। इसकी सफलता के लिए यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षक के पास अशैक्षिक कार्यों का बोझ न हो बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की संख्या हो, व समय - समय पर शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन मिले।
ReplyDeleteईसीसीई निश्चित रूप से प्रारम्भिक बाल्यावस्था में देखभाल के साथ खेल खेल में उसके सर्वांगिण विकास (सुनना, बोलना,लिखना,संख्यात्मक ज्ञान का विकास) की दिशा में एक लचीली, बाल अनुभव पर आधारित महत्वपूर्ण योजना प्रतीत हो रही है।प्री स्कूलिंग अर्थात 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिये एवम उनके उत्तरोतर विकास का मार्ग प्रशस्त करने हेतु ईसीसीई का योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जाना अहम साबित होगा।
ReplyDeleteKhel khel me aur gatividhi aadharit shiksha labhprad hai
ReplyDeleteबच्चे खेल खेल मेंकई सारी गतिविधि सीखते हैं। ईसीसीई निश्चित रूप से प्रारम्भिक बाल्यावस्था में देखाल के साथ बच्चो का सम्पूर्ण विकास का महत्वपूर्ण आधार प्रदान करता है।
ReplyDelete
ReplyDeleteP.K1 October 2021 at 18:39
ईसीसीई अति महत्वाकांक्षी,व्यवहारिक, अनुभव आधारित, मानसिक तनाव मुक्त कौशल विकास प्रदान कराने का रोचक कार्यक्रम है, जो बच्चों में सहज विकास का नीव रखेगा|
प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा एक महत्वपूर्ण और अति आवश्यक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को खेल- खेल में, विभिन्न प्रकार के गतिविधि/ विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा सर्वांगीण विकास कर सकते हैं और बच्चे भी बहुत आसानी और रुचि के साथ सीख सकते हैं ।इसलिए इस कार्यक्रम को जल्द शुरुआत करनी चाहिए ।इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित होनी चाहिए। तभी जाकर यह कार्यक्रम सफल हो सकेगा।
ReplyDeleteमै आपके विचारों से सहमत हूं।
DeleteECCE ati important plan hai jo 3 to 8 class ke child ke liye good hai
ReplyDeleteVery Important plan
ReplyDeleteयह कार्यक्रम कक्षा 3 तक के बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।इसमें अक्षर ज्ञान कोडिंग डिकोडिंग को शत्त प्रतिशत बच्चों को सिखाने का लक्ष्य रखा गया है।
ReplyDeleteप्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है ।इस काल में बच्चा जो कुछ भी सीखता है या नहीं सीखता इसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती ।ई सी सी ई को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की आवश्यकता है।
ReplyDeleteई सी सी ई एक नितान्त आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।इसमें बच्चों को खेल के माध्यम से स्वतंत्र रूप से सीखने के अधिक से अधिक अवसर मिलते हैं।ऐसे अवसर मिलने से बच्चे जल्दी सीखते हैं तथा बाद में स्कूली जीवन में उसे कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है।
ReplyDeleteबच्चोंके सर्वांगीण विकास के लिए यह शिक्षा नीति अच्छी है क्योंकि बच्चों का अगर आधारभूत मानसिक व शारीरिक विकास सही तरीके से होता है तो बच्चा हर क्षेत्र के लिए तत्पर रहता है
ReplyDeleteECCE खेल आधारित है बचे खेल खेल में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चे खेल खेल में कई सारी गतिविधि सीखते हैं। ईसीसीई निश्चित रूप से प्रारम्भिक बाल्यावस्था में देखाल के साथ बच्चो का सम्पूर्ण विकास का महत्वपूर्ण आधार प्रदान करता है।
ReplyDeleteईसीसीई नई शिक्षा नीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका में बच्चों के लिए आवश्यक है इसके द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों में 3 से 9 वर्ष के बच्चों के बीच बाल्यावस्था काल में खेल खेल में कई सारी गतिविधियां करा कर उन्हें पढ़ाई लिखाई एवं शारीरिक शिक्षा जैसे संपूर्ण विकास में सहायक सिद्ध होगा
ReplyDeleteई सी सी ई व्यावहारिक अनुभव आधारित तथा खेल खेल में कौशल विकास प्रदान कराने का रोचक कार्यक्रम है।
ReplyDeleteनिःसंदेह 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिये ईसीसीई एक अति महत्वाकांक्षी,लचीली,बहुआयामी,बहुस्तरीय,खेल आधारित,गतिविधि आधारित,व्यवहारिक,अनुभव आधारित,प्रारंभिक भाषा,साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विकास,बच्चों का सर्वांगीण विकास से औतप्रोत एवं अन्य कई महत्वपूर्ण गुणों के संपन्न एक बहुआयामी योजना है ,जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को उच्च प्राथमिकता के रूप में उल्लेखित किया गया है।निश्चित रूप से शिक्षा के सर्वांगीण विकास में यह एक मिल का पत्थर साबित होगा।बहुत-बहुत धन्यवाद।
ReplyDeletePHUL CHAND MAHATO
UMS GHANGHRAGORA
CHANDANKIYARI
BOKARO
ECCE vastav me bahut hii aayshyak hai.Balyakal me bachcho ke vikas ke liye ECCE ke antargat khel ki vidhi dwara jo gatividhi kii jai hai oonke sarwangin vikas ke liye bahut hii madadgar hoti hai .Isse bachcho ke sharirik, samajik,mansik aur bahut sare vikas me sahyog milta hai. Bachche v hasi khushi khel khel me sikhne lagte hai.school aur jeevan dono jagah hame sahyog ki bhavna ki zaroorat hoti hai jo bachche ECCE ke antargat khel khel me sikhte hai.
ReplyDeleteबच्चे खेल प्रति उत्साही होते हैं इस कारण उन्हें खेल खेल में बहुत कुछ सिखाया जा सकता है।
ReplyDeleteसुभद्रा कुमारी -राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय नारायणपुर
ReplyDeleteनावाडीह बोकारो
ईसीसीई 3-9 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल में भाषा और संख्या ज्ञान कराने के लिए एक आन्ददायी शिक्षण पद्धति है। जिसका उद्देश्य है कि प्रारंभिक स्तर के शिक्षा को बच्चे रुचि पूर्ण ढंग से हासिल कर सके। और उच्चतम शिक्षा का मजबूत आधार रखने में सहायक हो ।
खेल, दैनिक जीवन स्थितियों से जोड़कर, बच्चों की घरेलू भाषाओं को शामिल कर पढ़ने लिखने का कौशल विकसित कर स्वतंत्र और सक्षम बनाने में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाया जा सकता है।
ReplyDeleteखेल दैनिक जीवन की स्थितियों से जोड़कर, बच्चों की घरेलू भाषाओं को शामिल कर, पढ़ने लिखने का कौशल विकसित कर स्वतंत्र और सक्षम बनाने में शिक्षा का आधार मजबूत रखने में सहायक हो।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के सर्वान्गीण विकास हेतु एक अच्छी लाभप्रद सोच है बच्चे खेल पसंद करते हैं खेल विधि से बच्चों में बु नियादी समझ बढ़ने में आगे शिक्षण कार्य और सरल एवं लाभप्रद होगा ।
ReplyDeleteECCE एक बहु आयामी और खेल आधारित गतिविधि द्वारा सीखने का स्रोत है। हां यह 3से 8वर्ष के बच्चों के लिए आवश्यक है। इससे बच्चों को भाषा और संख्या ज्ञान सीखने में मदद मिलेगी। ईसीसीई सीखने का मजबूत आधार है।3से 8वर्ष के उम्र में बच्चे जो भी सकते हैं वो आजीवन स्मरण रहता है।
ReplyDeleteविशेश्वर साव
एमएस चरक टुंडी धनबाद।
3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ई सी सी ई अतिआवश्यक है | यह अवस्था बच्चों के मानसिक , शारीरिक और भावनात्मक विकास का सर्वोत्तम काल होता है । इस समय बच्चे खेल , गीत-संगीत , नृत्य , कला इत्यादि के माध्यम से अपनी मौखिक अभिव्यक्ति देते हैं । इस प्रकार एक शिक्षक उन बच्चों को भली-भांति समझ पाता है और एक रुचिकर माहौल कक्षा या कक्षा के बाहर प्रदान कर सकते हैं । इससे बच्चों के लिए रुचिकर वातावरण तैयार हो पाता है और वे आनंदमयी तरीके से अपनी भावनाएं मौखिक या कला के माध्यम से प्रकट करते हैं। यही बच्चों के भावी जीवन का आधार बन सकता है।
ReplyDeleteबच्चों को खेल खेल में बहुत कुछ सीखने को मिलता है
ReplyDeleteईसीसीई एक अच्छी सोच है इससे बच्चों को बहुत लाभ होगा।सहज तरीके से शिक्षण होगी।तथा बुनियादी समझ बढ़ने से आगे का शिक्षण और सरल होगा। हैं। यही बच्चों के भावी जीवन का आधार बन सकता है।
ReplyDeleteईसीसीई नयी शिक्षा नीति 2020 के द्वारा अपनायी गई एक नवीनतम प्रयोग है जो खेल-खेल में 3 से 8 वर्ष के बच्चों को तनावमुक्त होकर उनके सर्वांंगीन विकास में सहायक है।
ReplyDeleteईसीसीई नयी शिक्षा नीति 2020 के द्वारा अपनाया गया एक नवीनतम प्रयोग है जो 3 से 8 वर्ष के बच्चों को खेल-खेल मे तनावरहित एवं आनंदपूर्ण वातावरण में सर्वांंगीन विकास में सहायक है।
ReplyDeleteईसीसीई से स्कूल और सीखने का आधार है 3 से 6 साल के बच्चों के लिए अति आवश्यक है इसे खेल खेल गीत संगीत और नृत्य के माध्यम से कर सकते
ReplyDeleteA child can learn lot of things through our surrounding
ReplyDeleteECCE बच्चों के लिए महत्वपूर्ण है। यह बच्चों का भविष्य संवारने का पहला सोपान है।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सीखने का बेहतर मंच प्रदान करता है। चूंकि,बच्चे खेल व विभिन्न गतिविधियों द्वारा अपने ही स्थानीय माहौल में स्वतंत्र/निर्भीक होकर सीखते हैं।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों में बुनियादी साक्षरता वो संख्या ज्ञान सीखने का बेहतर मंच प्रदान करता है ।
ReplyDeleteईसीसीई का समग्र उद्देश्य बच्चों का शारीरिक,भौतिक विकास,संज्ञानात्मक विकास,समाज संवेगात्मक-नैतिक विकास,सांस्कृतिक विकास,प्रारम्भिक भाषा विकास,साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विकास में अधिकतम परिणामों को प्राप्त करना है । अतः हम कह सकते हैं कि यह बहुत आवश्यक है।
ReplyDeleteप्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा बच्चे की सामाजिक,भावनात्मक,संज्ञानात्मक और शारीरिक आवश्यकताओं पर जोर देते हुए उसके समग्र विकास के लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करती है। परिणाम स्वरूप बच्चा आजीवन सीखने एवं कल्याण की दिशा में आगे बढ़ता है। प्री-स्कूल की शिक्षा बच्चे के लिए प्री-स्कूल से प्राथमिक स्कूल में जाना सहज बनाती है। इस तरह इससे बेहतर प्रदर्शन और परिणामों की प्राप्ति होती है।
इस तरह हम कह सकते हैं कि ईसीसीई स्कूल और जीवन में सीखने का आधार प्रदान करता है ।
ईसीसीई एक अति महत्वकांक्षी एवं बहु आयामी योजना है, जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था के बच्चों को शिक्षा प्रदान करती है।
ReplyDeleteई सी सी ई सही अर्थों में खुला आकाश देता है।जैसे पक्षी खुले आसमान में मनचाहे ढंग से विचरण,कलाबाजियां और नए नए कला सीखते हैं, ठीक उसी तरह ECCE में बच्चों के अंदर विद्यमान गुण स्वयं झलकने लगते हैं।हमें सिर्फ उन गुणों का पालन पोषण और संवरण करना होता है।यह मानवीय मूल्यों और संवेदनाओ के विकास की महत्वपूर्ण और प्रथम श्रेणी है।अगर यहाँ उचित देखभाल और संवरण हो जाय तो वह एक सम्पूर्ण प्रगतिशील मानव के रूप में देश और समाज को मिलेगा।फलतः यह कहा जा सकता है कि सम्पूर्ण मानव जीवन की मूल कड़ी ECCE ही है और इसे NEP 2020 में विशेष बल डालकर रखा जाना यह नीति निर्माताओं की दूरदर्शिता को दिखाता है। अतः सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
ReplyDeleteECCE,bachoon ke baudhik vikas ke liye ek mahatwapurn,mahtwkankshi yojna hai jo bachoon ko khel_khel me,apni shakta ke anusar seekh ne ko prerit karti hai.
ReplyDeleteएनसीसी एक अच्छी पहल है।इससे 3 से 8 वर्ष के बच्चों को काफ़ी लाभ होगा।बच्चों पर दबाव कम होगा एवं स्वतन्त्र रुप से समझ बनाने मे मदद मिलेगी।
ReplyDeleteईसीसीई नई शिक्षा नीति 2020 का एक महत्वपूर्ण आयाम है। बचपन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके शारीरिक, मानसिक, मनो गत्यात्मक विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है क्योंकि यह मनुष्य के जीवन का वह पड़ाव होता है जिसमें उनके मस्तिष्क का 85 प्रतिशत विकास होता है। बाल्यावस्था का सही उम्र 3 वर्ष से 8 वर्ष तक माना गया है। कहां जाता है की बचपन को खेलने दें और खिलने दें क्योंकि जब एक बार बचपन जीवन से छिन जाता है तो फिर वाह लौटकर कभी नहीं आता। ईसीसीई बच्चों के लिए एक बहु आयामी बहु स्तरीय खेल आधारित एवं गतिविधि आधारित कार्यक्रम है।
ReplyDeleteईसीसीई पूर्व प्राथमिक कक्षा के बच्चों के अक्षर ज्ञान की क्षमता संवर्द्धन हेतू स्कूली शिक्षा मे कार्यरत शिक्षकों/आँगनबाड़ी/बालबाड़ी के कर्मियों को प्रशिक्षित करने की दिशा में एक नई पहल है।निश्चय ही यह कार्यक्रम बच्चों के सीखने की गति में अहम भूमिका निभायेगा।
ReplyDeleteईसीसीई संरक्षित और अनुकूल वातावरण में देखरेख, स्वास्थ, पोषण, खेलकूद और प्रारंभिक शिक्षा जैसे अभिन्न तत्वों को सम्मिलित करता है यह बच्चों के जीवन के बिकास और सिक्षण के लिए एक अपरिहार्य आधार है।
ReplyDeleteECCE बच्चों के लिए लाभदायक है। बच्चे आनंदायी माहौल में सिखते हैं
ReplyDeleteBacche khel khel aur rochak gatividhiyon dwara bahut sare concept aasani se Sikh jate hain.EccE shikshan adhigam me important role nibhata hai.
ReplyDeleteबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा नीति बहुत अच्छी है बच्चे खेल-खेल में कई सारी गतिविधियां सीख जाते हैं बच्चे खेल के माध्यम से जल्दी सीखते हैं
ReplyDeleteLearning with playing is must for children
ReplyDeleteECCE एक अत्यावश्यक और महत्वपूर्ण पहल है/ इसमें बच्चे खेल खेल मे बुनियादी अक्षर और संख्या का ज्ञान आसानी से सीखेंगे/कयोकी बच्चे को खेल पसंद है/यह
ReplyDeleteकार्यक्रम बच्चों के सीखने के बुनियाद को बढ़ावा देगा जो उसे आगे की कक्षाओं तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा/
Ecce is very necessary for early childhood education.
ReplyDeleteECCE एक बच्चा बच्चा और महत्वपूर्ण पहल है इसमें बच्चे खेल-खेल में बुनियादी अक्षर और संख्या का ज्ञान आसानी से सीखेंगे क्योंकि बच्चों का खेल पसंद है यह कार्यक्रम बच्चों के सीखने के बुनियाद को बढ़ावा देगा तो उसे आगे की कक्षाओं की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा।
ReplyDeleteबच्चे खेल-खेल आसानी से मन पसन्द सभी कौशल सीखते है।।
ReplyDeleteECCE is a essential part of early childhood education.
ReplyDeleteईसीसीई एक अच्छी पहल है जिससे फ्री स्कूली शिक्षा का आधार सशक्त, सुदृढ़ एवं मजबूत होगा जिससे आगे चलकर बच्चों को प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, प्रारंभिक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में निरंतरता, रुचि एवं शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त होगी।
ReplyDeleteECCE एक अच्छी सोच है ।बच्चों के लिए लाभदायक है ।बच्चे खेल-खेल में बहुत सारी गतिविधियां सीखते हैं।
ReplyDeleteAnil Kumar Das
NPS allatand
Nirsa Dhanbad
प्रारम्भिक बाल्यवस्था देखभाल शिक्षा (ई सी सी ई) मुख्य लचीली बहुयाम, बहुस्तरीय, खेलआधारित, गतिविधि आधारित शिक्षा प्रणाली जिसमे अक्षर भाषाएँ, संख्या , गिनती, रंग, आकार डोर खेल, पहेली, तर्क आधारित सोच का विकास , समस्या का समाधान , संगीत, व्यवहार , कुशलता, शिष्टाचार, नैतिकता, व्यक्तिगत व सर्वनानिक स्तर पर स्वछता, टीम वर्क के साथ सहयोग की भावना को विकसित करना शामिल किया गया है । ई सी सी ई का समग्र उद्देश्य बच्चों का शारीरिक मौलिक विकास संज्ञानत्मक विकास , समाज– संवेगारत्मक नैतिक विकास सम्वाद के लिए प्रारम्भिक भाषा, साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विकास में अधिकतम परिणामो को प्राप्त करता है।
ReplyDeleteECCEis a good exercise. That is most important part of early childhood education.
ReplyDeleteसीसीई, बच्चों में बुनियादी समझ को सहज और सरल तरीके से बढ़ाने में लाभकारी होगा ।
ReplyDeleteECCE IS ESSENTIAL FOR EASY & FUNDAMENTAL LEARNING
ReplyDeleteECCE is very important For over all development of children. Children can learn easily in their natural environment . Bajrang Mahto ums deoghara Baghmara.
ReplyDeleteआयासी एक अच्छी पहल है इससे प्री स्कूली शिक्षा का आधार सशक्त,सुदृढ और मजबूत होगा।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सीखने का बेहतर मंच प्रदान करता है,चूँकि बच्चे खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्वतंत्र और निर्भीक होकर सीखते हैं।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के सुगम अधिगम के लिए एक अच्छी पहल है यह बच्चों का मानसिक ,शारीरिक के साथ सर्वांगीण विकास पर जोर देती है जो बच्चों के संपूर्ण विकास का महत्वपूर्ण आधार बनता है
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के सुगम अधिगम के लिए अच्छी पहल है।इससे सीखने के लिए अपने परिवेश का माहौल मिल जाता है।अपने परिवेश में खेल-खेल में एवं विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखने में बच्चे अधिक रुचि लेंगे।
ReplyDeleteE.C.C.E के माध्यम से बच्चे बाल वाटिका में खेल-खेल में गतिविधि द्वारा अच्छी तरह समझ के साथ सीखने के लिए आगे की कक्षा योग्य कौशल प्राप्त कर लेतें हैं ।
ReplyDeleteईसीसीई के बारे में चिंतन किया गया और यह पाया गया कि यह शिक्षा हर बच्चे के लिए परमावश्यक है |साथ ही इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उच्च प्राथमिकता के रूप में उल्लेखित किया गया है |
ReplyDeleteयह हर बच्चे को स्कूल और जीवन में सीखने का जो एक सुदृढ़ आधार प्रदान करता है, वे हैं --
१) शारीरिक- भौतिक विकास में सहयोग |
२) संज्ञानात्मक विकास में सहयोग |
३) समाज- संवेगात्मक -नैतिक विकास में सहयोग |
४) सांस्कृतिक विकास में सहयोग |
५) संवाद के लिए प्रारंभिक भाषा का विकास में सहयोग |
६) साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का विकास में सहयोग |
७) बच्चे का समग्र विकास में सहयोग |
८) आजीवन सीखने एवं कल्याण की दिशा में अग्रसरता |
९) प्राकृतिक, आनन्दमयी एवं प्रेरणादायक अनुभव की प्राप्ति|
१०) प्री- स्कूल से प्राथमिक स्कूल की ओर जाने की राह को
स्वच्छ,प्रसस्त एवं सुगम बनाने में सहयोग तथा सहजता|
११) बेहतर प्रदर्शन एवं परिणामों की प्राप्ति में सहयोग|
१२) साक्षरता कौशल का अधिक परिस्कृत होने में सहयोग|
१३) समय से पहले स्कूल छोड़ने का खतरा कम करने में
सुदृढ़ता |
१४) बेरोजगार होने की संभावना को नगण्य करने में सहयोग|
१५) कुशल नौकरियों में जाने की संभावना को अधिक
बलवती बनाने में सुदृढ़ता|
१६) भावनात्मकता एवं शारीरिक स्वस्थता उच्चस्तर की निर्माण
में सहयोग |
१७) जीवन स्तर के गरीबी से ऊपर उठने की संभावना को
बढ़ाने में सुदृढ़ता |
१८) सर्वोपरि सामग्रिक रूप से परिवार, समुदाय और समाज
के लिए लाभदायक मार्ग पर चलने का श्रीगणेश !
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteईसीसीई के लिए खेल खेल में शिक्षा लाभप्रद साबित हुआ है।
ReplyDeleteECCE is play & activity based learning here the process of learning is done by close contact of environment,peer groups etc.it may be indoor or outdoor activities. In this learning emotional development like co operation sympathy,sharing abd imagination power develops.
ReplyDeleteYes ECCE gives base to the school life & fruther in day to day life. It leads to physical development,social development, language,creàtivity and enhance beauty of life.
Sumitra Mahato
Asst.Teacher UMS Kurnabera.
ईसीसीई एक अच्छी सोच है। खेल खेल मे बच्चौ को सिखाना एवं बुनियादी समझ को सरल तरीके से विकसित करना है।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के लिए लाभप्रद है। बच्चे खेल- खेल में और गतिविधियों के माध्यम से सरल तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के लिए लाभप्रद है। बच्चे खेल-खेल में और गतिविधियों के माध्यम से सरल तरीके से सीख सकते हैं।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबच्चे इसके माध्यम से स्वतंत्र एवम् सहज रूप से सीखते हैं, जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक है।
DeleteECCE is very important for children to make strong.
ReplyDeleteईसीसीई नयी शिक्षा नीति-2020 का महत्वपूर्ण आयाम है।बचपन में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके शारीरिक,मानसिक, मनो गत्यात्मक विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, कयो्ँकि यह मनुष्य के जीवन का वह पड़।व होता है जिसमें उनके मस्तिष्क का 85 प्रतिशत विकास होता है।बाल्याबासथा का सही उम्र 3 से 8 माना गया है।ईसीसीई बच्चों के लिए एक बहु आयामी, बहु स्तरीय खेल आधारित एवं गतविधि आधारित कार्यक्रम है।
ReplyDeleteEcce 2020 is very important for children to make strong
ReplyDeleteहाँ ईसीसीई अति आवश्यक है। यह स्कूल जीवन और उसके आगे के जीवन पथ पर आने वाली छोटी बड़ी समस्याओं का सामना करने में अहम भूमिका निभाएंगी। खेल खेल में बच्चों को हम बहुत कुछ सिखा सकते है।बच्चों के सर्वांगीण विकास का यह पहला कदम है।इसमें कोई संदेह नहीं है।
ReplyDeleteECCE ek aachi pahal h aur iske tahat baacho ka buniyadi siksha ka vikash hoga tatha sarkar ne new education policy 2020 ke tahat jo lakshya prapta karne ki niti lagu ki h usse hm sabko milkar sahyog karna h .
ReplyDeleteECCE ek aachi pahal h aur iske tahat baacho ka buniyadi siksha ka vikash hoga tatha sarkar ne new education policy 2020 ke tahat jo lakshya prapta karne ki niti lagu ki h usse hm sabko milkar sahyog karna h.
ReplyDeleteई सी सी ई में भी बेसिक बुनियादी ज्ञान जैसे पड़ना लिखना, सही पहचाना ,से ही आगे की पढ़ाई अच्छी तरह से हो सकता है
ReplyDelete0-6 आयु वर्ग के लिये ये बेहतरीन विकल्प तैयार किया गया है । आधारभूत शिक्षा को समावेशि स्तर पर बल मिलेगा।
ReplyDeleteई सी सी ई आवश्यक है। ई सी सी ई स्कूल में बुनियादी शिक्षा प्रदान कर आधार को सुदृढ करता है और खेल- खेल में शिक्षा प्रदान कर सरल और रोचक तरीके से सिखाता है।
ReplyDeleteखेल खेल एवं गतिविधि आधारित शिक्षण सेबच्चे बनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पाएंगे।
ReplyDeleteबच्चे खेल-खेल में ज्यादा आसानी से सीखतें हैं।
ReplyDeleteECCE ek bahut achhi pahal h. Bachhe khel khel me buniyadi shiksha asani se prapt kar payenge.
ReplyDeleteखेल-खेल मे बहुत कुछ सीखा जा सकता है ।
ReplyDeleteEcce is very important and good
ReplyDeleteECCE एक अच्छी पहल है। बच्चे यहां खेल खेल में और स्वंय सीखते हैं। बच्चे ECCE CENTER पर आना पसंद करते हैं। मेरे विचार में ECCE CENTER को विद्यालय परिसर में ही होना चाहिए।
ReplyDeleteECCE bachchon ko khel-khel ke sath bachchon ko puri aajadi se swayam se tark bitark,khoj,tatha awlokan karne ki awasar pradan karta hai.jisse bachchon ko samajh ke sath sikhne ka awsar milta hai.
ReplyDeleteECCE is really fruitful for children.This plays very important role for their further learning capabilities.This makes children's learning foundation joyful and stress free.
ReplyDelete3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए ई सी सी ई अतिआवश्यक है | यह अवस्था बच्चों के मानसिक , शारीरिक और भावनात्मक विकास का सर्वोत्तम काल होता है । इस समय बच्चे खेल , गीत-संगीत , नृत्य , कला इत्यादि के माध्यम से अपनी मौखिक अभिव्यक्ति देते हैं । इस प्रकार एक शिक्षक उन बच्चों को भली-भांति समझ पाता है और एक रुचिकर माहौल कक्षा या कक्षा के बाहर प्रदान कर सकते हैं । इससे बच्चों के लिए रुचिकर वातावरण तैयार हो पाता है और वे आनंदमयी तरीके से अपनी भावनाएं मौखिक या कला के माध्यम से प्रकट करते हैं। यही बच्चों के भावी जीवन का आधार बन सकता है।ईसीसीई एक अच्छी सोच है इससे बच्चों को बहुत लाभ होगा।सहज तरीके से शिक्षण होगी।तथा बुनियादी समझ बढ़ने से आगे का शिक्षण और सरल होगा। हैं। यही बच्चों के भावी जीवन का आधार बन सकता है।
ReplyDeleteJagannath Bera.
Oriya MS Arong, Baharagora -1
ईसीसी प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत जरूरी है बहुत जरूरी है इस काल में बच्चा कुछ भी सीख सकता है जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती है ईसीसी को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की जरूरत है
ReplyDeleteईसीसीई, बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए जरूरी है।यह Learning by doing जैसा है।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के सुगम अधिगम के लिए एक अच्छी पहल है यह बच्चों का मानसिक ,शारीरिक के साथ सर्वांगीण विकास पर जोर देती है जो बच्चों के संपूर्ण विकास का महत्वपूर्ण आधार बनता है।
ReplyDeleteईसीसीई यानी प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल एवं शिक्षा है। यह आवायशक है क्योंकि ईसीसीई शिक्षा का मूल आधार होता है इसके बिना बच्चो को शिक्षा एवं स्कूल बोझ लगता है।
ReplyDeleteई सी सी ई से बच्चों में सरलता से सीखने एवं समझने का अवसर मिलता है.
ReplyDeleteBinita Lugun, is shikshan paddhati me bacche gatividi ke madyam se sikta hain,ghar ke bhasha ka upyog karte hain. Jis karan khel -khel hi me unka sarvangin vikas hota hai.
ReplyDeleteईसीसी प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत जरूरी है। इस काल में बच्चा कुछ भी सीख सकता है,जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती है। ईसीसी को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की जरूरत है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteईसीसी प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत ज़रूरी है ।इस काल में बच्चा कुछ भी सीख सकता है, जिसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती है।ईसीसी को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की जरूरत है।
ReplyDeleteVery usefull for children
ReplyDeleteतीन से आठ वर्ष की अवस्था बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का सर्वोत्तम काल होता है जिसमें थोड़ी कमी या आधिक्य बच्चों के भविष्य पर अच्छा या बुरा प्रभाव छोड़ जाता है.इसलिए इस अवस्था के सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नई शिक्षा नीति 2020 की अपेक्षाओं के अनुरूप वगैर भेदभाव के अनिवार्य रूप से सर्वोत्तम व्यवस्था करनी ही होगी।तथा एक अच्छी सोच है ।बच्चों के लिए लाभदायक है।बच्चे खेल-खेल में बहुत सारी गतिविधियां सीखते हैं।Motiur Rahman, UPS CHANDRA PARA, PAKUR
ReplyDeleterastriya sikchsa niti me ECCE ki bhumika ki soch bahut hi achee hai...parantu ise lagu karne ki icha sakti hum sabhi me ek sman kaise ho ...yah ek mahtwapurn prashn hai...iske liye ek kis trah ka framwork nirman kiya jay...taki sabhi ko iska labh mil sake ...sarkar k samne yah ek chunoti hai...
ReplyDeleteइसके माध्यम से बच्चे बहुत आसानी से चीजों को सीख सकेंगे, साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सहायक होगी। इस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई योग्यता के बारे में भी पता चलेगा, साथ ही बच्चों को किस विषय में अधिक रूचि है का भी पता शिक्षकों को मिलेगा। उनकी रूचि और कमियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सीखने सिखाने में काफी सहायक होगी।
ReplyDeleteपरंतु इस माध्यम से शिक्षण के लिए विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक शिक्षिकाओं का होना अनिवार्य है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteecc is very importaint for development of child
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteप्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षण बच्चों के लिए बहुत ही आवश्यक है ।इस काल में बच्चा जो कुछ भी सीखता है या नहीं सीखता इसकी भरपाई आने वाले दिनों में नहीं हो सकती ।ई सी सी ई को बहुत ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली करने की आवश्यकता है। यही अवस्था ब्यक्ति को अपने जीवन में सफलता या असफलता के लिए उत्तरदाई है।जो बच्चे इस अवस्था में पिछड़ जाते हैं आगे चलकर वे इसकी भरपाई नहीं कर पाते, फलस्वरुप वे अपने जीवन में पिछड़ जाते हैं इसलिए इस अवस्था में बच्चों के समग्र विकास हेतु उनपर पूरा-पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए।
ReplyDeleteसीसीई प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों की देखभाल के साथ खेल खेल में आस पास की चीजों को देखने समझने और सीखने में बच्चों के लिए मददगार साबित होगा। इससे बच्चों के उच्च शिक्षण में भी मदद मिलेगी।
ReplyDeleteसीसीई प्रारंभिक बाल्यावस्था के बच्चों के सीखने की बहुत सुंदर, सहज और प्रभावकारी पद्धति है जो खेल-खेल में सीखने का मौका मिलता है|
ReplyDeleteखुला आकाश 2004 विडियो फिल्म देखा। सीसीई प्रारंभिक बाल्यावस्था एवं देखभाल बच्चों के मनोरंजक, आनंददायक,सहज,सरल ढंग से बिना बोझिल वातावरण में सीखने में एक आवश्यक पहलू है।
ReplyDeleteKhel shell mein bache thik se sikhte hain
ReplyDeleteप्रारंभिक बाल्यावस्था की आयु 3-6 के दौरान बच्चों का मस्तिष्क सबसे अधिक सीखने की सक्रिय अवस्था में होता है। इसलिए इस समय सीखने के सबसे अधिक मौके मिलने चाहिए।
ReplyDeleteEcce is a very good concept regarding the child below 8 years, because this is great time to learn anything.
ReplyDeleteउचित व्यवस्था तथा प्रशिक्षित शिक्षकों का होना अति आवश्यक है।छात्र अनुपात में शिक्षक तथा शिक्षकों पर सरकार को विश्वास होना चाहिए तथा उन्हें उनके अनुसार कक्षा में स्थिति को देखते हुए कार्य करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षण में सुधार तथा शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने से होना चाहिए।उपरोक्त विडियोज सभी निजी विद्यालयों का है,सरकारी विद्यालयों के लिए सबसे पहले संसाधनों के साथ साथ गुणावतापूर्ण शिक्षक का होना नितांत जरूरी है जिसकी घोर कमी है।
ReplyDeleteKrishna Kumar Baitha.
ReplyDeleteGovt.MS Parsodih (Ketar).
ईसीसीई अति महत्वाकांक्षी,व्यवहारिक, अनुभव आधारित, मानसिक तनाव मुक्त कौशल विकास प्रदान कराने का रोचक कार्यक्रम है, जो बच्चों में सहज विकास का नीव रखेगा|
Birajmani Burh
ReplyDeleteUHS Putunga Anandpur
बच्चों के विद्यालय पहुंचने तथा formal Education से पहले दी जानेवाली अनौपचारिक शिक्षा ही ई सी सी ई कहलाता है। यह बड़ों को अभिवादन से लेकर अपने जुते चप्पल एवं रोजमर्रा की चीजों को सहज कर रखना,खेल के दौरान साथी के मनोभाव को समझना अपनी मनोभाव व्यक्त्त करना तथा सहयोग की भावना का विकास करना, शौचालय जाने की इच्छा हो तो शिक्षक को व्यक्त करना permission लेना एवं एक संतुलित जीवन जीना ECCE का उद्देश्य है।
ईसीसीई एक अच्छी सोच है इससे बच्चे को सीखने के तरीके बहुत ही लाभदाई है। आगे शिक्षा प्राप्त करने में सरलता होगी|
ReplyDeleteGolmati Pareya,
PS SURSI
बच्चे खेल- खेल में और गतिविधियों के माध्यम से सुगमता पूर्वक सीख सकते हैं।इसके माध्यम से बच्चे बहुत आसानी से चीजों को सीख सकेंगे, साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सहायक होगी। इस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई योग्यता के बारे में भी पता चलेगा, साथ ही बच्चों को किस विषय में अधिक रूचि है का भी पता शिक्षकों को मिलेगा। उनकी रूचि और कमियों को ध्यान में रखते हुए
ReplyDeleteIs कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकारी स्कूल में संसाधनों की प्रयाप्त उपलब्धता सुनिशचित करना जरूरी है।इसमें कोई दो राय नहीं है कि सफलता निश्चित है। आप किसी भी ग्रामीण आंगनबाड़ी में जाकर निरीक्षण करेंगे तो स्थिति बहुत ही दयनीय है।सरकारी स्कूल की तो और भी दयनीय है ।सवाल ये है कि नीति बनाने के साथ साथ स्कूलों में इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। दिल्ली सरकार के तर्ज पर हर गांव का हर स्कूल संसाधन संपन्न होगा। क्या भूखे पेट शिक्षक इस जिम्मेदारी को निभा पाएंगे। सरकारी और अनुबंध का दोहरी नीति समाप्त होगी। समान काम के लिए समान वेतन लागू होगी। क्या 10या 20बच्चों पर एक शिक्षकू उपलब्ध हो पाएंगे। क्या pratyekschool में एक क्लर्क एक गार्ड तथा सभी विषयों के लिए अलग शिक्षक रखे जाएंगे। खुला आकाश की अवधारणा तभी साकार हो पाएगी।
ReplyDeleteEcc progame is very useful for learning children properly.
ReplyDeleteIs programming ke madhyam se bachche asani se koi bhi chis ko Sikh sakte hai. Teacher ko bhi isse santusti hogi.Bachche ke andar chhupi hui pratibha ko bhi we dekh payenge
ReplyDeleteबच्चे खेलकूद में गतिविधि सीख सकते है
ReplyDelete"Khula aakash" is very nice movie. It helps to teaching kids in play way method.
ReplyDeleteKumari Sandhya Rani Gums Khirabera Ormanjhi Ranchi
सीसीई बच्चों के लिए लाभप्रद है। खेल खेल में और गतिविधियों द्वारा हम बच्चों को अधिक प्रभावशाली ढंग से शिक्षण करा सकते हैं।
ReplyDeleteReply
खेल खेल से गतिविधि कर संख्यात्मक पहचान कराना ही इसकायोजना है।
ReplyDeleteएनसीसी की बहुत अच्छी सोच है इसी बच्चों को बहुत लाभ होगा।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह शिक्षा नीति बहुत अच्छी है।अगर बच्चों का आधारभूत मानसिक और शारीरिक विकास सही तरीके से होता है तो बच्चा हर क्षेत्र के लिए तत्पर रहे
ReplyDeleteECCE is important and very useful program for learning students properly with activities.
ReplyDeleteECCE se students ka sahaj or saral tarike se vikash hoga aur students ka sarvangin vikash behtar tarike se hoga.
ReplyDeleteThe concept of ECCE is significant and relevant for proper preparation of children having age 3-9yrs for primary education and onwards. ECCE faciliates growing children opportunity to find alternative of solutions. Slowly students become independent to listen, read, writing along with numeracy related problems solving. Students become competent to next class. They don't feel any pressure of course of study. In this regard implement of teaching mode and availability of qualitative teaching materials along with management of ECCE is very impacting and important. Acharya Rajendra Prasad I/C HM UMS Uparloto, Latehar.
ReplyDeleteईसीसीई एक ऐसा अनुकूल वातावरण है जो बच्चों की खेल खेल के माध्यम से सिखने में अनुकूल आएगा
ReplyDeleteईसीसीई (ECCE) एक ऐसा कार्यक्रम है जो बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक प्रेरणादायक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करता है । ECCE मुख्य रूप से लचीली, बहुआयामी, बहुस्तरीय खेल आधारित , गतिविधि आधारित शिक्षा प्रणाली है जो स्कूल और जीवन में अक्षर, भाषाएं , संख्याएं, गिनती, रंग, आकार, Indoor-Outdoor खेल , पहेली, वर्क आधारित सोच का विकास , समस्या का समाधान , संगीत, व्यवहार, कुशलता , शिष्टाचार , नैतिकता , व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्तर पर स्वच्छता टीम वर्क के साथ सहयोग की भावना को विकसित करते हुए सामाजिक आवश्यकताएं को सीखने का आधार प्रदान करता है । जहां स्वतंत्र रूप से बच्चे एक दूसरे के साथ बातचीत , खेलकूद, प्रयोग अपने कौतुहल को शांत कर सकते है तथा अपनी निरीक्षण शक्ति , अच्छी आदतों का विकास कर सकते हैं ।
ReplyDeleteसुना राम सोरेन
प्रा.वि.भैरवपुर,धालभूमगढ ।
पूर्वी सिंहभूम, झारखंड ।
बचों को लाभ होगा ।
ReplyDeleteईसीसीई (ECCE) एक ऐसा कार्यक्रम है जो बच्चों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखते हुए एक प्रेरणादायक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करता है । ECCE मुख्य रूप से लचीली, बहुआयामी, बहुस्तरीय खेल आधारित , गतिविधि आधारित शिक्षा प्रणाली है जो स्कूल और जीवन में अक्षर, भाषाएं , संख्याएं, गिनती, रंग, आकार, Indoor-Outdoor खेल , पहेली, वर्क आधारित सोच का विकास , समस्या का समाधान , संगीत, व्यवहार, कुशलता , शिष्टाचार , नैतिकता , व्यक्तिगत व सार्वजनिक स्तर पर स्वच्छता टीम वर्क के साथ सहयोग की भावना को विकसित करते हुए सामाजिक आवश्यकताएं को सीखने का आधार प्रदान करता है । जहां स्वतंत्र रूप से बच्चे एक दूसरे के साथ बातचीत , खेलकूद, प्रयोग अपने कौतुहल को शांत कर सकते है तथा अपनी निरीक्षण शक्ति , अच्छी आदतों का विकास कर सकते हैं ।
ReplyDeleteप्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) प्राथमिक विद्यालय की तैयारी से कहीं अधिक है। इसका उद्देश्य बच्चे की सामाजिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक और शारीरिक आवश्यकताओं का समग्र विकास करना है ताकि आजीवन सीखने और भलाई के लिए एक ठोस और व्यापक आधार तैयार किया जा सके।
ReplyDeleteईसीसीई से बच्चे सहजता से सीखते हैं तथा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है|
ReplyDeleteइस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई योग्यता के बारे में भी पता चलेगा, साथ ही बच्चों को किस विषय में अधिक रूचि है इसका पता भी चलता रहता है । उनकी रूचि और कमियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सीखने सिखाने में काफी सहायक होगी। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सहायक होगी।
ReplyDeleteनई शिक्षा नीति के तहत जिस प्रकार से प्रारंभिक बाल्यावस्था से ही बच्चों में उसकी क्षमता उसकी पारिवारिक परिवेश और उसकी सामाजिक परिवेश के अनुरूप शिक्षा के अंकुर को बेहतर तरीके से पनपने का अवसर देने की योजना बनाई गई है वह सराहनीय है आंगनबाड़ी को प्राथमिक विद्यालयों से जोड़ने पर हम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं बच्चों ने सीखने के सबसे तीव्र गति का जो अवधि है उससे उस बच्चे के क्रियात्मक एवं रचनात्मक सोच को हम अन्वेषणकारी बना सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की रुचि और सहपाठियों के साथ उसका व्यवहार जानना बेहद जरूरी होता और यह तभी संभव है जब हम प्रारंभिक शिक्षा के इस चरण में मुख्य रूप से गतिविधि आधारित पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देंगे।
ECCE is very useful program and helps in overall development of students
ReplyDeleteECCE bachon ke cahumukhi vikash ka ek mahtuapurn aadhar hai.esse bace khel khelne bhut kuch dekhte hai.
ReplyDeleteइसीसीई एक अच्छी सोच है। इससे बच्चों को बहुत लाभ होगा।सहज तरीके से शिक्षण होगी। बुनियादी समझ बढ़ाने से आगे का शिक्षण और सरल होगा।
ReplyDeleteनई शिक्षा नीति के तहत जिस प्रकार से प्रारंभिक बाल्यावस्था से ही बच्चों में उसकी क्षमता उसकी पारिवारिक परिवेश और उसकी सामाजिक परिवेश के अनुरूप शिक्षा के अंकुर को बेहतर तरीके से पनपने का अवसर देने की योजना बनाई गई है वह सराहनीय है आंगनबाड़ी को प्राथमिक विद्यालयों से जोड़ने पर हम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं बच्चों ने सीखने के सबसे तीव्र गति का जो अवधि है उससे उस बच्चे के क्रियात्मक एवं रचनात्मक सोच को हम अन्वेषणकारी बना सकते हैं।
ReplyDeleteबच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की रुचि और सहपाठियों के साथ उसका व्यवहार जानना बेहद जरूरी होता और यह तभी संभव है जब हम प्रारंभिक शिक्षा के इस चरण में मुख्य रूप से गतिविधि आधारित पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देंगे
ECCE IS VERY USEFUL IN THE VIDEO IN GOVT SCHOOL ALSO NEED SUCH ALL FACILITY NOT IN THEORY BUT IN ACTUAL SURFACE BECAUSE A NO OF SUCH PLANNIG HAS FAILED
ReplyDeleteइस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई योग्यता के बारे में भी पता चलेगा, साथ ही बच्चों को किस विषय में अधिक रूचि है इसका पता भी चलता रहता है । उनकी रूचि और कमियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सीखने सिखाने में काफी सहायक होगी। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी सहायक होगी
ReplyDeleteBachche khel khel me gatibidhiyon ke madhyam se bahut kuchh sikh sakte hai.
ReplyDeleteबच्चे खेल के माध्यम से असानी से सीखते हैं
ReplyDeleteइसीसीई एक अच्छी सोच है। इससे बच्चों को बहुत लाभ होगा।सहज तरीके से शिक्षण होगी। बुनियादी समझ बढ़ाने से आगे का शिक्षण और सरल होगा।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों की रुचि और सहपाठियों के साथ उसका व्यवहार जानना बेहद जरूरी होता और यह तभी संभव है जब हम प्रारंभिक शिक्षा के इस चरण में मुख्य रूप से गतिविधि आधारित पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देंगे
ReplyDeleteई सी सी ई सही अर्थों में खुला आकाश देता है।जैसे पक्षी खुले आसमान में मनचाहे ढंग से विचरण,कलाबाजियां और नए नए कला सीखते हैं, ठीक उसी तरह ECCE में बच्चों के अंदर विद्यमान गुण स्वयं झलकने लगते हैं।हमें सिर्फ उन गुणों का पालन पोषण और संवरण करना होता है।यह मानवीय मूल्यों और संवेदनाओ के विकास की महत्वपूर्ण और प्रथम श्रेणी है।अगर यहाँ उचित देखभाल और संवरण हो जाय तो वह एक सम्पूर्ण प्रगतिशील मानव के रूप में देश और समाज को मिलेगा।फलतः यह कहा जा सकता है कि सम्पूर्ण मानव जीवन की मूल कड़ी ECCE ही है और इसे NEP 2020 में विशेष बल डालकर रखा जाना यह नीति निर्माताओं की दूरदर्शिता को दिखाता है।
ReplyDeleteउत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जिरहुलिया, सी.आर.सी- म.वि.बांका, प्रखंड- हंटरगंज, जिला- चतरा, झारखण्ड।
ईसीसीई बच्चों के विकास के लिए अति आवश्यक है। इससे बच्चों खेल-खेल में स्वतंत्रता पूर्वक सीखने एवं अपने को अभिव्यक्त करने का अवसर मिलेगा और बच्चों में रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
ReplyDeletebacchon ke sarvangin Vikas ke liye AVN gunvatta purn Shiksha ke liye adhyayan AVN adhyapan karya Swatantra vatavaran mein hona chahie wale kal mein bacchon ko Khel vidhi ke dwara Apne se sikhane ke li
ReplyDeleteईसीसीई लचीली, बहुआयामी, बहुस्तरीय खेल आधारीत शिक्षण प्रणाली तथा बच्चों का विकास प्रदान करने वाली रोचक कार्यक्रम है |
ReplyDeleteICC BHUT HI AAWASSK HAI.ESSE BACHHO KA SWARANGIN BIKAS HOTA HAI.ESKE MADHYAM SE BACHHE SAWATANTRATA SE SIKHTE HAI.ICC SCHOOL AUR JIVAN DONO ME SIKHNE KA BHUT ADHIK PRABHAW KARTA HAI.
ReplyDeleteIcc ek Accha gatividhi hai eske duwara bachche achchi parkar se sikh sakte hai
ReplyDeleteIcc ek achcha gatividhi hai isse bachcho ko achchi parkar se samajh ayega
ReplyDeleteइस गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में छुपी हुई योग्यता के बारे में भी पता चलेगा, साथ ही बच्चों को किस विषय में अधिक रूचि है इसका पता भी चलता रहता है । उनकी रूचि और कमियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों को सीखने सिखाने में काफी सहायक होगी।
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के विकास के लिए अति आवश्यक है। इसमें बच्चे खेल-खेल में स्वतंत्रता पूर्वक सीखने एवं अपने को अभिव्यक्त करने का अवसर प्राप्त करेंगे और बच्चों में रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास में में बढ़ोतरी होगी ।इससे बच्चे की छुपी हुई योग्यता बाहर निकलेगी।
ReplyDeleteE.C.C.E.rochak,bahuayami, bahustariye khel aadharit shiksha pranali avam bachchon ka vikas pradan karne wali rochak karyakram hai.
ReplyDeleteECCE is important and essential program for children to learning properly to do self activities.
ReplyDeleteECCE will more beneficial for children of age group 3-9.
ReplyDeleteECCE bacchon me buniyadi saksharta wa sankhya gyan shikne ka behtar manch pradaan karta hai chonki, bacche khel wa vibhinn gatividhiyon dwara apne hi sthaniya maahaul me swatantra/nirbhik hokar sheeshe hain
ReplyDeleteईसीसीई निश्चित रुप से प्रारंभिक बाल्यावस्था में सीखने का एक महत्वपूर्ण कांसेप्ट है। अभी हमे यह देखने को मिलता है कि बच्चे उच्च कक्षा में तो पहुंच जाते हैं पर उनको भाषा एवं गणित के बेसिक कांसेप्ट नहीं आते। इससे बच्चे उच्च कक्षा में उचित ढंक से अधिगम नहीं कर पाते। इसलिए ईसीसीई कार्यक्रम बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए अत्यंत लाभकारी है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
ReplyDeleteई सी सी ई बाल्यावस्था के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
ReplyDeleteअशोक कुमार सिंह
ReplyDeleteईसीसीई बच्चों के बाल्यावस्था के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
महत्वाकांक्षी,लचीली,बहुआयामी,बहुस्तरीय,खेल आधारित,गतिविधि आधारित,व्यवहारिक,अनुभव आधारित,प्रारंभिक भाषा,साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान के विकास,बच्चों का सर्वांगीण विकास से औतप्रोत एवं अन्य कई महत्वपूर्ण गुणों के संपन्न एक बहुआयामी योजना है ,जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा को उच्च प्राथमिकता के रूप में उल्लेखित किया गया है।निश्चित रूप से शिक्षा के सर्वांगीण विकास में यह एक मिल का पत्थर साबित होगा।बहुत-बहुत धन्यवाद।रणजीत प्रसाद मध्य विद्यालय मांडू। रामगढ़
ReplyDeleteEcce role important for the children development and help for learning
ReplyDeleteEcce is very important for the children through game. They will be heaelthy and wise n the school.
ReplyDelete