Thursday, 23 September 2021

FLN - कोर्स 2 - गतिविधि 1 : अपनी समझ साझा करें

 प्रारंभिक वर्षों में बच्चों को आपके द्वारा दिए गए अनुभवों पर विचार करें। क्या सभी बच्चों को समान शि‍क्षण प्रदान किया जा रहा है और उनकी निश्‍चि‍त परीक्षण सारणी है या सीखने में विविधता को ध्‍यान में रखा जाता है? आपके विचार में शि‍क्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग के क्या लाभ/सीमाएँ हैं? अपने विचार साझा करें।


385 comments:

  1. Replies
    1. Bal kendrit shikshan pranali yek bahut hi aachhi pranali hai es pranali me student ki sahbhagita 100/ hota hai jisase student bahut jald concept ko samjh banate hain

      Delete
    2. Sexy bacchon ka sikhane ka Aastha alag alag Hote Hain tatha unke rotiyan bhi alag alag Hote Hain inke sarvangeen Vikas ke liye shiksharthi kendrit paddti Kafi kargar Honge

      Delete
    3. बच्चो के अनुभवों को शिक्षण में उपयोग करने से लाभ होंगे।बच्चों के अनुभवों से बच्चों को समझने में भी मदद मिलेगी।

      Delete
    4. Shiksharthi kendrit padti kafi kargar honge

      Delete
    5. This could be very benificial for every grade of students.This could be mentally, physically fit for the students.

      Gouri Sahu
      MAHESHPUR, PAKUR, 816106

      Delete
  2. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बहुत से लाभ हो सकते हैं जैसे बच्चे अपने पूर्व के अनुभवों का प्रयोग कर खुल कर प्रयोग कर सकेंगे।

    ReplyDelete
  3. सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग समान रूप से सभी बच्चों पर शिक्षकों को शिक्षणरुपी के साथ-2 रुचिकर ढंग से एवं लचीलापन पढ़ाने की आवश्यकता हैं।जिससे सभी वर्ग के बच्चें लाभान्वित हो सके।।धन्यवाद।।

    ReplyDelete
  4. शिक्षक होने के नाते मैं यह अनुभव करता हूँ कि सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है,जिनके लाभ निम्नवत हो सकते हैं:-
    01) शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं।
    02)इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदि के एकीकरण पर आधारित शिक्षण प्राप्त करते हैं।
    03)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।
    04)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अंदर दक्षता आधारित शिक्षा की अवधारणा की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान किया जा सकेगा।
    05)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अपने घरेलू परिवेश के संसाधनों का बेहतर प्रयोग करते हुए अपने ज्ञानेंद्रियों के आधार पर क्षेत्रीय /मातृभाषाओं में अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे।आदि।
    हालाँकि इस शिक्षण विधि के की सकारात्मक परिणाम संभव दिखलाई पड़ते हैं परन्तु इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगा कि हम सभी शिक्षकगणों,अभिभावकों,समुदायों,प्रशासकों आदि की भूमिका कैसी है।अगर इनके किसी भी स्तर पर सकारात्मक अनुसमर्थन में कमी आयेगी तो निश्चित रूप से इसके प्रतिफलों की प्राप्ति संभव नहीं होगा। अनुशासनात्मक एवं अन्य कई चुनौतियों को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।बहुत-बहुत धन्यवाद।

    कौशल किशोर राय,
    सहायक शिक्षक (CRG),
    उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनासी,
    शैक्षणिक अंचल:- जसीडीह,
    जिला:- देवघर,
    राज्य:- झारखण्ड
    पिन:- 814152


    ReplyDelete
    Replies
    1. सभी बच्चे अलग अलग स्तर के होते हैं इसलिए शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने कि आवश्यकता है।

      Delete
    2. This new system would be very beneficial for the students coming from different background e.g socially, economically,educationally etc.

      Delete
  5. this new system would be very beneficial for the students coming from different background viz. social economic, educational etc.

    ReplyDelete
  6. सभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता एवं सबकी रुचियां समान नहीं होती । शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  7. Sabhi bacchon ka gyan Saman Nahin Hota AVN sahab ki ruchiya Saman Nahin Hoti shiksharthi kendrit paddti ke prayog se bacchon ka sarvangeen Vikas Hota Hai. Sweta Kumari ,UMS MURAIDIH Baghmara Dhanbad

    ReplyDelete
  8. मेरे विचार से शिक्षार्थी केन्द्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है, साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है । एक ही शिक्षण पध्दति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है।अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है
    अनिमा
    रा उ म वि मकरा घाघरा
    गुमला ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनिमा जी के विचारों से मै सहमत हूं
      मो शाहिद आलम
      सहायक शिक्षक
      रा उ म विद्यालय,कसपोडया
      घाघरा,गुमला

      Delete
  9. I think this method can help all types of students in their physical and mental development

    ReplyDelete
  10. बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है, साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है । एक ही शिक्षण पध्दति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है।अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है

    ReplyDelete
  11. बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है अतः शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  12. शिक्षक होने के नाते मैं यह अनुभव करता हूँ कि सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है,जिनके लाभ निम्नवत हो सकते हैं:-
    01) शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं।
    02)इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदि के एकीकरण पर आधारित शिक्षण प्राप्त करते हैं।
    03)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।
    04)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अंदर दक्षता आधारित शिक्षा की अवधारणा की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान किया जा सकेगा।
    05)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अपने घरेलू परिवेश के संसाधनों का बेहतर प्रयोग करते हुए अपने ज्ञानेंद्रियों के आधार पर क्षेत्रीय /मातृभाषाओं में अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे।आदि।
    हालाँकि इस शिक्षण विधि के की सकारात्मक परिणाम संभव दिखलाई पड़ते हैं परन्तु इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगा कि हम सभी शिक्षकगणों,अभिभावकों,समुदायों,प्रशासकों आदि की भूमिका कैसी है।अगर इनके किसी भी स्तर पर सकारात्मक अनुसमर्थन में कमी आयेगी तो निश्चित रूप से इसके प्रतिफलों की प्राप्ति संभव नहीं होगा। अनुशासनात्मक एवं अन्य कई चुनौतियों को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।बहुत-बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  13. बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता एवं सबकी रुचियां समान नहीं होती । शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  14. शिक्षार्थी केंद्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का अधिक विकास संभव है।इससे बच्चों का आत्मविश्वास प्रबल होता है।ये रुचिपूर्ण भी है।परंतु इसकी भी एक सीमा होती है कि बच्चे अनुशासन में रहे ।उपयुक्त संसाधन के साथ ये पद्धति बच्चों के लिए सही सावित हो सकती है ।

    ReplyDelete
  15. अक्सर देखा जाता हैं कि विभिन्न प्रकार पृष्टभुमियो के बच्चों का समावेश हमारे विद्यालय होता है।इसलिए एक शिक्षक होने के नाते मैं यह अनुभव करता हूँ कि सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है।
    PHULCHAND MAHATO
    UMS GHANGHRAGORA
    CHANDANKIYARI
    BOKARO

    ReplyDelete
  16. Siksharti kendrit sikshan se bachchon ko labh milega kyoki sabhi bachchon ka gyan saman nahi hota hai.

    ReplyDelete
  17. Siksharti kendrit shiksha se bochcho ka sarvangin Vikas kiya ja sakta hai.

    ReplyDelete
  18. दुसरे भाग मे हम बच्चों की बात बच्चों के ही भाषा मे करते हुए उसे पाठ्यक्रम के अनुसार आगे की बाते करेंगे और दक्ष बनाएँगे ।

    ReplyDelete
  19. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इफेलान अति आवश्यक है।यह बाल केंद्रित होता है और इसमें बच्चे पूर्ण रूप से सीख पाते हैं और यह बिल्कुल खेल खेल की विधि के द्वारा सीखना एक सहज गतिविधि है।

    ReplyDelete
  20. सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग समान रूप से सभी बच्चों पर शिक्षकों को शिक्षणरुपी के साथ-2 रुचिकर ढंग से एवं लचीलापन पढ़ाने की आवश्यकता हैं।जिससे सभी वर्ग के बच्चें लाभान्वित हो सके।।बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान बच्चों को उनके वास्तविक जीवन में उपयोग करने के लिए अच्छी अधिगम प्रतिफल अर्जित करने की कोशिश करेंगे।

    ReplyDelete
  21. Child development is very important. but EFLN is most important.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Child developement is very important.butEFLN is most important.

      Delete
  22. Child development is very important. but EFLN Plan is most important

    ReplyDelete
  23. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा से यह लाभ होता है कि बच्चे अपनी अपनी गति से सीख सकते हैं।सभी बच्चे अपने आप मे विशिष्ट होते हैं।
    इसका हानि यह भी हो सकता है कि कमजोर बच्चे काफी पीछे रह सकते हैं। एक ही वर्ग में बच्चों के बीच मे काफी समानता हो सकती है।

    ReplyDelete
  24. Sikasha kenderit padhati ke prayog se baccho ko bahut hi laabh melega.

    ReplyDelete
  25. मेरे विचार से शिक्षार्थी केन्द्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है, साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है । एक ही शिक्षण पध्दति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है।अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है

    ReplyDelete
  26. सभी बच्चों का ज्ञान एक जैसी नहीं होता है।सभी का रुचि समान नहीं होती हैं। बाल केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का विकास किया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  27. Shikhcharthi kendrit padhti ke prayog se bachchon ko unki ruchi aur aabashakta ke anusaar shiksha pradan kiya ja sakta hai jisse unka sarvangin vikas sambhav ho sake.

    ReplyDelete
  28. शिक्षार्थी केंद्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का अधिक विकास संभव है।इससे बच्चों का आत्मविश्वास प्रबल होता है।ये रुचिपूर्ण भी है।उपयुक्त संसाधन के साथ ये पद्धति बच्चों के लिए सही सावित हो सकती है ।

    ReplyDelete
  29. इससे बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती साथ ही साथ उनका प्रवेश भी अलग-अलग होता है एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से कारगर नहीं होती अतः शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग करते हुए सर्वांगीण विकास किया जा सकता है

    ReplyDelete
  30. सभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता एवं सबकी रुचियां समान नहीं होती । शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। आता बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक समान शिक्षा पद्धति अति आवश्यक है। ताकि बच्चे बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान तथा भाषा में अपनी समझ बेहतर रूप से समझ बना सके।

    ReplyDelete
  31. Sikashathi kendrit paddhati ke prayog se baccho ko labh milega kyuki unki ruchi aur aabashyakta ke anusaar shiksha pradan kiya ja sakta hai jisse unka sarvangin vikas sambhav ho sake.

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा। क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति,एक समान नहीं होती है। बच्चों का परिवेश अलग अलग होता है, घर के पृष्ठभूमि में विविधता होती है, एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर, कारगर नहीं होती है, इसलिए शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग करते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

      Delete
  32. शिक्षक होने के नाते मैं यह विश्वास पूर्वक कहा सकता हूं कि सभी बच्चों की भाषायी विविधता, घरेलू वातावरण, मौखिक भाषा विविधता, दृष्यात्मक विभिन्नता,समझ की विभिन्नता आदि के आधार पर समझ अलग-अलग होती है और इस कारण सभी बच्चों का कौशल विकास, ज्ञान एक नहीं होता है। कुछ बच्चे में तो आसानी से भलीभांति समझ विकसित हो जाती है परन्तु कुछ में काफी दिक्कतें आती है। ऐसे में शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा का अनिवार्य रूप से आवश्यक है। जिनके लाभ निम्नलिखित हैं:-
    01. बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
    02. बच्चे अपने गति के अनुसार दक्षता पूर्वक सीख विकसित करते हैं।
    03. वे अपनी घरेलू पृष्ठभूमि,भाषायी,देख रेख आदि के अनुसार दक्षता को विकसित करने में सक्षम होते हैं।
    04. इस विधि में बच्चों का दृष्यात्मक क्षमता, कौशल विकास आदि का पूर्ण रूपेण विकास होता है।
    05. यह सम्पूर्ण रूप से बच्चों के बुद्धि विकास में सफल योगदान देता है।
    अपितु इस विधि के व्यापक सफलता संभव है जब तक कि इसमें शिक्षकगणों, समुदायिक सहयोग, अभिभावक सहयोग की अपेक्षा है। बहुत बहुत धन्यवाद।
    पंकज कुमार ओझा
    सहायक शिक्षक
    मध्य विद्यालय झखरा,
    अंचल- ठाकुरगंगटी
    जिला- गोड्डा।

    ReplyDelete
  33. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  34. सीखने के प्रतिफलों का आकलन करने के लिए रचनात्मक आकलन का प्रयोग होता है।
    Premlata devi
    G.M.S Pancha Ormanjhi Ranchi Jharkhand

    ReplyDelete
  35. मेरे विचार यह कहना चाहूंगा कि शिक्षार्थी केन्द्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है, साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है । एक ही शिक्षण पध्दति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है।अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।Motiur Rahman UPS CHANDRA PARA, Pakur

    ReplyDelete
  36. विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है जबकि शिक्षक केन्द्रित शिक्षण बच्चों विधि द्वारा सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा किया जाता है|
    Dinesh Prasad, Shanti Rani middle school Bara Ghaghra, Ranchi.

    ReplyDelete
  37. शिक्षक केंद्रीत शिक्षण पद्धति में सिर्फ पाठ्यक्रम पुरा किया जाता है जबकी विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षण द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है।

    ReplyDelete
  38. मेरे विचार से शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलता है, क्योंकि सभी बच्चे में सीखने का तरीका अलग-अलग होता है। इसमें बच्चे स्वयं करके सीखता है । अपने विचार को प्रस्तुत करना , सारे चीजों का चयन करना , जो भी हमारे learning method होगी वह शिक्षार्थी को ही निर्णय लेने का मौका मिलता है । शिक्षार्थी व्यक्तिगत रूप से या दोनों प्रकार से कार्य कर सकते है । किसी भी क्रियाकलाप के अनुसार इस पद्धति में बच्चों को बैठने की व्यवस्था का सुविधा मिल पाता है और उसके अधिगम वातावरण स्वतंत्रतापूर्वक अवसर मिलकर विभिन्न प्रकार की शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग कर सकता है । साथ ही हस्त कौशल शिक्षक व शिक्षार्थी के द्वारा किया जा सकता है । अत: इस पद्धति से बच्चे बहुत जल्द अधिगम के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास प्राप्त हो जाता है ।
    - सुना राम सोरेन , (प्रा.वि.भैरवपुर)
    धालभूमगढ , पूर्वी सिंहभूम ।

    ReplyDelete
  39. प्रारंभिक वर्षों में बच्चों को परंपरागत रूप से शिक्षा प्रदान किया जाता रहा है । प्रायः उसमें सभी बच्चों को समान शिक्षण विधि से शिक्षा प्रदान की जाती रही है । सीखने के प्रतिफल के मापन हेतु भी पारंपरिक परीक्षण सारणी का उपयोग होता है । समय के साथ-साथ बच्चों के प्रारंभिक वर्षों के शिक्षण में उनके विभिन्न विविधताओं को निश्चित रूप से ध्यान में रखा जा रहा है । शिक्षार्थी के पारिवारिक , सामाजिक , भाषाई एवं दृश्यात्मक कौशल को ध्यान में रखकर प्रदान की जाने वाली शिक्षण पद्धति से अंततः बच्चों को ही लाभ होता है । इससे हम भी बच्चों की सीखने की सीमाओं के बारे में अच्छी तरह जान पाते हैं और इससे हम आगे की शिक्षण रणनीतियों में बदलाव हेतु अपने आप को तैयार भी कर पाते हैं । शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति के प्रयोग की अपनी कुछ सीमाएं भी दिखती हैं । संसाधनों की समुचित उपलब्धता तथा समुदाय का सकारात्मक सहयोग भी अपेक्षित है ताकि शिक्षण कार्य में लचीलापन हो सके ।

    ReplyDelete
  40. सभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता है एवं सब की रूचि भी समान नहीं होती है। बाल केंद्रीत पद्धति का प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  41. Balkendrit shiksha bahut hi labhkari hoti bachon ko behtar shiksha dene k liye

    ReplyDelete
  42. सभी बच्चों को सीखने की गति भिन्न भिन्न होती है, बाल केन्द्रित शिक्षा के द्वारा बच्चे ज्यादा सक्रिय होकर सीखते हैं।

    ReplyDelete
  43. बच्चों को सीखने की गति भिन्न भिन्न होती है, बाल केंद्रित शिक्षा के द्वारा बच्चे ज्यादा सक्रिय होकर सीखते हैं।

    ReplyDelete
  44. शिक्षार्थी केंद्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का अधिक विकास संभव है।इससे बच्चों का आत्मविश्वास प्रबल होता है।ये रुचिपूर्ण भी है।परंतु इसकी भी एक सीमा होती है कि बच्चे अनुशासन में रहे। उपयुक्त संसाधन के साथ ये पद्धति बच्चों के लिए सही सावित हो सकती है ।शिक्षार्थी केन्द्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है, साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है । एक ही शिक्षण पध्दति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है।अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  45. . सभी बच्चे अलग-अलग स्तर के होते हैं। इसलिए शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकता है!

    ReplyDelete
  46. बाल केंद्रित शिक्षा से बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनकी रूचि के अनुसार उनके ग्यान की वृद्धि की जा सकती हैं।

    ReplyDelete
  47. छात्र का सीखने का स्तर विभिन्न हो सकता है। परंतु शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यक्ता है। इससे सीखने की दक्षता में विकास भी संभव है एवं सभी में एकरूपता भी आएगा।

    ReplyDelete
  48. शिक्षार्थी केंद्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का अधिक विकास संभव है।इससे बच्चों का आत्मविश्वास प्रबल होता है।ये रुचिपूर्ण भी है। शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं। इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदि के एकीकरण पर आधारित शिक्षण प्राप्त करते हैं।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इफेलान अति आवश्यक है।यह बाल केंद्रित होता है और इसमें बच्चे पूर्ण रूप से सीख पाते हैं और यह बिल्कुल खेल खेल की विधि के द्वारा सीखना एक सहज गतिविधि है।

    ReplyDelete
  49. Kendrit Shikshan bacchon mein swawlambi tatha Lakshya tay karne main madad karta hai Sath hi Apne Anubhav ko Sajha kar sakte hain.

    ReplyDelete
  50. Nahi.sabhi bacche adwitiye hain.sabhi bacchon ki sikhne ki chamta alag alag hoti hai.sikharthi kendrit paddhati ke prayog se sabhi bacchon me sikhne ki chamta ka vikas Kiya ja sakta hai.

    ReplyDelete
  51. Birajmani Burh
    Asst. Teacher UHS Putunga
    Early childhood development depends on child's environment along with child's heridity both of the above factor has important role to develop Fundamental Literacy and Numerals.
    I agree with the above points that ECCE has important role in this regard.

    ReplyDelete
  52. बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है अतः शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग करते हुए का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  53. शिक्षा बालकेन्दृत होनी चाहिए क्योंकि सभी बच्चे अलग-अलग पृष्ठभूमि एवं सामाजिक परिवेश से आते हैं। बच्चों के रुचि,स्थानीय भाषा,पृष्ठभूमि को समझते हुए समय निर्धारण कर अधिगम स्तर तक पहुंच सकते हैं।

    ReplyDelete
  54. Shiksharthi kendrit padhti se bachcho ke bhinna-bhinna astaro ka khayal rakha ja sakta hai.jiske falaswarup bachcho ka sarwangin vikash sambhaw ho sakta hai.

    ReplyDelete
  55. बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  56. SUBHADRA KUMARI
    RAJKIYAKRIT M S Narayanpur
    Nawadih Bokaro
    बच्चें भिन्न-भिन्न परिबेश से विद्यालय आते हैं अतः उनकी पारिवारिक परबरिश भी भिन्न-भिन्न होती हैं। जिसके कारण विद्यालय द्वारा दी जाने वाली शिक्षा में एक रुपया का अभाव होता है। एक शिक्षक होने के नाते हमें बच्चें की आवश्यकता के अनुसार शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि सभी बच्चें दक्षता आधारित शिक्षा ग्रहण करने में सक्षम हो सके।

    ReplyDelete
  57. विद्यालय में विभिन्न परिवेश से बच्चे आते हैं और सभी बच्चों का लर्निंग लेवल अलग अलग होता है। शिक्षक द्वारा बच्चों को कक्षा में समान शिक्षा प्रदान की जाती है किंतु बच्चों में सीखने का स्तर समान नहीं होता। बच्चों के सीखने के स्तर के आधार पर एक समान आकलन किया जाता है जो सही नहीं है। बच्चों के शिक्षण का आकलन उनके स्तर के अनुसार किया जाना चाहिए। विद्यालय में शिक्षण कार्य शिक्षार्थी केंद्रित होना चाहिए ताकि बच्चे अपने स्तर के अनुसार सीख सके। ऐसा करने से बच्चों में शिक्षण के प्रति रुचि जागृत होगी जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
    राजेंद्र पंडित, स.शि। PS चांदसर महागामा गोड्डा

    ReplyDelete
  58. प्रारंभिक स्तर पर बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा के परंपरागत रूप में बच्चों की पृष्ठभूमि, अवधारणाओं को समझने की उनकी क्षमता को ध्यान में रखे बिना एक समान कक्षाएं और परीक्षाएं होती रही हैं। इसमें निदान के लिए ज्यादा संभावना नहीं दिखती।
    शिक्षार्थी केन्द्रीय शिक्षण व्यवस्था अत्यंत वैज्ञानिक सार्थक और सफल पद्धति सिद्ध हो रही है। बच्चे की शारीरिक, मानसिक अवस्था, उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और अन्य विभिन्न कारकों के अनुरूप सहायता उपलब्ध करा कर आरंभिक काल में ही बच्चों को भाषा और गणित की बुनियादी जानकारी से लैस कर उसे आगामी शैक्षणिक और सामान्य जीवन के लिए सक्षम सबल और काफी हद तक सफल बनाने में शिक्षार्थी केन्द्रीय शिक्षण सहायक सिद्ध हो सकती है और इस में शिक्षक, अभिभावक, समाज और शासन-प्रशासन सबकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। बेशक नियम और नीतियां सब बनाएंगे किंतु जमीन पर इसका निष्पादन निडर, उत्साहित, और मोटिवेटेड शिक्षक ही मुख्य रूप से कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  59. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा।

    ReplyDelete
  60. Bachchon ko unke ruchi ke anusar hi shikshan paddhati ko ruchikar banana chahiye jisse asani se sabhi chijon ko sikh sake

    ReplyDelete
  61. विभिन्न स्तर के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति का प्रयोग बहुत लाभप्रद होगा ।

    ReplyDelete
  62. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा से यह लाभ होता है कि बच्चे अपनी अपनी गति से सीख सकते हैं। परन्तु हमें एक ही वर्ग के बच्चों की दक्षता में काफी असमानता देखने मिलेगा।सभी हितधारकों के सक्रिय सहयोग की चुनौतीपूर्ण आवश्यकता होगी। शिक्षकों को भी अन्य लिपिकीय व असैनिक कार्यो से मुक्त करना पड़ सकता है।

    ReplyDelete
  63. प्रारम्भिक वर्षो में विद्यालय के परिवेश में बच्चों का आगमन विभिन्न पृष्ठभूमियों से होती है।उनके माता पिता,अभिभावक और परिवार जहां बच्चा पल बढ़ रहा होता है अलग अलग पृष्ठभूमि/स्तर से होते है।शिक्षार्थियों के सीखने का स्तर भी स्वभाविक रूप से विभिन्नता पाई जाती है।ऐसे में एक ही तरीके सबके लिए कारगर नही हो पाता है और कुछ बच्चे भी सीखने सीखने की प्रक्रिया से तालमेल नहीं बिठा पाते हैं परिणाम स्वरूप असहाय महसूस कर पिछड़ जाते हैं।
    बहुआयामी गतिविधि एवम खेल आधारित शिक्षा जो शिक्षार्थी केंद्रित और दक्षता आधारित हो तो शिक्षार्थियों के लिए अपेक्षाकृत अधिक सहूलियत भरा हो होगा।बच्चे बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान में अपेक्षाकृत अधिक दक्षता को प्राप्त कर पाएंगे।
    यह कदम शिक्षार्थियों के लिए हम शिक्षक उनके माता पिता, अभिभावक, समुदाय एवम प्रशासकों की सकारात्मक सहयोग और भागीदारी के साथ ही लेकर सफलीभूत हो पाएंगे।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
  64. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  65. PraramVik siksha ek balkedrit siksha hai isme bachhoke anusar sikshan dene se sikshan prakriya sabse behtar hota hai tatha sikshan upyogi hota hai

    ReplyDelete
  66. प्रारम्भिक शिक्षा में सभी बच्चों को सीखने का मौका होता है और ज्यादातर बच्चे बुनियादी शिक्षा प्राप्त करते हैं बस शिक्षक उसके रुचि के अनुसार सिखाने का प्रयास से ही हो सकता है l
    हालांकि सीखने के विविधता को ध्यान में रखकर हर समय नहीं हो पाता है लेकिन खेल - खेल में शिक्षा प्रदान करने में खुद को भी सन्तुष्टि लगता है l
    शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति , बुनियादी शिक्षा की मुख्य भूमिका अदा करती है / कारगर साबित करने में मदद मिलती है, इसमें बच्चे खुद पर भरोसा होने लगता है l

    ReplyDelete
  67. शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा पद्धति का अनुसरण प्रत्येक बच्चों के सरवांगीण विकास में मील का पत्थर सावित हो सकता है।इस पद्धति में शिक्षक,अभिभावक एवं समुदाय की सहभागिता चुनौतीपूर्ण हो सकती है।इसके प्रयोग में सफलता हेतु अधिक समय अपेक्षित है।स्पष्टतःशिक्षकों को अन्य गैरशैक्षणिक कार्योंं से मुक्त करना आवश्यक है।

    ReplyDelete
  68. वर्तमान समय में सभी बच्चों को समान शिक्षा नहीं दी जा रही है और न ही उनका परीक्षण भी समान होता है एक ही समय अवधि में एक ही प्रकार की शिक्षण विधि के द्वारा सभी बच्चों का परीक्षण किया जाता है जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास नहीं होता क्योंकि सभी बच्चे अलग-अलग पृष्ठभूमि के होते हैं मेरे ख्याल से विद्यालयों में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण बहुत जल्दी और वर्ग एक से ही लागू किया जाना चाहिए और इसके लिए प्राथमिक विद्यालयों में पर्याप्त संसाधनों की आवश्यकता है जब प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी तभी हम गुणवत्तायुक्त माध्यमिक और उच्च शिक्षा व्यवस्था की परिकल्पना कर सकते हैं इसके लिए प्रारंभिक स्तर से ही विभिन्न योग्यता वाले विभिन्न विषयों में विशेषता वाले शिक्षकों की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करा कर और उनको आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर बच्चों के साथ शामिल करना होगा शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण आज की आवश्यकता है।
    अंजय अग्रवाल
    रामगढ़

    ReplyDelete
  69. विभिन्न पृष्ठभूमि की, विभिन्न स्तर के, विभिन्न योग्यता के बच्चों को विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा के द्वारा ज्यादा सिखाया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  70. बच्चों की बौद्धिक क्षमता भिन्न -भिन्न होती है |अत:पारंपरिक तरीके से पढाने से सबको सीखने का समान अवसर नहीं मिलता |ईसलिए विद्यार्थी केन्द्रित शिक्षा पद्धति अपनानी चाहिए |ईससे बच्चे खुलकर अपनी विचारों को रख सकते हैं | बजरंग महतो. उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवघरा बाघमारा. घननाद.

    ReplyDelete
  71. सभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता एवं सबकी रुचियां समान नहीं होती शिक्षार्थी केन्द्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चे का सर्वांगीण विकास किया जा सकता हैं|

    ReplyDelete
  72. Sikhyarthi kendrit siksha padhyati ke dwara bachho ko unke boudhik khamata ke anusar siksha denese unke siksha star ka bridhi hota.hai unke Ruchi ke anusar siksha grahan karte hai bachhoki boudhik khamata alag alag hota hai isiliye unke anusar siksha lavdayak hota hai

    ReplyDelete
  73. स्कूल में बच्चे विभिन्न सामाजिक परिवेश से आते हैं। सब में समान रूप से सीखने की क्षमता नहीं होती है। अतः शिक्षण पद्धति शिक्षार्थी केंद्रित होना सबसे उपयुक्त है। इस पद्धति से बच्चों की कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी अधिगम के लिए भिन्न भिन्न समय और मार्ग अपनाया जाता है। इससे बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है।

    ReplyDelete
  74. सभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता है एवं सब की रूचि भी समान नहीं होती है। बाल केंद्रीत पद्धति का प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है

    ReplyDelete
  75. बाल केंद्रित प्रणाली के अनुप्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। क्योंकि सभी बच्चों का सीखने का प्रतिफल एक जैसा नहीं होता है तथा उनकी रुचि भी समान नहीं होती ।

    ReplyDelete
  76. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण प्रणाली में बच्चों के विकास पर ध्यान दिया जा सकता है क्योंकि हम जानते हैं कि सभी बच्चे सीखने के समान स्तर को प्राप्त नहीं कर पाते हैं । बच्चों में सीखने की गति अलग-अलग होती है बाल केंद्रित शिक्षण पद्धति से सभी बच्चों पर ध्यान केंद्रित कर उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें शिक्षा प्रदान किया जा सकता है। उन्हें सीखने में हो रही कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। वर्तमान समय में बाल केंद्रित शिक्षण पद्धति पर विशेष कार्य पद्धति अपनाई जा रही है कहा जा सकता है कि बाल केंद्रित शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रणाली साबित हो सकती है।

    ReplyDelete
  77. शिक्षार्थी केंद्रित अधिगम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है बच्चे खुद करके सीखते हैं और अपने जीवन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिक्षार्थी केंद्रित अधिगम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है और उसके हर एक पहलू पर ध्यान दिया जाता है। बच्चे के विकास मेंअत्यंत आवश्यक है इ।शिक्षार्थी केंद्रित अधिगम में बहुत ही आवश्यक है

      Delete
    2. शिक्षार्थी केंद्रित अधिगम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महती भूमिका निभाती है।

      Delete
    3. शिक्षार्थी केंद्रित अधिगम से बच्चों में सर्वांगीण विकास होता है ।खुद करके सीखते हैं और अपने जीवन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

      Delete
  78. प्रारम्भिक वर्षो में बच्चे के सीखने के प्रतिफल अधिक तीव्र गति से विकसित होता है हाँ कुछ बच्चे तीव्र गति से सीखते हैं तथा कुछ मंद गति से सीखते हैं हाँ सभी बच्चे को समान शिक्षण प्रदान किया जाता है तथा सीखने में विविधता को ध्यान में रखकर मंदगति से सीखने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान रखा जाता है । मेरे विचार में शिक्षार्थी पद्ति के प्रयोग से शिक्षार्थी स्वयं गतिविधि में भाग लेते है तथा सीखने के प्रतिफल अधिक होता है , तथा वाद-विवाद से एक प्रतिफल के निष्कर्ष तक पहुँचते हैं तथा संतुष्ट होते हैं।

    ReplyDelete
  79. मैं 2009 से एक शिक्षक के रूप में अपना फर्ज निभा रहा हूँ और शिक्षण देना मेरा पैशन रहा है एवं इसमें नयी सोंच, नये उपरण, नया तकनीकी तथा नये उपकरणों का समावेशन करना रोमांचित करता है। मै यह समझा करता हूँ कि सभी विद्यार्थियों के समाजिक स्तर, समझ, कौशल,परिवेश , तत्परता ,बोलचाल भाषा के स्तरों में भिन्नता। घरेलु स्थितियों में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सबों के सीखने की आवश्यकताएँ विभिन्न हो सकती है।इस परिस्थितियों में हमें आवश्यकता और जरूरत होती है शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की ।
    जिनके विभिन्न लाभ हो सकते हैं।
    शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने समझ ,सोंच, लय और गति से सीखते हैं।
    इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थी गतिविधियों से ,समझ से ,अपने कला दक्षता से,खेल खेल से,विभिन्न टुल से,शिक्षण प्राप्त करते हैं।

    दक्षता आधारित शिक्षण व्यवस्था हमें शिक्षण के और शिक्षार्थीयों को नये आयामों तक छुने देता है पहुंचाता है।
    हम इसे लागू कर अपने विद्यालय के विभिन्न स्तरों के बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
    अतः हम कह सकते हैं कि दक्षता आधारित शिक्षण व्यवस्था सच में विभिन्न परिवेश, स्तर, समझ के बच्चों के लिये एक बेहतर वयवस्था और विकल्प है।
    धन्यवाद🙏
    रूपेश कुमार
    रामगढ़
    दुमका

    ReplyDelete
  80. मेरे विचार से शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा।क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं है ,साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है ।एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है। अतः शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  81. इससे बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती साथ ही साथ उनका प्रवेश भी अलग-अलग होता है एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से कारगर नहीं होती अतः शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग करते हुए सर्वांगीण विकास किया जा सकता है.

    ReplyDelete
  82. प्रारम्भिक वर्षों में बच्चों को दिए गए अनुभव एक जैसे नहीं होते हैं और ना ही सभी बच्चे विभिन्न अनुभवों को समान ग्रहण कर पाते हैं ।आज की शिक्षा प्रणाली में हम देखते हैं कि कक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे नियत समय पर अपनी कौर्स विषयवस्तु को सीख लेंगे ।अधिकांश शिक्षण पाठ्यपुस्तक पर आधारित होता है और शिक्षकों का ध्यान निश्चित पाठ्यक्रम को करने पर होता है ।समूचे कक्षा को एक जैसी शिक्षा दी जाती है
    विविध प्रकार की विविधताओं के कारण शिक्षार्थियों में भिन्नता होती है,जिस कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती हैं ।वर्तमान शिक्षा प्रणाली इस और ध्यान नहीं देती है ।सभी शिक्षार्थियों से कक्षा की विषय सामग्री के मानकों को पूरा करने और सीमित शिक्षा प्रणाली में परीक्षण देने के लिए तैयार होने की अपेक्षा की जाती है ।परंतु बच्चों में सीखना परिवर्तनशील होता है ।अवधारणाओं को कुछ बच्चे तेजी से सीख लेते हैं तो कुछ बच्चों को अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है ।
    अतः हमें दक्षता आधारित शिक्षा की और बढ़ने की सख्त जरूरत है ।हमें शिक्षण पद्धति में बदलाव/सुधार करना
    होगा ।शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को शिक्षक और पाठ्यपुस्तक केन्द्रित न होकर उसे शिक्षार्थि केंद्रित करना होगा ।
    शिक्षार्थि केंद्रित पद्धति के बहुत सारे लाभ है जिनमें मुख्य हैं:- 1:इस पद्धति में शिक्षण का केंद्रबिन्दु शिक्षार्थि होता है ।इस पद्धति के अंतर्गत छात्र की रूचियों,क्षमताओं और प्रवृत्तियों को ध्यान में रखकर शिक्षण प्रदान किया जाता है।
    2:इसमें व्यक्तिगत शिक्षण को महत्व दिया जाता है ।
    3:इसमें बच्चों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर उनकी कठिनाइयों को दूर किया जाता है ।
    4:इस पद्धति में स्वाभाविक रूप से अनुशासन स्थापित होता है ।
    5:इससे बालक में स्वावलम्बन तथा स्वतंत्रता की भावना उत्पन्न होती है ।
    6:बालक चुने हुए साधनों में से अपनी इच्छानुसार साधन का चुनाव कर सकते हैं ।
    7:बालक द्वारा स्वयं किए गए कार्य से उसे मानसिक संतुष्टि और शान्ति का अनुभव होता है ।
    8:इससे उसके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है ।
    इसकी कुछ सीमाएं भी हैं,जैसे:-समय की कमी,सभी बच्चों की इच्छानुसार साधन की कमी,पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव आदि हालांकि शिक्षक धैर्य लगन और अपनी विवेक से इन सीमाओं पर पार पा सकते हैं,एक शिक्षक होने के नाते तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमें ऐसा करना ही होगा ।
    MD JAMIL AKHTAR ANSARI
    URDU PS LIPIDIH
    GOVINDPUR-2, DHANBAD

    ReplyDelete
  83. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा पद्धति में शिक्षा बच्चों को ध्यान में रखकर दी जाती है।जिससे बच्चे खुलकर अपनी बात को साझा करते हैं।शिक्षकों को भी उनकी समस्याओं को समाधान करने में सुविधा होती है।

    ReplyDelete
  84. स्कूल में भिन्न-भिन्न परिवेश और भिन्न-भिन्न सामाजिक आर्थिक स्तर के बच्चे पढ़ने आते हैं। बच्चों में सीखने की गति भी भिन्न-भिन्न होती है। कोई जल्दी सीखता है तो कोई की देर से। इस प्रकार मैं कहना चाहूंगा कि शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा पद्धति द्वारा बच्चों को समान रूप से शिक्षा दी जा सकती है ।इस विधि द्वारा बच्चे खेल- खेल और गतिविधि द्वारा आसानी से सीख पाते है।

    ReplyDelete
  85. All children are of different level, so there is a need to give learner-centred education, not all children have the same knowledge and everyone's interests are also different, so the use of learner-centred method

    ReplyDelete
  86. शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा से यह लाभ होता है कि बच्चे अपनी गति से सीख सकते हैं, इसका हानि यह भी हो सकता है कि कमजोर बच्चे काफी पीछे रह सकते हैं एक ही वर्ग में बच्चों के बीच में काफी समानता हो सकती है|

    ReplyDelete
  87. सभी बच्चे अलग अलग स्तर के होते हैं इसलिए शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकता है

    ReplyDelete
  88. समान रूप से सभी बच्चों पर शिक्षकों को शिक्षणरुपी के साथ-2 रुचिकर ढंग से एवं लचीलापन पढ़ाने की आवश्यकता हैं।जिससे सभी वर्ग के बच्चें लाभान्वित हो सके।।धन्यवाद।।

    ReplyDelete
  89. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा से यह लाभ होता है कि बच्चे अपनी अपनी गति से सीख सकते हैं। परन्तु हमें एक ही वर्ग के बच्चों की दक्षता में काफी असमानता देखने मिलेगा।सभी हितधारकों के सक्रिय सहयोग की चुनौतीपूर्ण आवश्यकता होगी। शिक्षकों को भी अन्य लिपिकीय व गैरशैक्षणिक कार्यो से मुक्त करना पड़ सकता है,आवश्यकतानुसार शिक्षकों की संख्या बढ़ानी होगी।

    ReplyDelete
  90. शिक्षा केंद्रित शिक्षा से यह लाभ होता है कि बच्चे अपनी अपनी गति से सीख सकते हैं परंतु हमें एक ही बार के बच्चों की दक्षता में काफी असमानता देखने मिलेगा। सभी हित धारको के सक्रिय सहयोग की चुनौतीपूर्ण आवश्यकता होगी। बाल केंद्रित शिक्षा के निसंदेह बहुत सारे लाभ हैं लेकिन साथ ही साथ कुछ इसकी सीमाएं भी हैं जैसे: समय की कमी, पाठ्यक्रम को समय अनुसार पूर्ण करने का दबाव ,बच्चों के इच्छानुसार साधन का उपलब्ध ना होना इत्यादि लेकिन इस चुनौतीपूर्ण उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए बाल केंद्रित शिक्षा अति आवश्यक है।

    ReplyDelete
  91. भारत विविधताओं का देश है जहाँ सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक, परंपरागत एवं भाषागत विविधताएं पायीं जाती है और इन विविध परिस्थितियों से आने वाले प्रारंभिक स्तर के बच्चों की बौद्धिक क्षमता तथा ज्ञान ग्राह्यता भिन्न भिन्न होती है.ऐसे में पाठ्यक्रम अथवा पाठ्यचर्या आधारित शिक्षण पद्धति की अपेक्षा बाल केन्द्रित शिक्षण पद्धति अधिक कारगर होगी बशर्ते शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो, पाठ्यक्रम न हो और शिक्षक तथा अभिभावक बच्चों के सीखने-सिखाने के प्रति संवेदनशील हो और बच्चे नियमित रूप से स्कूल आएं.

    ReplyDelete
  92. प्रारंभिक वर्षों में समान शिक्षण से बच्चों को सीखने के प्रतिफल प्रभावित होती है। शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति से बच्चों में सीखने के प्रतिफल में वृद्धि होती है।

    ReplyDelete
  93. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है,क्योंकि इस पद्धति से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है तथा यह पद्धति रुचिपूर्ण भी है| इस पद्धति से बच्चे के हर पहलू पर ध्यान दिया जाता है| बच्चे खुद सीखते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं,इसलिए शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति बच्चों के लिए अति आवश्यक है|

    ReplyDelete
  94. शिक्षार्थी केंद्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का अधिक विकास संभव है।इससे बच्चों का आत्मविश्वास प्रबल होता है।ये रुचिपूर्ण भी है। उपयुक्त संसाधन के साथ ये पद्धति बच्चों के लिए सही सावित हो सकती है ।

    ReplyDelete

  95. सभी बच्चौं की भाषायी विविधता,घरेलु वातावरण, समझने कीविभिन्नता के आधार पर बच्चौं मे समझ अलग-अलग होती है जिसके कारण सभी बच्चौं का कौशल विकास एक समान नहीं होता ऐसे मे शिक्षार्थी केंंद्रित पध्दति नितांत आवशयक है जिससे बच्चौं का सर्वांगिन विकास किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  96. सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग समान रूप से सभी बच्चों पर शिक्षकों को शिक्षणरुपी के साथ-2 रुचिकर ढंग से एवं लचीलापन पढ़ाने की आवश्यकता हैं।जिससे सभी वर्ग के बच्चें लाभान्वित हो सके।

    ReplyDelete
  97. बाल केंद्रित शिक्षा बच्चों के लिए बहुत उपुयक्त है।बच्चे अपने अनुभव से सीखते है।

    ReplyDelete
  98. सभी बच्चे एक समान नहीं होते, सभी के सीखने का समय भी एक जैसा नही होता अतः शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के उपयोग से शिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ता है जिससे वे रुचि के साथ नई नई विषयों के बारे में सीखते हैं।

    ReplyDelete
  99. एक शिक्षक बच्चों को शिक्षा देते समय बहुत ही सक्रिय रहते है परंतु छात्र के केन्द्र में रखकर दी जाने वाले शिक्षा में छात्रों को भी सक्रीय कर देती है परंतु कभी कभी छात्र इसका दुरुपयोग भी करने लगते है। छात्र केंद्रित शिक्षा होने पर छात्रों की रुचि बढ़ जाती है छात्र अनुशाषित हो जाते है साथ ही छात्र शिक्षक की सहायता से अपनी अवधारणा को स्पस्ट कर लेते है।परन्तु इसके कुछ दोहा भी है
    इसमे शिक्षक को ज्यादा महत्व नही रह जाता है।
    कभी कभी ज्यादा समय इसमे बर्बाद हो जाता हैं।

    ReplyDelete
  100. प्रत्येक छात्र के सीखने का स्तर एवं सीखने की गति भिन्न होने के कारण उनके सीखने की आवश्यकताएं भी भिन्न होती हैं। मेरे विचार से शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति अधिगम में सकारात्मक परिणाम दे सकता है जिसमे विभिन्न गतिविधियों को शामिल कर जहां छात्रों के कौशलों को निखारा जा सकता है तो वहीं उनके छुपे हुनर को उभारा भी जा सकता है। इस पद्धति में पर्याप्त शिक्षकों का होना एवं कक्षा में उचित छात्र संख्या का होना एक आवश्यक शर्त हो सकती है।

    ReplyDelete
  101. यह बाल केंद्रित शिक्षा है इसमें बच्चे वास्तविक शिक्षा प्राप्त करते हैं और वे पाठ को अच्छी तरह समझ जाते हैं।पाठ को इस प्रकार शिक्षक भी उनको अच्छी तरह से समझा सकते हैं और इस प्रकार बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है इसलिए बच्चा को इसमें लाभ ही लाभ है।

    ReplyDelete
  102. यह बाल केन्द्रित शिक्षा है। बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार
    व्यवहारिक और वास्तविक शिक्षा दिया जाता है। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

    ReplyDelete
  103. मेरे विचार से प्रांभिक वर्षो में बच्चो को एक ही प्रकार से शिक्षा देना उचित नहीं है । शिक्षक केंद्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का अधिक विकास संभव है।इससे बच्चों का आत्मविश्वास प्रबल होता है।ये रुचिपूर्ण भी है।परंतु इसकी भी एक सीमा होती है कि बच्चे अनुशासन में रहे ।उपयुक्त संसाधन के साथ ये पद्धति बच्चों के लिए सही सावित हो सकती है ।

    ReplyDelete
  104. सभी बच्चों को शिक्षण तो समान प्रदान किया जाता है पर सभी बच्चों के सीखने की क्षमता अलग अलग होती है । शिक्षण बाल केंद्रित होना चाहिए।

    ReplyDelete
  105. Most children can exchange their experiences in his own mother language and so learning will be spontaneous and continued without mental hindrance. They can interexchange their ideas and learnings.

    ReplyDelete
  106. सभी बच्चों का बौद्धिक स्तर, परिवेश, और उनकी रुचि अलग अलग होती हैं इसलिए उन्हें बाल केंद्रित शिक्षण सर्वथा उचित होगा।

    ReplyDelete
  107. Adhiktar bachhe alag alag samajik privesh se aate h, isliye unki sikhne ki gati v alag alag hoti h. Aise me bal kendrit shisha ki avshkta h. Taki bachhon ki sarvangin vikash ho sake.

    ReplyDelete
  108. Kyunki bachche alag alag parivesh se ate hai shikhne ki kshamata v alag alag hoti hai isliye shiksha balkendrit honi chahiye taki sabhi bachche apni dakshata ko prapt kar sake

    ReplyDelete
  109. शिक्षार्थी केंद्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चों में कई लाभ हो सकते हैं।
    1)शिक्षार्थी केंर्दित शिक्षा में बच्चे अपनी गति से सिखते हैं।
    2)इस शिक्षण विधि से बच्चे अपने घरेलू परिवेश के संसाथनो का एवं अपनी मातृभाषाओं का प्रयोग करके सिखते
    हैं।
    3)इस विथि से बच्चों का सर्वांगिण विकास संभव हो सकेगा।

    ReplyDelete
  110. बच्चे अलग-अलग स्तर के होते है अतः बाल केन्द्रित शि हो।

    ReplyDelete
  111. अब तक हम में से अधिकांश शिक्षक वर्ग के सभी बच्चों को सामान्यीकृत रूप से ही पढ़ाते रहे हैं| लेकिन इस तरह से पढ़ाने में सीमाएँ हैं कि सभी बच्चों की अधिगम गति एक समान नहीं होती,वे अलग - अलग परिवेश से आते हैं,उनमें वैयक्तिक विभिन्नता होती है,रुचियां,सीखने के तरीके आदि भिन्न होते हैं| अतः सभी बच्चों के शैक्षिक आवश्यकताओं के साथ न्याय नहीं हो पाता था|
    समय की मांग है कि बाल केंद्रित शिक्षा अपनाया जाए| इसमें कुछ सीमाएँ तो हैं,जैसे - प्रत्येक बच्चे की कमियों और विशेषताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण रणनीतियां बनाना एक कौशलपूर्ण तथा श्रमसाध्य कार्य है| पर बाल केंद्रित शिक्षा के लाभों के समक्ष यह कुछ भी नहीं है, इसके अतिरिक्त इससे शिक्षकों के कौशल और दक्षता में भी वृद्धि होगी|

    ReplyDelete
  112. बच्चो के अनुभवों को शिक्षण में उपयोग करने से लाभ होंगे।बच्चों के अनुभवों से बच्चों को समझने में भी मदद मिलेगी।

    Chabindra Kumar Jha
    GhatAmarpur

    ReplyDelete
  113. प्रारंभिक वर्षों में बच्चों को मेरे द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधि आधारित शिक्षा दी जा रही है, परंतु सभी बच्चों का परीक्षण एक ही परीक्षण सारणी द्वारा किया जाता है। सीखने में विविधता को ध्यान में रखते हैं इसमें सुधार करने की आवश्यकता है, मेरे विचार से शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति का प्रयोग काफी लाभदायक होगा। इसे समस्त विद्यालयों में समान रूप से लागू किया जाना चाहिए, परंतु इसकी कुछ सीमाएं हैं जैसे कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में शिक्षक शिक्षिकाएं नहीं है बहुत बड़ी समस्या है इस समस्या को दूर किए बिना FLN की रणनीति और मकसद प्रभावित होगी।

    ReplyDelete
  114. Krishna Kumar Baitha.
    Govt.MS Parsodih (Ketar) Jharkhand
    स्कूल में बच्चे विभिन्न सामाजिक परिवेश से आते हैं। सब में समान रूप से सीखने की क्षमता नहीं होती है। अतः शिक्षण पद्धति शिक्षार्थी केंद्रित होना सबसे उपयुक्त है। इस पद्धति से बच्चों की कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी अधिगम के लिए भिन्न भिन्न समय और मार्ग अपनाया जाता है। इससे बच्चे का सर्वांगीण विकास संभव है।

    ReplyDelete
  115. विद्यालय में विभिन्न परिवेश से बच्चे आते हैं और सभी बच्चों का लर्निंग लेवल अलग अलग होता है। शिक्षक द्वारा बच्चों को कक्षा में समान शिक्षा प्रदान की जाती है किंतु बच्चों में सीखने का स्तर समान नहीं होता। बच्चों के सीखने के स्तर के आधार पर एक समान आकलन किया जाता है जो सही नहीं है। बच्चों के शिक्षण का आकलन उनके स्तर के अनुसार किया जाना चाहिए। विद्यालय में शिक्षण कार्य शिक्षार्थी केंद्रित होना चाहिए ताकि बच्चे अपने स्तर के अनुसार सीख सके। ऐसा करने से बच्चों में शिक्षण के प्रति रुचि जागृत होगी जिससे उसका सर्वांगीण विकास हो सकेगा।
    इस पद्धति से बच्चों की कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए बुनियादी अधिगम के लिए भिन्न -भिन्न समय पर भिन्न -भिन्न मार्ग अपनाया जाता हैl इससे बच्चे का सर्वांगीण संभव है l
    Jagannath Bera.
    Oriya MS Arong, Baharagora-1
    East Singhbhum.

    ReplyDelete
  116. शिक्षार्थी केंद्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चे अपने पूर्व के अनुभवों का प्रयोग खुल कर प्रयोग कर सकेंगे। बच्चे अपनी अपनी गति से सीख सकते है। अपने विचारों को रख सकेंगे। जिससे सभी बच्चों का सर्वंगीण विकास किया जा सकता हैं।

    ReplyDelete
  117. Mera manna hai ki svi baccho ko saman rup se shikshan pradan nhi kiya ja sakta hai kyoki school me bachche alag-alag samagik parivesh se aate hai. Svi baccho me dikhane ki kshamta ak nhi hoti hai. shiksharthi kendrit paddhati se baccho ko lav hai. 1-khel-khel me dikhna 2.Tnavmukat shikshan ka hona. 3-nirdharit dakhta our prikdhan ka hona. 4bachche ki gunwata ke aadhar per pathkaram banana. 5-shikshak our baccho me achchha sambandh banana. Taki svi baccho ka sarvangin vikash sambhav ho sake

    ReplyDelete
  118. Sabhi bachho ka gyan tatha richie saman nahi hota hai.Sath hin bachho ko samajik level v diffrent hota hai.Aatah school m teaching work sikcharti kendrit hona chahiae.
    SHAMBHU SHARAN PRASAD
    MS KUSUNDA MATKURIA DHANBAD 1

    ReplyDelete
  119. बाल केंद्रित शिक्षा हो और उनके सीखने की क्षमता के अनुरूप हो। जो बच्चे कमजोर हैं उन्हें अलग से ध्यान दिया जाए।

    ReplyDelete
  120. वर्तमान समय में बच्चों के अनुभव, दक्षता तथा सीखने की गति को ध्यान में ना रखकर कक्षा स्तर को महत्व दिया जा रहा है जिस कारण सभी बच्चों का शैक्षणिक प्रगति एक समान नही हो पाता है क्योंकि सभी बच्चे अलग अलग परिवेश से आते है तथा सबकी मातृभाषा भी अलग अलग होती है।कक्षाएं बाल केंद्रित न होकर शिक्षक केंद्रित होती है।शिक्षकों को समय pe पाठ्यक्रम पूर्ण करने का दबाव बनाया जाता है जिस कारण किसी भी तरह से पाठ्यक्रम को पूरी कर खानापूर्ति कर दी जाती है जिस कारण उपलब्धि स्तर निम्न होता है।
    प्रशिक्षित शिक्षक तथा गुणावतापूर्ण शिक्षक का न होना भी एक बड़ा कारण है।
    वास्तव में एक बड़ी बदलाव की आवश्यकता है जिससे छात्र छात्राओं की शैक्षणिक स्तर खासकर प्राथमिक स्तर को सुधारा जा सके।वर्तमान समय में बाल केंद्रित कक्षाएं होना नितांत आवश्यक है इसके लिए समुचित संसाधनों के साथ साथ समुचित व्यवस्था बहुत जरुरी है।शिक्षकों पर से आर्थिक दबाव को भी काम करने की आवश्यकता है ताकि शिक्षक अपने मन से ईमानदारी के साथ बच्चों को शिक्षा दे सके।विभाग के आला अधिकारियों को भी इस बात को संज्ञान में लेकर आगे की रणनीति बनानी चाहिए।
    अशोक कुमार ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोंगावार,मांडू रामगढ़,

    ReplyDelete
  121. Bal kendrit Shiksha mein bacche ka gunatmak Vikas hota hai

    ReplyDelete
  122. शिक्षार्थी केंद्रित PADDHATI के प्रयोग के लाभ इस प्रणाली में छात्र की सहभागिता शत प्रशित होता है। जिससे छात्र बहुत जल्दी AWADHAARANA को समझ पातें हैं । बाल केंद्रित प्रणाली से सर्वांगीण विकाश किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  123. बाल केंद्रित अधिगम से बच्चों में आत्मबिस्वास प्रबल होता है।

    ReplyDelete
  124. सीबीई का लक्ष्य है-बच्चों को क्या सीखना है एवं उनका मूल्यांकन कैसे किया जाएगा।

    ReplyDelete
  125. Bachhon ke liye bahut hi labhprad aur ruchipurn hoga.bachhe teji se sikhenge.

    ReplyDelete
  126. सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग समान रूप से सभी बच्चों पर शिक्षकों को शिक्षणरुपी के साथ-2 रुचिकर ढंग से एवं लचीलापन पढ़ाने की आवश्यकता हैं।

    ReplyDelete
  127. दक्षता आधारित शिक्षा एक महत्वपूर्ण पहल है। झारखंड में ज्ञानसेतु नामक एक कार्यक्रम दक्षता आधारित शिक्षा के समतुल्य चल रही है। जिसमें बच्चों को दक्षता के स्तर के आधार पर समूह निर्माण कर शिक्षण अधिगम कार्य चल रही है।

    ReplyDelete
  128. बच्चों का sarvangeen Vikas Kiya Ja sakta hai

    ReplyDelete
  129. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बहुत से लाभ हो सकते हैं जैसे बच्चे अपने पूर्व के अनुभवों का प्रयोग कर खुल कर प्रयोग कर सकेंगे

    ReplyDelete
  130. एवं मात्रिभाषासे आते हैंतथासीखने की क्षमताभीअलग-अलगहोती हैऐसे मेंबाल केंद्रित शिक्षा की पतिबाल केंद्रित शिक्षा की अति आवश्यक हैताकिबच्चों का समान रूप सेबच्चों का समान रूप से सर्वांगीण विकास हो सकेओके

    ReplyDelete
  131. कि सभी बच्चों का समान रूप से शिक्षा प्रदान नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्कूल में बच्चे अलग-अलग परिवेश एवं मातृभाषा से आते हैं तथा सीखने की क्षमता भी अलग-अलग होती है ऐसे में बाल केंद्रित शिक्षा की अति आवश्यक है ताकि बच्चों का समान रूप से सर्वांगीण विकास हो सके

    ReplyDelete
  132. दक्षता आधारित शिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है। सभी छात्रों को एक समान शिक्षण व्यवस्था के अभाव में भयावह परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं। शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण के कई सकारात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। विविध सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के शिक्षार्थी तीव्र गति से शैक्षिक एवं मानसिक शारीरिक विकास की जानिब कदम मील का पत्थर साबित होगा।
    SHAKIL AHMAD
    R M S BAREPUR HUSSAINABAD PALAMU

    ReplyDelete
  133. मेरा विचार है किसभी बच्चों का समान रूप से शिक्षासभी बच्चों का समान रूप से शिक्षा प्रदान नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्कूल में बच्चे अलग अलग परिवेश एवं मात्री भाषा से आते हैं तथा सीखने की क्षमता भी अलगसभी बच्चों का समान रूप से शिक्षा प्रदान नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्कूल में बच्चे अलग अलग परिवेश एवं मात्री भाषा से आते हैं तथा सीखने की क्षमता भी अलग-अलग होती है ऐसे में बाल केंद्रित शिक्षा कीसभी बच्चों का समान रूप से शिक्षा प्रदान नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्कूल में बच्चे अलग अलग परिवेश एवं मात्री भाषा से आते हैं तथा सीखने की क्षमता भी अलग-अलग होती है ऐसे में बाल केंद्रित शिक्षा के प्रतिसभी बच्चों का समान रूप से शिक्षा प्रदान नहीं किया जा सकता है क्योंकि स्कूल में बच्चे अलग अलग परिवेश एवं मात्री भाषा से आते हैं तथा सीखने की क्षमता भी अलग-अलग होती है ऐसे में बाल केंद्रित शिक्षा की अति आवश्यक है ताकि बच्चों का

    ReplyDelete
  134. बहुत से बच्चे अलग अलग सामाजिक परिवेश से विद्यालय मैं आते हैं जिनमे वैयक्तिक भिन्नता होती है शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा से बच्चों मैं अलग अलग रूप से सीखने की दक्षता होती है जिस कारण बच्चों मैं सामान रूप से शिक्षा देना मेरी राय मैं सही नहीं होगा अलग अलग बच्चों मैं उनके स्तर के हिसाब से ही उन्हें शिक्षा देना सही होगा

    ReplyDelete
  135. बच्चों के दक्षता के अनुसार सीखने को अवसर मिलेगा।

    ReplyDelete
  136. बाल केंद्रित शिक्षा से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है।

    ReplyDelete
  137. चूकि सभी विधार्थी असमान माहौल से आते हैं इसलिए एक समान शिक्षा से उनका समुचित विकास नहीं होगा|विधार्थी केंद्रित शिक्षा इस समस्या का समाधान हो सकता है|

    ReplyDelete
  138. Children with different mindset come to school. Over all development of the child is experienced.
    Kumari Sandhya Rani

    ReplyDelete
  139. Effective teaching for children

    ReplyDelete
  140. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  141. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  142. प्रारम्भिक वर्षों में बच्चों को दिए गए अनुभव एक जैसे नहीं होते हैं और ना ही सभी बच्चे विभिन्न अनुभवों को समान ग्रहण कर पाते हैं ।आज की शिक्षा प्रणाली में हम देखते हैं कि कक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे नियत समय पर अपनी कौर्स विषयवस्तु को सीख लेंगे ।अधिकांश शिक्षण पाठ्यपुस्तक पर आधारित होता है और शिक्षकों का ध्यान निश्चित पाठ्यक्रम को करने पर होता है ।समूचे कक्षा को एक जैसी शिक्षा दी जाती है
    विविध प्रकार की विविधताओं के कारण शिक्षार्थियों में भिन्नता होती है,जिस कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती हैं ।वर्तमान शिक्षा प्रणाली इस और ध्यान नहीं देती है ।सभी शिक्षार्थियों से कक्षा की विषय सामग्री के मानकों को पूरा करने और सीमित शिक्षा प्रणाली में परीक्षण देने के लिए तैयार होने की अपेक्षा की जाती है ।परंतु बच्चों में सीखना परिवर्तनशील होता है ।अवधारणाओं को कुछ बच्चे तेजी से सीख लेते हैं तो कुछ बच्चों को अधिक अभ्यास की आवश्यकता होती है ।
    अतः हमें दक्षता आधारित शिक्षा की और बढ़ने की सख्त जरूरत है ।हमें शिक्षण पद्धति में बदलाव/सुधार करना
    होगा ।शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को शिक्षक और पाठ्यपुस्तक केन्द्रित न होकर उसे शिक्षार्थि केंद्रित करना होगा ।
    शिक्षार्थि केंद्रित पद्धति के बहुत सारे लाभ है जिनमें मुख्य हैं:- 1:इस पद्धति में शिक्षण का केंद्रबिन्दु शिक्षार्थि होता है ।इस पद्धति के अंतर्गत छात्र की रूचियों,क्षमताओं और प्रवृत्तियों को ध्यान में रखकर शिक्षण प्रदान किया जाता है।
    2:इसमें व्यक्तिगत शिक्षण को महत्व दिया जाता है ।
    3:इसमें बच्चों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर उनकी कठिनाइयों को दूर किया जाता है ।
    4:इस पद्धति में स्वाभाविक रूप से अनुशासन स्थापित होता है ।
    5:इससे बालक में स्वावलम्बन तथा स्वतंत्रता की भावना उत्पन्न होती है ।
    6:बालक चुने हुए साधनों में से अपनी इच्छानुसार साधन का चुनाव कर सकते हैं ।
    7:बालक द्वारा स्वयं किए गए कार्य से उसे मानसिक संतुष्टि और शान्ति का अनुभव होता है ।
    8:इससे उसके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता मिलती है ।
    इसकी कुछ सीमाएं भी हैं,जैसे:-समय की कमी,सभी बच्चों की इच्छानुसार साधन की कमी,पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव आदि हालांकि शिक्षक धैर्य लगन और अपनी विवेक से इन सीमाओं पर पार पा सकते हैं,एक शिक्षक होने के नाते तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमें ऐसा करना ही होगा ।
    उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जिरहुलिया, सी.आर.सी- म.वि.बांका, प्रखंड- हंटरगंज, जिला- चतरा, झारखण्ड।

    ReplyDelete
  143. Bal kendrit shiksha se bachchon aatmvishwas badhega.

    ReplyDelete
  144. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा से यह लाभ होता है कि बच्चे अपनी अपनी गति से सीख सकते हैं।सभी बच्चे अपने आप मे विशिष्ट होते हैं।
    इसका हानि यह भी हो सकती है की कुछ कमजोर बच्चे काफी पीछे रह सकते हैं। एक ही वर्ग में बच्चों के बीच मे काफी समानता हो सकती है।लेकिन शिक्षक की भूमिका यह है कि उन कमज़ोर बच्चों को भी किसी भी तरह उन बच्चों के साथ ले कर चलना होगा जो काफी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।

    ReplyDelete
  145. Child centre education ke bahut benefits hai. Jaise bachche kta soch rahe hai unki kis chis me ruching hai sari bato ko dhyan me rekh kar padhai se bachcho ko bahut labh mil sakta hai

    ReplyDelete
  146. बच्चो के अनुभवों को शिक्षण में उपयोग करने से लाभ होंगे।बच्चों के अनुभवों से बच्चों को समझने में भी मदद मिलेगी

    ReplyDelete
  147. शिक्षक होने के नाते मैं यह विश्वास पूर्वक कहा सकता हूं कि सभी बच्चों की भाषायी विविधता, घरेलू वातावरण, मौखिक भाषा विविधता, दृष्यात्मक विभिन्नता,समझ की विभिन्नता आदि के आधार पर समझ अलग-अलग होती है और इस कारण सभी बच्चों का कौशल विकास, ज्ञान एक नहीं होता है। कुछ बच्चे में तो आसानी से भलीभांति समझ विकसित हो जाती है परन्तु कुछ में काफी दिक्कतें आती है। ऐसे में शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा का अनिवार्य रूप से आवश्यक है। जिनके लाभ निम्नलिखित हैं:-
    01. बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।
    02. बच्चे अपने गति के अनुसार दक्षता पूर्वक सीख विकसित करते हैं।
    03. वे अपनी घरेलू पृष्ठभूमि,भाषायी,देख रेख आदि के अनुसार दक्षता को विकसित करने में सक्षम होते हैं।
    04. इस विधि में बच्चों का दृष्यात्मक क्षमता, कौशल विकास आदि का पूर्ण रूपेण विकास होता है।
    05. यह सम्पूर्ण रूप से बच्चों के बुद्धि विकास में सफल योगदान देता है।
    अपितु इस विधि के व्यापक सफलता संभव है जब तक कि इसमें शिक्षकगणों, समुदायिक सहयोग, अभिभावक सहयोग की अपेक्षा है।

    ReplyDelete
  148. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बहुत से लाभ हो सकते हैं जैसे बच्चे अपने पूर्व के अनुभवों का प्रयोग कर खुल कर प्रयोग कर

    ReplyDelete
  149. सभी छात्र अलग अलग परिवेश से विद्यालय आते है।उनके सीखने का स्तर भी अलग अलग होता है।बच्चों के अधिगम को सुधारने के लिए स्कूलों में सभी बच्चों को एक ही तरीके तथा समान पाठ्यसामग्री के साथ पढाया जाता है।यह तरीका सही नहीं है।शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा में बच्चे अपनी गति से सीखते हैं,साथ ही उनपर पाठ्यसामग्री का बोझ भी नहीं रहता है।

    ReplyDelete
  150. Bal kendrit shikshan labhkari siddh hogi.

    ReplyDelete
  151. एक कक्षा में कई स्तर के छात्र होते हैं। इसलिए शिक्षार्थी केन्द्रीत शिक्षण लाभदायक है

    ReplyDelete
  152. हर बच्चा अलग परिवेश से आते है। इसलिए उनके सीखने में भी अन्तर आ जाता है। अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा का होना लाज़मी है।

    ReplyDelete
  153. Every child have individual differences, so education should be provided child centered.

    ReplyDelete

  154. बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है अतः शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है|

    ReplyDelete
  155. बच्चों की सामाजिक पृष्ठभूमि भिन्न-भिन्न होती है, जिससे उनके सीखने की गति भी भिन्न होती हैं ।अतः बाल केंद्रित शिक्षण पद्धति से सभी बच्चों का शैक्षिक विकास किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  156. दक्षता आधारित शिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है।बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये यह अत्यावश्यक है।

    ReplyDelete
  157. सभी बच्चों का समझ, ज्ञान और रुचि समान नहीं होती अत:शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है|

    ReplyDelete
  158. किसी भी वर्ग में समान बुद्धि वाले छात्र, छात्राएं नहीं होते इसलिए जो छात्र जहां पर है वहीं से पढ़ाई शुरु करते हैं_जैसे, यदि किसी छात्र को अक्षर ज्ञान नहीं है तो फिर से हम अक्षर ज्ञान से ही पढ़ाई शुरु कर देते हैं ताकि उस छात्र को आगे चलकर पढ़ाई में दिक्कत न हो , पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।

    ReplyDelete
  159. बच्चे एक समान नहीं सिखते इसलिए शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षा प्रक्रिया लाभदायक सिद्ध हो सकती है।

    ReplyDelete
  160. प्रत्येक एक बच्चा अपने आप में अलग होता है। उसकी पारिवारिक परिस्थिति, आर्थिक स्थिति, घर पर उपस्थित सदस्यों की संख्या एवं अन्य कार्य जो उसे सामाजिक रूप से मिले होते हैं के कारण अलग होता है।
    लेकिन वही बच्चा जब कक्षा में होता है तो सभी समान होते हैं ऐसे में दी जाने वाली शिक्षा अगर समान होती है तो निश्चित तौर पर उसका अधिग्रहण बच्चों के द्वारा सामान्य नहीं हो पाता है। दूसरी तरफ शिक्षकों की समस्या, ग्रामीणों के साथ तालमेल अधिकारियों की निर्देशों का दबाव और अभिभावकों की रोजमर्रा जिंदगी में बढ़ती उलझन आवश्यक माहौल बना पाने में सक्षम नहीं हो पाती है अतः मिशन की सफलता को प्राप्त करने के लिए इन सभी हीतकारकों के बीच आवश्यक समन्वय की भी आवश्यकता है

    ReplyDelete
  161. This course will also be very useful for over-all development of our students of grade 1-3.

    ReplyDelete
  162. This course will also enhance our students ,teacher for great achievement in our curriculum.

    ReplyDelete
  163. बाल केन्द्रित पद्दति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास काफी लाभदायक है |

    ReplyDelete
  164. बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बाल केन्द्रित शिक्षा सर्वतम है

    ReplyDelete
  165. सभी बच्चे अलग अलग स्तर के होते है। इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बाल केन्द्रित शिक्षा अतिआवश्यक है।

    ReplyDelete
  166. शिक्षक होने के नाते मैं यह अनुभव करता हूँ कि सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है,जिनके लाभ निम्नवत हो सकते हैं:-
    01) शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं।
    02)इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदि के एकीकरण पर आधारित शिक्षण प्राप्त करते हैं।
    03)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।
    04)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अंदर दक्षता आधारित शिक्षा की अवधारणा की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान किया जा सकेगा।
    05)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अपने घरेलू परिवेश के संसाधनों का बेहतर प्रयोग करते हुए अपने ज्ञानेंद्रियों के आधार पर क्षेत्रीय /मातृभाषाओं में अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे।आदि

    ReplyDelete
  167. शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग द्वारा बच्चों में विषय वस्तु की अवधारणा को बेहतर ढंग से विकसित किया जा सकता है ।

    ReplyDelete
  168. बाल केंद्रित शिक्षा पद्धति से पाठ रोचक एवं सहज हो जाता है बच्चे आसानी से पाठ को सीख पाते हैं घर पर जाकर अपने माता-पिता से चर्चा करते हैं जिससे पाठ की पुनरावृति भी हो जाती है यह एक अच्छी शिक्षा शिक्षण है

    ReplyDelete
  169. Shiksharthi adharit shikshan pranali see anekon labh hain bhin bhin gatividhiyon dears unki dakshata kaushalon ko viksit Kiya ja sakta hai

    ReplyDelete
  170. बच्चे का शिक्षण रुचि आधारित होने चाहिए।शिक्षार्थी केन्द्रित पध्दति के प्रयोग से बच्चों को सिखने मे लाभ होगा ।

    ReplyDelete
  171. Siksharthi kendrit sikshan se bachcho ka sarvangin bikash hoga.

    ReplyDelete
  172. Balkendrit sikshan se bachcho ka sarvangin vikash ho sakta hai.

    ReplyDelete
  173. मैं एकल शिक्षकीय विद्यालय में हूं, जहां बच्चों की संख्या बहुत अधिक नहीं है। ऐसे में बच्चों को उनके सीखने की क्षमता के अनुसार अलग-अलग समूह में काम कराती हूं। लेकिन समय कम हो और पाठ्यक्रम आगे बढ़ाना हो तो परेशानी होती है।

    ReplyDelete
  174. शिक्षिका के नाते मैं यह अनुभव करती हूँ कि सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है,जिनके लाभ निम्नवत हो सकते हैं:-
    01) शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं।
    02)इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदि के एकीकरण पर आधारित शिक्षण प्राप्त करते हैं।
    03)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।
    04)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अंदर दक्षता आधारित शिक्षा की अवधारणा की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान किया जा सकेगा।
    05)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अपने घरेलू परिवेश के संसाधनों का बेहतर प्रयोग करते हुए अपने ज्ञानेंद्रियों के आधार पर क्षेत्रीय /मातृभाषाओं में अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे।आदि।
    हालाँकि इस शिक्षण विधि के की सकारात्मक परिणाम संभव दिखलाई पड़ते हैं परन्तु इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करेगा कि हम सभी शिक्षकगणों,अभिभावकों,समुदायों,प्रशासकों आदि की भूमिका कैसी है।अगर इनके किसी भी स्तर पर सकारात्मक अनुसमर्थन में कमी आयेगी तो निश्चित रूप से इसके प्रतिफलों की प्राप्ति संभव नहीं होगा। अनुशासनात्मक एवं अन्य कई चुनौतियों को हम नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।बहुत-बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete
  175. बच्चों को बहुत ही लाभ मिलेगा । क्योंकि सभी बच्चों की सीखने की गति समान नहीं होती है, साथ ही साथ उनका परिवेश भी अलग अलग होता है । एक ही शिक्षण पद्धति का उपयोग सभी बच्चों पर करने से सभी के लिए कारगर नहीं होती है।अतः शिक्षार्थी केन्द्रित शिक्षण पद्धति का उपयोग कर सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है !

    ReplyDelete
  176. बच्चों के अनुभवों को शिक्षणो में शामिल करने से लाभ होगा ।शिक्षाथी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बहुत लाभ हो सकता है।

    ReplyDelete
  177. सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है,जिनके लाभ निम्नवत हो सकते हैं:-
    01) शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं।
    02)इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदि के एकीकरण पर आधारित शिक्षण प्राप्त करते हैं।
    03)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।
    04)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अंदर दक्षता आधारित शिक्षा की अवधारणा की संकल्पना को मूर्तरूप प्रदान किया जा सकेगा।
    05)इस शिक्षण विधि से शिक्षार्थियों के अपने घरेलू परिवेश के संसाधनों का बेहतर प्रयोग करते हुए अपने ज्ञानेंद्रियों के आधार पर क्षेत्रीय /मातृभाषाओं में अपना सर्वांगीण विकास कर सकेंगे। भानु प्रताप मांझी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिपड़ी, ईचागढ़, सरायकेला-खरसावां, झारखंड

    ReplyDelete
  178. शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चे खेल-खेल,गतिविधि समूह चर्चा के माध्यम से रूचिपूर्ण तथा जल्दी सीखते हैं।

    ReplyDelete
  179. शिक्षक होने के नाते मैं यह अनुभव करता हूँ कि सभी विद्यार्थियों के भाषायी कौशलों,दृश्यगत्यात्मक कौशलों सामाजिक तत्परता के स्तरों में भिन्नता,मौखिक भाषा के स्तरों में भिन्नता और घर की पृष्ठभूमि में विविधता के परिणाम स्वरूप भिन्नता हो सकती है जिसके कारण सीखने की अलग-अलग आवश्यकताएँ हो सकती है।ऐसी परिस्थिति में शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा देने की आवश्यकताएँ महसूस की जाती है,जिनके लाभ निम्नवत हो सकते हैं:-
    01) शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीखते हैं।
    02)इस शिक्षण विधि से बच्चे विभिन्न गतिविधियों,अनुभवों,कला,खेल,तकनीक आदिसभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता एवं सबकी रुचियां समान नहीं होती । शिक्षार्थी केन्द्रित पद्धति के प्रयोग से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  180. शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के प्रयोग से बहुत से लाभ हो सकते हैं जैसे बच्चे अपने पूर्व के अनुभवों को साझा कर खुलकर प्रयोग कर सकेंगे । सभी बच्चों का ज्ञान समान नहीं होता एवं सबकी रुचियां समान नहीं होती है साथ ही उनका परिवेश भी अलग अलग होता है अतः शिक्षार्थी केंद्रित पद्धति के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  181. सीखना जीवन पर्यंत चलने वाली घटना है और यही सीखना जब हम बच्चों के लिए लागू करते हैं तो बच्चों पर केंद्रित होने वाली विधियां ही जीवन पर्यंत चलती है ।सीखने की घटना किताबों से कम बच्चों के क्रियाकलाप और गतिविधि आधारित होनी चाहिए , तो उसके समस्या समाधान के रास्ते भी बच्चे स्वयं कई बार ढूंढ निकालते हैं।

    ReplyDelete
  182. शिक्षार्थी केंद्रित शिक्षा में बच्चे अपने गति से सीख सकते है। इस शिक्षण विधि से बच्चो का सर्वागीण विकास किया जा सकता है।

    ReplyDelete
  183. Benifit from "Bal kendrit"

    Growth and allround development in field such as knowledge,sports,good communication skill, knowledge about new advancement technology .Good surrounding create great oppuranity to know there interest of teacheres as well as students.

    ReplyDelete

कोर्स 12 : गतिविधि 5 : खि‍लौना क्षेत्र का सृजन – अपने विचार साझा करें

आप अपनी कक्षा/ स्कूल में खि‍लौना क्षेत्र कैसे सृजित करेंगे – इस बारे में सोचें। डी-आई-वाई खि‍लौनों का सृजन करने में बच्चों की सहायता के लिए ...